लगभग हर दिन एक नया ट्रैंड आता है और लड़कियां अपना वार्डरोब नए ट्रैंडी कपड़ों से भरना शुरू कर देती हैं. हड़प्पा सभ्यता की बात लगती है जब चंद कपड़ों को ही स्टेटस सिंबल मान कर खुश रहा जाता था. आजकल तो एक से एक टौप, पैंट्स, शूज फैशन में हैं जिन के नाम भी किसी को जल्दी याद न हों, जैसे स्किनी जींस, बेल बौटम्स, बैगी पैंट्स, पंक पैंट्स, पेग लेग पैंट्स, कैमिसोल टौप, कार्डिगन, चोकर टौप, टैंक टौप इत्यादि. यह लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि बढ़ती ही जाती है. पर फैशन का मतलब सिर्फ ट्रैंडी कपड़े पहन लेना ही नहीं है बल्कि सही तरीके से पहनना भी है. बेतरतीब तरीके से पहने गए कपड़े लुक और इम्प्रैशन तो खराब करते ही हैं, कंफर्टेबल भी नहीं होते जिस से हर समय अनईजी फील होता है.
लड़कियों के साथ एक अलग परेशानी यह है कि उन का साइज चार्ट अब बेहद बदल चुका है. मार्केट में जितनी तरह के ब्रैंड्स हैं उतने ही उन के अलगअलग साइज चार्ट हैं. मसलन, यदि एक ब्रैंड का मीडियम साइज आप पहन रहे हैं तो दूसरे ब्रैंड का मीडियम आप को टाइट भी हो सकता है.
इस में एक और मुश्किल यह आती है कि सभी लड़कियां मौल से या औनलाइन साइट्स से शौपिंग नहीं करतीं. वे सरोजिनी या कमला नगर जैसे बड़े बाजारों से तुक्के मार कपड़े ले आती हैं और किसी तरह ऐडजस्ट कर पहन भी लेती हैं. इस एडजस्टमैंट के चलते कभी वे कमर पर लगातार चुभने वाली बैल्ट लगाए रखती हैं तो कभी गले पर कसते हुए स्ट्रैप्स.
सो, यहां कुछ हैक्स दिए जा रहे हैं जिन से आप अपने साइज के सही कपड़े चुन सकती हैं.
1. ब्लेजर
अगर आप अपने ब्लेजर को पहनने के बाद किसी से आसानी से गले न लग सकें तो समझ जाएं कि आप को बड़े साइज के ब्लेजर की जरूरत है. हमेशा ब्लेजर खरीदते समय उसे पहनें और पहन कर गले लगने की कोशिश करें ताकि जिस से आप को अंदाजा हो जाए कि आप का ब्लेजर राइट साइज का है या नहीं.
ये भी पढ़ें- समर में ये फुटवियर्स आएंगे आपके काम
2. शौर्ट्स
शौर्ट्स इस तरह के लें जिन्हें पहनने पर शौर्ट्स का हेम यानी निचला हिस्सा आप की जांघों पर नीचे की तरफ गिर रहा हो न कि ऊपर चढ़ रहा हो. ऊपर चढ़ रहे हेम का मतलब है शौर्ट्स छोटे हैं और आप को उन्हें बदलने की जरूरत है.
3. गैप इन शर्ट
फिटेड बटन अप शर्ट्स डी कप साइज या हैवी ब्रैस्ट गर्ल्स के लिए प्रौब्लम क्रिएट करते हैं. यह शर्ट अगर पूरी तरह से बौडीफिट होगी तो उठनेबैठने पर बटनों के बीच गैप नजर आएगा जो शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है. इसलिए शर्ट्स में एक साइज बड़ा लें जिस से वह चैस्ट पर पूरी तरह चिपके नहीं और उठनेबैठने पर बटनों के बीच गैप न बने. आप चाहें तो शर्ट के सभी बटन खोल कर अच्छे फ्लोविंग सिल्क ब्लाउज या टौप के साथ भी पहन सकती हैं.
4. फुटवियर
एक सर्वे के अनुसार, केवल 28 से 37 फीसदी लोग सही साइज यानी लंबाई व चौड़ाई के शूज पहनते हैं. फुटवियर यदि बहुत पतला या छोटा होगा तो आप के पैर का पूरा प्रैशर आप के पंजों व नाखूनों पर जाएगा. इस से इन्ग्रोन टोनेल्स की परेशानी हो सकती है और पैर इन्फैक्टेड हो सकता है. फुटवियर के गलत साइज के चलते आप गिर सकती हैं, स्थिरता खो सकती हैं, आप के पैर में अनेक तरह के इन्फैक्शन हो सकते हैं और इस से पैर को परमानैंट डैमेज भी हो सकता है. इसलिए फुटवियर लेते समय अपना साइज सही तरह से नापें खासकर औनलाइन शौपिंग करते समय इस का ध्यान रखें.
5. जींस
कई बार लड़कियां जींस ट्राई करने के बाद भी गलत साइज ले आती हैं जो अकसर टाइट निकलती है. इसलिए हमेशा जींस ट्राई करते समय 2 उंगलियां कमर में घुसा कर देखें. यदि वे आसानी से जा रही हैं तो जींस की फिटिंग ठीक है, नहीं तो वह आप को टाइट आएगी और बैठने पर आप के पेट पर कसेगी. जींस खरीदते समय यह भी ध्यान दें कि जींस का साइज उस के टाइप के अनुसार होता है. हाई वैस्ट, मिड वैस्ट और नौर्मल वैस्ट जींस का आप को एक ही साइज नहीं आ सकता. अगर आप का वैस्ट साइज 36 है तो आप का हाई वैस्ट साइज कम ही होगा. तो जींस के मामले में थोड़ा संभल कर ही शौपिंग करें.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt से लेकर Sonam Kapoor तक ये हेयरस्टाइल है समर के लिए परफेक्ट, देखें फोटोज
6. ओवरसाइज्ड
ओवरसाइज्ड कपड़ों को सही तरह से न पहना जाए तो वे फैशन ब्लंडर से ज्यादा कुछ नहीं लगते. इसलिए जब भी ओवरसाइज्ड स्वैटर पहनें तो उस के साथ लैगिंग्स या स्किनी जींस ही पहनें. इसी तरह जब आप पजामा स्टाइल ट्राउजर पहनें तो ऊपर टाइट शर्ट या जैकेट पहनें.
7. लेयर्स
लेयर्स यानी एक के ऊपर एक कई कपड़े साथ पहनना. लेयर्स पहनते समय केयरफुल रहना जरूरी है वरना आप क्लम्जी भी लग सकते हैं. आप को लूज और टाइट लेयर्स के बीच बैलेंस बनाना होता है. अगर किमोनो पहनें तो उस के अंदर टैंक टौप पहनें और इसी तरह लूज टौप के साथ फिट ब्लेजर स्टाइल करें.
8. पैंट्स
जब आप पैंट्स पहनती हैं तो चाहे आप का बौडी टाइप कुछ भी हो, आप की पैंट की पौकेट्स बाहर नहीं लटकनी चाहिए. अगर आप के बैठने से आप की पौकेट्स उलटी हो जाएं, लटक जाएं, उन के अंदर का हिस्सा लटकने लगे तो आप को यह पैंट बदल देनी चाहिए और एक साइज बड़ा लेना चाहिए. आप को लग सकता है कि यह पैंट कमर पर फिट है लेकिन असल में यह आप का परफैक्ट साइज नहीं है, होता तो पौकेट्स आप की जांघों पर सही बैठतीं.
9. बौडीकोन ड्रैस
यह बौडीफिट ड्रैस है जो आप के कर्व्स को कौंप्लीमैंट करती है. लेकिन, अगर बौडीकोन ड्रैस पहनने पर आप को ऐसा लगे कि आप की सांसें चढ़ रही हैं, आप को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आप का शरीर दबादबा सा लग रहा है तो आप को ड्रैस का साइज बढ़ा लेना चाहिए या इस ड्रैस को नहीं पहनना चाहिए. सैक्सी आप तब लगेंगी जब ड्रैस आप पर सुंदर लगेगी. टाइट ड्रैस में आप टैंस्ड लगेंगी और हो सकता है भद्दी भी लगें.
10. मिक्सिंग प्रिंट्स
प्रिंट्स मिक्स करना फैशनेबल तो है लेकिन अगर प्रिंट्स गलत मैच कर लिए जाएं तो भद्दे भी लग सकते हैं. ऐसे में हमेशा किन्हीं 2-3 प्रिंट्स को स्टाइल करने से पहले औनलाइन सर्च कर लें और तभी पहनें. एक्सपैरिमैंट्स करना अच्छा है, लेकिन ध्यान से.
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: कार्गो ट्राउजर में कंफर्ट के साथ दिखें स्टाइलिश