राखी के पति रोहित औफिस से आने के बाद बस अपनी बौस की खूबसूरती का ही राग अलापते रहते कि आज उस ने ऐसी ड्रैस पहनी, उस का हेयरस्टाइल देखो, हमारे यू.एस. वाले क्लाइंट को उस ने कैसे इंप्रैस किया. राखी को पति पर विश्वास था पर फिर भी वह पति से इन बातों पर उलझ पड़ती कि तुम ने मेरी तो कभी तारीफ नहीं की, मैं ने कौन सी नई साड़ी ली है, तुम्हें नहीं पता, पर बौस की हर चीज पर तुम्हारी नजर रहती है. रोहित का कहना था, ‘‘मैं तुम्हें यह सब इसलिए बताता हूं, क्योंकि तुम बाहर कम जाती हो और तुम्हें भी आजकल के फैशन के बारे में पता होना चाहिए ताकि तुम भी मौडर्न और स्मार्ट बन सको.’’
लेकिन रोहित के ये तर्क राखी के लिए काफी नहीं थे. उसे हर पल ‘ऐतराज’ फिल्म की प्रियंका चोपड़ा और ‘सिर्फ तुम’ की सुष्मिता ही रोहित की बौस में नजर आती थीं, जो हर वक्त रोहित को इंप्रैस करने के बहाने खोजती होगी. यह स्थिति सिर्फ रोहित की पत्नी राखी की ही नहीं है, बल्कि कई घरेलू पत्नियां इस डर में जीती हैं और पति के बौस से एक अनचाही सी असुरक्षा महसूस करते हुए पति पर छींटाकशी करने लगती हैं. इस बारे में एक मल्टीनैशनल कंपनी में काम करने वाले अमित ने बताया, ‘‘मेरी पत्नी मेरी बौस से औफिस की एक पार्टी में मिली थी. तब उसे देख कर रुचि ने कहा, ‘आप की बौस तो बहुत खूबसूरत है.’ सच कहूं तो मेरा उस तरफ कभी ध्यान ही नहीं गया था. मैं ने पहली बार बौस को ध्यान से देखा, तो लगा वाकई यह खूबसूरत है और यह बात मैं ने अपनी पत्नी से कह दी. तब से तो वह मेरे पीछे ही पड़ गई. औफिस में थोड़ी देर हो जाए तो उसे लगता है कि मैं बौस के ही साथ था. अगर कभी उसे कह दूं, ‘आज तुम साड़ी नहीं सूट पहन लो,’ तो वह पलट कर कहती है, ‘क्यों आप की बौस पहनती है इसलिए?’ उस की इन बातों से मैं तंग आ चुका हूं.’’
अकसर देखा जाता है कि पत्नी पति पर सवालों की झड़ी लगा देती है. औफिस में कौन सी मीटिंग थी? छुट्टी वाले दिन औफिस में कौन सा काम है? आजकल तुम्हारा मन घर में लगता ही कहां है? इस तरह के ताने बेचारे पतियों के लिए आम हो जाते हैं. महिला बौस की खूबसूरती तो मानो पति के लिए एक सजा हो जाती है. इस बारे में जब नेहा से पूछा गया तो उन का कहना था, ‘‘मैं मानती हूं कि हर पति गलत नहीं होता, पर अगर सामने वाली ‘ऐतराज’ फिल्म की प्रियंका चोपड़ा बनने पर उतारू हो जाए तो अच्छेअच्छों के कदम बहक जाएं और फिर बौस खूबसूरत हो और दिन में 8-10 घंटे जब वह आंखों के सामने रहे, तो मुझ जैसी सामान्य सी दिखने वाली पत्नी की वैल्यू कहीं न कहीं कम तो हो ही जाती है.’’ नेहा भी अपनी जगह सही है और पति महाशय अगर सही भी हों तो भी इस स्थिति में उन्हें सैंडविच बनने से कोई नहीं रोक सकता. तो आइए, जानें कि ऐसे में पतिपत्नी क्या करें-
पत्नियां ध्यान दें
हर महिला बौस फिल्मों में दिखाई गई बौस की तरह नहीं होती, उस का भी अपना परिवार होता है, इसलिए यह डर अपने मन से निकाल दीजिए.
ये भी पढ़ें- जब सताने लगे अकेलापन
अगर आप फिल्मों को देख कर यह सोच रही हैं, तो यह भी देखें कि ऐसी औरतों के लाख जतन करने पर भी पति खुद को ‘ऐतराज’ फिल्म के अक्षय कुमार की तरह काबू में रखना जानते हैं.
अगर बौस काबिल है, तो आप कौन सा उन से कम हैं. वह औफिस संभाल रही है तो आप पूरा घर संभाल रही हैं.
बौस के सुंदर होने की बात है, तो क्यों न इसी बहाने आप भी खुद पर ध्यान देना शुरू कर दें.
आप शायद भूल गई हैं कि आप के फीचर्स, केश, पति की बौस से ज्यादा अच्छे हैं. बस, थोड़ी सी केयर करने की जरूरत है, जो आप गृहस्थी में फंसने के कारण कई सालों से नहीं कर पाईं.
पति ध्यान दें
अपनी खैर चाहते हैं, तो हर वक्त अपनी बौस की तारीफों के पुल बांधने बंद कर दीजिए.
अपनी बौस और पत्नी की तुलना करने की कोशिश न करें. दोनों का अलग व्यक्तित्व व गुण हैं. अपनी हमसफर की अच्छाइयां ढूंढ़ें, बुराइयां नहीं.
आप की पत्नी बौस से इनसिक्योरिटी फील कर रही है, तो बेवजह उसे हवा देने के बजाय प्यार से समझा कर गलतफहमी दूर करने की कोशिश करें, क्योंकि शक की यह दीमक अगर एक बार लग गई, तो आप की हंसतीखेलती गृहस्थी को खा जाएगी.
अगर बौस जबरदस्ती आप से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करे, तो स्पष्ट शब्दों में इनकार कर दें और यह बात अपनी पत्नी से छिपाएं नहीं.
अगर आप को लगे कि आप भी अपनी बौस की तरफ खिंच रहे हैं या आप के मन में भी चोर आ रहा है, ?तो तुरंत संभल जाइए. खतरे की घंटी बज चुकी है, इसलिए अपनी बौस से दूरियां बनानी शुरू कर दीजिए वरना आप की पत्नी के शक को यकीन में बदलते देर नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें- रिश्ते को बना लें सोने जैसा खरा
अगर बौस पत्नी से ज्यादा सुंदर है, तो क्या हुआ आप बाहरी रूप पर नहीं, बल्कि अपनी पत्नी के आंतरिक गुणों की खूबसूरती के बारे में सोचें. फैसला आप के हाथ में है. आप के लिए पल दो पल की खूबसूरती का बखान करना ज्यादा अच्छा है या फिर अपनी पत्नी के आजीवन रहने वाले गुणों का.