ड्रैसिंग टेबल को ऐसे करें Organize

ड्रैसिंग टेबल कमरे का वह फर्नीचर है, जो हर महिला के मन की भावना समझता है, उसे सुंदर दिखने में उस की मदद करता है. लेकिन कई बार हम ड्रैसिंग टेबल को अन्य मेजों की तरह सामान पटकने की जगह समझ लेते हैं और उस पर उलटासीधा सामान रख देते हैं. इसलिए जरूरी है कि अपनी ड्रैसिंग टेबल को व्यवस्थित रखें ताकि जब मेकअप करना हो तब काम की चीजें तुरंत मिल जाएं और साथ ही यह भी जान लें कि वे कौन से कौस्मैटिक टूल्स हैं, जो मेकअप करते समय एकदम हैंडी चाहिए.

सब से पहले यह सोचें कि आप को रोज किन कौस्मैटिक टूल्स की जरूरत पड़ती है. उन्हें सामने रखें. फिर यह देखें कि आप की ड्रैसिंग टेबल की बनावट में कितनी जगह है. हर ड्राअर में एक ड्राअर लाइन बिछाएं ताकि सामान इधरउधर न खिसके. ऊपर की ड्राअर में मेकअप का सामान रखें और नीचे की ड्राअर में हेयरस्टाइलिंग टूल्स. अंदर की ड्राअर में कम इस्तेमाल होने वाले मेकअप का सामान और ऐक्सैसरीज रखें. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं:

कौन सा सामान कहां रखें

– स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जरूरत रोजाना पड़ती है- औफिस के लिए रैडी होते समय या फिर शाम को पार्क में वाक पर जाने के लिए. इसलिए अपनी ड्रैसिंग टेबल पर मौइस्चराइजर, टोनर, परफ्यूम या डियोड्रैंट, फेस क्रीम, हैंड लोशन, सनस्क्रीन और रोजवाटर को एकसाथ रखें. अच्छा होगा कि इन सब के लिए आप एक खुली बास्केट ले आएं और इन्हें ड्रैसिंग टेबल पर सब से ऊपर हैंडी रख लें.

– रात को इस्तेमाल होने वाला अंडर आई जैल, नाइटक्रीम, स्किन लोशन आदि एकसाथ ड्रैसिंग टेबल के सब से ऊपर के काउंटर पर रखें.

– अब अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को 2 भागों में बांट लें- वह सामान जो आप को रोज चाहिए और वे कौस्मैटिक्स जो आप को पार्टी मेकअप में चाहिए.

ये भी पढें- #coronavirus: जानें क्या है खानपान से जुड़े वहम

– रोज काम में आने वाले कौस्मैटिक्स जैसे बीबी क्रीम, कौंपैक्ट, कंसीलर, आईलाइनर, काजल, आईब्रो पैंसिल, लिपलाइनर, लिपस्टिक, फेस क्लीनिंग वाइप्स आदि को आप एक जगह सब से ऊपर की ड्राअर में रख लें ताकि हर सुबह तैयार होते वक्त आप का समय न खराब हो.

– ऐसे कौस्मैटिक्स जो केवल पार्टी लुक के लिए काम में आते हैं जैसे फाउंडेशन, आईशैडो, लिक्विड आईलाइनर, मसकारा, ब्लशर, कंटूरिंग ब्रश, हाईलाइटर आदि को किसी वैनिटी पाउच में एकसाथ रखें. इन्हें नीचे की ड्राअर में भी रख सकती हैं, क्योंकि ये कभीकभी ही प्रयोग में लाए जाएंगे.

– सभी मेकअप ब्रशेज को खासतौर पर संभाल कर रखना चाहिए ताकि वे गंदे न हों और हाइजीनिक रहें. इन के लिए एक अलग पाउच लाएं. इसी के साथ आप पलकों के लिए आईलैश कर्लर और फाउंडेशन लगाने के लिए ब्यूटी ब्लैंडर भी रख सकती हैं. ये केवल तभी काम आएंगे जब आप को किसी खास अवसर के लिए तैयार होना होगा.

– ऐक्सैसरीज वही पहनने में आती हैं, जो हाथ लग जाएं. जिन्हें हम ज्यादा ही संभाल कर कहीं अंदर रख देते हैं वे अकसर रह जाती हैं. इसलिए अपनी ऐक्सैसरीज को और्गनाइजर की मदद से हैंडी रखिए ताकि आप बदलबदल कर नैकलैस, झुमकियां और बैंगल्स पहन सकें.

– एकसाथ यूज होने वाला सामान एकसाथ ही स्टोर करें जैसे पैडीक्योर व मैनीक्योर में इस्तेमाल होने वाले टूल्स एकसाथ और फेशियल में काम आने वाले एकसाथ.

कैसे करें ओर्गनाइज

मार्केट में कई प्रोडक्ट्स हैं, जिन की मदद से आप आसानी से अपनी ड्रैसिंग टेबल और्गनाइज कर सकती हैं:

– अगर ड्रैसर की ड्राअर गहरी हैं तो ऐक्रिलिक ओर्गनाइजर रख कर उन में दिए खांचों में आप अलगअलग सामान स्टोर कर सकती हैं जैसे कंघे एकसाथ, मेकअप के सारे ब्रश एकसाथ, काजल, आईलाइनर आदि पैंसिलें एक जगह, बालों के क्लच और रबड़बैंड एक खांचे में.

– हेयर पिन्स को एक चुंबक में चिपका कर एक जगह संभाला जा सकता है.

– लिपस्टिक के लिए लिपस्टिक और्गनाइजर लाएं. इस में सारी लिपस्टिक आसानी से स्टोर की जा सकती हैं. और्गनाइजर में लिपस्टिक को शेड के हिसाब से रखें. पहले मैट और फिर ग्लौसी शेड्स या फिर ब्राइट से लाइट शेड. ऐसा करने से जब आप को जिस तरह के मेकअप करने की जरूरत होगी, आप बिना समय गंवाए अपनी पसंद का लिपस्टिक शेड तुरंत उठा सकती हैं.

– नेल पेंट्स भी इसी तरह डार्क से लाइट शेड में रखें. नेल पेंट रिमूवर और कौटन बाल्स भी इसी और्गनाइजर में साथ रखें. नेल फाइलर और बफर आदि भी यहीं रखें ताकि जब कभी हाथों व नाखूनों को संवारना हो तो आसानी से सारा सामान एक जगह मिल जाए.

– हेयरस्टाइलिंग टूल्स जैसे हेयरड्रायर, हेयर कर्लर आदि को नीचे की ड्राअर में रखें और उन के तारों को केबल क्लिप से बांध कर रखें. जब जिस टूल की जरूरत होगी, आप उसे आसानी से निकाल सकेंगी.

– नीचे की ड्राअर में बची जगह में आप पाउच में ऐक्स्ट्रा बिंदियां, मेकअप के पैलेट, फाउंडेशन आदि सामान जो कम इस्तेमाल होता है, को रख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: मास्क को लेकर लोगों में होने वाली गलतफहमियां और उनके उपाय

– चूडि़यां रखने के लिए बैंगल स्टैंड ला सकती हैं, जिसे ड्रैसिंग टेबल के अंदर आसानी से फिट कर सकें. चूडि़यां चटकेंगी भी नहीं और आराम से मैचिंग रंग की मिल जाएंगी.

– हेयर ब्रश रखने के लिए पुराने मग या कैंडल होल्डर का प्रयोग भी कर सकती हैं. यह सुंदर भी लगता है और यूज करने में भी ईजी रहता है.

– ड्रैसिंग टेबल पर रनर भी बिछा सकती हैं, जिस की दोनों ओर पौकेट्स हों. इन जेबों में आप परफ्यूम की बोतल, टिशू पेपर, नैपकिन आदि रख सकती हैं.

आप के पास ड्रैसिंग टेबल नहीं है तो आप किसी भी टेबल के ऊपर दीवार पर आईना टंगवा कर ड्रैसिंग टेबल की तरह उपयोग कर सकती हैं. पास ही कार्ट, और्गनाइजर रख सकती हैं, जिन में काफी जगह होती है.

सही हो लाइट

मेकअप करते समय फेस पर सही लाइट पड़ना बेहद जरूरी है, इसलिए अपनी ड्रैसिंग टेबल पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था रखें वरना कहीं ऐसा न हो कि आप मेकअप करने के बाद जब बाहर जाएं तो चेहरे पर कुछ और ही नजारे दिखाई दें.

न करें ये गलतियां

– अपनी ड्रैसिंग टेबल को और्गनाइज करते समय अपने कौस्मैटिक्स की ऐक्सपायरी डेट भी चैक करती रहें. जो कौस्मैटिक्स ऐक्सपायर हो चुके हैं, उन्हें सहेजने का कोई फायदा नहीं.

– कम उपयोग में आने वाले मेकअप के सामान को और रोजाना उपयोग में आने वाले को मिक्स न करें वरना जब मेकअप करना होगा तब आप का बहुत टाइम वेस्ट होगा. इन दोनों को अलगअलग रखने में समझदारी है.

– और्गनाइज करते समय फैंसी सजावट पर न जा कर उपयोगी ढंग पर ध्यान दें.

– केवल ड्रैसिंग टेबल को सजाने के लिए फालतू सामान न खरीदें, क्योंकि ड्रैसिंग टेबल काम में आने वाला फर्नीचर है न कि ड्राइंगरूम में सजावट की वस्तु.

– एक बार और्गनाइज करना आसान है पर उसे मैंटेन करना मुश्किल. आप ने अपनी ड्रैसिंग टेबल पर जिन चीजों के लिए जगह बनाई है उन्हें उसी जगह रखती रहें वरना आप की मेहनत बेकार हो जाएगी.

अपनी ड्रैसिंग टेबल को एक बार और्गनाइज करना आप का उद्देश्य नहीं, बल्कि ईजी टु यूज बनाना ही सही ध्येय है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: Arogya Setu App से मिलेगी कोरोना वायरस खतरे की जानकारी, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें