Karva Chauth fashion Tips in hindi: इस करवाचौथ ट्राय करें ये फैशन टिप्स

Karva Chauth 2021: शादीशुदा महिलाओं के लिए करवाचौथ किसी फेस्टिवल्स से कम नहीं है. इस फेस्टिवल में वह नई दुल्हन की तरह तैयार होती है, जिसके लिए वह कई तरह की शौपिंग करती हैं. इसीलिए आज गृहशोभा की टौप इंडियन लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे, जिसे ट्राय करके आप अपने लुक को करवाचौथ के लिए ट्राय कर सकते हैं. इन Fashion Tips in hindi से आप करवाचौथ लुक में चार चांद लगा सकती हैं. तो पढ़िए Grihshobha की Karva Chauth fashion in hindi…

1. मराठी लुक में दिखीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई और पाखी, देखें फोटोज

karvachauth

सीरियल में सई (Ayesha Singh) के किरदार में नजर आने वाली आएशा सिंह (Ayesha Singh) का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मराठी मुलगी के लुक में आएशा सिंह का लुक बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. बहन Rhea Kapoor की शादी में छाया सोनम कपूर का लुक

karvachauth

कोरोनाकाल में कई सेलेब्स ने शादी करने का फैसला लिया. वहीं इस लिस्ट में अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी Rhea Kapoor का नाम भी शामिल हो गया है. इसी बीच बहन Rhea Kapoor की शादी में एक्ट्रेस सोनम कपूर का लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. तलाक के बाद बदला अनुपमा अंदाज, एक से बढ़कर लुक में आईं नजर

karvachauth

हाल ही में सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली मुंबई की सड़कों पर नजर आईं. वहीं इस दौरान उनका लुक काफी खूबसूरत लग रही थीं. दरअसल, ऑरेंज रेड कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थीं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. परफेक्ट लुक के लिए बनारसी दुपट्टे को इन स्टाइलिश अंदाज में करें ड्रेप

karvachauth

सूट हो या फिर साड़ी जिसे पहनकर नारी या फिर लड़की एक अलग ही आभा बिखेरती है. बनारसी साड़ी में लिपटी सोलह सिंगार किये हुए एक भारतीय नारी की छवि दिखती है जब हम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बात करते हैं. भारत में शायद ही ऐसी कोई औरत होगी जिसकी अलमारी में एक बनारसी साड़ी या दुपट्टा ना हो. दुल्हन की बकसिया भी एक बनारसी साड़ी और दुपट्टा ज़रूर समेटे होती है, भारतीय महिलाओं में बनारसी सिल्क का क्रेज हमेशा ही देखने को मिल जाता है. यह क्रेज अब केवल बनारसी सिल्क साड़ियों तक ही सीमित नहीं रहा है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. ‘साथ निभाना साथिया 2’ की इस एक्ट्रेस के पास है डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन, देखें फोटोज

karvachauth

साथ निभाना साथिया 2 के सेट पर अनंत यानी हर्ष नागर संग राधिका यानी कृतिका देसाई फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं. इस दौरान लाइट स्काई ब्लू कलर और वाइट के कौम्बिनेशन वाली साड़ी में कृतिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ डायमंड पैटर्न वाले इयरिंग्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहे थे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. शिल्पा शेट्टी के ये इंडियन लुक करें ट्राय

karvachauth

बौलीवुड में फिट रहने का ट्रैंड एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) से शुरू हुआ है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) दो बच्चों की मां हैं बावजूद इसके वह जितना अपनी बौडी को शेप में रखती हैं, उतनी ही फैशन के लिए ट्रैंड में बनी रहती है. चाहे घर के लिए हो, औफिस के लिए हो या शादी के लिए फैशन की जरूरत हर किसी को पड़ती है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. बेहद स्टाइलिश हैं ‘अनुपमा’ की होने वाली ‘छोटी बहू’, ये लुक्स देख हो जाएंगे फिदा

karvachauth

हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें अनुपमा-वनराज अपने बेटे समर और नंदिनी (Angha Bhosle) को आर्शाीवाद देते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान नंदिनी लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. राजस्थानी लुक में कहर ढाती दिखीं सुष्मिता सेन की भाभी, देखें फोटोज

karvachauth

बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा आए दिन अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार चारू असोपा की कोई शादी की खबर नहीं बल्कि गणगौर में उनका राजस्थानी लुक सोशलमीडिया पर छाया हुआ है. फैंस को उनका गणगौर लुक काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं चारू असोपा के कुछ राजस्थानी लुक्स, जिसे आप फैमिली फंक्शन हो या शादी ट्राय कर सकती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. फैशन के मामले में ‘सई’ को टक्कर देती हैं ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की ‘पाखी’, देखें फोटोज

karvachauth

सीरियल में सिंपल साड़ी में फैंस का दिल जीतने वाली पाखी यानी एश्वर्या हर लुक में खूबसूरत लगती हैं. वहीं उनके मंगेत्तर विराट यानी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) भी उनके लुक्स के कायल हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के कुछ खास इंडियन लुक्स….

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. Sasural Simar Ka 2 से पहले छाया दीपिका कक्कड़ का सिमर लुक, देखें फोटोज

karvachauth

हाल ही में ‘ससुराल सिमर का-2’ के सेट से एक वीडियो हुई थी, जिसमें दीपिका हरे रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक में वह डांस करते हुए फैंस का दिल जीतती भी नजर आईं थीं. हालांकि फैंस उनके लुक की तारीफें करते हुए भी नजर आए थे. सिंपल ग्रीन कलर के लहंगे के साथ हैवी झुमके पहने दीपिका गजब की खूबसूरत लग रही थीं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये भी पढ़ें- Top 10 Best Crime Story In Hindi: धोखे और जुर्म की टॉप 10 बेस्ट क्राइम की कहानियां हिन्दी में

ये भी पढ़ें- Top 10 Best Social Story in Hindi : टॉप 10 सोशल कहानियां हिंदी में

ये भी पढे़ं- Top 10 Best Family Story in Hindi: टॉप 10 बेस्ट फैमिली कहानियां

Yami Gautam से लेकर Disha Parmar तक, शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाएंगी ये Celebs

Karwa Chauth 2021: साल 2021 में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे, जिनमें कुछ सेलेब्स ने फैंस के साथ खुशियां बांट कर शादी के हर फंक्शन को एंजौय किया तो वहीं कुछ सेलेब्स ने चोरी चुपके शादी करके फैंस को चौंका दिया. हालांकि फैंस को इन शादियों को देखकर बेहद खुशी हुई. इसी बीच ‘करवा चौथ’ का सेलिब्रेशन शादी के बाद पहली बार मनाने के लिए ये सेलेब्स तैयार हैं. तो आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे करवाचौथ.

यामी गौतम का होगा पहला करवाचौथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

बौलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ 4 जून 2021 को हिमाचल प्रदेश के मंडी के फार्महाउस में शादी की थी. वहीं दोनों ने सोशलमीडिया के जरिए फैंस को अपनी शादी की खबर दी थी, जिसके चलते दोनों की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थी. वहीं इस साल य़ामी का पहला करवाचौथ है, जिसकी तैयारियों में वह इन दिनों बिजी नजर आ रही हैं.

दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी थी यादगार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

पौपुलर टीवी शो बिग बॉस 14 में अपने प्यार का इजहार करने वाले सिंगर राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस दिशा परमार संग 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए थे. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों की मेहंदी से लेकर रिसेप्शन की फोटोज ने काफी सुर्खियां बटोरी. इसी बीच शादी के बाद दोनों का ये पहला करवाचौथ बेहद ही यादगार होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: #tejran पर बरसे सेलेब्स, प्रतीक साथ हिंसा को लेकर कही ये बात

वरुण धवन का भी होगा पहला सेलिब्रेशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बौलीवुड एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि एक्टर ने भी साल 2021 में शादी करने का फैसला लिया था. एक्टर वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी, 2021 को अलीबाग में शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि कोरोना के चलते साल 2020 में दोनों ने शादी न करने का फैसला लिया था. वहीं अब करवाचौथ का सेलिब्रेशन दोनों इस साल पहली बार साथ मिलकर मनाएंगे.

‘ये है मोहब्बतें’ एक्टर ने फैंस को चौंकाया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Malik (@abhishek__malik)

हाल ही में टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) और ‘कहां हम कहां तुम’ (Kahaan Hum Kahaan Tum) एक्टर अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) ने 19 अक्टूबर को मंगेतर सुहानी चौधरी (Suhani Chaudhary) के साथ सात फेरे लिए थे, जिसके बाद ये दोनों का पहला सेलिब्रेशन होगा.

ये सितारे भी मनाएंगे करवाचौथ

रियलिटी शोज के सितारे यानी सुगंधा मिश्रा और डॉ संकेत भोसले के अलावा एंकर और सिंगर आदित्य नारायण इस साल अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे, जिसकी तैयारियों में दोनों जोड़ी इन दिनों बिजी हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी से रिश्ते तोड़ेगा विराट तो सम्राट भी उठाएगा बड़ा कदम, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें