आपके जंक फूड के स्वाद को दोगुना करता है टोमैटो केचअप. टोमैटो केचअप का स्वाद तो लाजवाब होता ही है लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह सफाई का भी मास्टर है. अगर नहीं, तो जानें कैसे टोमैट केचअप आपके घर की सफाई करता है.
1. कापर
कापर के बर्तन में बना खाना हेल्थ के लिए अच्छा होता है पर इसकी सफाई करना उतना ही कठिन. खाना बनाते समय जले हुए बर्तन पर 20 मिनट के लिए केचअप डालकर रख दें और गर्म पानी से सूती कपड़े के साथ इसकी सफाई करें. जिद्दी दागों को साफ करने के लिए इसके साथ नमक का भी प्रयोग कर सकती हैं. आपके बर्तन पूरे तरह से साफ ह जाएंगे. टोमैटो केचअप से तांबे के गहने भी साफ किए जा सकते हैं.
2. सिल्वर
हवा के संपर्क में आने से सिल्वर जल्दी गंदी हो जाती है और किसी हार्ड विनेगर से सफाई करना आपके सिल्वर प्रोडक्ट की चमक छीन सकता है इसलिए इसे टोमैटो केचअप से साफ करें और 5 मिनट के बाद इसे हल्के हांथों से किसी नर्म कपड़े से पोंछे. इसके आसपास की सफाई के लिए इसे किसी गर्म पानी के बर्तन में डुबा दें और टूथब्रश ले धीरे-धीरे सफाई करें.
ये भी पढ़ें- भारत में लांच हुआ QUAD CAMERA के फीचर वाला फोन, जानिए क्या है खास
3. ब्रास
ब्रास का प्रयोग फर्नीचर के साथ किया जाता है जैसे दरवाजों पर लगे हैंडल्स, खाने के बर्तन पर लगे हैंडल्स, घरों में सजावट के लिए रखे गए दीपक और मूर्तियों भी लगाया जाता है. समय के साथ ब्रास गंदा हो जाता है और इसमें मिट्टी की एक परत जम जाती है. इन सभी चीजों को साफ करने के लिए आप टोमैटो केचअप का प्रयोग करें जबकी छोटी वस्तुओं को बाउल में डालकर साफ करें और पानी से अच्छी तरह धोने के बाद इसको कपड़े से साफ करें.
4. जला हुआ बर्तन
जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए टोमैटो केचअप को पैन में डालें और इसे उबाल लें. और फिर उसे धो लें. अगर आपको तुरंत बर्तन नहीं धोना है तो आप टोमैटो केचअप डालकर बर्तन को रख दें सुबह बर्तन आसानी से साफ हो जाएगा.
5. जंग से छुटकारा
यदि आपके पसंदीदा फर्नीचर में जंग लग गई और वो भद्दा दिखने लगा है तो घबराइये मत, टोमैटो केचअप से आप इसकी सफाई कर सकती हैं. जंग लगी जगह में टोमैटो केचअप लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें फिर जंग लगी जगह को रगड़े. यदि दाग जिद्दी है तो आप इसमें सोडा और स्प्रे डालकर इसे साफ करें.
ये भी पढ़ें- पुराने ब्यूटी प्रौडक्ट्स से कुछ ऐसे सजाएं घर
6. चमकाएं अपनी कार
अपनी कार को भला कौन नहीं चमकाना चाहेगा. कार साफ करते समय इसे पहले साबुन से अच्छी तरह धो लें फिर टोमैटो केचअप के साथ एक कपड़े से धीरे-धीरे पालिस करने के बाद इसे सादे पानी से धो लें.
7. बगीचे के टूल्स को करें रिन्यू
बगीचे में इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स पानी और मिट्टी के संपर्क में आने से जल्द ही भद्दे दिखने लगते हैं. इन्हें साफ करने के लिए इनमें टोमैटो केचअप डालें और रात भर कि लिए छोड़ दें. सुबह इसे पानी से अच्छी तरह धो ले आपके टूल्स रिन्यू हो जाएगें.