Valentine Day पर Neha Kakkar को पति Rohanpreet ने दिया खास गिफ्ट, देखें फोटोज

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर में से एक नेहा कक्क्ड़ शादी के बाद से सुर्खियों में छाई हुई हैं. कभी शादी तो कभी गाने उन्हें फैंस के छाए रखते हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद अपना पहला वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया है, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशलमीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. साथ ही पति रोहनप्रीत से मिले सरप्राइज ने उन्हें चौंका दिया है, जिसे उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं क्या है पति रोहनप्रीत का वेलेंटाइन डे पर नेहा के लिए सरप्राइज….

रोहनप्रीत सिंह ने दिया ये गिफ्ट

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने बेहद प्यार गिफ्ट दिया है. दरअसल, नेहा के लिए रोहनप्रीत ने हाल ही में अपने हाथ की कलाई पर एक प्यारा सा टैटू गुदवाया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Rahul Vaidya और Rubina Dilaik ने संग किया रोमांस तो गर्लफ्रेंड दिशा ने दिया ये रिएक्शन

 टैटू में ये थी खास बात

जहां नेहा टैटू देखकर खुशी थीं तो वहीं उनके फैंस टैटू में नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने जो लिखवाया था उस बात पर उन्हें शाबाशी दे रहे थे. दरअसल, रोहनप्रीत ने अपनी कलाई पर ‘नेहूज मैन’ लिखवाया, था, जिसे देखकर फैंस उकी तारीफें करते नही थक रहे हैं.

रोहनप्रीत को बार-बार किया किस

वैलेंटाइन डे पर ये क्यूट सा गिफ्ट पाकर नेहा कक्कड़ बेहद इमोशनल होती हुई नजर आईं और रोहनप्रीत सिंह को किस करती हुई दिखीं. तो वहीं फैंस भी रोहनप्रीत का ये प्यार देखकर खुशी से फूले नही समा रहे. और कमेंट के जरिए उनकी तारीफें करते दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं- ‘अनुपमा’ की कास्ट को बड़ा झटका, कोरोना की चपेट में आया ये एक्टर

बता दें, हाल ही में वेलेंटाइन डे पर नेहा कक्कड़ पति संग इंडियन आइडल के मंच पर नजर आईं थीं. वहीं शो के होस्ट आदित्य नारायण की वाइफ भी सेट पर नजर आईं थीं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें