कोविड की वजह से पिछले दो साल से होली नहीं मनाई गयी, लेकिन इस साल सभी इस त्यौहार के आने का इंतजार कर रहे है, क्योंकि इस बार कोविड के कम होने और सभी को वैक्सीन लगने की वजह से चिंता कम है और वे इस बार होली काभरपूर आनंद लेना चाहते है. इस बार सेलिब्रिटीज बहुत खुश है और अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसे मनाना चाहते है. क्या है उनकी प्लानिंग, आइये जाने
आदित्य देशमुख
नाटी पिंकी की लम्बी लव स्टोरी फेम आदित्य देशमुख कहते है कि इस साल शूटिंग न होने पर मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली मना सकता हूँ. मेरी माँ इस दिन बहुत स्वादिष्ट पूरनपोली बनाती है, जिसमें केसर और गुड मिलाकर बनाया जाता है. इस बार मैं अपने को स्टार्स को भी खिलाने की इच्छा रखता हूँ. होली सकारात्मक सोच का त्यौहार है, उस दिन मैं सभी को थोडा गुलाल लगाता हूँ. बचपन में मैं छोटे-छोटे गुब्बारे में रंग भरकर सबके ऊपर फेंकता था और बहुत मज़ा आता था, लेकिन आज सोचता हूँ कि वह गलत था, किसी को चोट भी पहुँच सकती थी.
चारुल मलिक
अभिनेत्री चारुल मलिक कहती है कि मैने कुछ प्लान अभी नहीं बनाया है,होली के दिन भी मुझे शूटिंग पर जाना पड़ेगा. मैंने होली ‘भाभी जी घर पर है’ धारावाहिक के सेट पर होली ट्रैक पर धूमधाम से मनाई और शायरी की है. अगर उस दिन शूटिंग नहीं हुआ तो मैं अपने फ्रेंड्स के साथ आर्गेनिक रंगों से होली खेलूंगी. होली के दिन कोई डाइट नहीं करती, उस दिन मजे से अच्छे-अच्छे पकवान खाती हूँ. मेरे हिसाब से होली सबसे अधिक जीवंत और कलरफुल त्यौहार है. इसके अलावा ये त्यौहार सबको माफ़ कर देने वाला, दोस्ती करना और समानता का प्रतीक है. इसे हर व्यक्ति मनाता है, इसदिन बने गुजिया मुझे बहुत पसंद है.
अपर्णा दीक्षित
शो ‘ये दिल सुन रहा है’ से चर्चित होने वाली अपर्णा दीक्षित कहती है कि मैं हमेशा इस त्यौहार के आने का इंतजार करती हूँ. इसमें रंग खेलना, हँसना, डांस करना आदि सब मुझे पसंद है. मैं इस बार होली पर मुंबई में रहने वाली हूँ और अपने दोस्तों के साथ इसे मनाने वाली हूँ. ये त्यौहार किसी के साथ हुए मनमुटाव को दूर कर उसे दोस्ती का रूप देती है. सारे नकारात्मक सोच को पीछे छोड़कर आगे नई स्फूर्ति के साथ आगे बढ़ने का संकेत ये पर्व देती है. मेरी पसंदीदा रंग नीला है और मनपसंद गाना लेट्स प्ले होली…है, जिसमें अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है.
हरजिंदर सिंह
अभिनेता हरजिंदर कहते है कि हर त्यौहार मेरे लिए फॅमिली टाइम होता है. मैं इस दिन को अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करता हूँ, मुझे शावर्स, रंग, स्वादिष्ट फ़ूड आदि सब अच्छा लगता है. मेरा पसंदीदा रंग काला है, लेकिन मैं इसे होली के दिन प्रयोग नहीं करूँगा. इस बार मैं ग्रीन होली मनाने वाला हूँ और अच्छे- अच्छे गाने सुनने वाला हूँ. अधिक स्वीट्स मैं इस बार नहीं खाना चाहता, क्योंकि मुझे अपनी नई भूमिका में भी फिट बैठना है. असल में रंग खेलना एक फन है और मैं हर रंग को एन्जॉय करता हूँ.
हसन जैदी
धारावाहिक ‘जिंदगी मेरे घर आना’के अभिनेता हसन जैदी कहते है कि मुझे पता नही है कि मेरे बिल्डिंग वाले मुझे रंग खेलने देंगे या नहीं, क्योंकि कोविड की वजह से पिछले दो सालों से उन लोगों ने होली का त्यौहार मनाया नहीं है. पेंड़ेमिक से पहले वे होली को बहुत अच्छी तरह से मनाते थे, जिसमें रेन डांस , एक दूसरे पर पिचकारी से रंग डालना, स्वादिष्ट व्यंजन खाना आदि सब होता था. मेरा पूरा परिवार इसे एन्जॉय करता है, खासकर मेरी बेटी, माँ और पत्नी सभी बहुत एन्जॉय करती है. होली का पर्व बहुत सारी खुशियों को लेकर आती है, जिसमें न तो कोई गरीब है या न कोई अमीर, कोई हिन्दू है या कोई मुस्लिम. ये होली है, जिसके रंग में सभी एक समान हो जाते है. होली को एन्जॉय करें और यही हमारे देश की एसेंस है. बचपन से मैं इस त्यौहार को मनाता आया हूँ और ये मेरे दिल के बहुत करीब है. रंग बरसे….. मेरी प्रिय गाना है, क्योंकि इसके साथ मैं बड़ा हुआ और मेरा मनपसंद रंग पीला है.
वैशाली ठक्कर
अभिनेत्री वैशाली कहती है कि मैं इस साल होली पर अपने परिवार के साथ ट्रेवल कर रही हूँ. इस बार मैं अपने कजिन्स और दोस्तों के साथ रंग खेलने वाली हूँ. मुझे सफ़ेद और पीला रंग बहुत पसंद है. होली के लिए गाना ‘गो गो गोविंदा…. मुझे बहुत पसंद है.