‘फ्रेंडशिप डे’ पर अपने दोस्तों को दें ये ट्रेंडी गिफ्टस

दोस्ती हर किसी की लाइफ में एक अहम महत्व रखता है. माता-पिता के बिना जैसे लाइफ अधूरी होती है उसी तरह दोस्तों के साथ लाइफ के मजे लेना भी जरूरी है. इसीलिए साल में दोस्ती के लिए एक दिन मनाते हैं ‘फ्रेंडशिप डे’. इस दिन हर कोई अपनी लाइफ में मौजूद खास दोस्तों के लिए कुछ न कुछ करता है या गिफ्ट देता है, लेकिन दोस्त को गिफ्ट क्या दें ये भी जानना जरूरी हैं. लड़का हो या लड़की दोनों के लिए अलग-अलग गिफ्ट देना सही रहता है. आज हम आपको ट्रैंडी गिफ्ट्स के लिए कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे आप ‘फ्रेंडशिप डे’ पर अपने खास दोस्तों को देकर उनकी अपनी लाइफ में अहमियत के बारे में बता सकते है.

1. लड़कियों के लिए ज्वैलरी है खास

आजकल ज्वैलरी के मामले में लड़कियों को ट्रेंडी या हल्की ज्वैलरी पहनना ज्यादा पसंद आता है. अगर आप भी अपनी किसी लड़की दोस्त को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो ऐसी ज्वैलरी आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा. हल्की होने की वजह से ये डेली लाइफस्टाइल में आसानी से पहना जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 6 TIPS: जरुरत से ज्यादा काम कर रही हैं तो ऐसे सेट करें अपनी लिमिट

2. परफ्यूम है ट्रेंडी गिफ्ट

डेली लाइफस्टाइल में आजकल लोगों को परफ्यूम की जरूरत ज्यादा पड़ती है. पार्टी हो या औफिस परफ्यूम लगाए बिना कोई नही निकलता. परफ्यूम एक ट्रेंडी गिफ्ट है जो लड़का हो या लड़की हर किसा को पसंद आता है.

3. लड़कियों को दें पर्स

 

View this post on Instagram

 

White series ?

A post shared by Sunday Morning (@sundaymorningmnl) on

अगर आप अपनी किसी लड़की को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो वह डेली इस्तेमाल करें तो बैग्स बेस्ट औप्शन रहेगा. ये ऐसा गिफ्ट है जिसे आपकी दोस्त रोजाना इस्तेमाल के साथ-साथ आपकी दोस्ती को याद रखेगी.

4. हेल्थ वौच रखेगा आपके दोस्त का ख्याल

 

View this post on Instagram

 

Apple watch series 4 44mm semua warna Rp.2.500.000 series 3 42mm nike plus Rp 2.000.000 series 3 42mm semua warna Rp 1.500.000 series 3 38mm semua warna Rp 1.300.000 series 2 42mm semua warna Rp 1.200.000 series 2 38mm semua warna Rp 1.100.000 series 1 42mm semua warna Rp.1.000.000 Utk info/tanya” silahkan DM atau langsung chat: wa: 081770287580 Barang yg saya jual ini belum ada stempel resmi dari bea cukai indonesia ( belum bayar pajak maksudnya ) makanya harga agak miring/murah.Tapi kalo soal kualitas barang dijamin asli orginal.Yg membedakan dgn yg di Toko2 resmi itu hanya garansinya aja.Soal body, mesin, fitur, dll semuanya sama. #trustedresseler#applewatchmurah#applewatch#apple#applewatchseries4#applewatchseries3#applewatchsport#applewatchbands#farhan_gadget57#appleseason#applewatchindonesia#applewatch2#jamapplemurah##smartwatch#apple #applewatchband #applewatchedition #applewatchstrap #applewatchseries2 #applewatch3#smartband #jamtangan #jam #jampintar #appleindonesia #gadget #gadgets #watch #watches #watchesofinstagram

A post shared by INDONESIAN ONLINE STORE (@farhan_gadget57) on

अगर आप भी अपने दोस्त की हेल्थ की फिक्र करते हैं तो हेल्थ वौच एक बेस्ट औप्शन है. हेल्थ वौच ट्रेंडी गिफ्ट है, जिससे आप अपने दोस्त के साथ जिंदगीभर बिना किसी बीमारी के बिता सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Travel Special: मुक्तेश्वर में लें नेचुरल खूबसूरती का मजा

5. ईयर फोन है बेस्ट औप्शन

आजकल हर कोई सफर हो या घर पर गाने सुनना हर किसी को पसंद आता है. इसीलिए हर किसी लाइफ में ईयरफोन जरूरी होता है. अगर आप भी अपने दोस्त को कुछ ट्रेंडी देना चाहते हैं तो ये गिफ्ट आपके लिए बेस्ट औप्शन होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें