अलविदा 2019: इस साल टूटे इन 6 फेमस जोड़ियों के रिश्ते

बौलीवुड कपल्स और उनके रिश्तों की बात करें तो अकसर ये देखने में आता है की एक-दूसरे के साथ रहते हुए भी सेलेब्स आपस में तालमेल बैठा नहीं पाते. इंडस्ट्री में ऐसे कपल बहुत देखे जाते हैं जिनकी शादी कुछ साल में ही टूट गई हो लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल पार्टनर को दिए और बाद में किसी कारणवश अलग हो गए. किसी की शादी 22 साल चली तो किसी की 10  आखिरकार इनके रिश्तों का अंत तलाक के रूप में हुआ. आज हम बात करेंगे उन सेलेब्स की जो की अपनी शादी को बचाने में असफल रहें.

1. दीया मिर्जा और साहिल सांघा

 

View this post on Instagram

 

Talking to me?

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on


इन दोनों बौलीवुड सेलेब्स कपल ने अपनी  5 साल की शादी को तोड़ दिया. दिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये सभी को बताया की दिया और साहिल अब साथ नहीं है.  दोनों लोग एक दूसरे को लगभग 11 साल से जानते थे, और अक्टूबर 2014 में दोनों शादी के बंधन में बांध गए थे. दिया ने पोस्ट में बताया की दिया और साहिल अब साथ नहीं है और ये निर्णय दोनों की आपसी रज़ामंदी से लिया गया है.

2. इलियाना डिक्रूज और एंड्रयू नीबोन

 

View this post on Instagram

 

? @kadamajay

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on

इलियाना बौलीवुड के साथ साथ साउथ मूवीज की बहुत प्रसिद्ध अभिनेत्री है, और एंड्रयू नीबोन ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर है.  एंड्रयू, इलियाना के साथ मुंबई में ही रहते है. कहा जाता है की दोनों ने चोरी-छुपे शादी कुछ साल पहले ही कर ली थी,  इलियाना  के फैंस ये सुनकर काफी हैरान थे की इलियाना  चोरी छुपे शादी कर ली , लेकिन कुछ ही समय बाद एक और चौकाने वाली न्यूज़ सामने आई की अब इलियाना  और उनके ऑस्ट्रेलियन पति एंड्रयू अलग हो चुके है यह खबर सितम्बर 2019 को इलियाना ने खुद ही बताया की अब वो और एंड्रयू  अब साथ नहीं है.  इलियाना इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव है वे अक्सर अपने पति के साथ फोटो अपलोड करती रहती है लेकिन जब से दोनों अलग हुए है इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम से एंड्रयू की सभी  फोटो  डिलीट कर दी है और दोनों कपल्स ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से unfollow कर दिया है.

3. श्वेता बासु और रोहित मित्तल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

श्वेता बासु ने अपना फिल्मी करियर साल 2002 में मकड़ी मूवी के साथ किया था. श्वेता बासु और रोहित मित्तल ने साल 2018 , 13 दिसंबर को शादी के बंधन में बांध गए थे.  शादी बंगाली और मारवाड़ी दोनों ही रिवाजों से करी गयी थी. कहा जाता है की श्वेता और रोहित पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.  और दोनों ने साल 2017 में कुछ खास दोस्त और परिवार के सामने सगाई कर ली थी.  लेकिन अचानक ख़राब आई की ये दोनों कपल अब साथ नहीं है.  श्वेता ने यह खबर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये बताया की अब रोहित और श्वेता साथ नहीं है हालांकि श्वेता ने यह भी बताया की यह निर्णय दोनों की रज़ामंदी से लिया गया है. दोनों के अलग होने की खबर 9 दिसंबर 2019 को सामने आई. इन दोनों के रिश्ते को एक साल भी नहीं हुआ था और श्वेता बासु का यह पोस्ट काफी चौका देने वाला था.

4. फैज़ल खान और मुस्कान कटारिया

 

View this post on Instagram

 

Who’s the culprit? . . #FaisAan @muskaankataria #NachBaliye9 @starplus @banijayasia

A post shared by Faisal Khan (@faisalkhan30) on

फैज़ल खान टेलीविज़न इंडस्ट्री से है,  फैज़ल ने अपने करियर की शुरुआत एक डांस रियलिटी शो से की जहां वो विजेता भी रहे.  डांस रियलिटी शो के बाद फैज़ल ने कई टेलीविज़न शोज भी किये.  हाल ही में फैज़ल बहुत ही प्रसिद्ध डांस रियलिटी शो में अपने बलिये मुस्कान कटारिया के साथ नज़र आये. दोनों की  जोड़ी व डांस ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा था लेकिन एक स्टंट के दौरान फैज़ल को शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. कुछ दिन बाद यह खबर आई की  फैज़ल और मुस्कान दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. सुनने में यह भी आया की फैज़ल ने अपनी चाइल्ड आर्टिस्ट इमेज हटाने के लिए वह मुस्कान के साथ थे और शो से निकलते ही फैज़ल ने अपने ब्रेकअप की खबर मीडिया को बताया की वे इस रिश्ते में खुश नहीं थे इसलिए वे मुस्कान से अलग हो गए.

5. रिद्धि डोगरा और राकेश बापट

टीवी कपल रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के 7 साल बाद तलाक हो गया है. दोनों ने साझा बयान जारी करते हुए कंफर्म किया है. कि ”हां, हम अलग रह रहे हैं. हमने ये फैसला आपसी सम्मान, एक-दूसरे की और हमारी फैमिली की चिंता करते हुए लिया है. हम दो बेस्ट फ्रेंड हैं जो कि अब कपल नहीं रहे. लेकिन हमारी दोस्ती वैसी ही रहेगी जैसे कि पहले थी. हमें खुशी होगी अगर इस मुद्दे से जुड़ी कोई और अफवाह सामने ना आए. उन सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने हमें अपना प्यार दिया.”

6. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली

 

View this post on Instagram

 

The only people that deal with 2-3 hours of tardiness, @vikaaskalantri @priyankavikaaskalantri Love you guys?And Thank you ?

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

कसौटी ज़िन्दगी की प्रसिद्ध अभिनत्री श्वेता तिवारी की दूसरी शादी टूटने की भी ख़बर सामने आई है.  श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की एक बेटी भी जो की श्वेता के साथ ही रहती है. राजा चौधरी से तलाक़ का कारण घरेलू हिंसा था. अभिनव कोहली से शादी के साथ दोनों ने अपनी नई ज़िन्दगी की शुरुआत  की और अगस्त में यह ख़बर आई की अभिनव श्वेता की बेटी और श्वेता दोनों के साथ मारपीट करते है. अब अभिनव और श्वेता के दूसरे साथ नहीं है और  जल्द ही क़ानूनी तौर पर भी अलग हो जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें