Fair and Lovely: डार्क ब्यूटी से दूरी क्यों?

जिन लोगो का स्किन टोन डार्क और सांवला होता है, चाहे वो लड़का और लड़की दोनों को ही काफी कुछ सहना और सुनना पड़ता है. ख़ास लड़कियों उनके रिश्तेदारों द्वारा, दोस्त और बाकी की सोसाइटी के द्वारा उन्हें काफी कुछ कहा जाता है.

उन्हें बताया जाता है की जिनका स्किन टोन डार्क होता है उन्हें अच्छी जॉब नहीं मिलती, न ही उनकी कही जल्दी से शादी होती है. अपने काफी बार टीवी और कई इश्तेहारों में भी देखो होगा की मार्केट में कई ऐसी क्रीम और ट्रीटमेंट ये दावा करते है की जिन लोगो का स्किन डार्क है, वो लोग उनकी क्रीम और ट्रीटमेंट लेकर अपना रंग लाइट कर सकते है .

 फेयर एंड लवली

इन्हीं सभी तरह की क्रीमों में से एक क्रीम जो काफी पॉपुलर हुई है, वह है फेयर एंड लवली.यह क्रीम सन 1975 में, हिंदुस्तान यूनीलीवर ने लॉन्च की थी, इस दावे के साथ कि यह ‘रंग गोरा करती है’. इसका चलन इतना बढ़ा कि देश में गोरेपन की क्रीम के बाजार का 50-70 फीसदी हिस्सा “फेयर एंड लवली” के पास ही है. आंकड़ों की मानें तो “फेयर एंड लवली” ने साल 2016 में 2000 करोड़ क्लब में प्रवेश किया, जिससे पता चलता है कि भारत में गोरा करने वाली क्रीम की खूब बिक्री हैं.

हालत यह कि लोग, गोरी स्किन पाने के लिए इन पर  काफ़ी पैसे ख़र्च कर देते है और नतीजा कुछ नहीं निकलता है.

ये भी पढ़ें- करैक्शन : सोशल नहीं, बोलिए फिजिकल डिस्टेंसिंग

 भेदभाव  का आरोप

यही नहीं फेयर एंड लवली को लेकर कई सारे लोगों ने आरोप भी लगाये थे. खासकर स्किन कलर को लेकर कंपनी पर भेदभाव करने का आरोप .

पुराने समय से यह चलन चला आ रहा है कि जिन लड़कियों का स्किन टोन डार्क होता है उन्हें ऑफिस में हमेशा इस चीज़ का बार बार एहसास कराया जाता है की डार्क स्किन टोन से उनकी प्रमोशन और सक्सेस दोनों ही रुकी हुई है.  जिन लोगो का स्किन टोन लाइट होता है या फिर जो लोग गोरे होते है उनको ऑफिस में ज्यादा सरहाना मिलती है.  बॉस भी प्रमोशन जल्दी गोरी लड़कियों की ही देता है. ये भेद-भाव हर ऑफिस में देखने को मिलता है, अगर किसी ऑफिस में कोई रिसेप्शन पर्सन भी रखना होता है तो वो अक्सर गोरी लड़कियों को ही रखा जाता है.

 विवाह में अड़चन

डार्क स्किन टोन वाली लड़कियों को बचपन से ही यह समझाया जाता है कि, उनके रंग की वजह से  शादी  नहीं हो सकती .  लड़केवालों को भी सिर्फ गोरी-चिट्टी लड़कियां ही पसंद है. इसलिए जब भी कभी शादी की बात चलती है तो उन्हें तरह तरह के फेस पैक , और क्रीम लगाने की सलाह दी जाती है.

 विज्ञापनों में प्रचार

किसी भी टीवी सीरियल या फिर किसी भी फिल्मों में आपको हमेशा ही गोरी लड़कियों को हीरोइन बनाया जाता है. यहां तक कि कई गोरी हीरोइन फेयरनेस क्रीम का ऐड भी करतीं है जो कहती हैं कि वह भी गोरी इसी क्रीम का इस्तेमाल करके हुई है.

डिप्रेशन की वजह

क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट , फोर्टिस हॉस्पिटल, डॉक्टर स्वाति मित्तल के अनुसार, डिप्रेशन के आने वाले केसों में, विशेषकर लड़कियों के ,50 परसेंट केस में डिप्रेशन की एक वजह उनका डार्क टोन है.

कई लोगो को तो इतना कुछ सुनना पड़ता है अपने डार्क कम्प्लेक्सेशन की वजह से कि वे घर से निकलना बंद कर देतीं है.  वे सामाजिक रुप से  ज्यादा एक्टिव नहीं रहना चाहती हैं.  उनकी फोटोज़ को पसंद नहीं किया जाता है.  ऐसी सब चीज़ो से गुजरने के बाद वे  डिप्रेशन का शिकार हो जाती है.

 सूत्रों की माने तो

लेकिन सूत्रों की मानें तो ,अब कंपनी ने ब्रांड नेम ही चेंज करने विचार कर लिया है. हिन्दुस्तान यूनीलीवर ने गुरुवार को कहा है कि वो अपने ब्रांड के नाम में से फेयर शब्द का इस्तेमाल बंद कर देगी. कंपनी ने यह भी बताया कि उसने अपने नए नाम के लिए अप्लाई किया हुआ है. हालांकि इसके लिए अभी अप्रूवल नहीं मिला है.

यह नया ब्रांड नेम सभी की मंजूरी के बाद लॉन्च किया जाएगा. कंपनी जो नए नाम के साथ अपने प्रोडक्ट लॉन्च करेगी वो अलग-अलग स्किन टोन वाली महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.

ये भी पढें- फिल्मों में डांस बनावटी

 चेयरमैन का कहना है

दूसरी ओर HUL (Hindustan Unilever) के चैयमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ‘संजीव मेहता’ का कहना है कि  वह अपनी कंपनी के स्कीन केयर प्रोडक्ट का पोर्टफोलियो का ज्यादा  विस्तार कर रहे हैं .  इससे सुंदरता के पैमानों को नया रुप मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा ,”साल 2019 में हमने  हमने दो चेहरे वाला कैमियो को और साथ ही शेड गाइड भी हटा दिया था  . जिस  का काफी सकारात्मक असर देखने को मिला और ग्राहकों ने उनका बखूबी साथ दिया था. अब  ब्रांड के नाम से फेयर शब्द हटाने की कवायद कर रहे हैं वे”.

 एक हकीकत

लोगो को सिर्फ बाहर की ब्यूटी ही दिखती है न कि इनर ब्यूटी. जबकि  बाहर की ब्यूटी से कई ज्यादा महत्व होता है इनर ब्यूटी का . हर वो लड़की सबसे सुन्दर है जो मन से सुंदर है, यानि जिसके विचार अच्छे है, जो अपने काम के प्रति बहुत लगाव रखती है व  मेहनती भी है. ऐसी लड़कियों की  क्रिएटिविटी आईडिया और सबसे ज्यादा अच्छे होते हैं. इंसान को कभी भी किसी की बाहरी सुंदरता से जज नहीं करना चाहिए.  जज करना चाहिए की सामने वाले का व्यक्तित्व कैसा है उसकी सोच कैसी है. चाहे वह लड़का हो या लड़की.

Facebook Vote Poll- ‘फेयर एंड लवली’ से जल्द हटेगा ‘फेयर’ शब्द… 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें