Festive Special: फैशन के मामले में ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ से कम नहीं ‘करण’ की रियल वाइफ

‘कुंडली भाग्‍य’ के ‘करण लूथरा’  यानी एक्‍टर धीरज धूपर इन दिनों फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. सीरियल में प्रीता के साथ उनकी जोड़ी की तारीफें फैंस करते थकते नही हैं. धीरज धूपर के सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ में उनकी रील वाइफ श्रद्धा आर्या इन दिनों फैंस के बीच अपने लुक को लेकर छाई हुई हैं. लेकिन आज हम आपको धीरज धूपर की रियल वाइफ विनी अरोरा के फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

टीवी की दुनिया से इन दिनों दूर चल रही धीरज धूपर की वाइफ एक्ट्रेस विन्नी अरोडा अक्सर अपने नए-नए लुक्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. इंडियन हो वेस्टर्न हर लुक में उनका फैशन परफेक्ट है.

1. लौंग अनारकली सूट करें ट्राय

अगर आप फेस्टिव सीजन में सिंपल सूट ट्राय करना चाहते हैं तो विन्नी अरोड़ा का लौंग अनारकली सूट ट्राय करें. इसके साथ हैवी इयरिंग्स आपके लुक को कम्पलीट करेंगे, जिस लुक को फैस्टिव सीजन में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन फैशन में ट्राय करें नोरा फतेही के ये लुक

2. वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak 💫

A post shared by Vinny Arora Dhoopar (@vinnyaroradhoopar) on

अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो विन्नी का ये सिंपल लेकिन ट्रैंडी पैंट के साथ लाइट कढ़ाई वाला सूट आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप ट्रैंडी इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं.

3. प्रिंटेड अनारकाली लुक करें ट्राय 

अगर आप अनारकली लुक के लिए औप्शन्स की तलाश कर रहे हैं तो विन्नी अरोड़ा का लुक ट्राय कर सकते हैं. सिंपल कौैटन सूट के साथ औक्साइड ज्वैलरी आपके लिए अच्छा औप्शन है.

4. साड़ी लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

I have done more #namaste in #2020 than I ever did in my entire life (wedding included 🤣) 🙏🏻 #namastayawayfromme

A post shared by Vinny Arora Dhoopar (@vinnyaroradhoopar) on

अगर आप साड़ी के लुक के ट्राय करना चाहते हैं तो सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ औफशोल्डर ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ हैवी औक्साइ़ड झुमके परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- कभी साड़ी तो कभी हौट ड्रैस में छाया ‘नागिन 5’ की ‘बानी’ का जादू, Photos Viral

5. फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

🌷

A post shared by Vinny Arora Dhoopar (@vinnyaroradhoopar) on

अगर आप फेस्टिव सीजन के लिए ट्रैंडी सूट ट्राय करना चाहती हैं तो विन्नी अरोड़ा का लुक परफेक्ट औप्शन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें