गरबा 2022: ट्रैडिशनल लुक के साथ दिखें अलग और आकर्षक

कहने को तो नवरात्रि गुजरातियों का त्यौहार है, लेकिन अब यह म्यूजिक फेस्टिवल हर किसी का पसंदीदा त्यौहार बन चुका है. आज देश के हर कोने में इसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोग मनाते हैं. इस दिन लोग रंग बिरंगे पारंपरिक परिधानों में खुद को सजाते हैं और रात भर संगीत के ताल पर नाचते हैं, जिसे आप बड़े से बड़े क्लब, मैदान से लेकर हर गली-मोहल्ले, सड़कों और हाउसिंग सोसाइटीयों में देख सकते है. नवरात्रि में लोग विशेष तौर पर पारंपरिक परिधान चनिया चोली और केडियु पहनना पसंद करते है. लेकिन अब इन पारंपरिक परिधानों के साथ हम किस तरह एक्सपेरिमेंट कर अपने आप को दूसरों से अलग और आकर्षक बना सकते हैं यह आप इस आर्टिकल में देख सकती हैं.

फैशन एंड ब्यूटी ब्लागर रिद्धि जाला के अनुसार, इस नवरात्रि पर यदि आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो आपको कुछ ऐसा पहनना और दिखना होगा, जो आपको दूसरों से अलग करे. इस मौके पर अब ज्यादातर महिलाएं पारंपरिक, इंडो वेस्टर्न, फ्यूजन और माडर्न चनिया चोली का चुनाव कर रहे हैं, जिसके साथ आप एक्सपेरिमेंट करके खुद को अलग लुक दे सकती हैं. जैसे-

लुक- मिडनाइट मोनोक्रोम

यदि आप नवरात्रि की रात खुद को सिंपल और क्लासी दिखाना चाहती हों तो ब्लैक कलर की जिग जैग प्रिंटेट चनिया और प्लेन ब्लैक ब्लाउज के साथ मोनोक्रोम पैटर्न के प्लेन ब्लैक दुपट्टा काफी आकर्षक लुक देगा. इस प्लेन परिधान को आप हैण्ड कफ, हैवी झुमका, काइन आकार का नैक लेस आपको परफेक्ट लुक देगा. इस लुक की विशेषता यह है कि इसे आप नवरात्रि के अलावा दूसरे अवसरों पर स्कर्ट और क्रौप टौप के साथ ट्राई कर सकती हैं.

लुक- काला चश्मा स्वैग

यह उनके लिए है जो कलरफुल कपडे पहनना पसंद करते है. प्लेन पिंक ब्लाउज के साथ जिग ज़ैग आकार की चनिया चोली और गोल्डन प्रिंटेट पिंक दुपट्टा एक एलिगेंट और सिंपल लुक देता है. इसमें दुपट्टा ज्यादा आकर्षक है जिसे आप अलग अलग स्टाइल में लेकर लुक में बदलाव ला सकते है. इसके साथ आप कम से कम एक्सेसरीज पहने. लौन्ग झुमके, स्पाईकी चोकर नैकलेस के साथ काला चश्मा लगाकर निश्चित तौर पर आप अलग दिखेंगी. क्योंकि इस परिधान से एक अलग ही तरह का फन वाईब निकल कर बाहर आता है.

लुक – आरेंज पर्पल का काम्बिनेशन

आरेंज और पर्पल का काम्बिनेशन काफी वाइब्रेंट होता है. यह फ्यूजन स्टाइल गरबा नाईट के लिए एकदम सही और काफी कैची होता है. पर्पल कलर्ड प्लेन लाइन्ड ब्लाउज के साथ बॉक्स प्रिंटेड आरेंज कलर्ड चनिया और आरेंज बौक्स प्रिंटेड वाइट दुपट्टा लोगों का ध्यान आकर्षित करते है. इसके साथ ट्राइबल एक्सेसरी जैसे हेड लौन्ग नैकपिस, लौन्ग झुमका और नोजपिन का चुनाव बेहतरीन लुक देता है.

लुक- फ्लोवी कलमकारी

यह परिधान उन लड़कियों के लिए है जो ज्यादा ताम झाम के बिना पारंपरिक पोशाक पहनना पसंद करती हैं. रेड कलर की फ्लोवी कलमकारी और फ्लेयर्ड चनिया के साथ ब्लू कलर का प्रिंटेड ब्लाउज और वाइट दुपट्टा काफी आकर्षक लगेगा. इसके साथ आप ट्रेडिशनल एक्सेसरी जैसे टिका, मिरर इअरिंग, लौन्ग नैकलेस पहनकर खुद को एक परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक दे सकते है, जिसका आजकल ट्रेंड चल रहा है.

लुक- माडर्न ट्विस्ट

यह लुक उन लड़कियों के लिए है जो नवरात्रि की स्टार बनना और फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं. यह आउटफिट निश्चित तौर पर ट्रेडिशनल कपड़ों में माडर्न ट्विस्ट लाता है जो आपको कम्फर्ट, सेक्सी और एलिगेंट लुक देता है. इस परिधान का कलर और लुक काफी नेचुरल और दोस्तों के साथ गरबा नाईट एन्जाय करने के लिए बढ़िया विकल्प है. स्ट्रेपी ब्लू ब्लाउज जिसे क्रौप टौप की तरह भी पहन सकती हैं, रेड प्रिंटेड चनिया जो पूरी तरह से फ्लेयर्ड के बजाय सिलिंडर के आकार में है, जिसके ऊपर मस्टर्ड येलो कलर दुपट्टा एकदम हट कर और फैंसी लुक देगा. इस आउटफिट को और भी माडर्न और ट्रेंडी बनाने के लिए लौन्ग कलरफुल इअरिंग अवं काइन चोकर नैकपिस पहनकर एक अलग लुक के साथ नवरात्रि एन्जाय कर सकती हैं.

Top 10 Festival Tips In Hindi: टॉप 10 फेस्टिवल टिप्स हिंदी में

Festive Tips In Hindi: Festive Celebration का दौर शुरु हो चुका है. जहां लगातार आने वाले सेलिब्रेशन्स के लिए ब्यूटी, फैशन और होम डेकोर से जुड़ी टिप्स जानना जरुरी हो गया है. फेस्टिव सीजन में जहां लोग Fashion और मेकअप पर ध्यान देते हैं तो वहीं घर सजाने से लेकर बुजुर्गों की सेहत को भी देखना जरुरी है. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं फैस्टिव सीजन में ब्यूटी, मेकअप, फैशन, लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ खास टिप्स. इनसे आप अपने  Festive Celebration 2022 को और भी धमाकेदार बना सकते हैं.

1. Festive स्ट्रैस नहीं चेहरे पर दिखेगा सिर्फ ग्लो

festive

त्योहार जहां परिवार के लिए खुशियां ले कर आते हैं, वहीं घर की महिलाओं के लिए घर के ढेर सारे काम के साथसाथ ढेर सारी थकान भी लाते हैं. घर की महिलाएं शौपिंग, कुकिंग, क्लीनिंग में इतनी अधिक बिजी हो जाती हैं कि त्योहारों में खुद पर ध्यान देना ही भूल जाती हैं जिस का परिणाम थकान के रूप में उन के चेहरे पर साफ दिखाई देने लगता है. ऐसे त्योहारों पर आप कुछ खास तरह के डी स्ट्रैस स्किन केयर प्रोडक्ट्स से अपने चेहरे के स्ट्रैस को दूर करने के साथसाथ नैचुरल ग्लो भी पा सकती हैं. आइए, जानते हैं इस संबंध में कौस्मैटोलौजिस्ट भारती तनेजा से:

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. Festive Season में खानपान ऐसे रखें Health का ध्यान

festive-2

भारत अपनी विविधता और पूरे सालभर अलगअलग आस्थाओं तथा जातियोंधर्मों के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों की वजह से जाना जाता है. साल में अपने त्योहारों को मनाने के लिए परिवार और दोस्त अकसर भोजन के इर्दगिर्द जमा होते हैं और साथ मिल कर खातेपीते, मौज करते हैं. ऐसा घर पर, रैस्टोरैंट में या बारबेक्यू में हो सकता है. साथ मिलजुल कर खानेपीने के बहुत फायदे हैं. सब से बड़ा फायदा तो सामाजिक मेलमिलाप है जोकि मानसिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. Festive Season के लिए कम बजट वाले बेस्ट आउटफिट

Festive Celebration tips in hindi

फेस्टिव सीजन अपने साथ खुशियाँ और उत्सव लेकर आता है और विशेष रूप से सेलिब्रेशन मोड सभी के लिए एक निश्चित स्ट्रेस बस्टर होता है. कोविड की दूसरी वेव ख़त्म होने के बाद यह फेस्टिव सीजन लोगों को घर से बहार निकल कर खुशियाँ मानाने का मौका देने वाला है. और इस साल ट्रेंड एथनिक (पारम्परिक) कपड़ों का है, इसलिए कम बजट में मॉडर्न डिज़ाइन के कपड़े आपको भीड़ से अलग रखेंगे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. Festive Special: थकी आंखों की चमक बनाए रखने के लिए 6 टिप्स

Festive Celebration tips in hindi

आज कल की बात करें तो हम अपनी दिनचर्या में इस तरह खो गए हैं कि अपनी और अपनी आंखों का ध्यान ही नही रखतें है साथ ही ठीक ढंग से सोते नहीं जिससे वह थकी-थकी लगती हैं और आंखों में नींद भरी रहती है. हम आपको ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में बतायेंगे जिससे आपकी थकी आंखों में चमक आ जाएगी. जानिए आंखों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के टिप्स.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. Festive Special: ब्रेड क्रम्ब्स से बनाएं ये टेस्टी डिशेज

Festive Celebration tips in hindi

आमतौर पर ब्रेड के इन किनारों को पीसकर ब्रेड बना लिया जाता है और फिर इन ब्रेड क्रम्ब्स को डिश के ऊपर लपेटने या डिश को थिक टैक्सचर देने के लिए किया जाता है परन्तु आज हम आपको ब्रेड क्रम्ब्स से बनने वाली दो डिशेज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें बनाना तो बेहद आसान है ही साथ ही ये बहुत स्वादिष्ट भी बनतीं हैं. तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाते हैं-

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. Festive Special: अब घर बैठे मिनटों में करें वैक्स

Festive Celebration tips in hindi

आप को फ्रैंड की बर्थडे पार्टी में जाना हो और आप यह सोचसोच कर परेशान हो रही हों कि बिना हेयर रिमूव किए कैसे पार्टी में जाऊं, इस से तो मेरी पूरी ड्रैस की शोभा ही बिगड़ जाएगी. अभी मेरे पास इतना टाइम भी नहीं है कि पार्लर से अपौइंटमैंट लूं और अगर लिया भी तो टाइम खराब होने के साथसाथ जल्दबाजी में ज्यादा पैसे भी देने पड़ेंगे तो ऐसे में आप परेशान न हों बल्कि वीट कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स से कुछ ही मिनटों में बनें खूबसूरत.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. Festive Special: Newly Weds के लिए होम डेकोर टिप्स

Festive Celebration tips in hindi

अपने पहले घर को सजाने में आप दोनों के आइडिया भी आपस में टकरा सकते हैं. यह खास तौर पर तब होता है यदि आप दोनों अलग-अलग माहौल में पले बढ़े हैं. झुंझलाने की बजाय दोनों के आइडियाज को आपस में मिलाकर घर को एक विशेष लुक देते हुये इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. नव विवाहितों के लिए घर सजाने के टिप्स-

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. Festive Special: बिना डैमेज के करें Hair Straight

Festive Celebration tips in hindi

आज कल मार्केट में ढेर सारे हेयर स्‍ट्रेटनर मौजूद हैं, जो कर्ली बालों को स्‍ट्रेट करने में लाजवाब होते हैं. लेकिन अगर आपको इन्‍हें ठीक प्रकार से यूज करना नहीं आता, तो यह आपके बालों को काफी डैमेज भी कर सकते हैं. कई लड़कियां अपने गीले बालों पर हेयर स्‍ट्रेटनर का प्रयोग करने लगती हैं, जिससे उनके बाल जल जाते हैं और ठीक प्रकार से सीधे नहीं हो पाते. तो आगे से ऐसा ना हो, इसके लिये हम आपको बताएंगे कि हेयर स्‍ट्रेटनर को कैसे यूज करें कि बालों को नुकसान ना पहुंचे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. Festive Special: त्योहारों के मौसम में Skin को ऐसे रखें जवां

Festive Celebration tips in hindi

त्योहारों के मौसम के शुरू होते ही सर्दियों की आहट भी आने लग जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि त्योहारों के इस मौसम में त्वचा को कैसे रखें जवां और चमकदार.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

festive-10

त्यौहार आते ही चारों तरफ खुशी का माहौल दिखाई पड़ता है. ऐसे में सबसे जरुरी होता है कि आप क्या खास पहने कि आप सबसे अलग दिखें. इस मौसम में प्रिंट्स और एम्ब्रोइडरीस की खास झलक हर जगह दिखाई पड़ेगी. फ्रेश लुक और फ्री फ्लो फैशन सबको आकर्षित करता है. इस बारे में मैक्स फैशन के डिजाइनर कामाक्षी कौल बताती है कि फैशन चाहे कुछ भी हो मिक्स एन मैच और फ्यूजन के साथ कपड़े को पहनने से उसमें एक नयी चमक आ जाती है. कुछ टिप्स निम्न है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये भी पढ़ें- Top 10 Best Monsoon Romantic Stories In Hindi: टॉप 10 बेस्ट मानसून रोमांटिक कहानियां हिंदी में

जामदानी सिल्क को देते हैं मॉडर्न लुक, पढ़ें खबर

सालों से फैशन इंडस्ट्री में नाम कर चुके बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईन नेशनल अवार्ड 2019 पुरस्कार विजेता टेक्सटाइल और फैशन डिज़ाइनर गौरांग शाह ने विलुप्त होती कारीगरी को नए रूप में लाकर इस विधा में काम करने वालों के हौसले को बढाया है, पहले जो कारीगर अपनी रोजी-रोटी के लिए तरस रहे थे, उन्हें काम और भरपेट भोजन मिला. गौरांग ने हर एक कारीगरी को अलग रंग और फैब्रिक देकर आज के परिवेश में पहनने योग्य बनाया है. वे मानते है कि हैण्डलूम टाइमलेस होता है और किसी भी डिजाईन में उसे बनाने पर खुबसूरत दिखता है. इसलिए हैंडलूम कपड़ों की सुन्दरता कभी ख़त्म नहीं होती.

मुश्किल है विलुप्त कारीगरी को बचाना

silk-1

फैशन के क्षेत्र में 20 साल से अधिक समय गुजार चुके गौरांग को हर एक विलुप्त होती कारीगरी को रैंप पर लाने की चुनौती आकर्षित करती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि हैंडलूम, पॉवरलूम के आने से ख़त्म हो चुकी थी, क्योंकि पॉवरलूम से बने कपडे जल्दी बनने की वजह से सस्ते होते है, जबकि हैंडलूम से बने कपडे महंगे हुआ करते है, क्योंकि इसे बनाने में समय अधिक लगता है.इसलिए हैंडलूम को मॉस में पहुँचाना मुश्किल होता है. FDCIलेक्मे फैशन वीक विंटर कलेक्शन में डिज़ाइनर गौरांग ने ‘चाँद’ कांसेप्ट पर आधारित कपडे रैम्प पर उतारे.

ये भी पढ़ें- Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

चाँद जैसी खूबसूरती

silk-2

कांसेप्ट ‘चाँद’की गरिमा को उन्होंने अलग तरीके से प्रस्तुत कीहै. उनके अनुसार चाँद के उगने परजब उसकी शीतल किरणें धरती पर पड़ती है, तो पूरी धरती पर मानो सफ़ेद चादर बिछ जाती है, इसी कल्पना के साथ उन्होंने पूरे भारत की कारीगरी को जामदानी सिल्क साड़ियों में उतारा. शो की शुरुआत को अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने ग़ज़ल सम्राट अनूप जलोटा की ग़ज़ल‘चाँद अंगड़ाईयाँ ले रही है, चांदनी मुस्कुराने लगी है…… का लाइव सिंगिग प्रस्तुत किया. इससे रैंप पर उतरी मॉडल्स की भव्य प्रस्तुति भी देखने लायक रही. शो स्टोपरअभिनेत्री तापसी पन्नू कीजामदानी सिल्क साड़ी पर ‘वाइड फ्लोरल बॉर्डर’और अनूप जलोटा द्वारा लाइव गीत ‘चौदहवी का चाँद हो……गाने ने इस शो में चार चाँद लगाये.

जामदानी की तकनीक है कठिन

silk-3

डिज़ाइनर गौरांग कोविड 19 के लॉकडाउन के बाद पहली बार ‘चाँद’कलेक्शन को रैंप पर उतारे है. इस कांसेप्ट के बारें में उनका कहना है किये कलेक्शन मानव क्रिएटिविटी को कपड़ों के द्वारा प्रस्तुत करने काएक बेहतरीन उदाहरण है,जो लगातार जारी है. ये कला फैशन से हटकर महिला को एक अलग दुनिया के बारें में सोचने का मौका देती है, जो रोमांस और टाइमलेस सोफिस्टीकेशन होने का एहसास दिलाती है.

जामदानी कपड़ो की बुनाई की तकनीक सबसे कठिन होती है, ये कला ढाका, बनारस, कोटा, श्रीकाकुलम, उप्पदा, वेंकटगिरी, कश्मीर और पैठन में बुनी जाती है. इसे मॉडर्न लुक देने के लिए गौरांग ने पेस्टल, लाइट पिंक, लाइट ग्रीन जैसे आकर्षक रंगों के साथ कढ़ाई की सहायता ली है. इन 40 साड़ियों को बुनकरों ने पेंडेमिक और लॉकडाउन के दौरान पिछले 3 सालों से अपने-अपने घरों में बैठकर तैयार किया है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

पेंड़ेमिक का असर फैशन इंडस्ट्री पर पड़ने के बारें में गौरांग का कहना है कि कोविड 19 की वजह से काम थोडा धीमा था, क्योंकि इसका असर कारीगरों पर अधिक हुआ है, उनकी रोजी-रोटी ख़त्म हो रही थी,लेकिन अब वे धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे है. फैशन का काम जो पहले महीनों में पूरा होता था, अब कोविड की वजह से पूरा साल लग गया है और नए-नए डिजाईनों पर अधिक काम नहीं हो पाया है.इसके अलावा कोविड की वजह से शोरूम बंद करने पड़े, जिससे कपड़ों की बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है. अभी मेरे सारे शो रूम फिर से खुल चुके है.

Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

त्यौहार आते ही चारों तरफ खुशी का माहौल दिखाई पड़ता है. ऐसे में सबसे जरुरी होता है कि आप क्या खास पहने कि आप सबसे अलग दिखें. इस मौसम में प्रिंट्स और एम्ब्रोइडरीस की खास झलक हर जगह दिखाई पड़ेगी. फ्रेश लुक और फ्री फ्लो फैशन सबको आकर्षित करता है. इस बारे में मैक्स फैशन के डिजाइनर कामाक्षी कौल बताती है कि फैशन चाहे कुछ भी हो मिक्स एन मैच और फ्यूजन के साथ कपड़े को पहनने से उसमें एक नयी चमक आ जाती है. कुछ टिप्स निम्न है.

• ट्रेडिशनल कपड़े जो कंटेम्पररी लुक देते हैं. किसी भी लाइट कलर के मैक्सी ड्रेस को लें. उसके साथ हैवी कान और गले की नेकपीस पहने. इससे आपका व्यक्तित्व निखरेगा और इसे आप किसी फॅमिली फंक्शन में पहन सकती है.

• त्योंहारों में किसी भी तरह के पोशाक अगर आपने सही तरह से कैरी किया है तो वह खास ही लगता है. इसमें अगर कढ़ाई किया हुआ हो. तो सबसे अलग दिखता है. मसलन महीन कसीदाकारी. बंधेज और चटक फुलकारी जैसे डिजाईन कपड़ो की शोभा को अधिक बढ़ाते है. ऐसे कपड़ों के साथ गहने हलके पहनकर कढ़ाई को उभार दिया जा सकता है. ऐसे पोशाक अधिकतर पारिवारिक पार्टी के लिए अच्छा होता है.

• फ्लेयर वाले कपड़े आज काफी चलन में है.ये पहनने में जितने आरामदायक है उतना ही इसे कैरी करना भी आसान होता है. अगर आपको मौडर्न लुक देना है. तो कम प्लीट्स का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

• कपड़ो के साथ-साथ फेस्टिव सीजन में अपने लुक को भी इम्प्रूव करें.जिसमें फुटवियर के साथ-साथ मेकअप और एक्सेसरीज का भी सही प्रयोग करना जरुरी होता है.

• चटकदार रंग हर मौसम में चलता है. इसमें गुलाबी. ओरेंज. नेवी ब्लू.लाल आदि सभी त्योहारों के लिए खास है. इसमें अगर गोल्डन टच हो तो ये और भी सुंदर दिखता है.

• ट्रेडिशनल साड़ियाँ हर त्यौहार में पहनी जा सकती है इसका एक खास अंदाज़ होता है.ऐसे में कुछ खास दिखना हो. तो एथनिक को मौडर्न टच दे. मसलन हाई स्लीटेड ब्लाउज जो आपको कुरते जैसा लुक देगा. प्लेन साड़ी के साथ ये बहुत ही अलग दिखेगा.

• लीक से हटकर दिखने के लिए सिल्वर या प्रिंट वाली मिडी ड्रेस पहन सकती है. इसके अलावा मेक्सी गाउन भी पहन सकती है.

• ट्रेडिशनल लुक के लिए ग्रेसफुल कुर्ता. पलाज़ो पेंट के साथ पहने. साथ में मेहंदी लगे हाथ और कान में झुमका. इसकी शोभा को और बढ़ा देंगे. इसके अलावा एक खूबसूरत दुपट्टा या स्कार्फ भी गले के चारों ओर लपेट सकती है.

• जो महिलाएं अपने पोशाक को लेकर थोड़ी उलझन में है वे महिलाएं प्लेन टी शर्ट के साथ धोती पेंट पहन सकती है. ये धोती पेंट खूबसूरत चटक रंग में आती है. इसके साथ एक सुंदर नेकलेस इसकी शोभा को और अधिक बढाती है.

ये भी पढ़ें- Festive Season दिखें कांफिडेंट एंड स्टाइलिश

• महिलाये ही नहीं. पुरुष भी त्योंहारों में खास लगने की कोशिश करते है. ऐसे में उनके लिए कुर्ता पायजामा जिसपर थोड़ी कढ़ाई हो. त्यौहार को आकर्षक बना देते है.इसके अलावा इंडो वेस्टर्न कोट को पटियाला सलवार. ट्राउजर्स.शेरवानी और धोती के साथ पहना जा सकता है.कलर्स. कट्स और डिजाईन के साथ नये प्रयोग करने से स्टाइल में क्रिएटिविटी आती है. वैसे ही हलके और गहरे रंग के कॉम्बिनेशन वाले अटायर्स भी आपको अलग लुक दे सकते है.

• बच्चों के लिए वही पोशाक चुने. जो उन्हें आराम और आनंद दें.क्योंकि ये त्योहारों का मौसम है जहाँ हर किसी को खुश रहना जरुरी है.

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं Bigg Boss 15 की Akasa Singh के ये लुक्स

कलर्स का पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 15 की शुरुआत हो चुकी है. वही शो में सितारों की लड़ाइयां और प्लानिंग भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं. हालांकि सोशलमीडिया पर कई कंटेस्टेंट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जिनमें सिंगर अकासा सिंह का नाम भी शामिल है. अकासा सिंह इन दिनों बिग बौस 15 में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उनके लुक्स भी काफी वायरल हो रहे हैं. इसीलिए आज हम आपको अकासा सिंह के कुछ लुक्स दिखाएंगे, जिन्हें आप गरबा या फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

फेस्टिव सीजन में सिंपल हो लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

अकासा सिंह का फैशन काफी सिंपल है. वह हैवी और लाउड लुक की बजाय सिंपल लुक में फैंस का दिल जीतती हैं. वहीं फेस्टिव सीजन में सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो अकासा सिंह की ये ड्रैस आप ट्राय कर सकती हैं. ये मल्टीकलर ड्रैस आपके लुक को फेस्टिव सीजन में चार चांद लगा देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

ये भी पढ़ें- फैशन में किसी से कम नहीं हैं Bigg Boss 15 में नजर आने वाली तेजस्वी प्रकाश, देखें फोटोज

लहंगा है परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

अगर आप मल्टी कलर आउटफिट की जगह वाइट औप्शन तलाश कर रही हैं तो अकासा सिंह का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा. हैवी ब्लाउज के साथ प्लेन वाइट लहंगा परफेक्ट औप्शन आपके लिए फेस्टिव सीजन में बेस्ट रहेगा.

सूट भी है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

अगर आप लहंगे की जगह फेस्टिव सीजन में सूट ट्राय करना चाहती हैं तो अकासा सिंह के सिंपल सूट के साथ हैवी और प्रिंटेड दुपट्टे वाले ये सूट बेस्ट औप्शन रहेंगे. पंजाबी फुल्कारी को या प्रिंटेड दुपट्टा अकासा सिंह के पास सूट के कलेक्शन बेहद खूबसूरत हैं, जिसे आप फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी कर सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

ये भी पढ़ें- कम हाइट वाली लड़कियां अनारकली सूट पहनते समय ध्यान रखें ये 4 बातें

यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ के ये लुक्स

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. आज हम आपको ‘अनुपमा’ के आगे आने वाले ट्विस्ट की नही बल्कि शो में किंजल के रोल में नजर आने वाली निधि शाह के फैशन के बारे में बताएंगे.

सिंपल रहने वाली किंजल के सोशलमीडिया अकाउंट की बात करें तो वह अक्सर अपनी इंडियन लुक में फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसीलिए आज हम यंग गर्ल्स के फेस्टिव सीजन के निधि शाह के कुछ आउटफिट के बारे में आपको बताएंगे.

1. प्लेन सूट के साथ कलरफुल टच

अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो निधि शाह का ये लुक जरूर ट्राय करें. प्लेन वाइट सूट पर कलरफुल टच आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो आप मल्टी कलर ज्वैलरी इस लुक के साथ कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स

2. सिंपल शरारा लुक करें ट्राय 

अगर आप शरारा पहनना चाहती हैं तो निधि शाह का ये प्रिंटेड शरारा लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप हैवी औक्साइड ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

3. ये कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं तो ग्लिटर सिलवर लहंगे के साथ प्लेन ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को क्लासी बनाने में मदद करेगा.

4.  पिंक लहंगा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

And honey, you should know, that i could never go on without you ~🎶 🌸

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20) on

फेस्टिव सीजन हो या वेडिंग, निधि शाह का ये पिंक लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा. इसके साथ हैवी ज्वैलरी आपके लुक पर चार चांद लगा देगी.

ये भी पढ़ें- Festive Special: शादी की खबरों के बीच पंजाबी कुड़ी बनीं नेहा कक्कड़, Photos Viral

5. फ्लावर प्रिंट लहंगा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Rise n slayyyyy 💞

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20) on

अगर फेस्टिव सीजन में लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो फ्लावर प्रिंटेड लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

Raksha Bandhan Special: रक्षाबंधन पर दिखना है स्टाइलिश तो अपनाएं ये टिप्स

रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई-बहन के रिश्ते का बेहद खुबसूरत पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. महिलाएं जहां इस दिन स्‍टाइलिश दिखने में कमी नहीं छोड़ती वहीं भाई भी इस दिन नए अंदाज में नजर आते हैं.

अगर आप इस बार राखी पर कुछ हटके नजर आना चाहती हैं, तो ये टिप्‍स आपके काम आ सकते हैं.

– राखी के दिन आप चटक व भड़कीले रंग जैसे रॉयल ब्लू, पैरट ग्रीन, गहरे मरून, लाल और गहरे गुलाबी रंग के परिधान पहन सकती हैं.

– ब्लिंग या चमकीले कुर्ती के साथ आप चूड़ीदार पहन सकती हैं और बांधनी दुपट्टा ले सकती हैं, हल्के मेकअप के साथ कानों में बड़े झुमके पहन सकती हैं.

– फ्यूजन (भारतीय-पश्चिमी) लुक के लिए ब्लिंग टाप के साथ आप प्रिंटेड सिल्क स्कर्ट पहन सकती हैं, या चाहें तो दुपट्टा भी ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: बहन शिल्पा को फैशन के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं Shamita Shetty

– परंपरागत परिधान के साथ वेस्टर्न लुक के लिए आप इकत का लंबा गाउन और मंगलापुरी ड्रेस आजमा सकती हैं, इसके साथ झुमका और रस्टिक सिल्वर नेकपीस पहनें.

– ब्राइडल ड्रेस में कुछ आसान से बदलाव के साथ आप इसे फिर से पहन सकती हैं.

– प्लेन जार्जेट या शिफान साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें. यह भारी काम वाले ब्लाउज पहनने पर आपके लुक को बैलेंस करेगा. अगर आप चोली पहन रही हैं तो उसके साथ दिन या शाम के फंक्शन के लिए साथ जार्जेट या शिफान की चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनें.

– एक्सेसरी के तौर पर पार्टी क्लच लेना नहीं भूलें.

– दुपट्टे के सिपंल बार्डर वाले सिंपल सूट के ऊपर लिया जा सकता है, साथ में क्लासिक रिस्ट वाच और क्लच लें. दुपट्टे को प्लाजो पैंट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

– लंहगे को आप प्लेन रौ सिल्क ब्लाउड या अलग रंग की चोली के साथ पहन सकती हैं. लंहगे के ऊपर कम कढ़ाई वाला दुपट्टा ओढ़े. कम गहने पहनें और कंप्लीट लुक के लिए पार्टी क्लच कैरी करें.

– ऊपर और अंदर की तरफ की लैशलाइन पर ब्लू काजल लगाएं और आईशैडो बिल्कुल नहीं लगाएं, लेकिन आप स्मज प्रूफ काजल लगा सकती हैं जो उमस के मौसम में नहीं फैले.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह, देखें फोटोज

– नैचुरल लुक के लिए गालों पर पीच रंग का ब्लश लगाएं और गुलाबी रंग का ब्लश लगाने से बचें.

– अच्छे रंग की लिपस्टिक लगाना नहीं भूलें, आप चाहें तो न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. होंठ अगर रूखे या फट गए हैं तो पहले बाम लगा लें. ज्यादा देर तक रंग लिपस्टिक को होठों पर बरकरार रखने के लिए लिप ग्लास लगाएं. मैट औरेंज या हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं.

बंधेज: हर उम्र की महिलाओं के लिए है परफेक्ट

लेखिका- सुचित्रा अग्रहरी

पहनावे से ही तो नख़रा और खूबसूरती झलकता है, अब तो त्योहारों के साथ साथ शादीयों की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लोगों की शादी की शॉपिंग में सारा फोकस दुल्हन के आउटफिट और जूलरी पर होता है, दुल्हन के चाहे आउटफिट्स हो या फिर जूलरी हर एक चीज़ खास नजर आनी चाहिए, उसके बाद लोगों की निगाहें दुल्हन के बहन और मां पर होता है कि उन्होंने क्या पहना है, तो ऐसे में थोड़ा स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आना तो लाज़मी होता है, लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि आप दोनों ही ऐसा आउटफिट कैरी नही कर सकती जैसा दुल्हन कैरी करने वाली है. इसके लिए थोड़ा शिमर, गोटा-पट्टी और सिक्विन से अलग हटकर सोचना होगा, तो ऐसे में आपके लिए राजस्थानी बंधेज बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन होगा. जिसका ट्रेंड आज भी बना हुआ है, बनारसी,चंदेरी और फुलकारी की तरह बंधेज भी हमेशा सदाबहार बना रहता है. बँधेज की साड़ी हो, सूट हो, शरारा हो या फिर दुपट्टा चाहे जो हो किसी भी ड्रेस के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है. इन्हें कौन सी ड्रेस के साथ किस तरह से एक्सपेरिमेंट करना है, जो आपके लुक में लगा जाए चार चांद.

बंधेज कुर्ता

शादी में कोई आपको कुर्ता पहनने को कहे तो कुर्ते का नाम ही सोच कर आपका दिमाग इसे पहनने की इज़ाजत ना दें, लेकिन जब कोई कहे कि कुर्ता बंधेज फैब्रिक में है, तो आप इसे बेफ्रिक होकर कैरी कर सकती है. लाल पीले या फिर और भी रंगों में उपलब्ध बंधेज फैब्रिक के कुर्ते को आप अपने स्टाइल और कंफर्ट के हिसाब से स्टिच करा सकती है, जिसे आप फेरों के समय पर हेवी इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती है जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट

बंधेज दुपट्टा

बंधेज दुपट्टे हर किसी का फेवरेट होता है जिसे हम आसानी से अपने हिसाब से कैरी करते है. लेकिन जब शादी में बँधेज का दुपट्टा ट्राय करना हो तो आप हेवी गोटे और शीशे के काम वाली बँधेज कैरी करें. जिसे आप सूट के अलावा लहंगे के साथ टीमअप करें जो आपके लुक को बहुत ही क्लासी बना देगा.  व्हाइट लहंगे पर ग्रीन के साथ येलो, रेड या ऑरेंज जैसे कलर के बँधेज दुपट्टे बहुत फबेंगे. बँधेज की  खास बात यह है कि ये आपके सिंपल से लंहगे की पूरी कमी दूर कर देगा. जिसके साथ आप हेवी इयररिंग्स और माथापट्टी पहनें.

बंधेज साड़ी

साड़ियां किसे पसंद नही होती और ये तो हमेशा से  एवरग्रीन रहती है, चाहे वह शादी हो या फिर त्योहार आप बहन की शादी में किस तरह की साड़ी पहनें इसे लेकर कनफ्यूज़ हो रही हैं तो आप बंधेज को आंख मूंद कर सेलेक्ट कर सकती है. ये लाइट वेट होने के साथ ही बहुत ही खूबसूरत लुक देती हैं.  बंधेज साड़ी के साथ आप किसी भी तरह की ज्वैलरी ट्राय कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: समय के साथ बढ़ रहा है गाउन का चलन

Diwali Special: फैस्टिव सीजन में कैसा हो पहनावा

आजकल हरकोई आने वाले त्योहरों की तैयारियों में व्यस्त है. त्योहारों के साथ आने वाली सकारात्मकता और उत्साह हम सभी के लिए बेहद जरूरी है. इस बार त्योहरों के मौसम में आप भी अपने स्टाइल और खूबसूरती से अपने और दूसरों के मन में नई उमंगें भर सकती हैं. तो फिर तैयार हो जाएं, जलवे दिखाने और धूम मचाने को.

आप के ओवरऔल लुक में कपड़ों का खास योगदान होता है खासकर त्योहारों में पहनावे के जरीए आप अपना लुक बदल सकती हैं. औरेलिया के ब्रैंड हैड अरिंदम चक्रवर्ती के मुताबिक फैस्टिव सीजन में आप का पहनावा कुछ इस तरह का होना चाहिए:

परफैक्ट ए लाइन

क्लासिक ए लाइन कुरता आप को आरामदायक और खूबसूरत एहसास देगा. अटैच्ड दुपट्टे वाला पिंक या रैड ए लाइन कुरता चुनें और इस के साथ सफेद चूड़ीदार, टैसल झुमके और लैट्स मैच कर आप परफैक्ट लुक पा सकती हैं.

 ऐंबैलिश्ड ऐन्सैंबल

ऐंबैलिश्ड ऐन्सैंबल त्योहारों के खास मौकों के लिए परफेक्ट है, जो आप को भीड़ से अलग लुक देगा. इसे प्रिंटेड स्कर्ट और फ्रंट पर मैचिंग प्रिंटेड जिलेट के साथ मैच करें. सिल्वर झुमकों के साथ परफैक्ट लुक दें. इस ड्रैस के साथ आप अपने बाल खुले रखेंगी तो ज्यादा अच्छे लगेंगे. इस तरह आप फैस्टिवल का आनंद उठाने के लिए एक खूबसूरत लुक के साथ तैयार हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: प्रैग्नेंसी में ट्राय करें करीना कपूर खान के ये 10 ड्रेसेस

  कोऔर्डिनेटेड मौम ऐंड डौटर सैट्स

अपनी गेटी के साथ तालमेल बनाते हुए ड्रैस चुनिए और मौम ऐंड मी लुक के साथ सब को आकर्षित करने के लिए तैयार हो जाए. इन त्योहारों के लिए आप गहरा पीले, नीले, गुलाबी या हरे रंग के खूबसूरत प्रिंट चुन सकती हैं और अपने लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट कर सकती हैं.

  जिओमैट्रिक प्रिंट

त्योहारों के इस सीजन में जिओमैट्रिक प्रिंट वाले कुरते आप को ग्लैमरस लुक देंगे. ज्योमैट्रिक पीच कलर के कुरते को पीच कलर के प्लाजो पैंट्स के साथ मैच करें. हील और मिनिमल ऐक्सैसरीज के साथ अपने लुक को पूरा कीजिए.

  मिनिमलिस्ट

इस साल त्योहार वर्चुअल तरीके से मनाए जाएंगे इसलिए बेहतर होगा कि आप आरामदायक लुक चुनें. इस के लिए लंबी प्रिंटेड या टियर्ड ड्रैसज से बेहतर और क्या हो सकता है. इस तरह की ड्रैस के साथ आप छोटे सिल्वर झुमके और ब्रैंडेड हील पहनिए और अपने लुक को पूरा कीजिए.

त्योहारों में महिलाएं खासतौर पर ऐथनिक ड्रैसस पसंद करती हैं. इसे आप थोड़े प्रयास से अधिक कंफर्टेबल और आकर्षक बना सकती हैं.

लाइमरोड की क्रिएटिव वाइस प्रैसिडैंट रागिनी सिंह कुछ ऐसे ही पहनावों के बारे में जानकारी दे रही हैं:

अंगरखा विद ब्लैक प्रिंटेड प्लाजो

 

View this post on Instagram

 

Shot some more of the Festive Hack Series 🪔 ( Since so many of you found these helpful💕 ) Serving a festive spin with Black on black ✨🖤 Pick a black bustier from your wardrobe, pair it with black sharara / palazzo pants & experiment with a complimentary jacket , cape or dupatta like I have here 💫 Which one would you try this Diwali 1 or 2? . . . . . . . . . #festivehacks #festivewear #ethnicwear #stylingtips #stylinghacks #indianwear #indiandesigners #vocalforlocal #indianfestivals #festiveseason #shararapants #blackonblack #festivetips #reuse #rewear #restyling #repurposefashion #fashionvideo #stylingvideo #fashionblog #fashionblogger #kanikakhatri #thecovetedcode

A post shared by The Coveted Code (@kanika_kh) on

यदि आप साड़ी ज्यादा नहीं पहनती हैं, तो प्लाजा आप के लिए सब से अच्छा औप्शन है. इसे लंबे अंगरखे कुरते या शौर्टनीलैंथ शार्पली कट कुरते के साथ पहनें. आप पारंपरिक लुक के साथ अधिक कैजुअल दिखने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल नहीं भी कर सकती हैं.

  जरी मोटिफ बनारसी साड़ी ब्लाउज के साथ


लाल बनारस साड़ी में हर महिला आकर्षक लगती है. इस के साथ झुमके या गोल्ड इयररिंग्स, नैकपीस और बड़ी लाल बिंदी का इस्तेमाल आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

कंट्रास्ट स्ट्राइप्ड बौर्डर टैंट साड़ी

कोई भी पारंपरिक भारतीय त्योहार सही ऐथनिक पहनावे के बगैर अधूरा होता है. त्योहारों के इस मौसम में आकर्षक, गौर्जियस, स्ट्राइप्ड बौर्डर से युक्त रैड कलर की बंगाली साड़ी आप किसी भी त्योहार के दिन पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: प्रैग्नेंसी में अटैंड करनी है दिवाली पार्टी तो ट्राय करें अनुष्का शर्मा के ये लुक्स

 औरेंज आर्ट सिल्क बंधनी दुपट्टा

दुपट्टे को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह आप के पहनावे को पारंपरिक से मौडर्न में बदल सकता है. सुंदर औरेंज और गोल्ड कौंबिनेशन दुपट्टा आप को आकर्षक बनाएगा. इसे लौंग स्कर्ट और क्रौप टौप, बेसिक सूट या लहंगे के साथ पहनें. आप फैस्टिव पार्टी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

आज कॉम्पिटिशन बहुत है – रेनू ददलानी

क्लासिक और ट्रेडिशनल डिजाईन को सालों से अपने पोशाको में शामिल करने वाली डिज़ाइनर रेनू ददलानी दिल्ली की है. उन्होंने हमेशा कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण डिजाईन को बनाने की कोशिश की है, जिसमें साथ दिया उनके परिवार वालों ने. उनके हिसाब से पारंपरिक एथनिक ड्रेस कभी पुराने नहीं होते, इसे एक जेनरेशन से दूसरा जेनरेशन आराम से पहन सकता है. डिज़ाइनर रेनू ददलानी के नाम से प्रसिद्ध उनकी ब्रांड हर जगह पौपुलर है. कोरोना संक्रमण में डिज़ाइनर्स समस्या ग्रस्त है, लेकिन रेनू के पोशाक किसी भी खास अवसर पर पहनने लायक और विश्वसनीय होने की वजह से उनके व्यवसाय पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है. उनकी खासियत चिकनकारी, पारसी गारा और कश्मीरी कढ़ाई जैसे जमवार, तिला अदि है, जिसमें साड़ी, लहंगा, कुर्ती आदि हर तरह के पोशाक मिलते है. पिछले 20 सालों से वह इस क्षेत्र में है. रेनू से उनकी लम्बी जर्नी के बारें में बात हुई, पेश है कुछ अंश.

सवाल-आपको इस फील्ड में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

मुझे हमेशा से डिज़ाइनर आबू जानी के कपडे पसंद थे. पहले मैं गारमेंट की फील्ड में नहीं थी, लेकिन जब मैंने निर्णय लिया, तो हैण्डक्राफ्ट लक्जरी में ही काम करने को सोची. गाँव के कारीगरों को लेकर काम करना शुरू किया और उनके काम को फैशन में शालीनता का रूप दिया. इसके लिए मैंने कोई कौम्प्रमाइज नहीं किया. मैंने क्राफ्ट के बारें में पूरी अध्ययन कर फिर काम करना शुरू किया था. जैसे चिकनकारी के स्टिचेस कई तरीके के होते है, जिसे आम इंसान नहीं समझ पाता. इसे मैंने स्टडी से जाना और पहचाना. मेरी कामयाबी के पीछे मेरे कारीगर है, जिन्हें मेरी सोच को कपडे पर बखूबी उतारना आता है. 

festive-saree

ये भी पढ़ें- Festive Special: कभी राजस्थानी तो कभी साउथ इंडियन, हर ब्राइडल लुक में कमाल लगती है रश्मि देसाई

सवाल- कारीगरों का सहयोग आपके साथ कैसा रहता है? 

उनका सहयोग सालों से रहा है. कारीगर केवल काम ही नहीं करते थे, बल्कि वे इस कला को जीते है. लखनऊ, श्रीनगर, कोलकाता आदि जगहों पर सूदूर गांव में रहकर भी वे अपने काम को लेकर बहुत ही जोशीले होते है, क्योंकि उससे ही उनकी रोजी रोटी भी चलती है. मेरी ब्रांड ने इन्हें उनकी कारीगरी की पहचान करवाकर, उन्हें एक अलग अच्छी जिंदगी दी है. साथ ही इस हैण्डक्राफ्ट को विश्व में भी फ़ैलाने के बारें में सोचा है, क्योंकि विश्वसनीय चिकनकारी, जामवार, पारसी गारा के कपडे मिलना आज बहुत मुश्किल है. 

सवाल- आपने दो दशकों से काम किया है, फैशन वर्ल्ड में कितने बदलाव आये है? 

अभी लोग हैण्ड क्राफ्ट के बारें में अधिक जागरूक हो चुके है. लोग कम खरीदते है. पर ऐसी चीजे खरीदते है, जिसका फैशन कभी न जाएँ. मेरे सभी पोशाक लेगेसी के रूप में है, जो एक जेनरेशन से दूसरे जेनरेशन को दिया जा सकता है. इसका मूल्य दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है. 

सवाल- इस बार फैशन में कौन से रंग है?

उत्सव में मिंट ग्रीन, वेडिंग में पेस्टल और अर्दी कलर्स. ब्राइडल पोशाक में गरारा, शरारा और लहंगा. 

lehnga-suit

सवाल- आपने एक लम्बी जर्नी तय की है, कितना मुश्किल था, क्या-क्या समस्याएं आई?

शुरू-शुरू में बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैं कढ़ाई के बारें में पूरी जानकारी रखना चाहती थी. इसके लिए मैंने बहुत ट्रेवल किया, कारीगरों से मिली. सभी कारीगर रिमोट गाँव में रहते है. मैंने इसके बारें में पढ़ी. कपडे बनाने की ये प्रक्रिया आसान नहीं. डाईंग, प्रींटिंग, सैंपलिंग, कढ़ाई करना आदि बहुत सारे काम होते है. अंतिम एक प्रौडक्ट बनने में 6 महीने से दो साल तक लगते है. इसके लिए सही देख-रेख बहुत जरुरी होता है, ताकि जो डिजाईन मैने सोचा है, वह 6 महीने बाद वैसा ही बनकर आयेगा, इसकी गारंटी नहीं होती. मैं खुशनसीब हूँ कि मेरे कारीगर हमेशा अपना सबसे अच्छा काम कर देते है, जो हमें चाहिए. 20 साल से वे सभी कारीगर आजतक जुड़े है और वे जानते है कि मुझे क्या चाहिए, इसलिए अधिक समस्या नहीं होती. हर बार अलग डिजाईन देना बहुत कठिन होता है, पर मैं देती हूँ. यही वजह है कि मेरे ग्राहक मुझसे हमेशा जुड़े रहते है. हर बार हम नया और बेहतर चीज उन्हें दिया जाता है. क्वालिटी और काम में किसी भी प्रकार की कमी मैं नहीं करती. आज कॉम्पिटिशन बहुत है, इसलिए अच्छा काम देना जरुरी है. 

सवाल- आपने अपने काम की शुरुआत कितने बजट से किया?

मैंने सूती चिकनकारी सूट से, जिसके लिए 50 हज़ार रूपये लगे थे, काम शुरू किया था. अभी 100 कारीगर मेरे साथ है और ये सभी एक परिवार की तरह मेरे साथ जुड़े हुए है. इसके अलावा मेरे साथ टीम में कई लोग बहुत एक्टिव है, जिसकी वजह से मुझे अधिक ट्रेवल नहीं करना पड़ता और काम हो जाता है. 

सवाल- फैशन को लक्जरी में माना जाता है और अभी कोरोना संक्रमण की वजह से डिज़ाइनर्स के आगे एक बड़ी चुनौती है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

कोविड 19 सबके लिए चुनौती है, लेकिन मेरे पोशाक के लिए ये समय सकारात्मक है, क्योंकि पहले लोग बाज़ार जाकर सामान खरीदते है, अब वे ऑनलाइन शौपिंग कर रहे है. ऑनलाइन स्टडी कर उन्हें पता चलता है कि हैण्ड क्राफ्ट का फैशन कभी नहीं जायेगा. आजकल लोग कम, थॉटफुल शौपिंग और वैल्यू फॉर मनी को अधिक देखते है. सस्टेनेबिलिटी जो आज कही जाती है, उसे मैंने आज से 20 साल पहले से ही ध्यान दिया था और ग्राहकों में जागरूकता फैलाई थी. 

long-suit

ये भी पढ़ें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स

सवाल- फैशन को अपडेट कैसे करती है?

मैं साल में 2 से 3 बार अपडेट करती हूँ. इसमें डिजाईन, फैब्रिक्स, कलर्स, मोटिफ्स आदि के साथ बदलाव करते है. कढ़ाई तो बदला नहीं जा सकता, इन सब चीजो का बदलाव कर उनमें नया लुक लाते है. इसमें कारीगरों का ख़ास हाथ होता है, क्योंकि वे मेरी डिजाईन को उसी रूप में कपड़ो पर उकेरते है. 

सवाल- आपकी ब्रांड महिला सशक्तिकरण पर कितना काम करती है?

सारा काम वुमन इम्पावरमेंट पर ही होता है. 90 प्रतिशत सशक्त कारीगर महिलाएं ही है. चिकनकारी में सारी महिलाएं है. कोविड 19 के समय में मेरा काम चलता रहा. उनको घर से काम करने की सहूलियत दी है. उनको पूरे पैसे दिए जाते है.  ये कारीगर लखनऊ, श्रीनगर और कोलकाता के रिमोट गाँवों में रहते है. 

सवाल- आगे की योजनायें क्या है?

मेरी योजना है कि मैं अपनी ब्रांड को और अधिक लोगों तक पहुँचाऊ और लोगों को हैण्डक्राफ्ट के बारें में जागरूकता फैलाऊ, ताकि ये कला अदृश्य न हो जाय. 

सवाल- आपके काम में परिवार का सहयोग कितना रहा?

इस बारें में मैं बहुत लकी हूँ. परिवार के सहयोग के बिना कोई महिला काम नहीं कर सकती. मेरे पति ने, जब बच्चे छोटे थे, तब से लेकर आजतक सहयोग कर रहे है. उनके खुद का व्यवसाय होने के बावजूद वे सुबह से शाम तक मेरे सवाल-र्शनी में रहते थे. वित्तीय से लेकर, मानसिक, हर समय उन्होंने मेरा साथ दिया है. बच्चों ने भी मुझे बहुत सहयोग दिया है. वे अलग क्षेत्र में है, पर मेरी दो बहुएं है, वे मेरे व्यवसाय को आगे सम्हाल लेगी. 

saree

सवाल- क्या महिलाओं के लिए कोई सन्देश देना चाहती है?

सभी कामकाजी महिलाएं, जो इस समय घर और ऑफिस दोनों को सम्हाल रही है. उनके लिए ये समय कठिन अवश्य है, लेकिन महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है, जिससे उनका आत्मसम्मान बनी रहे. 

ये भी पढ़ें- Festive Special: पार्टी के लिए परफेक्ट है करिश्मा कपूर के ये आउटफिट

designer

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें