सवाल-
मेरे चेहरे पर काफी बाल हैं , जिसके कारण मेरा कॉन्फिडेंस काफी कम हो गया है. क्या इसका कोई परमानेंट सोलूशन है?
जवाब-
हर कोई सोफ्ट , स्मूद व क्लियर स्किन चाहता है. लेकिन कई बार हमारे लाख प्रयासो के बाद भी हम अपनी स्किन को खूबसूरत नहीं बना पाते हैं. क्योंकि कई बार हम अपनी स्किन की केयर नहीं करते और कई बार हार्मोन्स में उतारचढ़ाव आने की वजह से चेहरे पर न सिर्फ मुंहासे बल्कि बाल भी उग आते हैं. जिन्हें शुरुवात में हम इग्नोर कर देते हैं , लेकिन जब समस्या काफी बढ़ जाती है ,तो हमें न सिर्फ अपना चेहरे को छूने व देखने का मन करता है बल्कि हम दूसरों के सामने जाने से भी कतराने लगते हैं. ऐसे में जरूरत है समस्या के यही समय पर निदान की न कि समस्या से भागने से. इस सम्बंद में जानते हैं कोस्मोटोलोजिस्ट पूजा नागदेव से.
न करें ये उपचार
वैसे तो हेयर्स को हटाने के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं जैसे आप वैक्सिंग का सहारा ले सकते हैं , थ्रेड यूज़ करवा सकते हैं या फिर कई महिलाएं शेविंग भी करवाती हैं. लेकिन ये विकल्प सस्ते जरूर हैं लेकिन ज्यादा पैनफुल होने के साथसाथ आपकी स्किन को ख़राब भी कर देते हैं. जैसे आपकी स्किन लाल पड़ सकती है, बालों की हार्ड ग्रोथ आ सकती है या फिर स्किन के बहुत सेंसिटिव होने के कारण वैक्सिंग से स्किन जल तक सकती है. इसलिए इन विकल्पों को न चुनें.
क्या है बेस्ट
अगर आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो आपके लिए लेज़र ट्रीटमेंट के विकल्प को चुनना ही बेस्ट रहेगा. भले ही ट्रीटमेंट आपकी हेयर ग्रोथ के हिसाब से लंबा हो सकता है और महंगा भी. लेकिन ये आपको रोजरोज शेविंग , वैक्सिंग, थ्रेडिंग जैसे झंझटो से छुटकारा दिलवाने का काम करेगा. लेकिन इस बात का भी आपको खास ध्यान रखना होगा कि आप एक्सपर्ट्स से ही लेजर ट्रीटमेंट करवाएं, ताकि आपको कम समय में लौंग लास्टिंग रिजल्ट मिल सके और स्किन पर किसी भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट न हो. .
कैसे होता है ट्रीटमेंट
लेज़र ट्रीटमेंट करने से पहले संभंधित व्रक्ति के चेहरे पर सबसे पहले बालों की ग्रोथ , एरिया , स्किन की सेंसिटिविटी और कलर को देखा जाता है, फिर उसके आधार पर बताया जाता है कि कितनी सिटिंग लेने की जरूरत होगी. इस तकनीक में अनचाहे बालों को लेज़र लाइट के जरिए जड़ से खत्म किया जाता है, लेकिन उससे पहले बालों को शेविंग के जरिए रिमूव किया जाता है. लेकिन ये काम एक्सपर्ट ही करता है. क्योंकि वे स्किन के टाइप को जानकर उस पर कितनी देर हीट देनी है ये तय करता है. क्योंकि हीट ज्यादा देर तक देने से स्किन के जलने का डर बना रहता है. लेज़र ट्रीटमेंट देने से पहले व बाद में स्किन को बर्फ से ठंडक दी जाती है. ताकि जलन न हो. 7 – 8 सिटिंग में आपको रिजल्ट दिख जाता है. ये ट्रीटमेंट आपको फिर से खूबसूरत बनाने का काम करता है. इसलिए जब भी फेस पर हेयर्स की प्रोब्लम आए तो शेविंग , वैक्सिंग के विकल्प को भूलकर भी न चुनें, क्योंकि इससे आपका चेहरा खराब हो सकता है .
ये भी पढ़ें- बौयफ्रेंड का प्यार अब बोझ लगने लगा है, मैं क्या करुं?