कार की टेस्ट ड्राइव लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

कोरोना आने का बाद से सार्वजनिक वाहन में सफर करना अत्यधिक रिस्की हो गया है जिससे आजकल जनसामान्य व्यक्तिगत वाहन में सफर करने को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. इसीलिए आजकल चारपहिया और दुपहिया वाहनों की बिक्री में बहुत अधिक वृद्धि हुई है. हम जब कार खरीदने का प्लान करके शोरूम पर जाते हैं तो कार डीलर्स टेस्ट ड्राइव कराते हैं. ऐसे में अक्सर हम कुछ जरूरी बातें उससे पूछना भूल जाते हैं. आने वाले त्योहारी मौसम में यदि आप भी कार खरीदना चाहते हैं और कार की टेस्ट ड्राइव लेने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें-

-टेस्ट ड्राइव लेते समय कार डीलर्स आपके साथ अपने एक बन्दे को भेजते हैं. कोविड 19 के दौर में आप सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए डीलर के बन्दे को पीछे वाली सीट पर बैठने को कहें साथ ही मास्क लगाना न भूलें. ड्राइव समाप्त करने के बाद हाथों को सेनेटाइज अवश्य करें.

-टेस्ट ड्राइव लेने जाते समय अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को अवश्य लेकर जाएं ताकि सभी अपने नजरिये से कार को परख सकें.

-टेस्ट ड्राइव लेने तभी जाएं जब आपके पास पर्याप्त समय हो अन्यथा हड़बड़ी में आप कार के फीचर्स को अच्छी तरह नहीं समझ पाएंगे.

-आपके घर में कार की पार्किंग की जगह को ध्यान में रखते हुए कार का आकार चेक करें ताकि भविष्य में कार पार्क करते समय आपको कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें- वैक्सीन आने तक कोरोना से बचाव ही है इलाज 

-टेस्ट ड्राइव लेते समय कार का इंटीरियर भी चेक करें और अपने परिवार के सदस्यों के अनुसार जगह का अनुमान लगाएं.

-टेस्ट ड्राइव अक्सर खाली सड़क पर कराई जाती है जब कि आपको कार भीड़ में चलानी होती है, इसलिए खाली के साथ साथ भीड़ वाली जगह पर भी ड्राइव लें ताकि आपको कार की सही परफॉरर्मेंस पता चल सके.

-जिस सड़क या रास्ते से आप प्रतिदिन आते जाते हैं , यदि सम्भव हो तो उस मार्ग पर अवश्य ड्राइव लें.

-पैसेंजर सीट पर भी बैठकर देखें क्योंकि ड्राइवर सीट पर बैठकर जहां आप सीट्स, स्टीयरिंग, और कार के विभिन्न बटन्स के बारे में समझ पाएंगे वहीं पैसेन्जर सीट पर बैठने से आप कार के कम्फर्ट को फील कर पाएंगे.

-टेस्ट ड्राइव के दौरान कार का म्यूजिक सिस्टम बंद रखें, क्योंकि म्यूजिक के शोर में आप इंजन और दूसरी आवाजों को ठीक से नहीं सुन पायेंगे.

-सेकंड हैंड कार की टेस्ट ड्राइव लेते समय अपने साथ कोई जानकर मेकेनिक अवश्य लेकर जाएं ताकि वह इसके इंजन तथा अन्य चीजों को भली भांति देख परखकर आपको उचित फीडबैक दे सके.

-कार के ए. सी. को भी अवश्य चलाकर देखें ताकि आपको ए. सी. की कूलिंग आदि का अंदाजा हो सके.

-टेस्ट ड्राइव लेते समय कार की विजिबिलिटी को अवश्य चेक करे. देखें कि फ्रंट और साइड मिरर आपके लिए सुविधाजनक हैं या नहीं.

-जिस कार की आप टेस्ट ड्राइव लेने जा रहे हैं उसके फीचर्स, सुविधाएं आदि के बारे में नेट से पूरी तरह जानकारी लें और फिर जो सवाल आपके मन में हों उन्हें कार डीलर के बन्दे से पूछने में कतई संकोच न करें.

-टेस्ट ड्राइव लेने के बाद कार को खरीदने की जल्दबाजी न करें बल्कि थोड़ा समय लें और अच्छी तरह सोच विचार कर निर्णय करें.

ये भी पढ़ें- नकली सेनिटाइज़र से पटे बाज़ार

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें