आजकल हर कोई परफेक्ट दिखना चाहता है चाहे पार्टी का मौका हो या शादी का. सेलिब्रिटी फैशन हमेशा ट्रैंड में रहता है. सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई फैशनेबल और रिप्रेजेनटेबल दिखना चाहता है. हम ये नहीं कहते कि सिर्फ कपड़ों से ही आप सुंदर दिख सकती है. हमारी इनर ब्यूटी ही है जो हमारी पर्सनैली को निखारती है, लेकिन कुदरत की दी हुई चीज यानी खुद से प्यार करने में कोई बुराई तो है नहीं. इसलिए खुद पर थोड़ा सा ध्यान देकर आप भी खुद को पैंपर कर सकती हैं.
ऐसे में स्किन केयर से लेकर मेकअप और ड्रेसिंग सेंस का काफी महत्त्व होता है. अच्छा दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अपने पैसे पानी की तरह बहा दें. बल्कि कम पैसे खर्च करके भी आप वो लुक पा सकती हैं जो आपको भीड़ से अलग बना सकती है. बस जरूरत है तो थोड़ा सा दिमाग लगाने की और फिर देखिए कमाल.
तो अगर आप भी एक्ट्रेस लुक से प्रभावित हैं और उनके जैसा लुक पाना चाहती हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं.
रंग बिरंगे ट्राउजर
जींस तो हर कोई पहनता है और आपके पास भी जींस की ढेर लगी होगी. ऐसे में अब जब जींस खरीदने का मन करे तो उसकी जगह पर दूसरे रंग के ट्राउजर खरीदें. ये पहहने पर स्टाइलिश लुक देते हैं और किसी भी टॉप के साथ मैच कर जाते हैं. ऑफिस के लिए तो ये आउफिंट्स काफी कंफर्टेबल भी होते हैं. एंकल लेंथ ट्राउजर को कुर्ती के साथ जरूर ट्राई करें ये फॉर्मल लुक देने के साथ ही लेटेस्ट फैशन के हिसाब से भी “खूब भालो” वाली फील देती है.
प्लीटेड स्कर्ट
जो भी हो अपनी आलमारी में एक प्लीटेड स्कर्ट तो जरूर रखें. ये आपके बजट में होने के साथ स्टाइलिश लुक के लिए काफी है. डेट पर जाना हो या ऑफिस की पार्टी में, यह फॉर्मल और कैजुएल दोनों के लिए परफेक्ट चॉइस है. किसी भी टॉप के साथ स्कर्ट कैरी करें और शानदार लुक पाएं.
स्ट्रिप ड्रेस
हर लड़की जो एक्ट्रेस लुक से इंसपायर है और वैसा ही लुक पाना चाहती हो तो उसके पास कम से कम एक स्ट्रिप ड्रेस तो होनी ही चाहिए. अगर आप किसी दिन कुछ अलग लुक चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें. ये भी बजट फ्रैंडली है और ये आपको बार-बार शॉपिंग करने से भी बचाएगी. इसकी लेंथ आप अपने हिसाब से तय कर सकती हैं.
सिकुइन साड़ी
हम लड़कियां कितनी भी वेस्टर्न ड्रेस क्यों न ट्राई कर लें लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो हमारे मुंह से “वॉव” निकल ही जाता है. साड़ी तो जैसे प्यार हो हमारा. कुछ ही महीनों पहले सबने अपने फेसबुक पर साड़ी चैलेंज तो पोस्ट किया ही होगा.
ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि साड़ी में किछ नया ट्राई करें तो अपनी फेवरेट कलर की सिकुइन साड़ी जरूर रखें. यकीन मानिए इसे पहनने के बाद आप बहुत खूबसूरत लगने वाली हैं. चाहें शादी का फंक्शन हो या कोई कॉकटेल पार्टी, साड़ी का फैशन कभी नहीं जाता. आपने भी देखा ही होगा कि कैसे बॉलीवुड दिवाज साड़ी में अपने जलवे बिखेरती हैं. वहीं हम आपको ये भी बता दें कि सिकुइन साड़ी तो इस समय एक्ट्रेस की चॉइस बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- 47 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं तब्बू
खास टिप्स
लुक को कंपलीट करने के लिए फुटवियर का खास ध्यान रखे. इसलिए एक शूज, एक हील और फ्लैट स्लीपर तो आपके पास होना ही चाहिए.