फेस्टिवल हो या पार्टी हर मौके के लिए इंडियन आउटफिट को मैच करता हुआ दुपट्टा होना बहुत जरूरी है. आजकल मार्केट में सूट से ज्यादा महंगे दुपट्टे होते है. वहीं अगर औफिस के लिए अगर आप सिंपल सूट के साथ दुपट्टा कैरी करती हैं तो ये आपके लुक पर चार चांद लगा देता है. आज हम आपको मार्केट में पौपुलर दुपट्टों के बारे में बताएंगे, जिसे आप वेडिंग से लेकर औफिस तक कहीं भी ट्राय कर सकते हैं. साथ ही ये आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे…
1. फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा है परफेक्ट
अगर आप औफिस के लिए सिंपल सूट या फिर किसी पार्टी के लिए सिंपल सूट ट्राय कर रहे हैं तो ये sea ग्रीन कलर का प्रिंटेड दुपट्टा आपके लिए अच्छा औप्शन है. ये आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी बनाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- ब्राइडल ट्रैंड्स 2019 से लगाएं अपने लुक में चार चांद
2. ब्राइडल लहंगे के साथ बेस्ट है ये दुपट्टा
आजकल मार्केट में कईं तरह के पैटर्न वाले दुपट्टे मिलते हैं, जिसमें नेट के दुपट्टे भी काफी पौपुलर हैं. अगर आप अपनी वेडिंग लहंगे के साथ हैवी दुपट्टा तलाश रही हैं तो ये दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल हल्की कढ़ाई वाला ये लहंगा आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.
3. कौंट्रास्ट दुपट्टा करें ट्राय
आजकल कौंट्रास्ट लुक काफी पौपुलर है. सूट किसी और कलर का और दुपट्टा किसी और का फैशन ट्रैंड में हैं अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो इस लहंगे की तरह सिंपल पिंक लहंगे के साथ ग्रीन या ग्रे का कौम्बिनेशन बनाकर लहंगा ट्राय कर सकते हैं.
4. मिरर पैटर्न वाला दुपट्टा
आजकल मार्केट में मिरर वाले दुपट्टे काफी पौपुलर है. मिरर वर्क वाले ये दुपट्टे आपके किसी भी सिंपल सूट को पार्टी वियर बना सकते हैं. सिंपल सूट के साथ मिरर पैटर्न वाला दुपट्टा आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फैशन के मामले में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट नही हैं किसी से कम
5. राजस्थानी दुपट्टे करें ट्राय
मार्केट में आपको कईं तरह के दुपट्टे मिलेंगे, जिसमें राजस्थानी दुपट्टों की काफी वैरायटी मिलेगी, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. आप ऐसे दुपट्टों को औफिस से लेकर वेडिंग पार्टी तक कहीं भी ट्राय कर सकते हैं.