सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं हमारी त्वचा पर अपना कहर बरपाना शुरू कर देती है. ये स्किन को ड्राई और बेजान बना देती है. लेकिन इस मौसम में भी आप गाजर की मदद से इन सभी परेशानियों से बच सकती हैं. सर्दियों में गाजर खाने के फायदे तो आप जानती ही होंगी, पर आज हम आपको गाजर के फेस पैक की विधि और उनसे मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
त्वचा को होने वाले फायदें
इसमें विटामिन ‘ए’ के अलावा और भी कई सारे दूसरे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो त्वचा को किसी भी तरह के डैमेज से बचाते हैं. ये सूरज की किरणों से प्रभावित हुए स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है. ये आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है जिससे फटी स्किन की समस्या भी दूर होती है. गाजर से बनाए फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा पर नजर आने वाले एजिंग के लक्षणों को भी कम किया जा सकता है. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा कर ये चेहरे को ग्लोइंग भी बनाता है.
गाजर से फेस पैक तैयार करने की विधि
गाजर, दूध, आटे और हल्दी का फेस पैक
गाजर घिस लें, अब इसमें एक चम्मच दूध, चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच चावल का आटा और साथ में एक चम्मच शहद मिक्स करें. इस पेस्ट को आप चेहरे पर तकरीबन 15 मिनट के लिए लगाकर रखें. ये फेस पैक झुर्रियों पर काफी असरदायक है. बेहतर नतीजे पाने के लिए हफ्ते में दो बार इसे लगाएं.
गाजर और शहद का फेस पैक
इसके लिए आप सबसे पहले दो चम्मच गाजर का जूस लें और उसे एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं. अब इस मिश्रण को लगभग 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें. समय पूरा हो जाने पर आप हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें. बेहतर नतीजों के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं.
गाजर, मलाई और अंडे का फेस पैक
आप गाजर घिस लें और एक चम्मच घिसे गाजर में एक चम्मच मलाई और अंडे का सफ़ेद हिस्सा डालें. इन तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर अपना चेहरा धो लें. ये फेस पैक ड्राई स्किन से परेशान लोगों के लिए बेस्ट है.
गाजर, सेब और ओट्स का पैक
आप एक चम्मच घिसे हुए गाजर में एक चम्मच ओट्स और एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ सेब मिलाएं. इन सब को मिक्स करके पेस्ट बना लें. इसे फेस पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए रखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं. ये पैक चमकदार त्वचा पाने में मदद करेगा.
गाजर और एप्पल साइडर विनेगर फेस पैक
ये फेस पैक तैलीय त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है. सबसे पहले एक चम्मच गाजर का जूस लें और उसमें एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं. इस मिश्रण को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं. इसे अपने फेस पर 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें. ऐसा आप सुबह और शाम दोनों वक्त कर सकते हैं.