जल्द शादी करेंगे ‘कसौटी जिंदगी के’ के ‘अनुराग’, इंटरव्यू में कही ये बात

सीज़ैन खान का नाम आज एक बड़े टीवी कलाकारों में जोड़ा जाता है. उन्होंने अपना कैरियर मॉडलिंग से शुरू किया था. हालाँकि उन्हें पायलट बनना था, लेकिन उन्हें लगातार मॉडलिंग से टीवी शो के ऑफर आने लगे. उन्हें ड्रामा सीरीज ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बासु की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते है.वर्ष 2001 से वर्ष 2008 तक चलने के दौरान वे हर परिवार में पहचाने जाने लगे. उनके इस अभिनय के लिए आलोचकों की प्रशंसा मिली और उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते. हालाँकि स्वेता तिवारी और सीज़ैन खान की जोड़ी छोटे पर्दे पर बहुत हिट थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच शीत युद्ध चलता रहा.

टेलीविजन उद्योग का हिस्सा होने के साथ-साथसीज़ैन ने पाकिस्तानी और मध्य पूर्व एशियाई टेलीविजन शो में भी अभिनय किया है. उनके पिता उस्ताद रईस खान एक तबला वादक थे, जिनका जन्म भारत में हुआ, लेकिन वे बाद में पाकिस्तान में बस गए थे. सीजैन जब तीन साल के थे, तब उनके पिता ने माँ से डिवोर्स ले लिया.उनकी माँ ने ही उनका पालन-पोषण किया है. उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली है. पिता की कमी उन्हें जीवन में कभी नहीं हुई.सीज़ैन खान 3 साल से आफशीन को डेट कर रहे है और जल्दी ही शादी करने वाले है.

अभी सीज़ैन खान सोनी टीवी पर अपनापन – बदलते रिश्तों की बंधन’ में मुख्य भूमिका निखिल जयसिंह की निभा रहे है, इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है. आइये जाने उनके सफ़र की कहानी उनकी जुबानी.

सवाल – अभिनय में आने की प्रेरणा कहाँ से मिली? क्या ये एक इत्तफाक रहा?

जवाब – इत्तफाक नहीं कहूंगा, मुझे रूचि थी. मैं मॉडलिंग बहुत करता था, लेकिन मुझे पायलट बनने की इच्छा थी. उसमे सफल नहीं हो पाया, लेकिन मॉडलिंग से मुझे कुछ फिल्में मिलनी शुरू हो गयी थी और मैंने साथ में एमबीए का कोर्स करना भी शुरू कर दिया था. पढाई और फिल्मों में काम करते हुए मुझे परेशानी हो रही थी, इसलिए मैंने पढाई छोड़कर फिल्मों में काम करने लगे, लेकिन फिल्में नहीं चली. मैने फिर से मॉडलिंग करनी शुरू की और उससे अपना खर्चा चला लिया करता था.

सवाल – किसी प्रोडक्शन हाउस का फेवोरिट होना कैसे संभव होता है?

जवाब – इस इंडस्ट्री में दोस्ती से अधिक उस चरित्र में कलाकार का फिट होना है. मेरा पहला चर्चित शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी एकता कपूर ने मुझे फिट पाया और मौका दिया. इससे मुझे दर्शक जानने लगे और मुझे आगे काम मिलना आसान हो गया.

सवाल – इस शो में आपको खास क्या लगा?

जवाब –ये चरित्र बाकी सभी से अलग है, इसमें मुझे चुनौतियाँ भी बहुत अधिक है. एक कलाकार के रूप में नई भूमिका मुझे सबसे अधिक ख़ुशी देती है.

सवाल – इसमें आपको कुछ तैयारियां करनी पड़ी?

जवाब – इसमें तैयारियां निर्देशक के अनुसारकरना पड़ा. रोजमर्रा की जिंदगी में जिसे आप आसपास देखते है, उसमें थोड़े खुद की अनुभव को जोड़कर निभाना आसान होता है, लेकिन जब आपने उसे देखा ही नहीं, तो मुश्किलें आती है, जैसे मैं मैरिड नहीं हूं, लेकिन मुझे मैरिड व्यक्ति की भूमिका निभानी पड़ रही है.

सवाल – धारावाहिकों में एक सी भूमिका सालों करनी पड़ती है, उस चरित्र से निकलकर दूसरे में काम करना कितना मुश्किल होता है? इसे कैसे कर पाते है?

जवाब – ये सही है कि किसी भी चरित्र में एक बार घुस जाने पर उससे निकलना मुश्किल होता है, लेकिन मुझे नहीं होता, क्योंकि मैं सेट से निकलने से पहले ही खुद को सीज़ैन खानसमझा देता हूं. इसलिए आसानी से स्विच ऑन और स्विच ऑफ़ कर लेता हूं.

सवाल – आप मुंबई के है और पायलट बनना चाहते थे, लेकिन इंडस्ट्री में काम निश्चित नहीं होता, ऐसे में परिवार ने कैसे सहयोग दिया?

जवाब – मेरी माँ चाहती थी कि मैं कुछ अच्छा काम करूँ, उसने मुझे कभी किसी काम को करने से रोका नहीं, उन्हें ख़ुशी हुई कि मैं अभिनेता बनना चाहता हूं.

सवाल – आप शादी कब करने वाले है?

जवाब – मैं जल्दी ही अपनी प्रेमिका अफशीन से शादी करने वाला हूं. पिछले 3 सालों से मैं उनसे जुड़ा हूं. वह बहुत बढ़िया बिरयानी बनाती है. मैने उसके हाथ की बिरयानी खाने के बाद ही उन्हें प्रपोज किया था.

सवाल – बिना गॉडफादर के इंडस्ट्री में सफल होना कितना मुश्किल होता है?

जवाब – प्रतिभा, मेहनत और लगन से काम करने पर सफलता अवश्य मिलती है. साथ ही खुद की प्रतिभा को जांच लेना जरुरी है, कमी अगर है तो उसे ठीक करने के लिए प्रशिक्षण लेना आवश्यक है.

19 साल बाद Rubina Dilaik के साथ कमबैक करेंगे कसौटी के ‘अनुराग’, इतना बदल गया है लुक

बिग बौस 14 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बीते दिनों अपने शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में दोबारा वापसी को लेकर सुर्खियों में थीं. वहीं मेन लीड के तौर पर खबरें थीं कि कसौटी जिंदगी के में अनुराग के रोल में नजर आ चुके एक्टर सीजेन खान की एंट्री होने वाली है. लेकिन अब इस खबर को कंफर्मेशन मिल गया है. दरअसल, हाल ही में रुबीना दिलैक संग सीजेन खान की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं 19 साल बाद सीजेन और रुबीना की कैसी होगी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री….

शो के सेट से फोटोज हुई वायरल

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जहां सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ की शूटिंग शुरु कर चुकी हैं तो वहीं एक्टर सीजेन खान भी सेट पर पहुंच चुके हैं. दरअसल, हाल ही में सोशलमीडिया पर सीजेन खान संग रुबीना की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों का सीरियल में नजर आने वाला लुक साफ नजर आ रहा है. वहीं रोमांटिक पोज के साथ दोनों की कैमेस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- Rupali Ganguly के बाद Anupamaa की इस एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

19 साल बाद वापसी करेंगे सीजेन खान

सीजेन ने सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में लीड रोल में नजर आने वाले अनुराग यानी सीजेन खान 19  साल बाद सीरियल की दुनिया में वापसी करने वाले हैं. अनुराग के रोल में खूब लोकप्रियता बटोरने वाले सीजेन खान जल्द ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में हरमन की भूमिका निभाकर फैंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे.

बता दें, ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में पहले हरमन के रोल में विवियन डिसेना नजर आ चुके हैं. हालांकि इस बार भी उन्हें ही कास्ट करने के लिए सोचा गया था. लेकिन बात नहीं बन पाई, जिसके बाद सीजेन खान को ये मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- हर एपिसोड के लिए कितना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स, जानें यहां

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें