आर्थिक तंगी के तनाव ने ली एक और टीवी सेलेब की जान, सुसाइड से पहले दर्द किया बयां

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच बढ़ती आर्थिक तंगी लोगों में मानसिक तनाव पैदा कर रही है, जिसके कारण आम आदमी हो या एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम हासिल करने वाले एक्टर भी शामिल हैं. हाल ही में लॉकडाउन में काम न मिलने के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहीं टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने अपनी जान ले ली है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

पंखे से लटककर की आत्महत्या

खबरों की मानें तो, प्रेक्षा लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही मुंबई से अपने घर इंदौर लौट गईं थीं, लेकिन मुंबई से जाने से पहले तक उनके पास कोई काम नहीं था. घर पर रहते हुए भी उन्हें बेरोजगारी की समस्या सता रही थी और आखिर में प्रेक्षा ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं आत्महत्या करने से पहले प्रेक्षा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक छोटा सा संदेश छोड़ा था जिसमें लिखा है, ‘सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना’.

 

View this post on Instagram

 

Meri Taraf Aata Har Gham Phisal Jaaye Aankhon Mein Tum Ko Bharun Bin Bole Baatein Tumse Karun 🥰

A post shared by Preksha Mehta 🎭 (@iamprekshamehta) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

क्राइम शो में आ चुकी हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

Hello Guyzz Happy Holi Everyone 🎉 Enjoy My Episode of Crime Patrol Tonight 10:30pm only on SonyTv 😎 Me as Shelly

A post shared by Preksha Mehta 🎭 (@iamprekshamehta) on

25 साल की उम्र में प्रेक्षा टीवी के एपिसोडिक शोज जैसे क्राइम पेट्रोल, मेरी दुर्गा और लाल इश्क में काम कर चुकी थीं. वहीं टीवी ही नहीं बल्कि, प्रेक्षा बौलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ में भी देखा गया था. इंदौर के बजरंग नगर में प्रेक्षा अपनी फैमिली के साथ रहती थीं. प्रेक्षा के सुसाइड केस के इंचार्ज का कहना है कि प्रेक्षा ने एक सुसाइड नोट तो छोड़ा है लेकिन आत्महत्या का कारण नहीं दिया. फिलहाल छानबीन जारी है.

बता दें, एक्ट्रेस प्रेक्षा से पहले हाल ही में टीवी के एक एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने लॉकडाउन से हुए तनाव के कारण घर में ही आत्महत्या कर ली थी. वहीं कोरोनावायरस के खौफ के चलते उनकी वाइफ की मदद के लिए किसी ने भी उनका मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते ‘Naagin 4’ से कटा Rashami Desai का पत्ता! पढ़ें पूरी खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें