सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बार फिर ट्रोल हुईं एकता कपूर, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले के बाद से कई फिल्मी सितारे, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फैंस के निशाने पर आ चुके हैं, जिनमें टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर का नाम भी शामिल हैं. बीते दिनों सुर्खियों में रहने वाली एकता कपूर एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की याद में एकता कपूर ने ‘पवित्र रिश्ता फंड’ के जरिए लोगों को मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुक करने का फैसला किया था, लेकिन ट्रोलर्स को उनका ये फैसला खास रास नही आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

फैंस ने कही ये बात

दरअसल एकता कपूर के ‘पवित्र रिश्ता फंड’ शुरु करने के फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस का कहना है कि वो मानसिक तौर पर परेशान नहीं थे, ऐसे में ऐसे फंड की शुरुआत करना सिर्फ और सिर्फ मतलब के लिए ही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे फंड शुरु करने वाले लोग सिर्फ यही कहना चाह रहे है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुद अपनी जान ली है. ट्विटर पर एकता कपूर को लोग लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं और ट्विटर पर #ShameOnEktaKapoor को ट्रेंड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘भाभी जी घर पर है’ के ये एक्टर बनेंगे ‘तारक मेहता’ के बौस, 12 साल पहले भी मिल चुका है औफर

पवित्र रिश्ता का सीक्वल बनाने के बारे में सोच रही हैं एकता

बीते दिनों अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर से कहा है कि वो सुशांत सिंह राजपूत की याद में ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन को लॉन्च करें. सुनने में आ रहा था कि एकता कपूर को अंकिता का आइडिया काफी पसंद आया है और उन्होंने अपनी टीम से इस सीरियल की तैयारी करने के लिए भी कह दिया है.

 

View this post on Instagram

 

Rest In Peace sushi!!!! We will smile and make a wish when we see a shooting star and know it’s u!!!! Love u forever!!

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

बता दें, इन दिनों मुंबई और बिहार पुलिस के बीच सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर ठनाठनी है. वहीं रिया चक्रवर्ती से मनी लौंडरिंग केस के लेकर ईडी पूछताछ कर रही हैं. वहीं फैंस मांग कर रहे हैं कि सीबीआई जांच के जरिए सच बाहर आए.

ये भी पढ़ें- नागिन 5: शो में हुई सुरभि चंदना, मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा की एंट्री, फैंस ने किए ये कमेंट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें