5 टिप्स: पतले होने का अफसोस नहीं, बस ड्रेसिंग सेंस मे बदलाव है जरूरी

राधिका एक मल्टी नेशनल कंपनी मे काम करती है नये फैशन के साथ चलना उसको बहुत पसन्द है लेकिन अफसोस की खुद को स्टाइलिश दिखाने मे वो हमेशा नाकाम ही रहती है क्योंकि वह बहुत दुबली पतली है. कोई उसे हैंगर कहता है तो कोई लकड़ी. कोई भी ड्रेस पहनने से पहले उसे कई बार सोचना पड़ता है. वह भी चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे और एक नए आत्म विश्वास के साथ ज़माने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके. तो आज हम इस लेख के जरिए उन सभी ल़डकियों को बताना चाहते कि आप जेसी भी है बहुत खूबसूरत हैं बस जरूरत है तो खुद को आकर्षित बनाने की.

स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि हमारे पास ब्रांडेड कपड़ों की भरमार हो, या हर ड्रेस के मैचीग की ज्वेलरी और फुट वियर हो. बल्कि आपका ड्रेसिंग सेन्स आपके फिगर के अनुसार होना चाहिए.. तो फोलो करें हमारे ये टिप्स और दिखें खूबसूरत.

1 बॉडी फिट ड्रेस को करें इग्नोर

बॉडी  कर्व्स हर किसी को पसन्द आते हैं लेकिन यदि आप बहुत ज्यादा पतले हो तो यही आपका ओवर ऑल लुक खराब कर देते है इसलिए फिटिंग की ड्रेसेस को ना पहने , और  अपने फिगर को भरा हुआ दिखाने के लिए लेअर्स वाली ड्रेस आपके लिए बेहतर ऑप्शन हैं. लेकिन ध्यान रखें कि आपने साइज से ज्यादा ढीले कपड़े ना पहने , वरना आपका लुक खराब लगने लगेगा.

2 रंगों को दें महत्तव

रंग हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने मे मदद करते हैं इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे रंग के कपड़े पहने जो वाइब्रेंट और ब्राइट हों इस रंग के कपड़ों में आप पतली नहीं लगेगी.

3 होरिजेंटल पैटर्न चुने

आप होरिजेंटल लाइनों के पैटर्न वाले कपड़े चुनें.वर्टिकल लाइंस के पैटर्न को अवॉइड करें क्योंकि वर्टिकल मे आप और भी पतली लगेंगी. अच्छा होगा कि आप अबस्ट्रेक पैटर्न या प्रिंटेड कपड़ों का चयन करें.

4 वेस्टर्न ड्रेस खरीदते समय रखे ध्यान

यदि आपको वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद है, तो वो   कट, बेबी डॉल कट और पफ स्लीव्स पहनें. इनसे आपका शरीर भरा- भरा लगेगा.जैगिंग या स्किन फिट जीस पहनने से बचे. स्ट्रेट कट, बूटकट या फलेयर्ड जींस आपके लिए बेहतर ऑप्शन है .पैंसिल स्कर्ट की जगह आप फलेयर्ड मिड स्कर्ट पहन सकती हैं.

5 एथनीक वियर में ना करें गलती

एथनीक वियर में ऐसी कुर्तियों को चुनें, जिनमें शोल्डर और हिप्स पर वॉल्यूम हो, यानी वे थोड़े लूज फिट मे हों. शिफोन, जोरजट जैसे हल्के कपड़े ना चुने बल्कि सिल्क जैसे मोटे कपडों का चयन आपके लिए बेहतर है.

Eid special: दीपिका से लेकर आलिया तक, ईद पर ये लुक लगाएंगे आपके हुस्न पर चार-चांद

लोग घर ईद की तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं कपड़ों की बात करें तो लड़कियां अपने आपको सजने-संवरने के लिए नए-नए आउटफिट्स ट्राय कर रही हैं. आज हम आपको ईद के लिए कुछ बौलीवुड एक्ट्रेसेस के फैशन के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप ईद पर ट्राय कर सकती हैं.

1. Sara Ali Khan का शरारा लुक है परफेक्ट

sara

बॉलीवुड में धमाल मच रहीं एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी फिल्म केदारनाथ में एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल ड्रेस पहने नजर आईं थीं, जिनमें उनका शरारा लुक काफी पौपुलर हुआ था. यह ड्रेस फेस्टिवल के मौके के लिए परफेक्ट है.

2. Madhuri Dixit का लॉन्ग पाकिस्तानी स्टाइल सूट

madhuri

डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित भी इंडियन लुक में अपने फैशन से हर किसी को इंस्पायर करती रहती हैं. वहीं हाल ही में उनका लंबे पाकिस्तानी स्टाइल सूट में लुक बेहद खूबसूरत लगीं.

3. Alia Bhatt का अनारकली सूट

alia

ईद हो या शादी हर जगह अनारकली सूट हर मौके की शान है. ऐसे में आप आलिया भट्ट की तरह इस तरह के अनारकली सूट में खुद को इस मौके के लिए संवार सकती है.

4. Deepika Padukone का ट्रेडिशनल लुक

deepika

ईद के मौके पर हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली लौंग सूट उनके लुक पर चार चांद लगा सकता है. अपनी शादी की सालगिरह पर दीपिका का ये सूट उनके लुक पर चार चांद लगाया था.

5. कपूर डौटर्स का लुक है परफेक्ट औप्शन

kareena-and-karishma

करिश्मा कपूर ने बीते साल गणपति उत्सव के मौके पर पाकिस्टानी शौर्ट सूट पहना था, जिसमें उनका लुक देखने लायक था. इतना ही नहीं, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) का नवाबी लुक भी सेलिब्रेशन के मौके पर परफेक्ट औप्शन है.

ब्रीफ से लेकर बौय शौर्ट्स तक, जानें कौन सी पैंटी कब पहनें

परफैक्ट दिखने के लिए लड़कियां बाहरी कपड़ों का तो बखूबी ध्यान रखती हैं, लेकिन अंदरूनी कपड़ों का ध्यान रखना अकसर भूल जाती हैं, जबकि बाहरी कपड़ों के साथसाथ अंदरूनी यानी इनरवियर्स का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. अधिकतर लड़कियां एक ही तरह की पैंटी का इस्तेमाल हर कपड़ों के साथ करती हैं. कई बार इनरवियर की वजह से लड़कियां अपनी मनपसंद ड्रैस में भी कंफर्ट महसूस नहीं कर पातीं, इसलिए उन के पास अलगअलग तरह की पैंटीज होना जरूरी है ताकि अलगअलग डै्रस के साथ मैच कर के कंफर्ट के साथसाथ पर्फैक्ट भी दिख सकें.आइए, जानते हैं अलगअलग तरह की पैंटीज के बारे में:

  1. ब्रीफ पैंटी:

ब्रीफ पैंटी प्राइवेट पार्ट को पूरा कवरेज देती है. इस की लास्टिक नाभि और कमर को भी कवर करती है. पीरियड्स के दिनों में ऐसी ही पैंटी पहननी चाहिए. पीरियड्स के दौरान जब ज्यादा चलना हो या ज्यादा सपोर्ट की जरूरत हो तो यह पैंटी बैस्ट है. इस में पैड अच्छे से सैट हो जाता है और कपड़े खराब होने की संभावना नहीं रहती. इस पैंटी को हाई वेस्ट जींस के साथ तो वियर किया जा सकता है, लेकिन लो वेस्ट जींस के साथ नहीं क्योंकि बैक साइड से पैंटी दिखने का डर रहता है, जो बहुत अजीब लगता है.

2. हाई कट ब्रीफ पैंटी:

यह पैंटी लो राइज जींस के साथ पहनी जा सकती है. इस की लास्टिक नाभि और कमर से डेढ़ इंच तक नीचे होती है. यह लगभग ब्रीफ पैंटी जैसी आरामदायक होती है. हालांकि इस की कवरेज ब्रीफ पैंटी से कम होती है.

3. बौय शौर्ट्स पैंटी:

बौय शौर्ट्स पैंटी लड़कों के बौक्सर ब्रीफ जैसी होती है. इस की लास्टिक कमर से थोड़ा नीचे हिप्स लाइन पर होती है. इस के लैग होल्स जाघों तक होते हैं. दिखने में यह बहुत छोटे शौर्ट्स की तरह लगती है. इस पैंटी को किसी भी टाइट ड्रैस के साथ पहना जा सकता है. इसे टाइट ड्रैस के नीचे पहनने से पैंटी की शेप नहीं बनती.

4. बिकिनी:

बिकिनी पैंटी लड़कियां रोजाना वियर करती हैं. यह पैंटी बहुत कम कवरेज देती है. इसे न पीरियड्स के दौरान पहन सकती हैं न टाइट कपड़ों के साथ. पीरियड्स के दौरान इसे पहनने से इन्फैक्शन फैलने का खतरा रहता है. यदि आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनती हैं तो इसे न पहनें.

5. टांगा पैंटी:

यह पैंटी सिर्फ प्राइवेट पार्ट को कवर करती है और इस का साइड कट बहुत डीप होता है, जो कमर से ले कर हिप बोंस को कवर करता है. अगर आप चाहती हैं कि आप की पैंटी की शेप न बने तो आप इसे टाइट स्कर्ट, पैंट या अन्य किसी चुस्त ड्रैस के नीचे वियर कर सकती हैं. यदि आप को इन्फैक्शन या रैशेज है तो इस पैंटी का इस्तेमाल न करें.

10 सदाबहार साड़ियां जिन्हें पहन कर खिल उठेंगी

साड़ी पहन कर कोई भी स्त्री बेहद खूबसूरत नजर आती है. भले ही स्त्री मोटी हो या पतली साड़ी हर किसी पर सूट करती है. किसी भी मौके के हिसाब से आप अपने लिए एक खास साड़ी का चयन कर सकती हैं. साड़ी अलग अलग फैब्रिक और रंगों में मिलती हैं. कुछ साड़ियां जिन पर हेवी वर्क किया होता है काफी महँगी बिकती हैं तो वहीँ कुछ साड़ियां बेहद कम्फर्टेबल होती हैं. आप को कैसी साड़ी चाहिए यह अपनी जरुरत, मौका या व्यक्तित्व के आधार पर तय करें.

साड़ी पहन कर आप न सिर्फ ट्रेडिशनल दिखती हैं बल्कि साड़ी एक फैशनेबल अटायर भी है जिस में कोई भी लड़की या महिला खूबसूरत नजर आ सकती है. हालांकि इस बदलते हुए दौर में साड़ियों का फैशन लगातार इन और आउट होता रहता है. ऐसे में आप कैसी साड़ी का चुनाव करती हैं ये ज्यादा मायने रखता है. आजकल मार्केट में कई तरह की डिजाइनर साड़ियों का चलन हैं. लेकिन बात कुछ ऐसी साड़ियों की हो जो हर मौसम और हर मौके में पहनी जा सके तो कहने ही क्या. हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसी सदाबहार साड़ियों की जिन्हें पहन कर आप कहीं भी खड़ी हो जाएं तो सिर्फ आप ही आप नजर आएं.

आइए जानते हैं विकास भंसाली ( सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर, असोपालव ) से कुछ ऐसी ही साड़ियों के बारे में ;

• आर्गेंजा साड़ी

आर्गेंजा साड़ी भले ही आजकल काफी ट्रेंड में हो लेकिन यह काफी पुराने समय से पहनी जा रही है. आर्गेंजा साड़ी काफी आकर्षक, चमकदार और हल्के कपड़े वाली होती है. इसकावजन भी काफी हल्का होता है. इसका फैब्रिक भले ही फिसलने वाला हो लेकिन ये साड़ी सदाबहार साड़ियों की लिस्ट में शुमार है. आपकी वार्डरोप में अगर आर्गेंजा की साड़ी है तो आपको इसे खरीदने पर बिलकुल भी पछतावा महसूस नहीं होगा.

नेट साड़ी

शायद ही कोई ऐसी लड़की या महिला होगी जो नेट की साड़ी की दीवानी नहीं होगी. कॉकटेल पार्टी हो या शादी आप ऐसे किसी भी मौके पर नेट की साड़ी पहन कर जलवे बिखेर सकती हैं. खासकर डार्क कलर या फिर ब्लैक कलर में नेट की साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है. इसे खरीदने के बाद आपको बिलकुल भी पछतावा नहीं होगा.

• फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी

फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली साड़ी किसी मास्टर पीस से कम नहीं होती. अलग अलग तरह के डिजाइन पैटर्न में मार्केट में आसानी से मिल सकती है. आप इस साड़ी को किसी भी फंक्शन में पहन कर फ्लोंट कर सकती हैं. वैसे देखा जाए तो साड़ियों में आने वाली नई डिजाइंस की दौड़ में भी फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी सब से आगे है. अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए साड़ी खरीदने की सोच रही हैं तो फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी का चयन कर सकती हैं. यह सदाबहार साड़ियों में से एक है.

• लहरिया साड़ी

चाहे कितन ही समय क्यों न बीत जाएं कुछ चीजें कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होती. इसी में से एक है लहरिया साड़ी का आकर्षण. खूबसूरत गोटा पट्टी के काम से उकेरी गयी एक क्लासी जयपुरी लहरिया साड़ी के आकर्षण से कोई नहीं जीत सकता.

पतले बॉर्डर वाली साड़ी

मोटे और भारी बॉर्डर से ऊब चुकी हैं तो अपनी लमारी में से पतले बॉर्डर वाली साड़ी का चयन करें. इस डिजाइन की साड़ियों का फैशन कभी आउट नहीं होता. इस के अलावा ज्यादातर सेलेब्रिटी और मॉडल्स भी पतले बॉर्डर वाली साड़ियों को कैरी करना पसंद करती हैं. आप इन में जरी वर्क, मिरर वर्क, कढ़ाई जैसे पैटर्न चुन सकती हैं जिन का फैशन हमेशा रहता है.

• डबल फैब्रिक साड़ी

काफी पुराने समय से महिलाएं डबल फैब्रिक साड़ी को पहनना पसंद कर रही हैं. हालांकि आज के समय में इसे फ्यूजन टच का नाम दे दिया गया है. आज के दौर में इस फैशन को खूब पसंद किया जा रहा है. आप साटन या फिर जार्जेट को नेट, वेलवेट या किसी और तरह के कपड़े के साथ पेयर कर सकती हैं.

• सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ी हर उम्र की महिला पर जंचती है. हालांकि पेस्टल रंग की सिल्क की साड़ी महिलाओं को सब से ज्यादा पसंद होती है. इस के अलसा सिल्क की साड़ी हर तरह के फिगर वाली महिलाएं आराम से पहन सकती हैं. सिल्क की साड़ी सदाबहार साड़ियों में से एक है और हर महिला के पास एक ऐसी साड़ी तो होनी बनती ही है.

• वेलवेट साड़ी

वेलवेट की साड़ियों की अपनी अलग ही पहचान होती है. कई सालों से इस का ट्रेंड लगातार बरकरार है. इस के फैब्रिक की चमक ही इस साड़ी को क्लासी बनाने के लिए काफी है. आप ये साड़ियां शादी या किसी ऐसे ही दुसरे अवसर पर पहन कर गौर्जियस दिख सकती हैं. वाइन पर्लपल, मरून और बाटल ग्रीन कलर की वेलवेट की साड़ियां कभी आउट ऑफ सीजन नहीं होती.

• मल्टी कलर साड़ी

मल्टी कलर की साड़ी हमेशा से ही चलन में रही है. इस तरह की साड़ी किसी भी कलर टोन स्किन की महिला के ऊपर जंचती है. मल्टी कलर की साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता. अगर आप ने एक बार मल्टी कलर की साड़ी खरीद ली तो आप को इस में किसी तरह का कोई भी पछतावा नहीं होगा.

• टिश्यू साड़ी

टिश्यू की साड़ी को ज्यादातर कांस्य, गोल्ड और सिल्वर जैसी धातु के साथ डिजाइन किया जाता है. टिश्यू की साड़ियों का फैब्रिक बेहद नाजुक होता है. हल्के वजन वाली ये साड़ी पहनने में खूब फबती है. जिस पर आप इन्वेस्ट कर सकती हैं.

20 स्टाइलिश लुक्स: डेट पर दिखें बोल्ड एंड ब्यूटीफुल

डेट के दिन अमूमन हर जवां दिल में प्यार की तरंगें उठने लगती हैं. कई दिनों पहले से कपल्स इस दिन के लिए प्लानिंग करते हैं. वे एकदूसरे के लिए गिफ्ट चुनते हैं, मिलने की जगह डिसाइड करते हैं, अपने ओवरआल लुक पर ध्यान देते हैं ताकि पार्टनर की आंखों में बस प्यार ही प्यार नजर आए.

डेट के खास मौके के लिए ड्रैस भी खास होनी लाजिमी है. इतना खास दिन हो और आप वही रैगुलर ड्रैस पहन कर पार्टनर के सामने जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है. आप को इस दिन के लिए चाहिए कुछ बेहद ही खास. डेट के लिए वही आउटफिट्स चुनें जिन में आप कंफर्टेबल हों. स्टाइल कंफर्ट के हिसाब से करें. साथ ही, अपने कौंप्लैक्शन और चल रहे फैशन का भी खयाल रखें. कुछ ऐसा आउटफिट चुनें जिस को पहन कर आप बोल्ड व ब्यूटीफुल दिखें और अपने ‘डेट’ का दिल जीत सकें.

1- बौडीकौन ड्रैस

बौडीकौन ड्रैस में आप बेहद स्लिम और सैक्सी लगेंगी. आप शिमरी कलर ब्लैक ड्रैस का औप्शन भी चुन सकती हैं. यह ड्रैस एक परफैक्ट पार्टी ड्रैस बन सकती है. आप अपने बालों को वेवी लुक दे सकती हैं या चाहें तो स्लीकस्ट्रेट हेयरस्टाइल ट्राई करें. इस के साथ हाई हील्स या स्टेलाटोज खूब जंचेंगी. आप इस ड्रैस के साथ मिनिमल मेकअप या सिर्फ बोल्ड लिपस्टिक भी कैरी कर सकती हैं.

2-औफशोल्डर ड्रैस

डेट के दिन रैड या व्हाइट कलर की एक प्यारी सी औफशोल्डर ड्रैस कैरी कर सकती हैं. इस की खासीयत यह है कि आप इसे लंच डेट या डिनर पर भी पहन सकेंगी. अगर आप व्हाइट कलर ट्राई करने के बारे में सोच रही हैं तो उस के साथ हील्स रैड कलर की चुन सकती हैं. व्हाइट और रैड का कौंबिनेशन हमेशा हौट और गौर्जियस लुक देता है.

3- रैड मिनी स्कर्ट

अगर आप का पार्टनर डेटके दिन आप को लंच डेट पर ले कर जा रहा है तो आप सुंदर प्रिंट वाली मिनी स्कर्ट पहन सकती हैं. एक कैजुअल और सिंपल लंच डेट के लिए यह ड्रैस परफैक्ट है. इस के साथ रेड वेज हील्स पहन सकती हैं. अगर आप चाहें तो इस ड्रैस के साथ ब्लैक या व्हाइट शूज भी पहन सकती हैं. ब्लैक हील्स भी खूब जंचेंगी. इस ड्रैस के साथ हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल कैरी करें या फिर बालों को हलका वेवी टच भी दे सकती हैं.

4- साइड स्लिटेड मैक्सी ड्रैस

आप पार्टनर के साथ ईवनिंग डेट या फिर लंच डेट पर जा रही हैं तो बोल्डप्रिंट और रंगों के साथ साइड स्लिटेड मैक्सी ड्रैस का औप्शन चुन सकती हैं. इस के साथ फंकी ज्वैलरी भी बेहद खूबसूरत लगेगी. आंखों पर स्मोकी मेकअप करें और अपने लिप्स को न्यूड लिप शेड से फिल करें. हाई हील्स भी पहनी जा सकती हैं. आप चाहें तो इस पर एक डैनिम जैकेट भी कैरी कर सकती हैं.

5- साड़ी

डेट के दिन आप साड़ी का औप्शन भी चुन सकती हैं. अगर यह आप का फर्स्ट डेटहै तो आप के लिए साड़ी पहनना एक अच्छा औप्शन हो सकता है. आप इस दिन के लिए कलरफुल साड़ी सलैक्ट कर सकती हैं. साड़ी से न सिर्फ आप गौर्जियस लगेंगी बल्कि कुछ डिफरैंट भी लगेंगी. साड़ी के साथ आप ब्लाउज कुछ अलग स्टाइल का सेलैक्ट करें. इस पर कुछ हैवी एक्सैसरीज भी पहन सकती हैं.

6- वूलन टौप विद पैंट

आप डेटपर स्टाइलिश दिखने के लिए पैंट के साथ शौर्ट वूलन टौप भी पहन सकती हैं. इस के साथ आप बूट्स भी वियर कर सकती हैं.आप बूट्स के साथ जींस और लौंग कोट भी कैरी कर सकती हैं. बूट्स के साथ जींस, टौप और ऊपर से कोट पहनने से आप को न सिर्फ डिफरैंट लुक मिलेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी दिखेंगी.

7- साटन

ड्रैस साटन फैब्रिक काफी फैंसी होती है. अगर आप सिंपल और क्लासी दिखना चाहती हैं तो प्लेन साटन ड्रैस आप के लिए परफैक्ट रहेगी. यह ड्रैस आप के सौफ्ट लुक को उभारेगी. कलर थोड़ा ब्राइट सेलैक्ट करें, मसलन रैड यलो या मैरून. ऐसी ड्रैस के साथ आप पर्ल इयररिंग्स पहनें. इस के साथ आप पंप्स हील्स चुन सकती हैं.

8- सीक्वैंस ड्रैस

डेट के दिन कुछ चमकीला पहनना चाहती हैं तो सीक्वैंस ड्रैस ट्राई करें. सीक्वैंस ड्रैस डेट-नाइट के लिए परफैक्ट रहेगी. इस तरह की ड्रैस के साथ आप मेकअप के लिए स्मोकी आई लुक को चुनें और लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुन सकती हैं. साथ ही, बालों के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल ही चुनें.

9- सनड्रैस

अगर आप प?हनना चाहती हैं एक ड्रैस जो सैक्सी भी हो और कंफर्टेबल भी, तो चुनिए सनड्रैस. डेटके दिन एक रोमांटिक आउटडोर ब्रंच इस दिन को स्पैशल बनाने का सब से अच्छा तरीका है. ऐसे में अगर आप फ्री फ्लोइंग सनड्रैस में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जाएंगी तो यह दिन और भी खूबसूरत बन जाएगा. सनड्रैस आरामदायक होने के साथसाथ आकर्षक भी नजर आता है.

10- ए लाइन ड्रैस

अगर आप इस दिन दूसरों से अलग दिखने के साथ ही अपने बौयफ्रैंड के दिल पर राज करना चाहती हैं तो ए लाइन ड्रैस चुनें जिस से आप की वेस्ट उभर कर आए और आप सा खूबसूरत कोई और न दिखे. इस दिन के लिए रैड कलर की ए लाइन ड्रैस, जिस का फैब्रिक बिलकुल सौफ्ट हो, का चुनाव करें. लुक को बढ़ाने के लिए इसे न्यूट्रल एक्सैसरीज के साथ पेयर करें. टियर ड्रैस इस दिन के लिए टियर ड्रैस स्टाइल बेहद आकर्षक औप्शन हो सकता है क्योंकि इस में मौजूद लेयर आप के लुक को बेहद आकर्षक बनाती हैं.

11- डेनिम

कैजुअल आउटिंग के लिए डैनिम जैकेट और एक बैल्ट के साथ इसे पेयर कर सकती हैं. कटआउट ड्रैस कटआउट ड्रैस ट्रैंड में है और इस में आप का सैक्सी लुक उभर कर आता है. इस दिन ऐसी ड्रैस आप को हौट अवतार देने के लिए काफी होगी. इसे सलैक्ट करते समय बोल्ड प्रिंट और फ्लोइंग फैब्रिक वाली ड्रैस चुनें. इस के साथ ही ध्यान रखें कि इस की स्लीव्स लंबी हों. यह ड्रैस आरामदायक होने के साथ आकर्षक होगी और इसे पहन कर आप बौयफ्रैंड के साथ एक खूबसूरत डेट के लिए जा सकती हैं.

12- स्लिप ड्रैस

स्लिप ड्रैस काफी अपीलिंग होती है. इस ड्रैस में भी आप का सैक्सी और बोल्ड लुक उभर कर आता है. डेटके लिए यह अच्छी चौइस है. कलर सावधानी से चुनें. थोड़ा ब्राइट या रैड कलर अच्छा लगेगा. नाइट आउट के लिए भी यह आउटफिट अच्छा औप्शन है.

13- स्टाइलिश स्कर्ट टौप लुक

आप अपने लिए स्कर्ट टौप लुक भी सेलैक्ट कर सकती हैं. यह भी आप की डेट के लिए एकदम परफैक्ट और कंफर्टेबल है. पोनीटेल की जगह बालों को ओपन रखें और हाथों में घड़ी की जगह ब्रेसलेट्स पहनें.

14- स्पैशल इंडियन लुक फौर स्पैशल डेट

अगर आप को अपनी डेट पर कुछ इंडियन पहनना है तो आप पैंट और स्ट्रेट कुरता चुन सकती हैं, जो हर लड़की पर सुंदर लगता है. इस के साथ जूतियां या कोल्हापुरी पहनें और कानों में  झुमके डालें. आप अनारकली और पैंट का क्लासी लुक भी आजमा सकती हैं. पैरों में जूतियां, कानों में  झुमके और मेसी बन से लुक कंपलीट करें. नैचुरल मेकअप किया जाए तो यह लुक और भी खूबसूरत बन जाता है.

15- लौंग स्कर्ट विद टौप

इस बार डेट के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की सोच रही हैं तो आप लौंग स्कर्ट पहन सकती हैं. आजकल लौंग स्कर्ट का ट्रैंड काफी बढ़ गया है. इसे पहनने के बाद आप का लुक एकदम बदल जाता है. आप स्कर्ट के साथ शौर्ट टौप या फिर कोई वूलन टौप पहन सकती हैं. आप सिंपल टौप के साथ स्टाइलिश जैकेट भी वियर कर सकती हैं.

16- हाल्टर नेक

ड्रैस हाल्टर नेक ड्रैस भी सैक्सी लुक देती है. इस तरह की ड्रैस को चुनते वक्त आप बालों को स्ट्रेट रखें. मेकअप थोड़ा बोल्ड रखें. कानों में लौंग चेन इयररिंग्स पहन सकती हैं.

17- डैशिंग डैनिम

अगर आप को ड्रैस पहनने का  झंझट नहीं चाहिए और सैक्सी दिखने के लिए ज्यादा एफर्ट्स नहीं लगाना पसंद, तब आप को इस लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती. डैनिम, टी शर्ट, गौगल्स, बूट्स और ब्लेजर हर लड़की के पास होते हैं. बस, अपने बैस्ट तरीके से इसे कौर्डिनेट कर के पहनिए. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं पिकनिक पर जा रही हैं तो आप को डैनिम पहनना चाहिए. यह डैनिम की ड्रैस भी हो सकती है और डैनिम के शौर्ट्स या स्कर्ट भी. इस के साथ लेसी टौप अच्छा लगेगा. साथ में गोल्ड बैल्ट आप के लुक को इनहैन्स करेगी.

18- लेसी या लिटिल फ्रिली ड्रैस

यदि आप दिन की पार्टी में जा रही हैं तो आप एक अच्छी लेसी या लिटिल फ्रिली ड्रैस पहन सकती हैं. लाल रंगों की ड्रैसेस के अलावा मैजेंटा, मैरून या रोजी पिंक कलर के कपड़ों का कंट्रास्ट कलर्स के साथ चुनाव कर सकती हैं. आप कुछ ऐसा पहनें जैसे लेसी टौप हो तो स्कर्ट प्लेन हो या सौलिड कलर में ट्राउजर हो. इस के साथ आप प्लेटफौर्म या वेजेज और ब्रैंड बैंगल्स के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं.

19- गाउन

रात की पार्टी के लिए आप प्लेन और सौलिड कलर में गाउन पहन सकती हैं. इस गाउन में हलका सा काम हो सकता है. आप कुछ भारी ईयररिंग्स और नेक पीस पहन कर इसे बैलेंस कर सकती हैं. अगर आप का नेकपीस ज्यादा भारी है तो हलकी ईयररिंग्स पहनें.

20- औफशोल्डर टौप विद वाइड जींस

यह कौंबिनेशन भी काफी खूबसूरत है. इस में आप को एक स्टाइलिश औफशोल्डर टौप के साथ वाइड जींस कैरी करनी है. अगर बौसी लुक चाहिए तो इस आउफिट के साथ स्ंिलग बैग और गौगल्स कैरी करना न भूलें.

–   लाल रंग एक चुंबक की तरह आप के पार्टनर को आप की तरफ आकर्षित करता है फिर चाहे आप ने केवल लाल टीशर्ट ही क्यों न पहनी हो. आप अपनी ड्रैस के साथ लाल शेड की किसी लिपस्टिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

–    डेट के अवसर पर हार्ट वाला टौप या स्वेटर पहनने का चलन वैसे तो काफी पुराना है लेकिन यह आज भी उतना ही प्रचलित है जितना पहले था.

–  इन सब के अतिरिक्त भारत में आजकल कार्सेट का प्रचलन भी बढ़ रहा है. डेटपर आप अपने पार्टनर को प्रभावित करने के लिए उन के पसंदीदा रंग की कार्सेट भी ट्राई कर सकती हैं. कार्सेट के साथ कोट या पफर जैकेट का कौंबिनेशन भी काफी कूल लगता है. अगर आप पर काला रंग जंचता है तो आप कोई क्लासिक सी ब्लैक ड्रैस भी पहन सकती हैं.

-अगर आप स्कर्ट पहनने की शौकीन हैं तो लैदर स्कर्ट, फिटेड कार्डिगन और हाई बूट्स का कौंबिनेशन आप ही के लिए है. इस के बाद भी अगर आप क्या पहनें, यह फैसला नहीं कर पा रही हैं तो आप केवल टीशर्ट और जींस के साथ भी जा सकती हैं. यह बेहद अच्छा भी लगता है और हर जगह काम करता है. बस, आप को यह सुनिश्चित करना है कि डेटपर आप रोमांटिक सा मेकअप जरूर करें.

सस्टेनेबल फैशन में हाथ बढाने, आगे आये कई सेलेब्स

पिछले कई सालों से फैशन इंडस्ट्री को सस्टेनेबिलिटी के साथ जोड़ा जाता रह है, क्योंकि फैशन इंडस्ट्री का एनवायर्नमेंटल पोल्यूशन में एक बड़ा हाथ रहा है, क्योंकि फैशन प्रोडक्ट से एक बहुत बड़ी मात्रा में वेस्ट प्रोडक्ट निकलता है, जिसका सही रूप में प्रयोग करना जरुरी है, इसलिए सभी डिज़ाइनर इस बात का ध्यान रखने की कोशिश करते है कि स्लो फैशन हो, ताकि अंधाधुंध कपडे न खरीदकर एक अच्छी और खूबसूरत पोशाक पर व्यक्ति पैसे खर्च करें जो सालों साल एक जेनरेशन से दूसरी जेनरेशन को हस्तांतरित की जा सकें. इस बार की लेक्मे फैशन वीक 2023 जो फैशन डिजाइनिंग काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया के पार्टनरशिप के साथ शुरू की गयी, जिसमे पहले दिन इको फैशन पर आधारित शो में आईएनआईऍफ़डी जेन नेक्स्ट के विजेता ‘कोयटोय’ ने ब्राइट कलर्स और ब्राइट मोटिफ्स से सबके मन को मोहा, राज त्रिवेदी की कलेक्शन "Scintilla" ने मेटेलिक पोशाक को रैंप पर जगह दी. हीरू के कलेक्शन की स्मार्ट लेयरिंग फ्री फ्लो फैशन पर अधिक ध्यान दिया, जिसमें स्टोन वाशिंग, चुन्नटे, प्लीट्स और स्मोकिंग पर अधिक काम किया गया. जैकेट, पलाज़ो पेंट, स्कर्ट, फ्रॉक्स आदि सभी मेलेनियल पोशाक जो यूथ हर अवसर पर पहन सकते है, उसको प्राथमिकता दी गई.

सस्टेनेबल साडी की बात करें, तो इसमें डिज़ाइनर अनाविला मिश्रा की पोशाक ‘डाबू’ की खूबसूरती देखने लायक थी. 10 साल के उनके इस अनुभव में उन्होंने साड़ी पहनने को एक नया रूप दिया है, जो मॉडर्न, लाइट एंड ऑथेंटिक रही. इसमें डिज़ाइनर ने ब्लाक प्रिंटिंग, वेजिटेबल डाई आदि का प्रयोग किया है, जो बहुत ही स्टाइलिंग और अलग दिखे. उनके कॉटन साडीज, जो धोती पैटर्न, जुड़े के साथ सबके आकर्षक का केंद्र बनी, ये स्टाइल अनाविला मिश्रा ने बंगाल के शान्तिनिकेतन से प्रेरित हो कर क्रिएट किया है, वह कहती है कि आजकल की लडकिया साड़ी ड्रेपिंग नहीं जानती, उन्हें ये कठिन लगता है. मैंने बंगाल के फुलिया से प्रेरित मसलिन फेब्रिक को साड़ी में प्रयोग किया है, जो बहुत सॉफ्ट और आरामदायक है और इसे सालों से बंगाल में महिलाएं बिना ब्लाउज के पहना करती थी, जिसे आज की लड़कियों ने कभी देखा और जाना नहीं, ये कपडे बहुत ही सॉफ्ट और सालों साल पहने जा सकते है. इसमें उन्होंने ब्लाक प्रिंट के लिए मड यानि कीचड़ का प्रयोग किया है, जिसमे कपडे पर पहले कीचड़ को स्प्रे कर बाद में रंगों का स्प्रे किया जाता है, जो पर्यावरण के हिसाब से भी हानिकारक नहीं होता और कूल फील देता है.

दिल्ली की डिज़ाइनर डूडल एज ने भी रिसायकलड वेस्ट मटेरियल से बने पोशाक रैम्प पर उतारें, जिसमे 90 के दशक के सुंदर फ्लोरल प्रिंट्स, सॉलिड कलर्स, डेनिम प्रस्तुत किये. दूसरी सबसे अच्छी रुचिका सचदेवा की ब्रांड बोडीस रही, जिसके कैजुअल आउटफिट काफी सुंदर रहे, जिसमे प्लेटेड शर्ट्स, फ्लेयर्ड ट्राउजर्स, असमान टॉप, जो किसी भी दिन और रात को पहनने के लिए परफेक्ट पोशाक है, उसे दिखाया गया.

इस दिन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह डिज़ाइनर श्रुति संचेती के लिए शो स्टॉपर रही, जबकि अभिनेता विजय वर्मा दिव्यम मेहता के लिए और अभिनेत्री, मॉडल आर माँ नेहा धूपिया आईएनआईऍफ़डी लांचपैड के लिए रैम्प पर वाक् किया और नए डिजाईनरों को सस्टेनेबल फैशन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा इस दिन कोंकना सेन शर्मा, सोनाली बेंद्रे और मंदिरा बेदी भी सस्टेनेबल फैशन को सपोर्ट करने के लिए इंडियन ऑउटफिट में दिखाई पड़ी.

सोच पर असर डालता है आपका पहनावा

मानसी क्राइम रिपोर्टर थी. वह संवेदनशील और जु?ारू रिपोर्टर थी. कानपुर में ज्यादातर सलवारकुरते में ही रिपोर्टिंग करती थी. उसे इस परिधान में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि इन कपड़ों में उस की परफौरमैंस पर कोई असर पड़ा. इस पहनावे में उसे अपनी ऊर्जा में कोई कमी महसूस नहीं हुई बल्कि इस में वह खुद को बहुत कंफर्टेबल महसूस करती थी. शहर के लोग उस की काबिलियत से वाकिफ थे. किसी भी पुलिस अधिकारी ने उसे इंटरव्यू देने में कभी आनाकानी नहीं की. वह भीतर की बातें भी बड़ी आसानी से निकाल लाती थी.

मगर मानसी जब 2008 में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से ट्रांसफर हो कर दिल्ली आई तो उन दिनों दिल्ली में कई आतंकी घटनाएं और बम धमाके हुए थे. मानसी ने अपनी पत्रिका के लिए इन घटनाओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ कवर किया. पीडि़तों का अस्पताल जाजा कर हाल पूछा और लिखा मगर संबंधित क्षेत्र के डीसीपी और क्राइम सैल के हैड की बाइट लेने के लिए कई चक्कर लगाने पर भी उसे सफलता नहीं मिली. उस ने कमिश्नर औफ पुलिस का इंटरव्यू लेने के लिए भी कोशिश की मगर 3 दिन तक वह उन के कार्यालय के बाहर बैठ कर वापस आ गई. मुलाकात नहीं हो सकी.

ऐसे खोलें तरक्की के रास्ते

दरअसल, इन अधिकारियों के औफिस में हर वक्त मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहता था. जींसटौप में टिपटौप दिखती, बौयकट बालों को ?ाटकती, फुल मेकअप में रिपोर्टर कम और मौडल या ऐंकर ज्यादा लगने वाली रिपोर्टर्स को ही हर जगह अहमियत मिल रही थी.

अधिकारी का चपरासी ऐसी बालाओं को फटाफट साहब से मिलवा रहा था जबकि मानसी द्वारा विजिटिंग कार्ड भिजवाए जाने के बाद भी उसे अधिकारी से मिलने में सफलता नहीं मिली.

मानसी ?ां?ाला कर अपने औफिस लौट आई मगर अधिकारी की बाइट या इंटरव्यू के बिना उस की रिपोर्ट को अधूरा कह कर एडिटर ने उसे उस की टेबल पर वापस पटक दिया. मानसी रोंआसी हो गई. तव साथी रिपोर्टर निखिल ने उसे सम?ाया और बोला कि दिल्ली में रिपोर्टिंग करनी है तो पहले अपना हुलिया बदलो.

3 दिन में अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगालगा कर मानसी को भी सम?ा में आ गया था कि भले आप अच्छे रिपोर्टर न हों, भले आप में खबरों को लिखने की सम?ा न हो और भले आप में संवेदनशीलता की कमी हो पर यदि आप जींसटौप या पश्चिमी परिधान में रहते हैं, बातबात में स्टाइल मरते हैं और इंग्लिश में थोड़ी गिटपिट कर लेते हैं तो आप को हर जगह अहमियत मिलने लगती है. अधिकारी खड़े हो कर आप से हाथ मिलाते हैं. आप को पूरा वक्त देते हैं. आप के सामने चायबिस्कुट पेश करते हैं और आप के बेवकूफी भरे सवालों के जवाब भी गंभीरता से देते हैं. पर यदि आप ओल्ड फैशन के परिधान में हैं, सिंपल दिखते हैं तो आप के गंभीर सवालों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.

सहकर्मी की सलाह पर मानसी ने अपना परिधान बदला तो उस के तरक्की के रास्ते भी ऐसे खुले कि आज वह एक बड़े न्यूज चैनल में बड़ी रिपोर्टर बन चुकी है.

आश्चर्यजनक प्रभाव

किसी की वेशभूषा का उस के व्यक्तित्व पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. समीर एक इंटरनैशनल कंपनी में कार्यरत हैं. वे बताते हैं कि एक बार एक शादी में बिना तैयारी के जबरन जाना पड़ गया. मैं ने रिश्तेदारों को बहुत सम?ाया मगर उन्होंने घर भी नहीं जाने दिया. साधारण वेशभूषा में बरात में शामिल होना पड़ा. बरात आगरा से मेरठ जानी थी. मेरठ में मेरे एक दोस्त का घर था. रास्ते भर बरात में ऐसा लग रहा था जैसे हर व्यक्ति मु?ो ही देख रहा था.

मेरी वेशभूषा पर दूसरे से खुसुरफुसुर कर रहा था. मेरे अंदर इतनी हीनभावना घर कर गई कि मेरठ पहुंचते ही मैं बरात छोड़ अपने दोस्त के घर चला गया. हीन भावना इतनी कि बारबार मन उसे भी अपने इस हाल की सफाई देने की कोशिश करता रहा, मगर मौका नहीं लगा. सुबह जल्दी उठ कर बात में भी नहीं गया और ट्रेन पकड़ कर वापस आगरा आ गया. हीनभावना ने जब तक पीछा नहीं छोड़ा जब तक मैं घर नहीं पहुंच गया. उस दिन मैं ने जाना कि वेशभूषा सामने वाले से अधिक अपनेआप में नकारात्मकता या सकारात्मकता पैदा करती है और सहज रहने न रहने में परेशानी होती है.

समीर कहते हैं कि बहुत कुछ सामने वाले की सोच पर निर्भर होता है कि वह क्या अनुभव करता है. वह यदि आप को जानता है तो आप की वेशभूषा से पहले आप के व्यक्तित्व पर ध्यान देगा और नहीं जानता तो पहले आप की वेशभूषा से आप का मूल्यांकन करेगा बाद में आप के विचारों से.

इंसानी सोच और पहनावा

चेहरे के बाद इंसान का ध्यान पहनावे पर ही जाता है. पहनावा इंसानी सोच पर बहुत प्रभाव डालता है. व्यक्ति अपना परिचय अपने कार्य व्यवहार से तो बाद में दे पाता है, लेकिन लोग उस के परिधान के आधार पर ही बहुत से पूर्वाग्रह निर्मित कर लेते हैं. हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां व्यक्ति की हैसियत और इंटैलिजैंस उस के परिधान से आंकी जाती है.

बुरके में सिर से पैर तक ढकी महिला को देख कर उस के रूढि़वादी, अशिक्षित और पिछड़े होने का ही अनुमान लगता है. भले वह कोई उच्चशिक्षित डाक्टर या वकील हो. इसी तरह धोती कुरता पहने व्यक्ति को देख कर कोई यह नहीं कहेगा कि वह हाई सोसाइटी का पढ़ालिखा अमीर आदमी होगा. भले ही वह हो.

बढ़ता है आत्मविश्वास

परिधान देखने वाले और पहनने वाले दोनों के व्यवहार और सोच को बदलने की क्षमता रखता है. मैट्रो में टाइट जींसटौप पहने लड़कियां सब के आकर्षण का केंद्र होती हैं. इन कपड़ों में वे स्मार्ट और ऊर्जावान दिखती हैं. यह सच भी है कि जींसटौप के साथ चाल में स्मार्टनैस और तेजी खुदबखुद आ जाती है. कौन्फिडैंस लैवल बढ़ जाता है.

इंसान खुद को आजाद महसूस करता है खासतौर पर लड़कियां. वहीं सलवारकुरता या साड़ी पहनी लड़कियां दबीसकुचाई सी नजर आती हैं. उन की तरफ किसी का ध्यान नहीं होता. महानगरों में मल्टीनैशनल कंपनी में कार्यरत 45 से 50 साल की महिला जींस पहन कर जिस ऊर्जा से काम करती दिखती है, उस के मुकाबले घर में रहने वाली इसी उम्र की महिला खुद को बूढ़ा मान कर धर्मकर्म के कार्यों में लग जाती है.

लक्ष्य बनाएं आसान

भारतीय परिवार में आमतौर पर सासससुर के साथ रहने वाली बहुएं साड़ी या दुपट्टे के साथ सलवारकमीज ही पहनती हैं. वे ज्यादातर शांत, शालीन और नाजुक सी दिखती हैं. लेकिन जो युगल अपने परिवार से अलग दूसरे शहर में रहते हैं वहां बहू यदि जींस, स्कर्ट जैसे पाश्चात्य कपड़े पहनती है तो पति को अपनी पत्नी में प्रेमिका की छवि दिखती है.

उन के बीच लंबे समय तक आकर्षण, शारीरिक संबंध और प्यार बना रहता है. वे ऊर्जावान रहते हैं और साथ घूमनेफिरने के लिए लालायित रहते हैं. उस के विपरीत साड़ी पहनने वाली औरतों की अकसर यह शिकायत होती है कि उन के पति उन पर ध्यान नहीं देते और न कहीं घुमाने ले जाते हैं. दरअसल, उन का परिधान पति के लिए उबाऊ हो जाता है.

सभ्य और कंफर्टेबल वेशभूषा पहनने से हमारा आत्मविश्वास ही बढ़ता है क्योंकि इस से हमारे काम व सोच पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अच्छी सोच और आत्मविश्वास के कारण ही हम जिंदगी के हर लक्ष्य को प्राप्त करते हैं

Holi 2023: होली में कलरफुल हो फैशन

होली आने से एक महीने पहले से ही होली की खरीदारी होने लगती है. सब से बड़ी परेशानी यह है कि होली पर ऐसा क्या पहना जाए जो स्टाइलिश हो पर कम कीमत का हो. एक दौर वह था जब लोग अपने पुराने, खराब हुए कपड़े इसलिए संभाल कर रखते थे कि इन का प्रयोग होली के दिन रंग खेलने में करेंगे. आज के समय में होली खेलने के लिए सभी स्टाइलिश ड्रैस की तलाश करने लगे हैं.

होली के दिन अब सिर्फ होली ही नहीं खेली जाती बल्कि प्रौपर फोटोशूट भी होता है. लड़केलड़कियों में इस बात की होड़ लगी होती है कि कौन किस तरह के और कितने फैशनेबल कपड़े पहन कर आएगा और सभी फोटोज में छा जाएगा. फिर ये तसवीरें इत्मीनान से बैठ कर देखी जाती हैं, पोस्ट की जाती हैं और होली के यादगार कैप्शंस लिखे जाते हैं. वैसे आजकल तो होली खेलने से ज्यादा होली खेलने का दिखावा कर फोटोशूट और वीडियोशूट करवाने वाले युवा ज्यादा दिखाई पड़ते हैं.

लखनऊ में नजीराबाद बाजार है. यहां चिकनकारी कपड़ों की सब से ज्यादा दुकानें हैं. हर रेंज में यहां कपड़े मिल जाते हैं. फैशन डिजाइनर नेहा सिंह भी यहां पर एक दुकान से दूसरी दुकान में सस्ते मगर स्टाइलिश कपड़े देख रही थी.

नजीराबाद बाजार कैसरबाग से अमीनाबाद जाने वाली सड़क के दोनों किनारे बना हुआ है. सड़क के दोनों तरफ दुकानों में चिकनकारी के कुरतेपाजामे से ले कर साड़ी और दूसरे परिधान टंगे दिखने लगते हैं. करीब 300 मीटर लंबी इस सड़क पर चिकनकारी के साथ ही साथ स्टाइलिश फुटवियर भी मिल जाते हैं. लखनऊ का चिकन पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां सब से अधिक चिकनकारी का काम चौक बाजार में होता है. वहां थोक का काम ज्यादा है. नजीराबाद में रिटेल की दुकानें हैं. ऐसे में यहां लोगों को सब से अधिक वैराइटियों की चीजें मिल जाती हैं. यहां ऐसी नौवल्टी शौप है जहां पर ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिन से चिकनकारी के कपड़ों को फैशन के अलग रंग दिए जा सकते हैं.

नेहा भी इसी कारण यहां होली के लिए कपड़े देखने आई थी. नेहा अपना एक बुटीक चलाती है. उस का फोकस है कि इस होली पर वह ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश कपड़े तैयार करेगी जिसे लोग होली में पहन सकें. इस के लिए चिकनकारी वाले कुछ ऐसे कपड़े भी वह देख रही थी जो आउट औफ सेल हों, वे सस्ते मिल जाएंगे. अपने बुटीक में ले जा कर वह इन को और भी सुंदर और स्टाइलिश बना लेगी. वह कहती है कि इस तरह वह बजट में लोगों की होली को और भी कलरफुल बना देगी.

इलाहाबाद की रहने वाली फैशन डिजाइनर प्रतिभा यादव कहती है, ‘‘होली के फैशन में लोग अच्छे और सस्ते कपड़े चाहते हैं जिस से वे रंग पड़ने से बेकार हो जाएं तो भी कोई ज्यादा फर्क न पड़े. यूथ इस में सब से पहले अपने लिए स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़े तलाशने लगता है. आज ज्यादातर युवावर्ग औनलाइन शौपिंग करने लगा है. ऐसे में वे होली से बहुत पहले इस तरह के कपड़े तलाश करने लगे हैं जो पुराने भी न हों और ज्यादा कीमती भी न हों. होली का क्रेज रंगों की वजह से होता है. सोशल मीडिया के दौर में रंग खेलने से पहले रंग को दिखाना जरूरी होता है. लड़के तो सफेद कुरतापाजामा या पैंटटीशर्ट के साथ खुश हो जाते हैं लेकिन लड़कियां हैं जो होली के रंगों में भी फैशन के ट्रैंड को तलाश करती रहती हैं.

सब से आगे हैं लड़कियां

अनारकली का क्रेज होली पर सब से ज्यादा है और इस की डिमांड भी खूब है. लखनवी प्रिंट और लखनवी वर्क के कुरतों की डिमांड होली में सब से ज्यादा होती है. लखनवी प्रिंट वाले अनारकली सूट को पहन कर सभी लड़कियां होली में नए लुक के साथ दिखना चाहती हैं. होली के खास मौके पर सफेद व पीले रंग का अनारकली कुरता सब से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अनारकली कुरते की खास बात यह भी होती है कि इस को वनपीस के रूप में भी पहना जा सकता है. अनारकली कुरते के साथ ट्रेडिशनल झुमके होली में फैशन का अलग ही रंग घोल देते हैं.

कुछ लड़कियों को लगता है कि अनारकली कुरता उन की फिगर को सूट नहीं करता. वे इस होली पर लैगिंग के साथ सामान्य सा शौर्ट लखनवी कुरता या टौप पहन सकती हैं. इस के साथ कलरफुल फुल स्लीव्स वाला जैकेट पहनें. होली पर पारंपरिक सफेद कुरते के साथ जींस पहनी जा सकती है. इस की वजह यह है कि सफेद कुरते पर होली के सारे रंग नजर आ जाते हैं. आजकल लेडीज ही नहीं, टीनएज लड़कियां भी होली पार्टी में साड़ी पहन सकती हैं.

साड़ी होली पर पहनने वाला सब से बेहतरीन परिधान है. साड़ी से ट्रेडिशनल लुक भी आता है. फिल्मी होली में साड़ी सब से ज्यादा प्रयोग की जाती है. इस को पहन कर हीरोइन वाले लुक की फीलिंग आती है. साड़ी पहनने से पहले इस को सलीके के साथ पहनना सीखना जरूरी होता है. खासकर होली में क्योंकि एक बार भीगने के बाद यह शरीर से चिपकने लगती है, होली में इनरवियर कपड़े ऐसे हों जो शरीर को पूरी तरह से ढक सकें.

कालेज में होली के लिए युवाओं में एक अलग ही उत्साह होता है क्योंकि कालेज की होली ही असल फैशन रैंप वाली होली होती है. लड़कियां शौर्ट्स, ट्राउजर्स और स्टाइलिश टीशर्ट्स पहन कालेज पहुंचती हैं. कुछ कालेजों में होली के दिन रेन डांस थीम भी रखा जाता है जिस का मजा लेने से युवा नहीं चूकते. वे फैशन का पूरापूरा ध्यान रखते हैं ताकि कुछ हो न हो, इंस्टाग्राम के लिए तसवीरें तो आ ही जाएं.

डिजाइनर नेहा सिंह कहती है कि होली में 2 तरह के कपड़े प्रयोग करने होते हैं, एक जिन को पहन कर होली खेल सकें और दूसरे जिन को पहन कर होली मिलन कर सकें. दोनों ही तरह के कपड़े स्टाइलिश और फैशनेबल होने चाहिए. रंग खेलने वाले कपड़े सस्ते होने चाहिए. ऐसे में होली के रंगों पर भी अब फैशन का रंग चढ़ गया है. होली केवल रंगों से भरा त्योहार नहीं रह गया अब यह बाजार बन गया है.

Holi 2023: इस होली आपका आउटफिट हो ऐसा

गुझिया  से लेकर गुलाल तक, होली एक ऐसा त्यौहार है जिसका हम हर साल इंतजार करते हैं.पर जब बात  यह तय करने की आती है कि होली पर क्या पहनना है तब हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं. क्यूंकि हम न केवल आरामदायक कपडे पहनना चाहते हैं, बल्कि हम  स्टाइलिश भी लगना  चाहते हैं. लेकिन आज मै आपके इस कन्फ्यूजन को आसान करने जा रही हूँ. जी हां आज हम आपको बताएंगे कि इस बार आप होली पर क्या पहन सकते हैं.

For womens or girl ;-

white चिकन  कुर्ता और जींस- होली पर हर कोई white कलर के आउटफिट में ही होली खेलना चाहता है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि बरसों से इस रंग के फैशन ट्रेंड में बने रहने के पीछे कारण  क्या है? तो चलिए इस होली इस फैशन ट्रेंड की वजह जानते है .

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार होता है और इस दिन सफेद रंग यानी वाइट कलर इसलिए पहना जाता है क्योंकि इस पर बाकी सारे रंग साफ-साफ नजर आएं.

अपनी होली को स्टाइल के साथ मनाने के लिए आप वाइट चिकन कुर्ते के साथ ब्लू जींस कैरी कर सकती हैं. यह हमेशा ही खूबसूरत लगते है और ये कॉम्बिनेशन हर लड़की की अलमारी में बहुत ही आसानी से मिल जाता है. आप इस कॉन्बिनेशन को कॉलेज और  ऑफिस में भी पहनकर होली खेल सकती  हैं.

अगर आपके पास white कलर का चिकन कुर्ता नहीं है तो चिंता न करें आप कोई भी लाइट कलर का कुर्ता भी try कर सकती है.

ब्राइट कलर की टी-शर्ट के साथ हॉट पैंट- अगर आप इस होली तामझाम से दूर रहना चाहते हैं और कुछ कंफर्टेबल पहनने का सोच रहे हैं तो आप एक सिंपल  ब्राइट कलर की टी-शर्ट जैसे ब्राइट येलो ,ऑरेंज या रेड कलर के साथ हॉट पैंट ट्राय कर सकते हैं .यह  इस होली के लिए एक  शानदार विकल्प है. चूँकि यह ऑउटफिट  ढीला  और आरामदायक होता  है, इसलिए यदि आप रंग में सराबोर होते हैं  तो ये  आपके पैरों से नहीं चिपकेगा .

ट्रेडिशनल ड्रेस

जो लोग इस होली पर कुछ ट्रेडिशनल सा ट्राई करना चाहते हैं वो  साड़ी ट्राई कर सकते हैं. आप यह अपनी सोसाइटी या फंक्शन में कैरी कर सकते हैं. जॉर्जेट शिफॉन की सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी पहनना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा. इसके अलावा आप कुंदन वर्क वाली वाइट सिल्क साड़ी भी पहन सकते हैं. इसके साथ आप सिल्वर चूड़ियों के साथ हल्की ज्वेलरी भी ट्राई कर सकते हैं. यंग गर्ल्स के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है .

आप चाहे तो वाइट कलर का short  कुर्ता भी पहन सकती  हैं .आप इस short  कुर्ता के साथ का कलर फुल पटियाला पैजामा भी मैच कर सकती  हैं और अपने लुक को आप शिफॉन के दुपट्टे से कंप्लीट कर सकती हैं .

आप चाहें तो इस होली आप वाइब्रेंट प्रिंट और कलर वाली ड्रेस चुन सकती हैं.

For mens;-

वैसे तो लड़कियों की तुलना में लडको के पास चॉइस और आप्शन कम होते है फिर भी आप चाहे तो  चेक शर्ट को जींस के साथ carry कर सकते है .ये  बहुत अच्छा आप्शन है.

अगर आप चाहे तो ढीले-ढाले सफेद कुर्ते को कम्फर्ट-लाइट ब्लू जींस के साथ भी carry कर सकते हैं. यह लुक आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ तनावमुक्त भी बनाता है.

shoes –अपने पैरों के लिए समझदारी से और आरामदायक  shoes का चयन करें .ऊँची हील वाली  या नाजुक सैंडल बिलकुल मत पहने .आप चाहें तो इसके बजाय फ्लिप-फ्लॉप, crox  या पुराने स्लीपर्स की एक जोड़ी चुन सकते हैं. ये आपके लिए काफी बेहतर और आरामदायक रहेगा.

sunglasses

ये होली खेलने के दौरान सबसे मत्वपूर्ण चीज़ है. यह न केवल आपको स्टाइलिश दिखने में मदद करेंगे बल्कि वे आपकी आंखों को रंग और धूप से बचाने का महत्वपूर्ण कार्य भी करेंगे.

बस यह ध्यान रखें कि आप होली पर जो भी पहन रहे हो कोशिश करें कि वह कॉटन मेटेरिअल  का ही हो .क्योंकि वो आपके लिए कंफर्टेबल रहेगा और रंग और गुलाल लगने के बाद आपकी स्किन को बार-बार iritate नहीं करेगा . सुनिश्चित करें की आप कोई भी ट्रांसपेरेंट ऑउटफिट न पहने क्योंकि जब ये पानी के कांटेक्ट में आता है  तब  यह बॉडी से स्टिक करता है  और आप अनकंफरटेबल फील कर सकते हैं.

Zivame Grand Lingerie Festival: दिलचस्प ऑफर्स और छूट के साथ बनें भारत की सबसे बड़ी लॉन्जरी सेल का हिस्सा

Zivame Grand Lingerie Festival: अब आप भी बनिए भारत की सबसे बड़ी लॉन्जरी सेल का हिस्सा जो 1 मार्च रात 8 बजे से Zivame पर शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन लॉन्जरी शॉपिंग में Zivame लॉन्जरी और नाइटवियर पर आकर्षक ऑफर्स के सेलेक्शन के साथ अपने ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल की मेजबानी भी कर रहा है. यहां आपको मिलेगी वायर्ड ब्रा, नॉन-पैडेड ब्रा, शेपवियर, और बहुत कुछ.

Zivame का ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल क्या है?

Zivame ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल भारत की सबसे बड़ी लॉन्जरी सेल है. यह आपको कम कीमतों पर अच्छे इनरवियर और अन्य प्रोडक्ट खरीदने का मौका देता है. इस फेस्टिवल में Zivame की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रा, पैंटी, नाइटवियर और बहुत से आइटम शामिल है! 70% तक की छूट के साथ, यह आपके सभी पसंदीदा अंडरगारमेंट्स को स्टॉक करने का सही समय है.

Zivame पर उपलब्ध है ये टॉप लॉन्जरी ब्रांड

1. Zivame

Zivame की सबसे बड़ी सेल पर चुनिए अपने मनपसंद प्रोड्क्ट वो भी धमाकेदार ऑफर्स और छूट के साथ. यहां आपको मिलेंगे मैटरनिटी वियर, नाइटवियर, ब्राज, एक्टिव वियर, पेंटीज, शेपवियर, लॉंग वियर के अलावा और भी बहुत कुछ, तो अभी क्लिक कीजिए और लीजिए अनलिमिटेड डील्स का मजा.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

2. Rosaline

Rosaline की स्टाइलिश, खूबसूरत और आरामदायक इनरवियर अब आपको मिलेंगी बहुत ही किफायती दाम में. यहां न सिर्फ आपके लिए अनलिमिटेड कलेक्शन है बल्कि एक से बढ़कर ऑफऱ भी हैं. Buy 3 @ 1099 या Buy 4 @ 999 ऐसे ही कई ऑफर कर रहे हैं आपका इंतजार. तो फिर देर मत करिए.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

3. Amante

Amante Zivame पर उपलब्ध टॉप ब्रांडों में से एक है. यह ब्रांड ब्रा और ब्रीफ से लेकर बेबीडॉल और नाइटवियर तक इनरवियर की एक बेहरतरीन रेंज देता है. वो भी बहुत की किफायती दाम में जो आपको कही और नहीं मिलेगा. इसकी खास बात ये है कि इसके पीसेस बेहतरीन फ़ैब्रिक और हाई क्वालिटी वाले शिल्प कौशल के साथ बनाए जाते हैं, जो हर तरह की बॉडी टाइप के लिए आरामदायक और सही फिटिंग वाले हैं.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

4. Jockey

जॉकी भारत के प्रमुख इनरवियर ब्रांडों में से एक है. अब आप Zivame सेल में अपने पसंदीदा लॉन्जरी की खरीदारी कर सकते हैं और बेहतरीन छूट पा सकते हैं! चाहे आप ब्रा, पैंटी या नाइटवियर की तलाश कर रहे हों, ये सभी आइटम आपको Zivame पर ऑनलाइन मिल जाएंगे वो भी बेस्ट डील्स के साथ.

खरीदने के लिए क्लिक करें

5. Marks & Spencer

मार्क्स एंड स्पेंसर हमेशा अपने बेस्ट क्वालिटी के लिए जाना जाता है, और यह Zivame सेल भी इससे अलग नहीं है. सभी आइटम बेस्ट फैब्रिक वाले कपड़ों और मटेरियल के साथ बेहद बारीकी के साथ बनाए जाते हैं. यहां हर तरह की साइज के लिए प्रोड्क्ट मौजूद है. यहां आपको ऐसे कपड़े ढूंढना बेहद आसान है जो आपको आसानी से फिट हो जाएंगे. साइज़ की रेंज के साथ, कुछ ऐसा ढूंढना आसान है जो बिल्कुल सही हो. मार्क्स एंड स्पेंसर में न सिर्फ आपको अच्छा सेलेक्शन मिलेगा बल्कि यहां आपको कई बेस्ट ऑनलाइन सेल्स भी मिलेंगी.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

इस फेस्टिवल का लाभ उठाने के लिए बेस्ट ऑफ़र और डील

1- फ्लैट 50% की छूट

Zivame पर ऑनलाइन एक और बेहतरीन डील है  50% की जो चुनिंदा लॉन्जरी रेंज पर उपलब्ध है, जैसे Zivame पैडेड नॉन-वायर्ड 3/4th कवरेज टी-शर्ट ब्रा, ज़ेलोसिटी हाई राइज़ कॉटन लेगिंग, रोज़लाइन मीडियम राइज़ फुल कवरेज हिप्स्टर पैंटी (2 का पैक) और भी बहुत कुछ.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

2- फ्लैट 60% की छूट

इस सीजन की सबसे अच्छी ऑनलाइन शॉपिंग सेल है Zivame की फ्लैट 60% की छूट। Zivame लॉन्जरी सेल से खरीदारी करें और अमेजिंग ब्रा, पैंटी और नाइटवियर पर दिलचस्प ऑफर पाएं. इन ऑफर्स को मिस न करें और अभी शॉपिंग करे.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

3. फ्लैट 70% की छूट  

अगर आपको भी चाहिए कुछ ज्यादा छूट तो Zivame आपको ये मौका भी देगा. जी हां, स्टाइल  ब्राज, स्लीपवियर और एक्टिव वियर पर आपको मिलेगी 70% तक की छूट और इतने ऑप्शन की आप खरीददारी करते ही जाएंगे.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल के दौरान खरीदारी क्यों करें

Zivame का ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल ब्रा, पैंटी, शेपवियर से लेकर नाइटवियर और कई लॉन्जरी के ऑप्शन रखता है. आप इस Zivame सेल के दौरान बेस्ट प्राइस पर अपने सभी पसंदीदा लॉन्जरी की खरीदारी कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें.

निष्कर्ष

Zivame ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल उन लोगों के लिए सबसे अच्छी लॉन्जरी सेल है, जो स्टाइल, आराम और कम्फर्ट की तलाश में हैं वो भी कम प्राइस पर लॉन्जरी नाइटवियर, शेपवियर और अन्य आवश्यक वस्तुओं के सिलेक्शन के साथ, ऐसे में यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि यह ऑनलाइन सेल भारत के सबसे लोकप्रिय शॉपिंग इवेंट में से एक क्यों बन गई है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें