चंदन पाउडर और उससे बना फेस पैक चेहरे पर पड़े गहरे दाग धब्बों, झाइयां और झुर्रियों को भी दूर करता है. यह स्किन को टाइट बनाता है और त्वचा में निखार भर कर उसे चमकदार बनाता है. बहुत सी महिलाओं की त्वचा औयली होती है, जिस कारण हर समय उन्हें पिंपल का दर्द झेलना पड़ता है. ऐसे में चंदन पाउडर का फेस पैक उनके बहुत काम आ सकता है. अगर आपको सुंदर और गोरी त्वचा चाहिये तो अभी से ही चंदन फेस पैक लगाना शुरु कर दें.
अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि चंदन पाउडर को कौन कौन सी सामग्रियों के साथ मिला कर फेस पैक बनाएं तो, नीचे आपकी मदद के लिये ऐसे फेस पैक दिये हुए हैं जो आसानी से घर में बनाए जा सकते हैं और आपको त्वाचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं और उनमें बिल्कुल खर्च भी नहीं होगा.
1. चंदन पाउडर, हल्दी और कपूर
अगर आपके चेहरे पर बुरी तरह से मुंहासे हो गए हैं तो, चंदन पाउडर, हल्दी और कपूर को मिला कर एक पेस्ट तैयार कीजिये और लगाइये. नियमित लगाने से आपकी यह समस्या काफी हल हो जाएगी.
2. गुलाब जल और चंदन पाउडर
गुलाब जल यह बहुत ही साधारण सा फेस पैक है, जिसमें चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिला कर प्रयोग किया जाता है. इसे तब लगाएं जब आप बाहर से आई हों, जिससे इसे लगा कर गंदगी और डेड स्किन से छुटकारा मिल सके.
3. मुल्तानी मिट्टी और दही
आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी को आधे चम्मच चंदन पाउडर के साथ मिलाइये. फिर इसमें या तो दही या फिर दूध की मलाई मिला कर पेस्ट बना कर लगाइये. सूख जाने पर पानी से धो लें.
4. बादाम पाउडर और दूध
एक कटोरे में बादाम पाउडर को चंदन पाउडर और हल्के से दूध के साथ मिलाइये. इसे चेहरे पर लगा कर सुखा लें और फिर पानी से धो लें.
5. हल्दी और नींबू के साथ
आप हल्दी और चंदन पाउडर मिला कर चमकदार त्वचा पा सकती हैं. इसमें नींबू की भी कुछ बूंदे डालें, जिससे त्वचा साफ हो जाए.
6. लेवेंडर का तेल
अपनी थकान भरी त्वचा को रिलैक्स बनाने और डार्क स्पाट को हटाने के लिये आप लेवेंडर के तेल और चंदन पाउडर को मिला कर पेस्ट बनाइये. इससे स्किन भी टाइट होती है.
7. टमाटर
टमाटर काट कर उसका पल्प निकालिये और उसमें मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर मिलाइये. इस पैक को लगाने से चेहरे की रंगत में निखार आता है.
8. अंडा और शहद
अगर चेहरे पर झुर्रियां पड़ गई हों तो अंडे को शहद और चंदन पाउडर के साथ मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन टाइट बन जाएगी.
9. दही
चंदन पाउडर को दही के साथ मिला कर लगाने से चेहरा गोरा बनता है और सन टैनिंग भी मिटती है.
10. दूध
अगर आपकी त्वचा पिंपल होने कि वजह से लाल पड़ चुकी है और उसमें जलन होती है तो, फिर चंदन और दूध मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाइये. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.