Festive Special: इन 5 टिप्स से पाएं गौर्जियस ब्यूटी लुक

हर मौसम में खास अवसरों पर खास दिखने के लिए प्रस्तुत हैं, सही तरीके से सजनेसंवरने के अहम सुझाव:

1. लाइट रैडिएंट

इस लुक में सब कुछ हलका ग्लौसी व रैडिएंट नजर आएगा. परफैक्ट स्किनटोन के लिए लाइट बेस लगाएं. अपनी ड्रैस से मैचिंग लाइट शेड को आंखों पर लगाएं और फिर उस के ऊपर वैसलीन का हलका सा टच दें. लिप्स पर लिपस्टिक लगाएं और ऊपर से वैसलीन लगा कर उन्हें ग्लौसी लुक दें. लाइनर के बजाय मसकारा का डबल कोट लगाएं और चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए उन पर वैसलीन लगा कर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें. बालों को स्ट्रेट करवा कर खुला छोड़ सकती हैं. अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा सा स्टाइल ऐड करने के लिए फ्रंट से फ्रिंज निकाल लें और उसे हेयरचौक से टैंपेरेरी कलर कर लें, क्योंकि इन दिनों कलरफुल फ्रिंज फैशन में है.

2. कलर स्मोकी

अपनी स्किन को फ्लालैस लुक देने के लिए टिंटिड मौइश्चराइजर लगा लें. ऐसा करने से स्किन मौइश्चराइज व स्किनटोन ईवन नजर आएगी. गालों पर पीच शेड का ब्लशऔन लगाएं, साथ ही चीक्स पर हाईलाइट जरूर करें. फैशन और लेटैस्ट मेकअप मंत्रा के अनुसार आप अपनी ड्रैस से मैचिंग कलर को आंखों पर ऐड कर के उसे ब्लैक या गे्र शेड के साथ मर्ज कर दें. ऐसा करने से आप की आंखों पर स्मोकी लुक छा जाएगा. आई मेकअप डार्क है तो ऐसे में चेहरे पर मेकअप का बैलेंस बनाए रखने के लिए लिप्स पर लाइट शेड जैसे बेबी पिंक या लाइट पीच ही लगाएं. इन दिनों मैसी लुक इन है. आप बालों में मैसी साइड लो बन बना सकती हैं. चेहरे पर मेकअप लुक के बजाय नैचुरल लुक लाने के लिए जूड़े में से कुछ लटें जरूर निकाल दें. ऐसा करने से चेहरे पर रियल लुक नजर आएगा.

3. ब्रौंज क्रेज

फेस पर बीबी क्रीम लगाएं और ब्लशऔन के बजाय चीक्स पर ब्राउजिंग करें. ऐसा करने से आप का चेहरा पतला नजर आएगा. ब्रौंज शेड के आईशैडो के साथ आईज को ब्रौंज टच दें. आंखों के बाहरी किनारों पर ब्राउन शेड से कंटूरिंग करने के बाद आंखों के नीचे काजल स्मज कर के लगाएं. अपने लुक को सैंसुअल व सैक्सी लुक देने के लिए लाइनर व मसकारा जरूर लगाएं. ब्रौंजिश शेड की लिपस्टिक लगा कर लिप्स को स्टनिंग लुक दें. बालों में सौफ्ट कलर करवा लें. चेहरे पर बाल न आएं, इस के लिए साइड पार्टीशन कर के क्लिप लगा लें.

4. विंग्ड आईलाइनर ऐंड बोल्ड लिप्स

रैट्रो युग की अभिनेत्रियों के जलवे को अपने सौंदर्य में मिक्स करना चाहती हैं, तो यह लुक आप के लिए बिलकुल परफैक्ट है. अपनी आंखों पर मैटेलिक ब्लू, ब्लैक, ग्रीन या कौपर शेड से विंग्ड आईलाइनर लगाएं और वाटरलाइन पर ब्लैक आईपैंसिल के बजाय वाइट पैंसिल का इस्तेमाल करें. विंग्ड लाइनर की सब से बड़ी खासीयत यह है कि आप अपने लुक को अपनी मरजी के मुताबिक लाइट या लाउड दिखा सकती हैं. फेस पर क्लीयर लुक के लिए मूज व रोज टिंट जगाने के लिए ब्लशऔन जरूर लगाएं. बोल्ड लिप्स आप को कौन्फिडैंट एहसास देते हैं. ऐसे में आप रैड, कोरल और हौट पिंक जैसे फैशनेबल शेड्स की लिपस्टिक चुन सकती हैं. बालों में फिशटेल या रिवर्स फिशटेल बनाएं. अपने सौंदर्य की चमक को अपने बालों में जगाने के लिए पर्ल, स्वरोस्की या नगजडि़त स्टड्स को अपनी चोटी के बीच में भी लगा सकती हैं.

5. सौफ्ट लुक

सजनेसंवरने का अवसर चाहे कोई भी हो सौफ्ट गर्लिश लुक हर मौके पर खूबसूरत दिखता है. इस लुक के लिए आप लाइट पिंक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं. चेहरे पर फ्लालैस इफैक्ट के लिए सूफले का इस्तेमाल करें और गालों पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए पिंक ब्लशऔन लगाएं. चार्मिंग एहसास को अपनी आंखों पर जगाने के लिए पिंक आईशैडो लगाएं और लोअर लैशेज पर काजल लगा कर स्मज कर लें. इस ओवरऔल लुक पर कंट्रास्ट जगाने के लिए ब्लू लाइनर लगा सकती हैं. पलकों पर मसकारा लगा कर उन्हें कर्ल कर लें. लिप्स पर पिंक शेड की लिपस्टिक या ग्लौस का इस्तेमाल इस पूरे मेकओवर में चार चांद लगाएगा. अपने इस लुक को हलका ट्रैडिशनल टच देने के लिए मैसी ब्रेड, फे्रंच ब्रेड या डच बे्रड बना सकती हैं. बे्रड्स बनाने से पहले बालों में कलरफुल रिबन या ऐक्सटैंशन लगा लें. स्टाइलिश व फैशनेबल बे्रड्स के बीच ये कलरफुल स्ट्रैंड्स बेहद खूबसूरत दिखेंगी.         

– इशिका तनेजा एअरब्रश मेकअप ऐक्सपर्ट ऐंड ऐग्जीक्यूटिव डायरैक्टर औफ एल्पस कौस्मैटिक क्लीनिक

फेस्टिवल स्पेशल: घर पर ऐसे बनाएं मेवा मोदक

अगर आप घर पर मोदक बनाने की सोच रही हैं तो हम आपको आज मेवा मोदक की रेसिपी बताएंगे. मेवा मोदक बनाना आसान है. ये टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी होते है, जिसके चलते आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को फेस्टिवल में मोदक खिला सकती हैं. आइए आपको बताते हैं मेवा मोदक की खास रेसिपी…

हमें चाहिए

250 ग्राम गेहूं का आटा

200 ग्राम काजू, बादाम व पिस्ते के टुकड़े

25 ग्राम किशमिश

25 ग्राम मगज

25 ग्राम गोंद

100 ग्राम अथवा स्वादानुसार पिसी चीनी

200 ग्राम देशी घी.

बनाने का तरीका

कड़ाही में घी गरम कर गोंद को तल लें. गोंद के फूलते ही उसे घी से निकाल लें. उसी कड़ाही में आटा डाल कर मंदी आंच पर हलका सुनहरा होने तक भूनें. अब इस में काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश, मगज व गोंद को पीस कर मिलाएं. 2-3 मिनट और भूनें. फिर चीनी मिला कर आंच से उतार लें. थोड़ा गरम रहते ही मिश्रण के मनचाही नाप के मोदक बना लें.

Raksha Bandhan 2020: फेस्टिवल में ऐसा हो मेकअप जो निखारे आपका लुक

फेस्टिवल्स का सीजन आ गया है और ऐसे में हर महिला खुद को स्टाइलिश व गौर्जियस दिखाना चाहती है. इन मौकों पर अलग दिखने के लिए अगर आप लहंगा, गाउन व साड़ी वियर करना चाहती हैं तो उसके साथ मेकअप करना भी बहुत जरूरी होता है ताकि लुक और निखर कर आ सके. क्योंकि एक महिला की खूबसूरती उसके रूप श्रृंगार के बाद ही निखरती है. लेकिन इस सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि मौसम भी अपना रुख कभी भी बदल रहा है. ऐसे में चाहे कोई भी मौका क्यों न हो हमें उसी के हिसाब से अपनी स्किन को तैयार करना होगा ताकि हमारी मेहनत पर पानी न फिरे. आइए जानते हैं इस सम्बंध में डौ निववेदिता से कि कैसे मेकअप भी अच्छा हो और उसके खराब होने का भी डर न रहे.

  1. फेस क्लीनिंग है जरूरी

सबसे पहले हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मेकअप से पहले स्किन की प्रीपरेशन करना बहुत जरूरी होता है तभी किया गया मेकअप अच्छा आउटपुट दे पाता है. इसके लिए सबसे पहले आप चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करके फिर चेहरे पर 10 मिनट तक बर्फ को रगड़ें. यह स्टेप नमी के कारण निकलने वाले पसीने को रोकने में मददगार साबित होता है. इसके बाद बेस अप्लाई करने से वह लंबे समय तक टिका रहता है और परफेक्ट लुक के लिए अच्छा कैनवास बनाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- आपकी मेकअप किट में जरूर होनी चाहिएं ये 7 चीजें

  1. प्रेप + प्राइम फिक्स का करें इस्तेमाल

इसके बाद आप प्रेप + प्राइम फिक्स का इस्तेमाल करें. इसमें  ग्रीन टी व खीरे का मिश्रण होता है. यह स्किन को सौफ्ट व ग्लोइंग बनाने का काम करता है. इसके बाद लाइट वेट और फुल कवरेज देने वाले वाटर प्रूफ फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो स्किन पर ऑयल फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ही बेस्ट रहेगा.

  1. वौटरप्रूफ प्रौडक्टस का करें इस्तेमाल

इस मौसम में जो भी प्रोडक्ट्स स्किन पर इस्तेमाल करने होते हैं वो वाटरप्रूफ होने चाहिए वरना मेकअप के बहने का डर रहता है. और इस बात का खास ध्यान रखें कि उनकी पतली लेयर ही स्किन पर अप्लाई की जाए ताकि नेचुरल लुक आ सके. इसके बाद आप आई क्रेयोन का उपयोग कर सकती हैं , जो स्मुज प्रूफ होती है. फिर आप आई लिड पर हल्के रंग के आई शैडो पाउडर का इस्तेमाल करें. इस सीजन में आप ग्लिटरी आई शैडो पाउडर का इस्तेमाल न ही करें तो अच्छा रहेगा.  आप वाटरप्रूफ आई लाइनर और काजल चूज़  करें. आई ब्रो पर ब्रो पेंसिल और पलकों पर जेल मस्कारे का इस्तेमाल करें. फिर कंट्रोलिंग के लिए ब्रोंज़र यूज़ करें. यह लुक आपकी सुंदरता में चारचांद लगाने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें- नेल आर्ट से हाथों को बनाएं और खूबसूरत

  1. लिप्स का भी रखें ख्याल

आप जानते हैं कि होठों को रंगे बिना मेकअप अधूरा सा ही लगता है. इसके लिए आप मेट लिप रंगों का इस्तेमाल करें. अंत में सब कुछ सेट करने के लिए फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. फिर देखिए आपका लुक कैसे निखर कर आता है.

गरबा स्पेशल: ऐसे करें मेकअप

वैसे तो महिलाएं हमेशा से ही अपने मेकअप के लिए सजग रहती हैं .लेकिन जब बात आती है गरबे में जाने की तो वे और ज्यादा सजग हो जाती हैं क्योंकि देर रात तक चलने वाले डांडिया और गरबा में उन्हें फ्रेश  दिखना होता है. और इन सब कार्यक्रम में जाने के कारण वे मेकअप को लेकर काफी कन्फ्यूज्ड रहती है कि क्या मेकअप करें.

 निखार

अगर आपका चेहरा औयली है तो सबसे पहले मैटिफाइंग प्राइमर या औयल फ्री मौइश्चराइजर लगाएं. उसके बाद फाउंडेशन का प्रयोग करें. जिससे स्किन का औयलीपन सूख जाए और मेकअप होने के बाद अच्छा लुक आये.

लिपस्टिक

रात के समय डार्क कलर की आई लाइनर व लिपस्टिक का प्रयोग करें . जैसे कि  डार्क मैरून या  डार्क रेड रंग. लिपस्टिक लगाने से पहले आउटलाइन बनाएं.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये 4 मैट लिपस्टिक

जैल

आजकल आईलाइनर जैल का काफी इस्तेमाल हो रहा है. जैल को एक ब्रश पर लेकर आंख में हाई पौइंट पर लगाएं और इसे आखिर तक बिलकुल सीधा लगाएं. इसके अलावा आप मस्कारा लगा सकते हैं. इससे नेचुरल लुक मिलेगा.

पाउडर

अधिक पाउडर के इस्तेमाल से स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए पाउडर का इस्तेमाल कम करें .

बाल

चेहरे के मेकअप के अलावा बाल भी आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं. अगर आपका माथा चौड़ा है तो अपने चेहरे पर कुछ बालों को आने दें, जिससे आपके चेहरे का सौफ्ट लुक आएगा. इसके अलावा फ्रेंच चोटी बना सकते हैं या एक एक साइड जूड़ा बना सकते हैं और इसे पारंपरिक गजरे से सजा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रैडिशनल लुक के लिए ट्राय करें ये 6 मेकअप ट्रिक्स

मेकअप रिमूवर

मेकअप करने के बाद आप अपने आप को खूबसूरत बना लेगें, लेकिन जरूरी है कि आप अपने लुक को बैलेंस करते हुए रात में मेकअप निकालना न भूलें. अगर आप मेकअप नही निकालेंगी तो ये आपकी स्किन को डैमेज कर देगा, जिससे आपकी स्किन पहली जैसी नही रहेगी. इसलिए कोशिश करें कि पार्टी से आते ही आप अपनी स्किन को एक अच्छे मेकअप रिमूवर से क्लीन करें.

10 टिप्स: मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

फेस्टिवल हो या पार्टी हर किसी को मेकअप करना बेहद पसंद होता है, लेकिन मेकअप से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं, जिसकी अगर हम ख्याल नहीं रखें तो ये हमारी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. प्रौफेशन की टिप्स की माने तो डौ निववेदिता की कुछ बातें ऐसी है, जिसके लिए मेकअप करते समय सावधानी रखना जरूरी है. ताकि आपकी स्किन को कोई नुकसान न हो.

मेकअप में इन बातों का भी रखें खास खयाल

1. आई मेकअप करने से पहले अपने हाथों को वाश करना न भूलें. इससे आप बैक्टीरिया व जर्म्स के संपर्क में आने से बच पाएंगी.

2. कोई भी प्रोडक्ट खरीदने व इस्तेमाल करने से पहले उनकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें वरना आपकी स्किन पर साइड इफ़ेक्ट हो सकता है. अपनी मेकअप किट से एक्सपायरी प्रोडक्ट्स को आउट करें.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: मेहंदी लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान

3. मेकअप प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद उन्हें टाइटली बंद कर दें , वरना उनके सूखने का डर बना रहता है.

4. लिपस्टिक, लाइनर, मसकारा व काजल जैसे प्रोडक्ट्स को किसी के साथ शेयर नहीं करें. क्योकि इससे इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है.

5. अगर आपके मेकअप प्रोडक्ट का कलर चेंज हो गया है या फिर वह थिक हो गया है तो भूल कर भी उसमें पानी डालकर उसे सही करने की कोशिश न करें. क्योंकि इससे भी इन्फेक्शन हो सकता है.

6. अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को सेफ रखने के लिए उन्हें हीट वाली जगहों पर न रखें. बल्कि आप उन्हें ड्राई व ठंडी जगहों पर रखें.

7. अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही हमेशा मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें. क्योंकि इससे जब हम स्किन टाइप के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तो उसका रिजल्ट अच्छा आ पाता है.

8. रात में मेकअप लगाकर न सोएं. बल्कि मेकअप रिमूवर की मदद से मेकअप को हटाएं.

9. हैल्थी बालों के लिए औयलिंग करना न भूलें. हफ्ते में 3-4 बार औयलिंग जरूर करें. इनर के साथसाथ अपनी आउटर पर्सनालिटी को बढ़ाने के लिए पोस्टिक डाइट लें.

ये भी पढ़ें- मेहंदी लगाने से पहले जान लें यह बातें

10. अवसर के हिसाब से ही मेकअप करें. दिन के लिए लाइट और रात के लिए डार्क मेकअप ही करना सही रहता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें