जानें क्या है बीबी और सीसी क्रीम

बीबी और सीसी क्रीम का एक हिस्सा स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे मौइश्चराइजर, सनस्क्रीन, ऐंटीऐजिंग क्रीम से बना होता है, तो दूसरे हिस्से में मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे फाउंडेशन, कंसीलर, प्राइमर आदि होता है. इसलिए इसका इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर स्किन केयर या मेकअप प्रोडक्ट्स की अलग अलग परत चढ़ानी नहीं पड़ती है. आइए, बीबी और सीसी क्रीम की खूबियां और दोनों के अंतर के बारे में जानते हैं.

क्या है बीबी क्रीम

बीबी क्रीम को ब्लेमिश बेस और ब्यूटी बाम के नाम से जाना जाता है. यह एक मल्टीटास्किंग स्किन केयर प्रोडक्ट है, जो न सिर्फ स्किन केयर प्रोडक्ट्स, बल्कि मेकअप प्रोडक्ट्स का भी काम करता है. इस में मौइश्चराइजर, सीरम, सनस्क्रीन, प्राइमर, फाउंडेशन आदि के गुण होते हैं इसलिए इसे लगाने के बाद अलग से फाउंडेशन, सनस्क्रीन आदि लगाने की जरूरत नहीं होती.

बीबी क्रीम के ब्यूटी बैनिफिट्स

चूंकि इस में सनस्क्रीन के भी गुण होते हैं, इसलिए यह तेज धूप में सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की हिफाजत करती है. इस में पाए जाने वाले ऐंटीऔक्सीडैंट उम्र से पहले त्वचा में फाइन लाइंस और झुर्रियों को उभरने से रोकते हैं. बीबी क्रीम में निहित मौइश्चराइजर त्वचा को कोमल बनाता है और फाउंडेशन की मौजूदगी चेहरे को मेकअप सा लुक देती है.

किसके लिए है बैस्ट बीबी क्रीम

बीबी क्रीम यंग स्किन के लिए ज्यादा असरदार होती है. इसका इस्तेमाल हर स्किन टाइप यानी नौर्मल, औयली और ड्राई स्किन टाइप की महिलाएं कर सकती हैं. बाजार में फाउंडेशन की तरह स्किनटोन के हिसाब से भी बीबी क्रीम उपलब्ध है. ऐसे में आप अपनी स्किनटोन को ध्यान में रख कर अपने लिए बैस्ट बीबी क्रीम चुन सकती हैं.

क्या है सीसी क्रीम

सीसी क्रीम में बीबी क्रीम के सारे गुण होते हैं जैसे बीबी क्रीम की तरह सीसी क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम बनती है, स्किन डैमेज का डर नहीं होता और चेहरे को मेकअप सा लुक भी मिलता है. लेकिन इस में कुछ खूबियां ऐसी भी होती हैं, जो बीबी क्रीम में नहीं होतीं जैसे सीसी क्रीम स्किनटोन को निखारती है यानी सांवली रंगत को उजली रंगत प्रदान करती है. इसलिए इसे कलर करैक्टर या कौंप्लैक्शन करैक्टर भी कहा जाता है.

सीसी क्रीम के ब्यूटी बैनिफिट्स

सीसी क्रीम डस्की स्किन कौंप्लैक्शन को फेयर इफैक्ट देती है. सन प्रोटैक्शन के साथ ही यह स्किन रिलेटेड प्रौब्लम्स जैसे पिंपल्स, डार्क स्पौट से भी छुटकारा दिलाती है. यह मुंहासों से चेहरे पर पड़े दागों को भी हलका करती है.

कुछ महिलाओं की त्वचा बहुत जल्दी लाल पड़ जाती है. अत: यह क्रीम उन के लिए भी फायदेमंद है.

किस के लिए है बैस्ट सीसी क्रीम

बीबी क्रीम की तरह सीसी क्रीम भी यंग स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है. साथ ही यह हर स्किनटोन पर सूट करती है. लेकिन अगर आप के चेहरे पर अकसर मुंहासे उभर आते हैं, आपकी त्वचा मुरझाई सी नजर आती है या फिर आपके चेहरे पर डार्क स्पौट, अनचाही लालिमा है, तो समझ लीजिए कि सीसी क्रीम खास आप के लिए बनाई गई है.

कैसे लगाएं बीबी या सीसी क्रीम

माना कि बीबी और सीसी क्रीम में कंसीलर के साथ साथ सनस्क्रीन की भी क्वालिटी होती है, लेकिन इन्हें न तो कंसीलर की तरह थोड़ी मात्रा में लगाया जाता है और न ही सनस्क्रीन की तरह भरपूर मात्रा में. इन का इस्तेमाल फाउंडेशन की तरह किया जाना चाहिए यानी पहले उंगली से चेहरे पर कुछ डौट बना लें, फिर हलके से उन्हें पूरे चेहरे पर फैला लें. इस से नैचुरल लुक मिलेगा, जबकि मेकअप ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल आप को आर्टिफिशियल लुक दे सकता है.

क्या है डीडी क्रीम

बीबी और सीसी क्रीम के बाद डीडी क्रीम इन दिनों कौस्मैटिक बाजार में अपनी जगह बनाने में जुटी है. ऐक्सपर्ट की मानें तो डीडी क्रीम में बीबी और सीसी दोनों की सारी खूबियां होती हैं. लेकिन निहित ऐंटीऐजिंग के गुण इसे बीबी और सीसी क्रीम से अलग पहचान दिलाते हैं. ऐक्सपर्ट के अनुसार, डीडी क्रीम में पाई जानी वाली ऐंटीऐजिंग क्रीम चेहरे पर फाइन लाइंस और रिंकल्स उभरने नहीं देती, साथ ही चेहरे पर उभर आए बढ़ती उम्र के निशानों को भी हलका करती है. मैच्योर स्किन के लिए डीडी क्रीम एक बैस्ट क्रीम है.

मेकअप आर्टिस्ट मनीष केरकर के अनुसार, ‘‘बीबी क्रीम कहने को एक क्रीम है, लेकिन इस में सीरम, मौइश्चराइजर, प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, सनस्क्रीन आदि के भी गुण होते हैं, इसलिए इसे आल इन वन फेशियल कौस्मैटिक भी कहा जाता है.’’

सीसी क्रीम के विषय में मनीष कहते हैं, ‘‘सीसी क्रीम को बीबी क्रीम का लाइट वर्जन कहा जा सकता है, जिस में बीबी क्रीम के सारे गुण होने के साथसाथ स्किनटोन को निखारने की भी खूबी होती है.’’

स्मार्ट टिप्स

1. अगर आप बीबी क्रीम लगा रही हैं, तो सीसी क्रीम न लगाएं. खूबसूरती को निखारने के लिए दोनों में से किसी एक का चुनाव करें.

2. माना कि बीबी और सीसी क्रीम में मौइश्चराइजर की मात्रा अधिक होती है, लेकिन आप की स्किन अगर ड्राई है, तो त्वचा पर बीबी या सीसी क्रीम लगाने से पहले मौइश्चराइजर जरूर लगाएं.

3. अच्छे परिणाम के लिए चेहरे पर पहले बीबी या सीसी क्रीम लगाएं. जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो ऊपर से सैटिंग पाउडर लगा लें. इस से बीबी या सीसी क्रीम लंबे समय तक टिकी रहेगी.

Rakhi Special: ऐसे पहचानें BB, CC और DD क्रीम्स में फर्क

बात जब ब्यूटी कि आती है तो, महिलाएं ऐसा हर ब्यूटी प्रॉडेक्ट इस्तेमाल करने से नहीं चूकती जो उन्हें और खूबसूरत बनाए. बाजार में लगभग हर रोज महिलाओं कि जरूरत के मुताबिक नए ब्यूटी प्रॉडेक्ट्स कि भरमार होती रहती है, लेकिन ऐसे में अक्सर वे ये जांचना भूल जाती हैं कि आखिर यह कैसे काम करेगा, इसका क्या इफेक्ट होगा? और इन सब नए ब्यूटी प्रॉडेक्ट्स के चक्करों में आप मात खा जाती हैं.

अधिकतर महिलाएं तो मार्केट में आया नया प्रॉडेक्ट तो सिर्फ ट्राई करने के नाम ही खरीद लेंती है. जबकि जब बात आपकी सुदंरता और त्वचा कि होती है तो आपको थोड़ा सर्तक रहना होता है. हालांकि आप ये तय नहीं कर सकती कि आपके ब्यूटी किट में क्या होना चाहिए और क्या नहीं.

आज हम आपको मार्केट में मौजूद क्रीम्स में फर्क करना जरूर बताएंगे जो इन दिनों बाजार में धड़ल्ले से बिक रहीं है और शायद आप भी इसका भरपूर इस्तेमाल करती हैं. हर रोज इस्तेमाल में आने वाली इन ब्यूटी क्रीम्स में आसानी से अंतर समझिए.

अब जैसे कि बीबी (BB) क्रीम, सीसी क्रीम और डीडी क्रीम यह तमाम नाम आपने सुने-सुने लग रहें है, लेकिन इनकी चॉइस में आप अक्सर कंफ्युज रहती है. आज यहां हम आपका यही कंफ्युजन दूर करने की कोशिश कर रहें है, ताकि अगली बार आप सोच समझकर इन क्रीम्स का इस्तेमाल कर सके.

1. बीबी क्रीम ब्यूटी बाम या फिर ब्यूटी बेनिफिट के नाम से पहचाने जाने वाली यह क्रीम अब मार्केट में बहुत कॉमन हो चुकी है. स्किन को मीडियम व लाईट करवरेज देने वाली यह क्रीम स्किन टोन को भी बनाए रखती हैं. साथ ही डेली मॉइश्चराइजर कि तरह काम करने वाली यह क्रीम त्वचा का सूरज से भी बचाव करती है. जिन्हें ज्यादा मेकअप लगाना का रास नहीं आता उनके लिए यह क्रीम बिलकुल सही चॉइस है.

इन दिनों कुछ बीबी क्रीम्स ऐसी भी है जो स्किन को लाइट इफेक्ट भी देती है. लास्ट मिनट में फिक्स हुई डेट या मिटिंग में यह क्रीम आपको परफेक्ट लुक दे सकती है. बस अच्छे से मुंह धोकर बीबी क्रीम लगाकर पसंदीदा लिपस्टिक लगाकर लुक को पूरा कर सकती हैं.

2. सीसी क्रीम भारतीय बाजार में धीरे-धीरे पैर जमाती सीसी क्रीम में सीसी का मतलब है कवरेज कंट्रोल या फिर कलर कंट्रोल. यह नेक्स्ट जनरेशन क्रीम मल्टीपर्पज है, क्योंकि यह फेस के लिए फाउंडेशन, प्राइमर, ब्राइटनर कि तरह काम करने के साथ ही, फेस को सन प्रॉटेक्शन देती है और स्किन को एंटी एजिंग जैसे स्किन समस्याओं से बचाती है. कुछ सीसी क्रीम्स में तो फ्री रेडिकल फाइटर्स होते है, जो आपकी त्वचा को झाईयों के साथ ही सूरज से भी रक्षा करते है. ऐसे में यह क्रीम उनके लिए परफेक्ट है, जिन्हें रोज मेकअप करना पसंद है.

3. डीडी क्रीम डीडी का यहां मतलब है डेली डिफेंस, हालांकि यह क्रीम अभी इंडियन मार्केट के लिए बिलकुल नयी है. भले ही यह क्रीम सूरज से रक्षा नहीं करती, लेकिन यह चेहरे, हाथ और पैरों में नमी बनाएं रखती है. इस क्रीम को खासकर शरीर के रूखे अंगों के लिए ही बनाया गया है, जैसे कि कोहनी, अंगुलियां, पैर, घुटने इत्यादि. इतना ही नहीं विदेशी बाजार में तो कुछ एडवांस डीडी क्रीम्स भी उपलब्ध है, जो त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही स्किन के एंटी एंजिंग से भी लड़ती है.

स्मार्ट मेकअप टिप्स से करें गरमी में सीसी क्रीम से दोस्ती

रोजमर्रा में लाइट मेकअप के लिए सीसी क्रीम एक बेहतरीन विकल्प है. यह त्वचा को हैल्दी बनाती है और चेहरे से दागधब्बों को छिपाती है. सजनासंवरना आज हर किसी को भाता है, लेकिन मेकअप के नाम पर कुछ भी इस्तेमाल कर लेना आज महिलाओं को पसंद नहीं है. आज की महिलाएं कम समय में ज्यादा लाभ देने वाले प्रोडक्ट्स की तलाश में रहती हैं और डेली में लाइट मेकअप करना पसंद करती हैं. पहले जहां मेकअप के लिए हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता था, वहीं आज इंस्टैंट ग्लो के लिए सीसी क्रीम का प्रयोग खूब किया जा रहा है.

सीसी क्रीम

सीसी क्रीम को कौंप्लैक्शन करैक्टर यानी रंग सुधारक क्रीम भी कहा जाता है. जो रंगत को समान करने के साथसाथ कलर टोन उभारने में भी मदद करती है. इस में सनस्क्रीन मौजूद है, जो सूर्य की अल्ट्रावायलैट किरणों से आप की रक्षा करती है. चेहरे के दागधब्बों को आसानी से छिपाने में मदद करती है. क्रीम एक काम अनेक डेली मेकअप के चहेतों के लिए सीसी क्रीम अच्छा विकल्प है. यह स्किन की रंगत को निखारती है. अगर आप की स्किन पर लाइट, डार्क पैच हैं, तो यह उन्हें भी छिपाती है. इस के अलावा सीसी क्रीम स्किन के साथ आसानी से ब्लैंड हो जाती है.

ये भी पढ़ें-15 टिप्स: गरमी में ऐसे करे ब्लीच और पाए टैनिंग से छुटकारा

मौइश्चराइज के साथ सन प्रोटेक्शन….

यह मौइश्चराइज के साथ सन प्रोटेक्शन देती है. इस एक क्रीम में मौइश्चराइजर सनस्क्रीन, फाउंडेशन बेस और कंसीलर के सारे गुण मौजूद होते हैं.

कैसे प्रयोग करें

सीसी क्रीम सीसी क्रीम प्रयोग करने से पहले आप के लिए यह जानना जरूरी होगा कि इसे लगाने का सही तरीका क्या है, क्योंकि ड्राई, औयली और सैसिटिव स्कीन पर सीसी क्रीम लगाने का तरीका अलग होता है.

अलग-अलग स्किन के लिए अलग है तरीका…

अगर आप ड्राई स्क्रीन पर सीसी क्रीम लगा रही हैं, तो पहले मौइश्चराइजर अप्लाई करें और फिर सीसी क्रीम लगाएं. लेकिन अगर आप औयली स्किन पर लगा रही हैं तो आप इसे सीधे ही अप्लाई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: सही आहार में छिपा है खूबसूरती का राज

स्किन पर आती है चमक…

सीसी क्रीम बड़ी जल्दी से ब्लैंड हो जाती है. इसे लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है और चीक्स हाईलाइट हो जाते हैं. आप की स्किन शाइन करती है और यह लंबे समय तक टिकी रहती है. सीसी क्रीम को लगा कर आप कूल मेकअप लुक पा सकती हैं.

सीसी का चुनाव कैसे करें?

स्पावेक की सीसी क्रीम हरएक महिला की जरूरत को पूरा करती है. यह सीसी क्रीम सभी की मेकअप किट का आवश्यक हिस्सा बन चुकी है. गर्मियों में यह मेकअप के साथसाथ 10 घंटों तक यूवी और एयर पौल्यूशन से प्रौटैक्शन भी देती है. लेकिन फलालेस लुक चाहिए, तो इस के लिए सही सीसी क्रीम को चुनना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- गरमी में ऐसे करें ड्राय, नौर्मल और औयली स्किन की देखभाल

मार्केट में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं, जो कम समय और कीमत में आप को बेहतरीन लुक देने का दम भरते हैं लेकिन थोड़ी सी समझदारी दिखाइए और हमेशा अच्छे ब्रैंड की सीसी क्रीम ही खरीदें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें