फैटी लीवर के कारण मैं परेशान हूं, कृपया इलाज बताएं?

सवाल-

सप्ताह भर पहले मेरे पेट के ऊपरी हिस्से में अचानक तेज दर्द हुआ. अल्ट्रासाउंड कराने के बाद डाक्टर ने बताया कि मेरा लिवर फैटी है. मेरा वजन अधिक नहीं है, लेकिन यह ओवरवेट की शुरुआती सीमा के पास ही है. मैं ऐसा क्या करूं, जिस से यह बीमारी न बन सके?

जवाब-

आप को वसा एवं चीनी के सेवन से बचना चाहिए यानी जंक फूड, तले भोजन, बेकरी के उत्पादों, कुकीज, शराब, तंबाकू के सेवन से परहेज करें ताकि आप के लिवर में और वसा न बने. फलों के सेवन की मात्रा भी कम करें, क्योंकि इन में भारी मात्रा में चीनी होती है. अपने आहार में ज्यादा सब्जियां शामिल करें. आप उन्हें कच्चा अथवा पका कर खा सकते हैं. वजन कम करने के लिए खूब व्यायाम करें.

ये भी पढ़ें- पीरियड्स अनियमित रहने की प्रौब्लम का इलाज बताएं?

ये भी पढ़ें- 

लीवर में छाले पड़ना यानि लीवर के कुछ भाग में पस जमा होने लगता है, जो काफी दर्दनाक होता है. अगर समय पर इसका इलाज नहीं करवाया जाता तो ये जख्म फूट सकते हैं और इससे निकलने वाली गंदगी रक्त प्रवाह के जरिए शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंचकर उन्हें संक्रमित कर सकती है.  इस संबंध में बताते हैं मणिपाल होस्पिटल के लीवर ट्रांसप्लांटेशन सर्जन डाक्टर राजीव लोचन. साधारण तौर पर यह बीमारी दो प्रकार की होती है- एमिओबिक लीवर एब्सेस और पायोजेनिक लीवर एब्सेस .वैसे आपके लीवर में छाले पड़ने के कई कारण हो सकते हैं. बता दें कि एमिओबिक  लीवर एब्सेस का महत्वपूर्ण कारण यह है कि यह बीमारी एन्टामिबा हिस्टॉलिटिका  जैसे पेरेसाइट्स के चलते होती है. इसका मतलब यह है कि लीवर के मार्ग में इंफेक्शन के चलते  एमिबायासिस होता है. पायोजेनिक लीवर एब्सेस होने का प्रमुख कारण इंटेस्टाइन ट्रैक या मूत्र मार्ग का इंफेक्शन होना ही अकसर माना जाता है.

एब्सेस की बीमारी होने में उम्र भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.  एमिओबिक  लीवर एब्सेस की बीमारी अधिकतर अधिक उम्र के लोगों में ज्यादा होती है. वयस्क लोग विशेष रूप से जिन्हें मधुमेह या जिनकी कीमोथेरेपी हुई होती है , उन्हें लीवर एब्सेस होने का खतरा सबसे अधिक होता है. या फिर ऐसे व्यक्ति जिनकी प्रतिकार क्षमता कम हो या जो वजन घटाने का कोई उपचार कर रहे हैं , उन्हें भी लीवर की बीमारियां होने का खतरा सबसे अधिक हो सकता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- लीवर में छाले, क्या है इलाज 

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें