कैशलैस ट्रांजैक्शन है बड़े काम की चीज

एक जमाना था जब रुपए निकालने के लिए बैंकों में लंबी लाइन लगी होती थी. तब नौकरीपेशा व्यक्ति हो या व्यापारी नकदी लेनदेन न सिर्फ मुसीबत भरा था, बल्कि रकम ज्यादा होने पर पुलिस की मदद भी लेनी पड़ती थी. वक्त बदला तो एटीएम लौंच हुए, लेकिन तब भी दिक्कतें कम नहीं हुईं. अब कैशलैस का जमाना आ गया है और यह उन सभी मुसीबतों से छुटकारा दिलाता है जो हम ने इस से पहले झेली थीं. यह न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि आसान भी है.

1. क्या है कैशलैस ट्रांजैक्शन

कैशलैस ट्रांसजैक्शन का मतलब है, जिस में लोगों को हाथ व पौकेट में नगदी रखने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि वे इलैक्ट्रौनिक माध्यम यानी इंटरनैट बैंकिंग, क्रैडिट कार्ड, डैबिट कार्ड, यूपीआई, वालेट आदि के जरीए लेनदेन करते हैं. यहां तक कि औनलाइन पेमैंट कर के जीभर कर शौपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इस से शौपिंग, फंड ट्रांसफर करने, बिल पेमैंट करने व रिसीव करने में बहुत आसानी होती है.

ये भी पढ़ें- इन 6 चीजों का इस्तेमाल कर घर को दें फेस्टिव लुक

2. लेनदेन में आसानी

इस से वित्तीय लेनदेन करने में आसानी होती है. आप को कैश के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं, न ही एटीएम जाने की जरूरत पड़ती है. बस कहीं भी बैठे लेनदेन कर सकते हैं, जो मिनटों में होने के साथसाथ आप के समय की बचत भी करता है.

3. पैसा चोरी होने का खतरा नहीं

आज कड़ी सुरक्षा बड़ा सवाल बन गई है. ऐसे में जब भी हम बैंक, एटीएम जाते हैं या फिर किसी को नकदी देते हैं तो हमें यही डर सताता है कि कहीं हम लूट, ठगी आदि का शिकार न हो जाएं. इसी डर के साए में हम पैसों का आदानप्रदान करते हैं जबकि औनलाइन ट्रांजैक्शन हमें इन सभी खतरों से छुटकारा दिलाने का काम करती है. इस में आप बेखौफ पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि अपने अकाउंट डिटेल किसी से भी शेयर न करें और न ही औनलाइन पासवर्ड सेव करें.

4. उठाएं छूट का लुत्फ

कार्ड से ट्रांजैक्शन पर सरकार ने ₹2,000 तक की पेमैंट को सर्विस टैक्स से फ्री कर दिया है, साथ ही अगर आप डिजिटल माध्यम जैसे क्रैडिट कार्ड, डैबिट कार्ड, ई वालेट से ईंधन भरवाते हैं, रेलवे टिकट वगैरह बुक करवाते हैं, तो आप छूट का लाभ उठा सकते हैं.

5. उधार से छुटकारा

शौपिंग पर गए और आप के पास खुले पैसे या कम पैसे होने के कारण आप ने दुकानदार से उधार कर लिया, जिस से धीरेधीरे आप पर उधार बढ़ता ही जाता है. लेकिन कैशलैस सिस्टम आप को इस आदत से छुटकारा दिलाता है. इस में आप को दुकानदार के पास भी खड़े हो कर समय बरबाद करने की जरूरत नहीं होती.

ये भी पढ़ें- त्यौहारों में घर का मेकओवर करें कुछ ऐसे

6. इमरजैंसी में फायदेमंद

मुसीबत कब आ जाए किसे पता होता है. ऐसे में हर किसी के घर में हमेशा कैश रहे यह भी जरूरी नहीं. ऐसे में इमरजैंसी की दशा में यह सुविधा वरदान है. इस से हौस्पिटल में औनलाइन पेमैंट कर के आप मरीज को बेहतर इलाज दे सकते हैं.

7. सुविधा भी कमाई भी

देश अब कैशलैस सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है. अपनी रोजमर्रा की चीजों के लिए लोग अब पेटीएम, यूपीआई, गूगल पे आदि का सहारा ले रहे हैं, जिस से मिनटों में चाहे रेल टिकट हो या मूवी टिकट, मैट्रो कार्ड रिचार्ज करवाना हो या फिर शौपिंग वगैरह सब संभव है.

इन से न सिर्फ मिनटों में काम हो जाते हैं, बल्कि इस से मिलने वाले ढेरों औफर्स का भी लाभ उठा पाते हैं. इस तरह के औफर्स आम हैं. वालेट से 10 बार मैट्रो कार्ड रिचार्ज करवाने पर ₹200 का कैशबैक, 6 महीने तक लगातार टीवी रिचार्ज करवाने पर 1 महीने का रिचार्ज फ्री, मूवी टिकट बुक करवाने पर ₹50 रुपए का कैशबैक जैसे औफर आदि. इस तरह यह माध्यम न सिर्फ सुविधा का जरीया है, बल्कि आप की बचत का भी माध्यम बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 7 नैचुरल फ्रैगरैंस जो घर का कोना-कोना महकाएं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें