क्या आप जल्द ही कार खरीदने का प्लान कर रहे है और आपका बजट 5 से 10 लाख के बीच है , अगर हाँ तो आइये जानते हैं 2020 में लांच होने वाली कुछ पावरफुल कारों के बारे में जो 10 लाख के अंदर के बजट में आसानी से मिल जाएँगी.
1. Hyundai New Elite i20
2020 हुंडई एलीट i20 मौजूदा कार की तुलना में अधिक फीचर पैक होगा और इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में स्पोर्टियर डिज़ाइन भी मिलेगा. लॉन्च के समय, नए i20 को हुंडई वेन्यू से एक एकीकृत सिम, कंसीयज सेवा और स्वचालित संस्करणों पर इंजन शुरू करने और जलवायु नियंत्रण चालू करने की क्षमता वाला ब्लूलिंक मिलेगा. लॉन्च के बाद, नई-जेन Hyundai Elite i20 अन्य प्रीमियम हैचबैक के बीच MARUTI SUZUKI BALENO, HONDA JAZZ और नई TOYOTA GLANZA को टक्कर देगी. यह कार फरवरी २०२० में लांच हो सकती है.
आइये जानते हैं इसके कुछ पावरफुल फीचर्स के बारे में-
अनुमानित कीमत- ₹ 7-10 लाख
1.4 लीटर डीजल इंजन (max. power -88.7 bhp, max. torque-219 nm)
1.2 लीटर पेट्रोल इंजन(max. power -81.8 bhp, max. torque-114 nm)
सिंगल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
रियर एयरकॉन वेंट्स
सनरूफ
छह एयरबैग
डिस्क ब्रेक
ये भी पढ़ें- पुराने ब्यूटी प्रौडक्ट्स से कुछ ऐसे सजाएं घर
2. Tata Altroz
टाटा ने भारत के लिए अल्ट्रोज़ हैचबैक का अनावरण किया है. Tata altroz, Hyundai ELITE i20 (जो BS6-compliant इंजन के साथ आता है) की कड़ी प्रतिद्वंदी साबित होगी. टाटा ने अल्ट्रोज़ की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसकी अनुमानित कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच होगी. यह कार फरवरी २०२० में लांच हो सकती है.
आइये जानते हैं इसके कुछ पावरफुल फीचर्स के बारे में-
अनुमानित कीमत: ₹5.5-8.5 लाख
1.5 लीटर डीजल इंजन (max. power -90 bhp, max. torque-200 nm)
1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (max. power -80 bhp, max. torque-115 nm)
अनुमानित माइलेज 18-24
सेंट्रल लॉकिंग, पॉवर स्टीयरिंग
एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 6-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम
5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
कीलेस एंट्री और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स
क्रूज नियंत्रण
एयर बैग्स (कुछ मॉडल्स में)
ABS (कुछ मॉडल्स में)
EBD (कुछ मॉडल्स में)
345 लीटर बूट स्पेस
3. Tata Nexon
टाटा मोटर्स ने Nexon फेसलिफ्ट का परीक्षण शुरू कर दिया है. यह मॉडल बीएस-6 इंजन के साथ आएगा . कार में कई नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ नए इंटीरियर के आने की संभावना है. मॉडल का अनावरण 2020 ऑटो एक्सपो में किया जाएगा, जिसके बाद उसी वर्ष में लॉन्च किया जाएगा .इसकी अनुमानित कीमत लगभग 6.80 लाख से 8.5 लाख के बीच होगी.
आइये जानते हैं इसके कुछ पावरफुल फीचर्स के बारे में-
अनुमानित कीमत: ₹6.60 -8.5 लाख
1.2-लीटर Revotron पेट्रोल और 1.5-लीटर Revotorq डीजल इंजन
बीएस 6 इंजन
प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ नई शार्पर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें
रिडिजाइन किया गया बोनट
नई फॉग लाइट्स और एक नया एयर डैम
क्रूज़ कंट्रोल
6 स्पीड मैनुअल यूनिट और AMT
4. Maruti Suzuki New Vitara Brezza
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट को अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा. कॉम्पैक्ट एसयूवी में आगे और पीछे के प्रारूप में काफी बदलाव होंगे. नई विटारा ब्रेज़ा नए सिरे से फ्रंट बंपर, नई ग्रिल और री-प्रोफाइल्ड रियर बम्पर के साथ आएगी. SUV में हुड पर एयर इनटेक का स्कूप होगा, जबकि टेल लैंप्स के इनरल्स को भी संशोधित किया जाएगा. यह कार फरवरी 2020 में लांच हो सकती है.
