फैशन के बदलते ही लुक भी बदल जाता है. हर कोई कूल और क्लासी दिखना चाहता है, इसलिए गर्ल्स ड्रैस ट्राई करती हैं, लेकिन ड्रैस के साथ हील्स कैरी करना उनके लिए मुश्किल हो जाता है. पर अब गरमियों का कूल और कंफरटेबल फैशन आ गया है. गर्ल्स अब ड्रैस के नीचे हील्स पहनने की बजाय जूते पहनना पसंद करती हैं. जूते उनकी ड्रैस को एक नया लुक और कंफर्ट देते है, जबकि हील्स में ज्यादा देर खड़ा रहना उनके लिए कंफरटेबल नही होता. बौलीवुड एक्ट्रेसस ने भी इस फैशन को एक नया आयाम दिया है. आइए आपको बताते हैं बौलीवुड एक्ट्रेसस के अलग-अलग मौकों पर ड्रैस के साथ स्नीकर फैशन. जिसे आप भी डेली फैशन के रूप में अपना सकती हैं.
1. शादी के रिसेप्शन में हील्स छोड़ दीपिका का स्नीकर फैशन
बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के मुंबई रिसेप्शन में कम्फर्ट ड्रेसिंग का मतलब बताते हुए अपनी ड्रैस के साथ मैचिंग स्टिलेटोस (हील्स) को छोड़ कर कम्फरटेबल स्नीकर्स में नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ की ये साड़ियां है हर ओकेशन के लिए परफेक्ट
2. फंक्शन में अदिति राव हैदरी का ड्रैस के साथ स्नीकर फैशन
अक्सर बौलीवुड सेलेब किसी पार्टी या फंक्शन में हील्स पहनना पसंद करते हैं, लेकिन बौलीवुड ने इसे चेंज कर दिया है. हाल ही में एक इवेंट में अदिति राव हैदरी ड्रैस के साथ कम्फरटेबल वाइट स्नीकर्स में नजर आईं.
3. मूवी प्रीमियर में दीपिका का ड्रैस के साथ स्नीकर्स फैशन
हाल ही में दीपिका ड्रैस के साथ स्नीकर पहने एक फिल्म के प्रिमियर में नजर आईं. जिसमें वह ड्रैस के साथ स्नीकर्स को मैच करते हुए कंफर्टेबल नजर आईं.
4. स्कर्ट के साथ जैक्लीन का स्नीकर्स फैशन
जैक्लीन भी हाल ही में ब्लैक टीशर्ट और जैकेट के साथ डैनिम स्कर्ट में नजर आईं. जिसके साथ उन्होंने मैच करते हुए स्नीकर्स फैशन पहनें. जिसने जैक्लीन के लुक को और कूल बना दिया.
ये भी पढ़ें- स्टाइलिश हो गए सनग्लासेज