युवतियां सुंदर दिखने के लिए कई सारे कौस्मेटिक्स और मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. ये प्रोडक्ट्स हालांकि सुंदरता बढ़ाते हैं लेकिन त्वचा के लिहाज से ज्यादातर उत्पाद सुरक्षित नहीं होते हैं. इन में कई प्रकार के हानिकारक रसायन होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसी युवतियों, जो नियमित मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, को मेकअप के कई हानिकारक प्रभावों का सामना करना पड़ता है. कौस्मेटिक्स के अत्यधिक प्रयोग से त्वचा में जलन, धब्बे, मुंहासों और बैक्टीरिया के फैलने की समस्या आम है.
इस्तेमाल मेकअप प्रोडक्ट्स का फेसक्रीम : सभी फेसक्रीम, जिनमें मौइश्चराइजर क्रीम, फाउंडेशन क्रीम आदि शामिल होती हैं, इसमे कई बेसिक इंग्रीडिएंट्स समान होते हैं, जैसे पेटोलैटम, प्रिजर्वेटिव्स, इमलसिफायर, पशु वसा, बीवैक्स, लैनोलिन, प्रोपलीन ग्लायकोल और खुशबू. रसायनयुक्त क्रीम से चेहरे, गरदन, पलकों और हाथों पर एलर्जी हो सकती है. अगर खुजली महसूस होती है, त्वचा पर चकते हो जाते हैं या वह लाल हो जाती है तो समझ जाइए कि आप को क्रीम से एलर्जी हो रही है. ऐसे में तुरंत डाक्टर को दिखाएं.
- लिपस्टिक : लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से कुछ महिलाओं के होंठों पर दरारें पड़ जाती हैं और पपड़ी आ जाती है. कुछ के होंठ काले भी हो जाते हैं. लिपस्टिक में लैनोलिन, खुशबू, कोलोफोनी, सनस्क्रीन और एंटीऔक्सीडैंट्स होते हैं, जिन से एलर्जी हो सकती है. इसलिए हमेशा अच्छे ब्रैंड की लिपस्टिक खरीदें.
लाल लिपस्टिक में लेड बड़ी मात्रा में पाया जाता है जो खानेपीने के साथ अंदर चला जाता है. लिपस्टिक में पाया जाने वाला मिनरल औयल त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देता है. इस से त्वचा की कोशिकाओं का विकास और उन की उचित कार्यप्रणाली गड़बड़ा जाती है.
- बिंदी और कुमकुम : बिंदी से एलर्जी और रैशेज हो सकते हैं. कुमकुम में हलदी पाउडर, टोल्युडाइन, कोलतार डाई, इरिथ्रोसाइन, लिथौल रैड कैल्शियम सौल्ट होता है. इस के कारण ल्युकोडर्मा या सफेद चकते हो सकते हैं. तो अगर बिंदी और कुमकुम के कारण आप को एलर्जी हो जाती है तो तुरंत इन का इस्तेमाल बंद कर दें.
ये भी पढ़ें- वैस्टर्न मेकअप के साथ परफैक्ट हेयरस्टाइल
- नेल पौलिश : नेल पौलिश में महीन पिसे मैग्नीशियम पौलीसिलिकेट, स्टार्च और खुशबू होती है. इस के कारण जलन और रैशेज हो सकते हैं. इस से आप की त्वचा और नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आप लाल या काले जैसे चटकीले रंगों का इस्तेमाल करते हैं और नियमित इन का उपयोग करते हैं तो आप के नाखूनों को काफी नुकसान हो सकता है.
- नेल कलर से पलकों का संक्रमण हो सकता है क्योंकि महिलाएं अकसर चेहरे व आंखों के आसपास अपने हाथों का उपयोग करती हैं इस से पहले कि वह सूखे. इस के साथ ही, घटिया नेलकलर से नाखूनों का रंग बदरंग हो जाता है. इस के अलावा, गहरे रंग की नेल पौलिश में एसीटोन होता है जिस से नाखून कमजोर और क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.
- काजल : दूसरे देशों के मुकाबले भारत में आंखों को सजाने के लिए काजल और सुरमे का खूब इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, काजल से आंखों पर कई प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं. इन से कंजक्टिवाइटिस, ग्लुकोमा, ड्राइ आई की समस्या हो सकती है. सो, सब से बेहतर यह है कि बहुत अच्छे बैं्रड्स के काजल का उपयोग करें.
- जब आंखों का संक्रमण हो, कोई चोट लगी हो, सर्जरी हुई हो तब आई मेकअप या काजल का इस्तेमाल न करें.
- टैलकम पाउडर : टैलकम पाउडर में सिलिकैट होता है. यह न केवल एक शक्तिशाली कार्सिनोजन होता है, यह एलर्जी और फेफड़ों में संक्रमण का कारण भी बनता है.
- मस्कारा : मस्कारा हानिकारक बैक्टीरिया सुडोमोनास एयरूजिनोसा के लिए ब्रीडिंग ग्राउंड होते हैं जिस के कारण कौर्निया का संक्रमण और आंखों के लाल होने की समस्या हो जाती है.
- कंसीलर और फाउंडेशन : चेहरे के दागधब्बों को छिपाने के लिए युवतियां कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं, यही त्वचा की समस्याओं का सब से प्रमुख कारण है.
मेकअप के साइड इफैक्ट्स
पिग्मैंटेशन : पिग्मैंटेशन सब से सामान्य साइड इफैक्ट है जो मेकअप उत्पादों के अधिक इस्तेमाल के कारण होता है. इस से त्वचा पर पिग्मैंटेशन के चकते पड़ जाते हैं.
अधिकतर मेकअप प्रोडक्ट्स में खुशबू होती है जो सन एक्सपोजर में पिग्मैंटेशन की समस्या का कारण बन जाती हैं. पिग्मैंटेशन की समस्या जब त्वचा की ऊपरी परत डर्मिस में होती है तब उस का उपचार संभव है. लेकिन जब यह त्वचा की निचली परत तक चली जाती है, इस का पूरी तरह से उपचार संभव नहीं है.
मुंहासे : फाउंडेशन और पाउडर के अधिक उपयोग से हेअर फौलिकल्स बंद हो जाते हैं जिस से मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है. इसलिए विशेषरूप से औयल बेस्ड मेकअप से बचना चाहिए. कुछ मामलों में मुंहासे एलर्जन के लगातार संपर्क में आने से होते हैं, जिस के कारण त्वचा पर पपडि़यां जमना, लालपन और खुजली की समस्या हो जाती है.
ड्राइनैस : यह एलर्जी का ही एक भाग है. कुछ मामलों में मेकअप के अत्यधिक इस्तेमाल से, फाउंडेशन या पाउडर आप की त्वचा को सुखा देते हैं जिस से त्वचा पपड़ीदार या बेजान हो जाती है. इन मेकअप उत्पादों के इस्तेमाल से त्वचा पर दरारेें और महीन रेखाएं पड़ जाती हैं, जिस के कारण संक्रमण विकसित हो सकता है. रूखी होने से त्वचा पर खुजली होती है. इस से निबटने के लिए मौइश्चराइजर या किसी वाटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- स्किन के लिए ऐसे चुनें सही एंटी एजिंग क्रीम
हमारे मेकअप उत्पादों में सैकड़ों रसायन होते हैं. कुछ मेकअप इंग्रीडिएंट्स जैसे खुशबू और प्रिजर्वेटिव्स एलर्जिक रिऐक्शंस को ट्रिगर कर सकते हैं. मेकअप में प्रिजर्वेटिव्स होते हैं. उन में पैराबेन्स भी शामिल है. यह त्वचा के लिए हानिकारक है. इस के अलावा फार्मेलडिहाइड भी होता है जो आंखों व त्वचा में जलन पैदा कर सकता है.
जो युवतियां या महिलाएं मेकअप अधिक करती हैं, उनकी त्वचा अति संवेदनशील हो जाती है.