जानें क्या है Drashti Dhami की फिटनेस का राज, पढ़ें इंटरव्यू

दृष्टि धामी इंडियन मौडल होने के साथसाथ चर्चित ऐक्ट्रैस भी हैं. उन्होंने टैलीविजन चैनल स्टार वन के सीरियल ‘दिल मिल गए में’ डाक्टर मुसकान का किरदार निभा कर ऐक्टिंग के अपने कैरियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन के ऐक्टिंग के कैरियर को रफ्तार मिली ‘गीत हुई सब से पराई’ में गीत का किरदार निभाने के बाद. इस से वे आम जन के बीच पौपुलर होती गईं.

उन्होंने कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान के साथ डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन-6’ भी जीता था. उन्हें 2012 में सैक्सिएस्ट एशियन वूमन की भी लिस्ट में शामिल किया जा चुका है. वे इस कदर लोगों के बीच चर्चित हो गई हैं कि आज उन्हें इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन के करीब लोग फौलो कर रहे हैं, जो बड़ी कामयाबी है.

पेश हैं, उन से हुए सवालजवाब:

आप को ऐक्टिंग के क्षेत्र में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

मैं ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं ऐक्टिंग के क्षेत्र में आऊंगी और मु?ो इतनी कामयाबी मिलेगी. मेरे लिए यह पूरी तरह से अनप्लानड था. अगर इसे मैं सुयोग कहूं तो गलत नहीं होगा क्योंकि जिस दिन मेरा सलैक्शन हुआ उस दिन मैं अपनी फ्रैंड के औडिशन के लिए उसे कंपनी देने गई थी.

लेकिन वहां मेरा ही एक ऐड के लिए सलैक्शन हो गया. असल में यहीं से मेरे कैरियर की शुरुआत हुई थी. तब मैं ने अभिनय में आने के बारे में जरा भी नहीं सोचा था. लेकिन आज अगर कोई मुझ से पूछे तो मेरे लिए ऐक्टिंग से बढ़ कर कोई और प्रोफैशन नहीं क्योंकि मैं खुद को इस प्रोफैशन में जितना फिट पाती हूं, उतना किसी और प्रोफैशन में नहीं.

ये भी पढ़ें- घर में ये पौधे लगाएं और मच्छरों को दूर भगाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Drashti Dhami 💜 (@dhamidrashti)

वर्ल्ड सैक्सिएस्ट एशियन वूमन का खिताब पाने के पीछे की मेहनत और अब आप खुद को किन सैलिब्रिटीज के बराबर आंकती हैं?

सच कहूं तो मैं ने इसे कभी संघर्ष या प्रतियोगिता के रूप में देखा ही नहीं. बस मैं खुद को अंदर व बाहर से फिट रखना चाहती हूं और इस के लिए जो भी अपने तरीके से करना होता है, उसे करा भी और आगे भी कर रही हूं. सही समय पर सही खाना व क्वांटिटी का खास ध्यान रखा. ठीक उसी तरह कि कब, कहां, किस बात का क्या जवाब देना है.

मैं खुद के व अपने खानपान के साथ कभी कोई समझता करना पसंद नहीं करती हूं और शायद यही कारण रहा होगा वर्ल्ड सैक्सिएस्ट एशियन वूमन का खिताब पाने के पीछे. और रही बात दूसरी सैलिब्रिटीज के बराबर खुद को आंकने की, तो बता दूं कि हर किसी में कुछ यूनीक क्वालिटीज होती हैं, इसलिए किसी से खुद को आगे बताना या बराबरी करना ठीक नहीं.

फिटनैस कितनी जरूरी है?

जब आप अंदर से फिट होंगे, तभी आप बाहर से भी फिट नजर आएंगे क्योंकि जब बौडी अंदर से डिटौक्स हो कर फिट होती है, तभी उस की झलक आप की स्किन के ग्लो, स्किन प्रौब्लम्स का न के बराबर होना के रूप में दिखती है और साथ ही फिट यानी सैक्सी फिगर भी मिलती है. इस के लिए आप को क्लीन डाइट और ड्रिंक क्लीन के सिद्धांत को अपनाने की जरूरत होती है खास कर आज के माहौल में, जब हर किसी में कोरोना वायरस का खौफ है.

ऐसे में अगर इस बीमारी से बचना है तो इम्यूनिटी को बूस्ट करना बहुत जरूरी है और इस के लिए  हैल्दी ईटिंग हैबिट्स, वर्कआउट को अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें. मैं रोजाना टेटली विटामिन सी युक्त ग्रीन टी का सेवन करती हूं क्योंकि इस में ऐप्पल से 5 गुना ज्यादा ऐंटीऔक्सीडैंट्स होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथसाथ आप को यंग बनाए रखने का भी काम करते हैं. जब तक आप अंदर से फिट नहीं होंगे तब तक बाहर से हिट नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें- स्लिप डिस्क का इलाज हुआ आसान

‘झलक दिखला जा सीजन-6’ की विनर, कामयाबी पर कामयाबी, खुद को अब कहां देखती हैं और आगे क्या धमाल करने की सोच रही हैं?

यह सच है कि जब किसी भी इंसान को कामयाबी मिलती है तो उस के पैर जमीन पर नहीं टिकते हैं. मेरे लिए भी सीजन-6 का विनर होना किसी सपने से कम नहीं था क्योंकि इस से मेरा कौन्फिडैंस बढ़ने के साथसाथ मैं लोगों के बीच काफी पौपुलर होती जा रही थी.

लेकिन मैं ने कभी भी कामयाबी का जनून अपने सिर पर नहीं चढ़ने दिया, बल्कि हमेशा और आगे बढ़ने के लिए मेहनत करती रही और आगे भी करती रहूंगी. अभी मैं वैब सीरीज ‘द एंपायर’ को ऐंजौय कर रही हूं.

नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं दृष्टि धामी की ये साड़ियां

टेलीविजन की पौपुलर एक्ट्रेस में से एक दृष्टि धामी इन दिनों अपनी हौट और बोल्ड फोटोज के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दृष्टि ने अपने वर्कआउट की कुछ फोटोज डाली, जो वायरल हो गई. हौट लुक में नजर आने वाली दृष्टि धामी अपने सीरियलों में सिंपल और संस्कारी बहू के रूप में नजर आती हैं. आज हम आपको दृष्टि के कुछ साड़ी लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे नई नवेली दुल्हन या लड़कियां आसानी से किसी पार्टी या गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है ये साड़ी

अगर आप किसी शादी में जाने वाली हैं तो सिंपल रेड कलर की साड़ी के साथ शाइनी रेड ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है. आप चाहें तो इस साड़ी के साथ ज्वैलरी के लिए गोल्डन कलर की ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं. ये आपके लुक को फ्रेश और ट्रेंडी दिखाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- घूमने के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ये ड्रेस विद स्नीकर फैशन

2. लाइट कलर भी है दुल्हन के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Silsila promotion # Ahmedabad Earrings @lotussutrajewelry Outfit @shivanishirali Make up @santosh_makeupartist Hair @zulekha333

A post shared by Drashti Dhami ? (@dhamidrashti) on


अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो जरूरी नही की आप डार्क और ब्राइट कलर पहने आप कुछ नया ट्राय करते हुए स्काई ब्लू कलर की रफ्फल साड़ी ट्राय कर सकती हैं ये आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट औप्शन है. साथ ही आप ज्वैलरी के लिए हाथ में चूड़े के साथ मैच करती हुई मल्टी कलर ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

3. प्रिंटेड रफ्फल साड़ी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

You feel sexy n sleek when u wear @shivanishirali Love the sareee !!! Indonesia event !!! Earrings @lotussutrajewelry

A post shared by Drashti Dhami ? (@dhamidrashti) on

अगर आप किसी पार्टी के लिए कुछ नया और सिंपल ट्राय करना चाहते हैं तो ये साड़ी आपके लिए अच्छा औप्शन है. रफ्फल साड़ी आजकल ट्रैंड में है. साथ ही इसके साथ प्रिंटेड का कौम्बिनेशन आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट है. ज्वैलरी की बात करें तो आप अपनी साड़ी से मैच करती हुई ज्वैलरी या झुमके ट्राय कर सकती हैं.

4. पिंक कलर के साथ कौम्बिनेशन रहेगा बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

Ahmedabad press conference !!!!! . Make up @santosh_makeupartist . Hair @zulekha333 .

A post shared by Drashti Dhami ? (@dhamidrashti) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करने की शौकीन हैं तो पिंक कलर के कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगी. सिंपल क्रीम कलर की साड़ी के साथ पिंक कलर का कौम्बिनेशन देकर आप अपने लुक को ट्रेंडी और फैशनेबल दिखा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ की ये साड़ियां है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

5. नई दुल्हन करें चैक पैटर्न करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Your wings already exist , all you have to do is Fly !! ?

A post shared by Drashti Dhami ? (@dhamidrashti) on

आजकल चैक पैटर्न काफी पौपुलर है अगर आप भी चैक पैटर्न की ड्रेसेस ही नही बल्कि साड़ी भी ट्राय कर सकते हैं ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. ये आपके लुक को नया और फ्रेश लुक देगा. आप इस लुक के साथ मैटल की ज्वैलरी भी ट्राय कर सकते हैं.

ननद की शादी में पति के साथ यूं मस्ती करती दिखीं दृष्टि धामी, देखें PHOTOS

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक दृष्टि धामी (Drashti Dhami) इन दिनों अपनी ननद की शादी से जुड़ी रस्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. दृष्टि धामी(Drashti Dhami)  ननद की शादी में जमकर मस्ती कर रही हैं, जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं दृष्टि धामी (Drashti Dhami) की सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज की झलक…

ननद के हल्दी लगातें नजर आईं दृष्टि

फोटोज में टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) अपनी ननद को हल्दी में नहलाती नजर आई, जिसके बाद रात में दृष्टि धामी (Drashti Dhami) के घर पर संगीत और मेहंदी की रस्मों को पूरा किया गया. इन दौरान दृष्टि धामी बड़े ही जोश में दिखीं.

इमोशनल हुईं दृष्टि धामी

ननद को मेहंदी लगते देख एक तरफ जहां दृष्टि धामी काफी इमोशनल हो गईं. वहीं दूसरी तरफ वह पति और ननद संग फोटोज खिचवातीं हुई भी नजर आईं. साथ ही वह ननद की मेहंदी में फोटोज भी क्लिक करवाती हुई दिखीं.

ये भी पढ़ें- पति संग मसूरी की सैर पर निकलीं मोहेना कुमारी, PHOTOS VIRAL

फैमिली संग मस्ती करती दिखीं Drashti Dhami

 

View this post on Instagram

 

Our humble queen?⁦❤️⁩ – – – @dhamidrashti #dhamidrashti #drashtidhami #دراشتي_دهامي

A post shared by ??????? ????? ???????? ???? ? (@drashti_dhami_egyptian_fans) on

दृष्टि धामी ने अपनी फैमिली संग खूब मस्ती करते हुए काफी सारी फोटोज क्लिक करवाई, जिससे साफ पता चलता है कि वह अपनी ननद की शादी में बेहद खुश हैं. इसी के साथ वह फंक्शन के दौरान मेकअप करवाती हुई भी नजर आईं.

अलग था Drashti Dhami का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

@janakip ig story ?? #weddingfun#shivkarajshuru #drashtidhami #nishti

A post shared by DrashtiDhami_kw❤️❤️❤️ (@kw_drashtidhami.fc) on

फंक्शन के दौरान दृष्टि धामी ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने गोल्ड की ज्वैलरी कैरी की थी, जिसे देखकर दृष्टि धामी के पति उन्हें देखते ही रह गए.

 

View this post on Instagram

 

My beautiful couple ❤️❤️❤️ Need HD picture ?? @dhamidrashti @khemkaniraj #drashtidhami #couplegoals #nishti

A post shared by Rheiny ? (@rensant86) on

ये भी पढ़ें- बेटी पलक संग ग्लैमरस अंदाज में दिखीं श्वेता तिवारी, भाई की शादी में कर रही हैं जमकर मस्ती

बता दें,  टीवी एक्‍ट्रेस दृष्‍ट‍ि धामी ने हाल ही में पति नीरज खेमका संग शादी की पांचवी सालगिरह मनाई थी, जिसके सेलिब्रेशन पर दृष्‍ट‍ि धामी ने पति के साथ लिपलॉक की फोटोज शेयर करते हुए खास मैसेज शेयर किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें