Dia Mirza समेत इन 5 सेलेब्स ने लिए कोरोना कहर के बीच सात फेरे, देखें फोटोज

कोरोना का कहर पिछले साल से ज्यादा खतरनाक देखने को मिल रहा है. दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले नया रिकौर्ड बना रहे हैं. वहीं इसमें मौतों का भी सिलसिला जारी है. लेकिन इस बीच कुछ सितारे ऐसे हैं जो इस मुश्किल के समय़ में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं. आइए आपको बताते हैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों के बारे में जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में शादी करने का फैसला लिया है.

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले

टीवी की जानी मानी कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रेल को डौक्टर संकेत भोसले (Sugandha Mishra And Sanket Bhosale) संग शादी की है. इस कपल की फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई है. वहीं सेलेब्स दोनों को बधाइया देने में जुट गए हैं. बता दें, कोरोना के कहर के चलते सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी में केवल परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे, जिनका पहले कोरोना का टेस्ट करवाया गया था.

विक्रम सिंह चौहान और स्‍नेहा शुक्‍ला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by viks❤ (@_vikramislove_)

‘कुबूल है’ फेम विक्रम सिंह चौहान (Vikram Singh Chauhan) ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड स्‍नेहा शुक्‍ला (Sneha Shukla) के साथ हाल ही में शादी की है, जिसका ऐलान स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ये जादू है जिन्न का (Yehh Jadu Hai Jinn Ka) एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने सोशलमीडिया के जरिए किया है. इस दौरान उनकी शादी में केवल फैमिली मेंबर्स ही नजर आए. दोनों की शादी की फोटोज सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Basanth Harika JAin (@basanthjain)

भारत की पौपुलर बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने अपने साउथ स्टार और बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल (Vishnu Vishal and Jwala Gutta) के साथ 22 अप्रैल को शादी की थी. हालांकि ज्वाला और विष्णु विशाल की शादी में कम ही लोग नजर आए थे. बता दें, ज्वाला गुट्टा की यह दूसरी शादी है, जिसके कारण वह सुर्खियों में छा गई है.

दिया मिर्जा और वैभव रेखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने 15 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी (Dia Mirza and Vaibhav Rekhi) के साथ अचानक शादी कर ली थी, जिसके कारण फैंस हैरान थे. दरअसल, दिया के अचानक शादी के फैसले के चलते ये फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया था. हालांकि दोनों ने मीडिया के सामने पोज भी दिए थे. वहीं शादी के बाद कुछ ही दिनों में दिया मिर्जा ने अपनी प्रैग्नेंसी का खुलासा भी कर दिया था, जिसके कारण वह ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं.

प्रियांक शर्मा और शाजा मोरानी (Priyaank Sharma and Shaza Morani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaza Morani Sharma (@shazamorani)

बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा ने भी अपनी गर्लफ्रेंड और फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी के साथ 4 फरवरी को बीते महीने शादी कर ली है. वहीं बीते दिनों वह कोरोना के चलते सुर्खियों में भी थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें