Karwa Chauth 2021: साल 2021 में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे, जिनमें कुछ सेलेब्स ने फैंस के साथ खुशियां बांट कर शादी के हर फंक्शन को एंजौय किया तो वहीं कुछ सेलेब्स ने चोरी चुपके शादी करके फैंस को चौंका दिया. हालांकि फैंस को इन शादियों को देखकर बेहद खुशी हुई. इसी बीच ‘करवा चौथ’ का सेलिब्रेशन शादी के बाद पहली बार मनाने के लिए ये सेलेब्स तैयार हैं. तो आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे करवाचौथ.
यामी गौतम का होगा पहला करवाचौथ
View this post on Instagram
बौलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ 4 जून 2021 को हिमाचल प्रदेश के मंडी के फार्महाउस में शादी की थी. वहीं दोनों ने सोशलमीडिया के जरिए फैंस को अपनी शादी की खबर दी थी, जिसके चलते दोनों की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थी. वहीं इस साल य़ामी का पहला करवाचौथ है, जिसकी तैयारियों में वह इन दिनों बिजी नजर आ रही हैं.
दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी थी यादगार
View this post on Instagram
पौपुलर टीवी शो बिग बॉस 14 में अपने प्यार का इजहार करने वाले सिंगर राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस दिशा परमार संग 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए थे. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों की मेहंदी से लेकर रिसेप्शन की फोटोज ने काफी सुर्खियां बटोरी. इसी बीच शादी के बाद दोनों का ये पहला करवाचौथ बेहद ही यादगार होगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: #tejran पर बरसे सेलेब्स, प्रतीक साथ हिंसा को लेकर कही ये बात
वरुण धवन का भी होगा पहला सेलिब्रेशन
View this post on Instagram
बौलीवुड एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि एक्टर ने भी साल 2021 में शादी करने का फैसला लिया था. एक्टर वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी, 2021 को अलीबाग में शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि कोरोना के चलते साल 2020 में दोनों ने शादी न करने का फैसला लिया था. वहीं अब करवाचौथ का सेलिब्रेशन दोनों इस साल पहली बार साथ मिलकर मनाएंगे.
‘ये है मोहब्बतें’ एक्टर ने फैंस को चौंकाया
View this post on Instagram
हाल ही में टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) और ‘कहां हम कहां तुम’ (Kahaan Hum Kahaan Tum) एक्टर अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) ने 19 अक्टूबर को मंगेतर सुहानी चौधरी (Suhani Chaudhary) के साथ सात फेरे लिए थे, जिसके बाद ये दोनों का पहला सेलिब्रेशन होगा.
ये सितारे भी मनाएंगे करवाचौथ
View this post on Instagram
रियलिटी शोज के सितारे यानी सुगंधा मिश्रा और डॉ संकेत भोसले के अलावा एंकर और सिंगर आदित्य नारायण इस साल अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे, जिसकी तैयारियों में दोनों जोड़ी इन दिनों बिजी हैं.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी से रिश्ते तोड़ेगा विराट तो सम्राट भी उठाएगा बड़ा कदम, पढ़ें खबर