त्योहार के दिनों में हर दिन एक नया सेलिब्रेशन है. सेलिब्रेट करने की तैयारियों के बीच खास दिखने की चाहत भला किसे नहीं होती. गरबा या डांडिया नाइट पर कैसी ड्रेस पहनें, कैसा मेकअप हो जैसी कई प्रकार की उधेड़बुन हमारे मन में चलती है. तो चलिए, आपकी इस उधेड़बुन को हम सुलझा देते हैं. इस गरबा आप भी कुछ इस तरह से तैयार हों की सभी आपको देखते रह जाएं.
कैसे चुनें परफेक्ट ड्रेस
आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आपकी ड्रेस जितनी स्टाइलिश हो उतनी ही आरामदायक भी हो जिससे आप बेहिचक डांस कर सकें. ऐसे में लहंगा-चोली से बेहतरीन औप्शन भला क्या होगा. यह मौके के हिसाब से पारंपरिक भी है और आरामदायक भी. सबसे बड़ी बात की हेवी वर्क के बावजूद भी इसे पहनने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.
कैसा हो मेकअप
मौसम कितना भी खुशनुमा क्यों ना हो लेकिन भीड़-भाड़ और डांस के दौरान पसीना आना वाजिब है. ऐसे में मेकअप के दौरान ध्यान रखें कि इसका बेस वाटरप्रूफ हो जिससे पसीने के साथ-साथ मेकअप न बहे. आप चाहें तो ग्लौसी या न्यूड मेकअप को भी तरजीह दे सकती हैं.
ये भी पढ़ें- थ्रैडिंग करवाने से पहले इन बातों पर गौर जरूर करें
फाउंडेशन
पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें और अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से इस पर सही फाउंडेशन लगाएं.
ब्लशर
गरबा नाइट के मौके पर गुलाबी, पीच या ब्राउन ब्लशर खूब फबेगा. रात के समय ब्लशर थोड़ा डार्क रखें और इसे गालों से कनपट्टी तक ब्रश से लगाएं. ध्यान रहे कि ब्लशर आपके स्किन टोन के हिसाब से ही हो.
लिप ग्लौस
वहीं लिपस्टिक के बजाय आप लिप पेंसिंल लें और लाइनिंग के बाद लिप ग्लौस का इस्तेमाल करेंगी तो आपका लुक अधिक ब्राइट लगेगा. ट्रैडिशनल टच के लिए पतली या छोटी बिंदी लगाएं.
नथ
अगर आप इससे कुछ ज्यादा करना चाहती हैं तो एक छोटी सी नथ भी लगाएं. इसके साथ बड़ी बिंदी का इस्तेमाल करें.
आंखों का मेकअप हो खास
कोई भी मेकअप तब तक पूरा नहीं है जब तक आंखों के मेकअप को तरजीह न दी जाए. गरबा नाइट पर खास लुक के लिए आप आंखों पर पर्पल, पिंक, ग्रीन, ब्लू या कापर शेड के आइशैडो ट्राई कर सकती हैं जो पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है. यह ध्यान रखें कि आइशैडो के शेड्स आपकी ड्रेस से मैच करें.
आइब्रो के ठीक नीचे आप स्पार्कल्स भी लगा सकती हैं जिससे रात में आपका मेकअप ब्राइट लगेगा. चाहें तो आंखों के नीचे कलरफुल लाइनर लगाकर स्मज करें, सिर्फ इतने से ही आपकी आंखें आकर्षक लगेंगी. लाइनर या काजल को बाहर की ओर निकालकर लगाने से भी आपका लुक चेंज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- वाइन Facial: खूबसूरत बनाएं और बढ़ती उम्र पर लगाम लगाएं
ट्राई करें फैंटेसी मेकअप
आजकल बैकलेस, क्रौसलेस या हाल्टर लुक वाली चोली का काफी चलन है. इसमें पीठ, गर्दन आदि काफी एक्सपोज होता है. कुछ अलग दिखने की चाह है तो आप अपने बैक या गर्दन के खुले भाग पर फैंटेसी मेकअप भी करवा सकती हैं. इसमें मेंहदी, स्पार्कल्स और कई रंगों के प्रयोग से तरह-तरह की कलाकृतियां बनवा सकती हैं.
हेयरस्टाइल हो खास
आमतौर पर लड़कियां आजकल खुले बाल ज्यादा पसंद करती हैं पर आप अलग लुक के लिए अपनी हेयरस्टाइल के साथ थोड़े बदलाव जरूर करें. बालों के आगे भाग की कई चोटियां गुथ लें और पीछे से प्लेन चोटी या जूड़ा बनाएं या फिर आगे के बालों को कर्ल कराकर निकाल लें और पीछे चोटी रखें. चाहें तो चेटियों में मोती या पिन क्लच करें. डांडिया नाइट पर यकीनन सिर्फ आप ही आप दिखेंगी.