Holi Special: होली के रंग में रंगेंगे Celebs, पढ़ें इंटरव्यू 

कोविड की वजह से पिछले दो साल से होली नहीं मनाई गयी, लेकिन इस साल सभी इस त्यौहार के आने का इंतजार कर रहे है, क्योंकि इस बार कोविड के कम होने और सभी को वैक्सीन लगने की वजह से चिंता कम है और वे इस बार होली काभरपूर आनंद लेना चाहते है. इस बार सेलिब्रिटीज बहुत खुश है और अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसे मनाना चाहते है. क्या है उनकी प्लानिंग, आइये जाने

आदित्य देशमुख

holi

नाटी पिंकी की लम्बी लव स्टोरी फेम आदित्य देशमुख कहते है कि इस साल शूटिंग न होने पर मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली मना सकता हूँ. मेरी माँ इस दिन बहुत स्वादिष्ट पूरनपोली बनाती है, जिसमें केसर और गुड मिलाकर बनाया जाता है. इस बार मैं अपने को स्टार्स को भी खिलाने की इच्छा रखता हूँ. होली सकारात्मक सोच का त्यौहार है, उस दिन मैं सभी को थोडा गुलाल लगाता हूँ. बचपन में मैं छोटे-छोटे गुब्बारे में रंग भरकर सबके ऊपर फेंकता था और बहुत मज़ा आता था, लेकिन आज सोचता हूँ कि वह गलत था, किसी को चोट भी पहुँच सकती थी.

चारुल मलिक

अभिनेत्री चारुल मलिक कहती है कि मैने कुछ प्लान अभी नहीं बनाया है,होली के दिन भी मुझे शूटिंग पर जाना पड़ेगा. मैंने होली ‘भाभी जी घर पर है’ धारावाहिक के सेट पर होली ट्रैक पर धूमधाम से मनाई और शायरी की है. अगर उस दिन शूटिंग नहीं हुआ तो मैं अपने फ्रेंड्स के साथ आर्गेनिक रंगों से होली खेलूंगी. होली के दिन कोई डाइट नहीं करती, उस दिन मजे से अच्छे-अच्छे पकवान खाती हूँ. मेरे हिसाब से होली सबसे अधिक जीवंत और कलरफुल त्यौहार है. इसके अलावा ये त्यौहार सबको माफ़ कर देने वाला, दोस्ती करना और समानता का प्रतीक है. इसे हर व्यक्ति मनाता है, इसदिन बने गुजिया मुझे बहुत पसंद है.

अपर्णा दीक्षित

holi-2

शो ‘ये दिल सुन रहा है’ से चर्चित होने वाली अपर्णा दीक्षित कहती है कि मैं हमेशा इस त्यौहार के आने का इंतजार करती हूँ. इसमें रंग खेलना, हँसना, डांस करना आदि सब मुझे पसंद है. मैं इस बार होली पर मुंबई में रहने वाली हूँ और अपने दोस्तों के साथ इसे मनाने वाली हूँ. ये त्यौहार किसी के साथ हुए मनमुटाव को दूर कर उसे दोस्ती का रूप देती है. सारे नकारात्मक सोच को पीछे छोड़कर आगे नई स्फूर्ति के साथ आगे बढ़ने का संकेत ये पर्व देती है. मेरी पसंदीदा रंग नीला है और मनपसंद गाना लेट्स प्ले होली…है,  जिसमें अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है.

हरजिंदर सिंह 

holi-4

अभिनेता हरजिंदर कहते है कि हर त्यौहार मेरे लिए फॅमिली टाइम होता है. मैं इस दिन को अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करता हूँ, मुझे शावर्स, रंग, स्वादिष्ट फ़ूड आदि सब अच्छा लगता है. मेरा पसंदीदा रंग काला है, लेकिन मैं इसे होली के दिन प्रयोग नहीं करूँगा. इस बार मैं ग्रीन होली मनाने वाला हूँ और अच्छे- अच्छे गाने सुनने वाला हूँ. अधिक स्वीट्स मैं इस बार नहीं खाना चाहता, क्योंकि मुझे अपनी नई भूमिका में भी फिट बैठना है. असल में रंग खेलना एक फन है और मैं हर रंग को एन्जॉय करता हूँ.

हसन जैदी

holi-5

धारावाहिक ‘जिंदगी मेरे घर आना’के अभिनेता हसन जैदी कहते है कि मुझे पता नही है कि मेरे बिल्डिंग वाले मुझे रंग खेलने देंगे या नहीं, क्योंकि कोविड की वजह से पिछले दो सालों से उन लोगों ने होली का त्यौहार मनाया नहीं है. पेंड़ेमिक से पहले वे होली को बहुत अच्छी तरह से मनाते थे, जिसमें रेन डांस , एक दूसरे पर पिचकारी से रंग डालना, स्वादिष्ट व्यंजन खाना आदि सब होता था. मेरा पूरा परिवार इसे एन्जॉय करता है, खासकर मेरी बेटी, माँ और पत्नी सभी बहुत एन्जॉय करती है. होली का पर्व बहुत सारी खुशियों को लेकर आती है, जिसमें न तो कोई गरीब है या न कोई अमीर, कोई हिन्दू है या कोई मुस्लिम. ये होली है, जिसके रंग में सभी एक समान हो जाते है. होली को एन्जॉय करें और यही हमारे देश की एसेंस है. बचपन से मैं इस त्यौहार को मनाता आया हूँ और ये मेरे दिल के बहुत करीब है. रंग बरसे….. मेरी प्रिय गाना है, क्योंकि इसके साथ मैं बड़ा हुआ और मेरा मनपसंद रंग पीला है.

वैशाली ठक्कर

vaisalee

अभिनेत्री वैशाली कहती है कि मैं इस साल होली पर अपने परिवार के साथ ट्रेवल कर रही हूँ. इस बार मैं अपने कजिन्स और दोस्तों के साथ रंग खेलने वाली हूँ. मुझे सफ़ेद और पीला रंग बहुत पसंद है. होली के लिए गाना ‘गो गो गोविंदा…. मुझे बहुत पसंद है.

Holi 2022: अंकिता लोखंडे से लेकर मौनी राय तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगे ये सेलेब्स

Holi 2022 के मौके पर कई सेलेब्स तैयारियां करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस बार टीवी और बौलीवुड की नई जोड़ियां होली सेलिब्रेट करते हुए दिखने वाली है. इसी बीच कुछ जोड़ियों की झलक टीवी पर भी नजर आ चुकी है. दरअसल, साल 2022 में शादी के बाद पहली बार होली मनाने जा रहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक शो के सेट पर पति संग होली खेलती नजर आ चुकी हैं. इसी के साथ अंकिता लोखेंडे के अलावा कई सेलेब्स होली सेलिब्रेट करते हुए दिखने वाले हैं. आइए दिखाते हैं लिस्ट…

1. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में 5 फरवरी को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी की है, जिसकी फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं शादी के बाद दोनों का पहला वेलेंटाइन देखने को फैंस बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama: मालविका के धोखे से वनराज को लगी शराब की लत! वीडियो वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

2. मौनी रॉय और सूरज नांबियार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पिछले महीने यानी 27 जनवरी, 2022 को बौयफ्रैंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं देखना होगा कि इस कपल का पहली होली कैसी होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

3. मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने कोरोना में 22 जनवरी 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी की, जिसमें कम सेलेब्स देखने को मिले. वहीं दोनों का शादी के बाद पहली होली का फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बेटी अनायरा संग पाउट करते दिखे Kapil Sharma, क्यूट फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

4. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. रील लाइफ में देवर-भाभी की ये जोड़ी रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. वहीं इस साल दोनों का पहली होली होगी.

5. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बॉलीवुड की पौपुलर जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी हमेंशा सुर्खियों में रहती है. वहीं 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में रौयल वेडिंग रचाने के बाद दोनों फैंस की नजरों में छाए रहते हैं. हालांकि देखना होगा कि दोनों अपना पहली होली कैसे सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

6. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को अपने बौयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी की थी, जिसके चलते वह सुर्खियों में रही थीं. वहीं 2022 में ये दोनों का शादी के बाद पहली होली होने वाला है.

7. सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

करीब 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक प्राइवेट फंक्शन में अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ 5 दिसंबर, 2021 को शादी करके फैंस को चौंका दिया. इसी के चलते दोनों इस साल अपना पहली होली सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- DDLJ के राज और सिमरन बने मोहसिन और शिवांगी, रोमांटिक फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

8. पत्रलेखा और राजकुमार राव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी लौंगटाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस ने 15 नवंबर, 2021 को प्राइवेट फंक्शन में शादी की, जिसके बाद दोनों साल 2022 में होली सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

9. रिया कपूर और करण बूलानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

अनिल कपूर की बेटी Rhea Kapoor ने 14 अगस्त, 2021 को बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी की. हालांकि कोरोना के चलते कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए. वहीं दोनों इस साल अपना शादी के बाद पहली होली  मनाते नजर आएंगे.

10. संजय गगनानी और पूनम प्रीत

‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के बाद पृथ्वी के रोल में नजर आ रहे एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) ने 28 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रैंड और टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत (Poonam Preet) के साथ शादी की थी, जिसमें उनके सीरियल के सितारे शिरकत करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Pandya Store की ‘रावी’ ने ‘शिव’ से खुलेआम किया प्यार का इजहार, देखें पोस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें