lockdown: Mika Singh के साथ टाइम बिता रही हैं ये तलाकशुदा टीवी एक्ट्रेस, फैंस ने किया ट्रोल तो दिया ये जवाब

बौलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अक्सर अपने गानों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों मीका सिंह (Mika Singh सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर छाए हुए हैं. हाल ही में lockdown के बीच दोनों क्वौलिटी टाइम बिताते नजर आए, जिसे लेकर फैंस ने एक्ट्रेस चाहत खन्ना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वहीं अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं मीका से रिलेशन को लेरप एक्ट्रेस ने क्या कहा….

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना  ने मीका सिंह के साथ कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें एक्ट्रेस और सिंगर मीका संग बेहद रोमांटिग अंदाज में नजर आए. वहीं इन फोटोज के साथ चाहत खन्ना ने कैप्शन में लिखा ‘लॉकडाउन में चलो किसी का क्वारंटाइन बनते हैं… हम दोनों ने इसी लिए एक दूसरे को ढूंढा… मैं इससे काफी काफी खुश हूं. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज पर फैंस ने कंमेट्स करना शुरू कर दिया और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

Lets be someone’s quarantine, Glad we found each other in this lockdown #quarantinelove ❤️🌈 @mikasingh #learningmusic

A post shared by CK (@chahattkhanna) on

ये भी पढ़ें- #lockdown: क्या अलग-अलग कमरों में सो रहे हैं दिव्यांका त्रिपाठी और पति विवेक

एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

 

View this post on Instagram

 

Twinning with 🖤 @mikasingh #quarantinelove #love #chahattkhanna

A post shared by CK (@chahattkhanna) on

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने मीका सिंह के साथ अफेयर की खबरों का खंडन करते हुए बताया कि ये दरअसल प्रमोशन का एक पार्ट है. हम दोनों मिलकर म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन कर रहे थे. मैं बहुत जल्द मीका के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हूं. इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘क्वारंटाइन लव’ है. यहीं वजह थी कि हम दोनों ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा.

 

View this post on Instagram

 

🇮🇳

A post shared by CK (@chahattkhanna) on

आपको बता दें, चाहत खन्ना और मीका सिंह एक दूसरे के पड़ोसी हैं. वहीं, चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2018 में ही चाहत ने अपने पति फरहान मिर्जा से तलाक लिया था. लेकिन इसी बीच वह अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर भी सुर्खियों में छाई थी. दरअसल चाहत खन्ना एक बच्चे की मां भी है, जो तलाक के बाद उनके साथ ही रहता है.

ये भी पढ़ें- दोबारा मां बनी Bigg boss fame राहुल महाजन की ex वाइफ Dimpy गांगुली, इस वजह से हुआ था तलाक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें