गरमी में आप कोशिश करते हैं कि घर से बाहर न निकलें, लेकिन औफिस के लिए या आउटिंग के लिए घर से बाहर निकलना लाजमी है. हम कोशिश करते हैं की हल्के और कम्फरटेबल कपड़े पहनें. लेकिन क्या आपको पता है कि कलर से भी आप पर गरमी का इफेक्ट पड़ता है. आपने नोटिस किया होगा जब हम डार्क कलर के कपड़े पहनते है तो हमें गरमी ज्यादा लगती है. वहीं अगर आप हल्के कलर के कपड़े पहनती हैं तो आपको ठंडक महसूस होती होगी. इसीलिए आज ही गरमियों के लिए आप अपने वार्डरोब को हल्के कलर के कपड़ों से बदलें. आज हम आपको हल्के कलर के साथ कैसे फैशन को मेंटेन करें इसके बारे में बताएंगे.
1. लाइट वाइट कलर के साथ ट्राई करें ब्लू लौंग स्कर्ट
वाइट कलर हर किसी को पसंद आता है लेकिन अगर वाइट को हल्के डार्क और ने की लौंग स्कर्ट के साथ मैच किया जाए तो यह आपके लुक को ट्रैंडी बना देगी.
ये भी पढ़ें- ब्राइडल लुक में नजर आईं ये टीवी एक्ट्रेस, आप भी कर सकती हैं ट्राय
2. क्रीम कलर के साथ फ्रिल वाली स्कर्ट
अगर आप क्रीम कलर को पर्पल यानी बैगनी कलर के साथ कौम्बिनेशन बना के पहनेंगी तो यह आपके फैशन के साथ-साथ गरमी से भी राहत देगा. आप चाहें तो जूड़ा बनाकर मार्केट या कहीं घूमने भी जा सकती हैं.
3. लाइट पिंक कलर के टौप के साथ डैनिम्स करें ट्राई
पिंक कलर हर लड़की को पसंद होता है. वहीं अगर उसके साथ डैनिम्स का कौम्बिनेशन हो तो फैशन के क्या कहने… लाइट पिंक कौटन टौप के साथ डार्क ब्लू कलर की डैनिम जींस आपके औफिस और बाहर घूमने के लिए परफेक्ट है. कौलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह फैशन पौपुलर रहेगा.
4. लाइट ब्राउन लूज टौप के साथ वाइट लूज ट्राउर्ज
लाइट ब्राउन लूज टौप के साथ वाइट लूज ट्राउर्ज के साथ आपका औफिस या फिर अगर कहीं घूमने का प्लान हो तो इस ड्रैस को बिल्कुल ट्राई कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: White के साथ बनाएं अपने लुक को और भी खूबसूरत