आखिर कैसे बचें रेप के झूठे इल्जाम से…

यूं तो हर-रोज रेप के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसमे प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर रेप का इल्जाम लगाया हो. ऐसे मामले सच में चौका देने वाले होते हैं.

प्रयागराज से दिल्ली आए विशाल की कहानी भी कुछ ऐसे ही चौका देने वाली है. विशाल दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में अपनी गर्लफ्रेंड कंचन के साथ एक ही फ्लैट में रहता था. दोनों साथ में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे. साथ में ही कोचिंग जाना, साथ में आना. दोनों ज्यादातर वक्त एक दूसरे के साथ बिताया करते थे.

विशाल अपने कैरियर को लेकर बहुत सीरियस था और कंचन अपने कैरियर से ज्यादा विशाल को लेकर सीरियस थी या यूं कह लीजिये कंचन विशाल के साथ अपना भविष्य देखने लगी थी.

यूपी के बलिया डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली कंचन का स्वभाव थोड़ा जिद्दी और गुस्से वाला था. दिल्ली आने के बाद उस में काफी बदलाव आए. विशाल और कंचन की मुलाकात यहीं दिल्ली में हुई थी. देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे.

ये भी पढ़ें- अगर आपका बौयफ्रेंड भी है गोल-मटोल, तो जरूर पढ़ें ये खबर

लिव इन में रहना पड़ा भारी…

यह नजदीकियां विशाल के लिए खतरनाक साबित होगी इस का विशाल को अंदाजा भी नहीं था. एक ही फ्लैट में रहने के बावजूद विशाल ने कभी कंचन के साथ सैक्स सबंध बनाने की कोशिश नही की. दोनों एक दूसरे के क्लोज तो आए लेकिन एक दायरे में रह कर.

विशाल अपने घरवालो का अकेला बेटा था और उसके घरवाले चाहते थे कि विशाल जल्दी शादी कर ले. इधर विशाल के एग्जाम शुरू होने वाले थे और दूसरी तरफ शादी का दबाव. विशाल ने अपने परिवारजन से गुस्से में बोल दिया था कि अगर उसका एक्जाम क्लियर हो गया तो वह जल्द ही शादी कर लेगा.

2 महीने बाद विशाल का रिजल्ट आया जिसे देख कंचन के पैरो तले जमीन खिसक गयी. विशाल ने एग्जाम क्लियर कर लिया था. अब कंचन को डर था कि विशाल उस से दूर हो जाएगा. विशाल बहुत खुश नजर आ रहा था आखिर उसकी मेहनत रंग लाई. विशाल के घरवाले भी बहुत खुश थे.

इधर कंचन के व्यवहार में बदलाव दिखने लगा था. हर बात पर गुस्सा-चिड़चिड़ापन. यह सब विशाल देख रहा था लेकिन उस ने कंचन से कुछ कहा नहीं. रिश्ते के शुरुआत में ही विशाल ने कंचन को बोल दिया था वो उस से शादी नही कर सकता और इस बात पर कंचन भी विशाल से सहमत थी. लेकिन अब कंचन विशाल पर अपना हक दिखाने लगी थी. विशाल कंचन की इन हरकतों को नजरअंदाज कर देता था.

ये भी पढ़ें- सेक्स में पति की जबरदस्ती

कुछ समय बाद विशाल ने फैसला किया कि अब उसे अलग हो जाना चाहिए और वो कुछ दिनो के लिए प्रयागराज चला गया. प्रयागराज जाते ही कुछ दिनो में उसकी सगाई हो गयी. यह बात जब विशाल ने कंचन को बताई तो कंचन विशाल पर चिल्लाने लगी और धमकियां देने लगी कि अगर विशाल ने उससे शादी नही की तो वो मर जाएगी, उसको बर्बाद करदेगी. विशाल ने कंचन को समझाने की कोशिश भी की लेकिन कंचन अपने जिद पर अड़ी थी. सगाई के बाद जब विशाल वापस दिल्ली आया तो वो अपना बाकी का समान लेने वापस फ्लैट पर गया.

कंचन उस दिन फ्लैट पर ही थी. विशाल के आने से कंचन फूट-फूट कर रोने लगी और उससे शादी के लिए बोलने लगी. विशाल उस को समझा ही रहा था कि तभी कंचन उस के घरवालो को भी उल्टा-सीधा सुनाने लगी. विशाल से ये बात बर्दाश्त नही हुई और वह उस वक्त ही गुस्से में वहां से निकल गया. पूरी रात विशाल परेशान था. उस रात विशाल अपने एक दोस्त के घर रुका हुआ था. उसको परेशान देख दोस्त ने उस से परेशानी की वजह भी पूछा लेकिन विशाल चुप था.

अगली सुबह जब विशाल उठा तो सबकुछ बदल चुका था पुलिस उसके सामने थी. उसके दोस्त के घरवाले उसे गुस्से में देख रहे थे. उसे समझ नही आ रहा था यह सब क्या हो रहा है. दरअसल मामला यह था कि कंचन ने विशाल पर जबर्दस्ती यानि रेप का आरोप लगाया था. यह बात सुनते ही विशाल हक्का-बक्का रह गया. उसे यकीन ही नही हो रहा था कंचन ऐसा घिनौना इल्जाम उस पर लगा सकती है. कंचन ने तो विशाल पर झूठा रेप का इल्जाम लगा दिया लेकिन इससे विशाल की पूरी दुनिया तहस-नहस हो गई.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: ऐसे मजबूत होगा पति-पत्नी का रिश्ता

आखिर क्यों होता है ऐसा…

दरअसल, एक-दूसरे के टच मे रहते हुए यानि लंबे समय तक साथ रहते हुए पार्टनर के साथ इमोश्नल जुड़ाव हो जाता है. यह जुड़ाव इतना गहरा होता है कि किसी एक का जुदा होना दूसरे को बर्दाश्त नहीं होता.

ऐसे मे जब किसी एक की तरफ से कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया होती है तो वो कुछ भी करने पर उतारू हो जाते हैं. इस बारे में मनोचिकित्सक अमित कुमार का कहना है, “ जब हम किसी के साथ ज्यादा वक़्त बिताते हैं चाहे वो कोई पशु हो या कोई इंसान हम धीरे-धीरे उन से क्लोज हो जाते हैं. इस बात का एहसास हमे तब होता है जब वो दूर चला जाता है.

अगर हम रिलेशनशिप की बात करें तो एक ही रूम में एक व्यक्ति के साथ रहना, सारा वक्त साथ बिताना, छोटी से छोटी बातें शेयर करना ये सब हमारी जिंदगी का हिस्सा या आप इसे आदत भी कह सकते हैं. दरअसल, हमे इसकी आदत हो जाती है और जब ये आदत हमे न मिले तो ऐसे में गुस्सा आना स्वाभाविक है.

ये भी पढ़ें- जब बिगड़ने लगे बच्चे का व्यवहार

लेकिन जरूरत से ज्यादा गुस्सा आना हर बात पर लड़ना ये तभी होता है जब सामने वाले की जिंदगी में वैसा नही होता जैसा वो चाहता है. आप देखेंगे ऐसे व्यक्ति फौरन गुस्सा करने लगते हैं तो कभी शांत रहते है. इनका ये व्यवहार इन्हें डिप्रेशन की ओर ले जाता है. डिप्रेशन से पीड़ित व्यक्ति हर वक्त खुद में खोया नजर आएगा, खुद को अकेला रखना, बार-बार रोना, आत्महत्या जैसे रास्ते को अपनाना, ऐसे लोग बहुत अहंकारी हो जाते हैं, जिद में आकर ये कुछ भी कर सकते है. लेकिन यहां ऐसे भी व्यक्ति हैं जो ऐसे घिनौने इल्जाम अपने फायदे के लिए लालच में आकर लगाते है.

कैसे बचे रेप के झूठे इल्जाम से

रेप एक जघन्य अपराध है, इस मे कोई दोराय नहीं, पर जब सहमति से संबंध बनें और बाद मे लड़की रेप का झूठा इल्जाम लगा दे तो यह कानून का बेजा इस्तेमाल ही कहलाएगा.

कई बार लड़की के माता-पिता ही ऐसा इल्जाम लगा देते हैं वो भी सिर्फ कुछ रुपयों, कुछ दिनो के सुख-सुविधाओ के लिए. यह कहां की समझदारी है?

शायद ये भूल जाते हैं कि इससे उन की बेटी के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. हमारे कानून में यदि कोई किसी व्यक्ति पर झूठा रेप का इल्जाम लगाता है और वो सच में झूठा साबित हो जाता है तो उसे 10 साल की सजा के साथ जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

मुद्दे की बात यह है की आखिर कैसे इन निर्दोष पीड़ितों को रेप के झूठे आरोप से बचाया जाए. न जाने आज भी कितने निर्दोष व्यक्ति कालकोठरी में इस कलंक के साथ घुट-घुट के नरक की जिंदगी जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद करने जा रही हैं डेटिंग तो काम आ सकते हैं ये 25 टिप्स

इस पूरे मामले पर एडवोकेट सुमित शर्मा कहते हैं, “ जैसा कि हम जानते है आजकल किसी भी महिला या पुरुष की दोस्ती के बाद शारीरिक सबंध बना ना कोई बड़ी बात नही है. ऐसे में बहुत सी महिलाएं पुरुष को शादी के लिए या ठगने के लिए उस पर धारा 376 IPC रेप का आरोप लगा देती हैं. यदि कोई पुरुष शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाता है तो ये रेप के श्रेणी में आता है. लेकिन कई बार लड़का निर्दोष होता है और लड़की के जाल में फंस जाता है. ऐसे में लड़को को इन सुझावों को अपनाना चाहिए-

1 यदि रेप करने का कोई ठोस सबूत नहीं है तो आप लड़की से शारीरिक सबंध नकार सकते हैं और मेडिकल टेस्ट में टू फिंगर टेस्ट की रिपोर्ट पर जोर देकर महिला को गलत साबित कर सकते हैं.

2 अगर महिला ने कभी शारीरिक सबंधो के लिए अप्रोच किया है और उस का कोई सबूत आपके पास है तो आप उस सबूत को कोर्ट में पेश करें, गवाह भी पेश कर सकते है.

3 यदि शारीरिक सबंधो की रिपोर्ट फोरेंसिक रिपोर्ट या वीडियो या फोटो में है तो आप सबंध बनाना स्वीकार करें तथा सबंध धोखे से नहीं बनाये ये साबित करें. लेकिन ध्यान रखें ये तभी करगार है जब लड़की की उम्र 18 साल या इस से ज्यादा है.

4 मेडिकल रिपोर्ट की कमियां देखें और उन्हें हथियार के तौर पर इस्तेमाल करें.

5 यदि केस ज्यादा गंभीर है तो चार्जशीट जल्दी फाइल करवाने की कोशिश करें.

EDITED BY- NISHA RAI

ये भी पढ़ें- टिप्स: अगर आप भी हैं सिंगल मदर तो ऐसे मैनेज करें नाइट शिफ्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें