दीवाली, क्रिसमस, बर्थडे या अन्य कोई भी खुशी का अवसर हो मोमबत्तियां उस सेलिब्रेशन का प्रमुख हिस्सा होती हैं. आजकल तो बाजार में भांति भांति की सजावटी, रंग बिरंगी, खुशबूदार और खूबसूरत मोमबत्तियां उपलब्ध हैं जो किसी भी अवसर के सौंदर्य में चार चांद लगा देतीं हैं.
सामान्य सजावटी कैंडल्स के अलावा आजकल फ्लोटिंग कैंडल्स भी बहुत सुंदर लगतीं हैं ये भी डिफरेंट रंग और आकार में बाजार में बड़ी ही आसानी से उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त आज बाजार में ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक बैटरी से चलने वाली कैंडल्स भी मौजूद हैं जो कीमत में सस्ती और प्रयोग में आसान और सुरक्षित तो होतीं हैं परन्तु स्वाभाविक मोमबत्ती के सौंदर्य के समक्ष नहीं टिक पातीं. किसी भी पर्व या अवसर पर हम बड़े ही शौक से सुंदर और महंगी कैंडल्स को खरीदकर तो ले आते हैं परन्तु समुचित देखभाल के अभाव में वे बेरंग, फीकी और अनुपयोगी सी हो जाती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी कैंडल्स की लाइफ को बढ़ा सकतीं हैं-
-थोड़ा जलने के बाद कैंडल के अंदरूनी भाग में जमा हुई धूल और कचरे को साफ सूती कपड़े या इयर बड्स से साफ कर दें.
-जल चुकी या काली पड़ी कैंडल की बत्ती को भी कैंची से ट्रिम कर दें ताकि आपको साफ सुथरी और सुंदर फ्लेम मिल सके.
-आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि कैंडल्स एक्सपायर नहीं होती जब कि वास्तव में इनकी लाइफ केवल 12 से 16 महीने ही होती है उसके बाद इनका रंग और खुशबू परिवर्तित होने लगता है और इनकी खूबसूरती समाप्त हो जाती है यही नहीं कई बार ये रखे रखे ही मेल्ट हो कर अपना वास्तविक आकार भी खो देतीं हैं.
ये भी पढ़ें- कार डिटेलिंग सर्विस से करें कार की बेहतरीन सफाई
-इन्हें बहुत अधिक गर्म स्थान की अपेक्षा ठंडे और डार्क स्पेस में स्टोर करना चाहिए इससे ये अधिक समय तक सुरक्षित रहतीं हैं.
-कैंडल्स को कभी भी फ्रिज में न रखें क्योंकि ऐसा करने से कैंडल का वैक्स जमकर क्रेक हो जाता है और फिर कैंडल जलाने के लायक नहीं रह जाती.
-कांच के ढक्कनदार जार वाली मोमबत्तियां एक बार में तो पूरी प्रयोग हो नहीं पातीं इसलिए प्रयोग करने के बाद इन्हें अंदर बाहर से साफ करके ढक्कन लगाकर किसी सुरक्षित जगह पर रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग कीं जा सकें.
ऐसे बनाएं साधारण सी कैंडल को स्पेशल
महंगी कैंडल्स खरीदना हर एक के लिए सम्भव नहीं हो पाता. साधारण सी कैंडल्स को भी आप कैसे थोड़े से प्रयास से एकदम बाजार जैसा सजावटी और सुंदर कैसे बना सकतीं हैं प्रस्तुत हैं ऐसे ही कुछ उपयोगी टिप्स-
-प्लेन सफेद कैंडल के नीचे वाले आधे हिस्से पर जूट की रस्सी या साटन के रिबन को फेविकोल की मदद से चिपकाकर सुंदर और यूनिक कैंडल बनाई जा सकती है.
-घर में उपलब्ध फेब्रिक रंग और ब्रश के माध्यम से कोई भी रंग बिरंगी डिजाइन बनाएं.
-कोई भी इमोजी, फूल पत्तियां चिपकाएं.
-कुकी कटर के माध्यम से डिजाइन बनाकर उसमें रंग भरें.
ये भी पढे़ं- सावधान ! सावधानी से करें मास्क का चुनाव
-थम्ब पिन्स को किसी भी डिजाइन में मोमबत्ती में लगाकर सुंदर मोमबत्तियां बनाई जा सकतीं हैं.
-सफेद प्लेन मोमबत्ती पर बच्चों के रंग बिरंगे क्रेयॉन्स को पिघलाकर किनारों पर डालें बहुत ही खूबसूरत मोमबत्ती तैयार हो जाएगी.
-आपके घर में बेकार पड़े किसी भी कप के आकार के अनुसार चार पांच मोमबत्तियां एक साथ रखकर जलायें.