आइये जानते हैं इसके कुछ पावरफुल फीचर्स के बारे में-
अनुमानित कीमत: ₹7-12 लाख
1.5 लीटर डीजल इंजन (max.power -88.5 bhp, max. torque-200 nm)
1.2 लीटर पेट्रोल इंजन(max. power -82 bhp, max.torque-113 nm)
फ्यूल कैपेसिटी-48 लीटर
बूट स्पेस -328 लीटर
बीएस 6 इंजन
डुअल एयरबैग
ये भी पढ़ें- कौफी ग्राउंड्स से घर के ये 6 काम करें आसान
सनरूफ
EBD के साथ ABS
स्पीड अलर्ट सिस्टम
फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर
बॉश-सोर्सेड स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम
हैलोजन- एलईडी हेडलैंप
छह-स्पीड मैनुअल/आटोमेटिक गियरबॉक्स
5. Mahindra New Thar
नई पीढ़ी के महिंद्रा थार को कुछ मौकों पर परीक्षण में शामिल किया गया है. नए थार में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में लंबी और चौड़ी बॉडी होगी. जैसा कि मसालेदार छवियों में देखा गया है.
इंटीरियर के लिए, नए थार में सभी नए डैशबोर्ड के साथ आधुनिक अंदरूनी सुविधा होगी. इसके अलावा, SUV में बड़े MID के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जबकि एयर-कॉन कंट्रोल स्विच और सीट्स बिल्कुल नए होंगे . यह कार फरवरी २०२० में लांच हो सकती है.
आइये जानते हैं इसके कुछ पावरफुल फीचर्स के बारे में-
अनुमानित कीमत -₹ 8-10 लाख
बीएस 6 इंजन
2.0-लीटर डीजल इंजन (max. power -105 bhp, max. torque-247 nm)
ट्रांसमिशन -मैन्युअल
6-स्पीड गियरबॉक्स
डुअल एयरबैग
EBD के साथ ABS
पार्किंग सेंसर
स्पीड अलर्ट सिस्टम
सीट बेल्ट रिमाइंडर
ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
एयर-कॉन कंट्रोल स्विच
6. KIA QY
किआ मोटर का अगला मॉडल QYI कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) है, जिसका अनावरण 2020 में भारत में किया जाएगा. यह हुंडई वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है. सेल्योस और आगामी कार्निवाल एमपीवी के बाद क्यूवाई भारत में किआ की तीसरी कार होगी. इसके प्रतिद्वंद्वियों में विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट शामिल हैं. हम उम्मीद करते हैं कि यह Kia Stonic का एक नया स्वरूप होगा, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर एक और कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर होगा. यह 2020 के अंत तक हमारे पास आ सकता है.
आइये जानते हैं इसके कुछ पावरफुल फीचर्स के बारे में-
अनुमानित कीमत-₹ 7-10 लाख
1.5 लीटर डीजल इंजन
ट्रांसमिशन -मैन्युअल
बॉडी टाइप-SUV
बीएस 6 इंजन
वायरलेस-चार्जिंग और सनरूफ
क्रूज नियंत्रण और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एक 8 इंच टचस्क्रीन
7. RENAULT TRIBER
मजबूत डिजाइन, आकर्षक स्टाइल और आधुनिक तकनीकी के साथ, नया रेनॉल्ट ट्राइबर मार्किट में आने के लिए तैयार है. एक अद्वितीय और नवीनतम पीढ़ी के मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया, नया रेनॉल्ट ट्राइबर आपकी राइड को बहुत ही सुविधाजनक बनाएगा , इसके अलावा, नया डुअल वीवीटी एनर्जी इंजन परफॉर्मेंस और फ्यूल इकोनॉमी का एक सही संतुलन प्रदान करेगा .
नया रेनॉल्ट ट्राइबर इनोवेटिव ईज़ीफिक्स सीट्स के साथ आता है जो तुरंत कार को 6-सीटर या 7-सीटर में बदल देता है और आपको अपने पूरे ग्रुप को साथ ले जाने की अनुमति देता है.
आइये जानते हैं इसके कुछ पावरफुल फीचर्स के बारे में-
अनुमानित कीमत-₹ 7-10 लाख
बीएस 6 इंजन
7 सीटर
ट्रांसमिशन -मैन्युअल
बूट स्पेस -84 लीटर
1.0 लीटर पेट्रोल इंजन
LED डीआरएल (डे-टाइम रनिंग लाइट)
14-इंच के अलॉय व्हील
रियर डिफॉगर और वाइपर
ये भी पढ़ें- घर के कामों के लिए टी बैग्स का ऐसे करें इस्तेमाल
पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप
रियर कैमरा
दो फ्रंट ट्वीटर
कीलेस एंट्री