मालिनी के बाद Imlie और आर्यन ने भी छोड़ा शो, एक्टर्स ने बताई वजह

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में हाल ही में खबरें थीं कि मालिनी के किरदार में एक्ट्रेस मयूरी देशमुख शो को अलविदा कहने वाली है. वहीं एक्ट्रेस ने इन खबरों पर जहां मोहर लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है तो वहीं आर्यन और इमली के रोल में दिखने वाले फहमान खान  (Fahmaan Khan) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने भी शो छोड़ने की खबर से फैंस को झटका दे दिया है.

इमली आर्यन की भी हुई छुट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fahmaan Khan (@fahmaankhan)

हाल ही में मयूरी देशमुख के बाद लीड रोल में दिखने वाले इमली फेम सुंबुल तौकीर खान और आर्यन यानी फहमान खान ने भी शो छोड़ दिया है, जिस पर मोहर लगाते हुए दोनों एक्टर्स ने वीडियो शेयर किया है. दरअसल, वीडियो में अपने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, कि हमारे फैंस ने इमली शो को लेकर जो भी खबरें सुनी हैं वह सही हैं. सभी को हक है कि उन्हें सही जानकारी दी जाए. इमली शो के लिए मेकर्स और चैनल ने मिलकर ये फैसला लिया है. इमली और आर्यन की बहुत ही खूबसूरत जर्नी रही है. मैं सभी फैंस को यही कहना चाहता हूं कि आप निराश न होइए. सबको सब अच्छा ही देखने को मिलेगा और हम दोनों भी दुखी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meha•heree 🥀 (@mehu.tweets)

इमोशनल हुए एक्टर्स

आर्यन और इमली यानी फहमान खान और सुंबुल वीडियो में इमोशनल होते हुए बताया कि मेकर्स ने सभी की सहमति में शो में कुछ बदला. मैंने कभी सोचा नहीं था कि इमली शो को इतना प्यार मिलेगा. मेरे लिए ये शो हमेशा बहुत खास था और रहेगा. दूसरी तरफ, मालिनी के रोल में एक्ट्रेस मयूरी पांडे ने भी अपने एक पोस्ट में मालिनी के किरदार के लिए शुक्रिया अदा किया और अपने फैंस को जल्द मिलने का वादा किया नए शो के जरिए.

बता दें, शो में जल्द ही जनरेशन गैप देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते शो में कई नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं लीड एक्टर्स के बाद शो की नई कहानी क्या होगी ये देखना भी दिलचस्प होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें