आज कल गोरा और सुंदर दिखने की चाह पुरुषों या महिलाएं सभी को है. फेस पर सन टैन और चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन की वजह से चेहरा काला दिखाई देने लगता है. इस चाहत में हम महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट आजमाते हैं. जो संवेदनशील स्किन के लिए हानिकारक होते हैं. इनके इस्तेमाल से कुछ दिन तो चेहरे पर असर दिखाई देता है मगर बाद में चेहरे की रंगत वैसी की वैसी ही हो जाती है. क्यों ना कुछ घरेलू उपाय करें जाएं और 10 मिनट में जादू जैसा असर पाए
1. चेहरे की रंगत मलाई से
दूध के ऊपर जमने वाली मलाई में कुदरती पोषण और मिनरल्स होते हैं. मलाई आपकी स्किन को निखारती है. कभी तो एक इन्फेंट की मलाई से मालिश करी जाती है. आपको सिर्फ जरूरत है 1 चम्मच मलाई की इसमें चुटकीभर हल्दी मिला कर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट के बाद चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.
ये भी पढ़ें- lockdown: होममेड तरीकों से बनाएं ब्यूटी केयर प्रोडक्ट
2. नींबू और टमाटर का उपयोग
नींबू के रस में बीज निकल हुए टमाटर का गूदा मिलाएं और इसे चेहरे पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. सूखने पर चेहरे को धो लें. यह पैक संवेदनशील स्किन पर बेहद कारगर है.
3. बेसन का पैक
ऑयली और मिश्रित स्किन क लिए बेसन से बना बहुत उपयोगी है. बेसन चेहरे के कालेपन को दूर करता है. इसके लिए बेसन, हल्दी और दही मिलाएं. इसमें एक चम्मच गुलाबजल भी मिला लें.10 मिनट के बाद चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब कर के ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरे के पोर्स अंदर से साफ होते हैं और चेहरा कुछ ही मिनट में गोरा दिखने लगता है.
4. संतरे के छिलके का उपयोग
संतरे के सूखे छिलकों को पीस कर पाउडर बना लें. फिर उसमें ब्राउन शुगर और रोज वॉटर मिलाााएं और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं उसके बाद गोलाई में स्क्रब करते हुए ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. ऐसा करने से आपकी डेड स्किन हटेगी, चेहरा साफ बनेगा और स्किन ग्लो करेगी.
ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: चंदन फेस पैक से निखर उठेगी आपकी स्किन
5. संदल पाउडर
संदल पाउडर फेस को कांति मय बनाने के लिए बहुत कारगर है.चेहरे को गोरा बनाने में चंदन पाउडर को कोई जवाब नहीं. इस पैक को बनाने के लिए आधा चम्मच चंदन पाउडर में चुटकीभर हल्दी और 4 बूंद बादाम तेल मिक्स करें. इसके बाद इस पैक को मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं. यह चेहरे को पोषण देगा और डार्क स्पॉट हटा कर चेहरे की रंगत लौटाएगा.