रोमांटिक डेस्टिनेशन है मालदीव

मालदीव एक परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन है जो अपने बीचेज की खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. मालदीव के बीचेज पर आपको साफ और क्रिस्टल क्लियर समुद्र का पानी मिलेगा. यहां बीच से सनसेट देखना भी काफी खूबसूरत और रोमांचक होता है.

यहां के बीचेज बेहद साफ हैं जहां आप घंटों स्विमिंग का मजा ले सकती हैं. इसके अलावा आप मालदीव में वाटर स्पोर्ट्स और कई अंडरवाटर ऐक्टिविटीज में भी शामिल हो सकती हैं.

छुट्टियां बिताने के लिहाज से मालदीव भारतीयों के बीच मशहूर डेस्टिनेशन है. क्योंकि यहां भारतीयों को वीजा औन अराइवल की सुविधा मिलती है. यानी मालदीव जाने के लिए आपको पहले से वीजा लेने की जरूरत नहीं है. आप मालदीव पहुंचकर अपना पासपोर्ट दिखाकर वीजा ले सकती हैं.

मुंबई और दिल्ली से अब मालदीव की राजधानी माले के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा शुरू कर दी गई है. पहले दिल्ली और मुंबई से मालदीव जाने के लिए फ्लाइट कोच्चि या कोलंबों में रुकती थी, जहां से कनेक्टिंग फ्लाइट मिलती थी इसमें 1-2 घंटे लग जाते थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें