गरबा 2022: गरबा नाइट पर आप दिखें कुछ खास

त्योहार के दिनों में हर दिन एक नया सेलिब्रेशन है. सेलिब्रेट करने की तैयारियों के बीच खास दिखने की चाहत भला किसे नहीं होती. गरबा या डांडिया नाइट पर कैसी ड्रेस पहनें, कैसा मेकअप हो जैसी कई प्रकार की उधेड़बुन हमारे मन में चलती है. तो चलिए, आपकी इस उधेड़बुन को हम सुलझा देते हैं. इस गरबा आप भी कुछ इस तरह से तैयार हों की सभी आपको देखते रह जाएं.

कैसे चुनें परफेक्ट ड्रेस

आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आपकी ड्रेस जितनी स्टाइलिश हो उतनी ही आरामदायक भी हो जिससे आप बेहिचक डांस कर सकें. ऐसे में लहंगा-चोली से बेहतरीन औप्शन भला क्या होगा. यह मौके के हिसाब से पारंप‌रिक भी है और आरामदायक भी. सबसे बड़ी बात की हेवी वर्क के बावजूद भी इसे पहनने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.

कैसा हो मेकअप

मौसम कितना भी खुशनुमा क्यों ना हो लेकिन भीड़-भाड़ और डांस के दौरान पसीना आना वाजिब है. ऐसे में मेकअप के दौरान ध्यान रखें कि इसका बेस वाटरप्रूफ हो जिससे पसीने के साथ-साथ मेकअप न बहे. आप चाहें तो ग्लौसी या न्यूड मेकअप को भी तरजीह दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- थ्रैडिंग करवाने से पहले इन बातों पर गौर जरूर करें

फाउंडेशन

पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें और अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से इस पर सही फाउंडेशन लगाएं.

ब्लशर

गरबा नाइट के मौके पर गुलाबी, पीच या ब्राउन ब्लशर खूब फबेगा. रात के समय ब्लशर थोड़ा डार्क रखें और इसे गालों से कनपट्टी तक ब्रश से लगाएं. ध्यान रहे कि ब्लशर आपके स्किन टोन के हिसाब से ही हो.

लिप ग्लौस

वहीं लिपस्टिक के बजाय आप लिप पेंसिंल लें और लाइनिंग के बाद लिप ग्लौस का इस्तेमाल करेंगी तो आपका लुक अधिक ब्राइट लगेगा. ट्रैडिशनल टच के लिए पतली या छोटी बिंदी लगाएं.

नथ

अगर आप इससे कुछ ज्यादा करना चाहती हैं तो एक छोटी सी नथ भी लगाएं. इसके साथ बड़ी बिंदी का इस्तेमाल करें.

आंखों का मेकअप हो खास

कोई भी मेकअप तब तक पूरा नहीं है जब तक आंखों के मेकअप को तरजीह न दी जाए. गरबा नाइट पर खास लुक के लिए आप आंखों पर पर्पल, पिंक, ग्रीन, ब्लू या कापर शेड के आइशैडो ट्राई कर सकती हैं जो पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है. यह ध्यान रखें कि आइशैडो के शेड्स आपकी ड्रेस से मैच करें.

आइब्रो के ठीक नीचे आप स्पार्कल्स भी लगा सकती हैं जिससे रात में आपका मेकअप ब्राइट लगेगा. चाहें तो आंखों के नीचे कलरफुल लाइनर लगाकर स्मज करें, सिर्फ इतने से ही आपकी आंखें आकर्षक लगेंगी. लाइनर या काजल को बाहर की ओर निकालकर लगाने से भी आपका लुक चेंज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- वाइन Facial: खूबसूरत बनाएं और बढ़ती उम्र पर लगाम लगाएं

ट्राई करें फैंटेसी मेकअप

आजकल बैकलेस, क्रौसलेस या हाल्टर लुक वाली चोली का काफी चलन है. इसमें पीठ, गर्दन आदि काफी एक्सपोज होता है. कुछ अलग दिखने की चाह है तो आप अपने बैक या गर्दन के खुले भाग पर फैंटेसी मेकअप भी करवा सकती हैं. इसमें मेंहदी, स्पार्कल्स और कई रंगों के प्रयोग से तरह-तरह की कलाकृतियां बनवा सकती हैं.

हेयरस्टाइल हो खास

आमतौर पर लड़कियां आजकल खुले बाल ज्यादा पसंद करती हैं पर आप अलग लुक के लिए अपनी हेयरस्टाइल के साथ थोड़े बदलाव जरूर करें. बालों के आगे भाग की कई चोटियां गुथ लें और पीछे से प्लेन चोटी या जूड़ा बनाएं या फिर आगे के बालों को कर्ल कराकर निकाल लें और पीछे चोटी रखें. चाहें तो चेटियों में मोती या पिन क्लच करें. डांडिया नाइट पर यकीनन सिर्फ आप ही आप दिखेंगी.

Top 10 Festival Tips In Hindi: टॉप 10 फेस्टिवल टिप्स हिंदी में

Festive Tips In Hindi: Festive Celebration का दौर शुरु हो चुका है. जहां लगातार आने वाले सेलिब्रेशन्स के लिए ब्यूटी, फैशन और होम डेकोर से जुड़ी टिप्स जानना जरुरी हो गया है. फेस्टिव सीजन में जहां लोग Fashion और मेकअप पर ध्यान देते हैं तो वहीं घर सजाने से लेकर बुजुर्गों की सेहत को भी देखना जरुरी है. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं फैस्टिव सीजन में ब्यूटी, मेकअप, फैशन, लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ खास टिप्स. इनसे आप अपने  Festive Celebration 2022 को और भी धमाकेदार बना सकते हैं.

1. Festive स्ट्रैस नहीं चेहरे पर दिखेगा सिर्फ ग्लो

festive

त्योहार जहां परिवार के लिए खुशियां ले कर आते हैं, वहीं घर की महिलाओं के लिए घर के ढेर सारे काम के साथसाथ ढेर सारी थकान भी लाते हैं. घर की महिलाएं शौपिंग, कुकिंग, क्लीनिंग में इतनी अधिक बिजी हो जाती हैं कि त्योहारों में खुद पर ध्यान देना ही भूल जाती हैं जिस का परिणाम थकान के रूप में उन के चेहरे पर साफ दिखाई देने लगता है. ऐसे त्योहारों पर आप कुछ खास तरह के डी स्ट्रैस स्किन केयर प्रोडक्ट्स से अपने चेहरे के स्ट्रैस को दूर करने के साथसाथ नैचुरल ग्लो भी पा सकती हैं. आइए, जानते हैं इस संबंध में कौस्मैटोलौजिस्ट भारती तनेजा से:

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. Festive Season में खानपान ऐसे रखें Health का ध्यान

festive-2

भारत अपनी विविधता और पूरे सालभर अलगअलग आस्थाओं तथा जातियोंधर्मों के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों की वजह से जाना जाता है. साल में अपने त्योहारों को मनाने के लिए परिवार और दोस्त अकसर भोजन के इर्दगिर्द जमा होते हैं और साथ मिल कर खातेपीते, मौज करते हैं. ऐसा घर पर, रैस्टोरैंट में या बारबेक्यू में हो सकता है. साथ मिलजुल कर खानेपीने के बहुत फायदे हैं. सब से बड़ा फायदा तो सामाजिक मेलमिलाप है जोकि मानसिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. Festive Season के लिए कम बजट वाले बेस्ट आउटफिट

Festive Celebration tips in hindi

फेस्टिव सीजन अपने साथ खुशियाँ और उत्सव लेकर आता है और विशेष रूप से सेलिब्रेशन मोड सभी के लिए एक निश्चित स्ट्रेस बस्टर होता है. कोविड की दूसरी वेव ख़त्म होने के बाद यह फेस्टिव सीजन लोगों को घर से बहार निकल कर खुशियाँ मानाने का मौका देने वाला है. और इस साल ट्रेंड एथनिक (पारम्परिक) कपड़ों का है, इसलिए कम बजट में मॉडर्न डिज़ाइन के कपड़े आपको भीड़ से अलग रखेंगे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. Festive Special: थकी आंखों की चमक बनाए रखने के लिए 6 टिप्स

Festive Celebration tips in hindi

आज कल की बात करें तो हम अपनी दिनचर्या में इस तरह खो गए हैं कि अपनी और अपनी आंखों का ध्यान ही नही रखतें है साथ ही ठीक ढंग से सोते नहीं जिससे वह थकी-थकी लगती हैं और आंखों में नींद भरी रहती है. हम आपको ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में बतायेंगे जिससे आपकी थकी आंखों में चमक आ जाएगी. जानिए आंखों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के टिप्स.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. Festive Special: ब्रेड क्रम्ब्स से बनाएं ये टेस्टी डिशेज

Festive Celebration tips in hindi

आमतौर पर ब्रेड के इन किनारों को पीसकर ब्रेड बना लिया जाता है और फिर इन ब्रेड क्रम्ब्स को डिश के ऊपर लपेटने या डिश को थिक टैक्सचर देने के लिए किया जाता है परन्तु आज हम आपको ब्रेड क्रम्ब्स से बनने वाली दो डिशेज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें बनाना तो बेहद आसान है ही साथ ही ये बहुत स्वादिष्ट भी बनतीं हैं. तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाते हैं-

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. Festive Special: अब घर बैठे मिनटों में करें वैक्स

Festive Celebration tips in hindi

आप को फ्रैंड की बर्थडे पार्टी में जाना हो और आप यह सोचसोच कर परेशान हो रही हों कि बिना हेयर रिमूव किए कैसे पार्टी में जाऊं, इस से तो मेरी पूरी ड्रैस की शोभा ही बिगड़ जाएगी. अभी मेरे पास इतना टाइम भी नहीं है कि पार्लर से अपौइंटमैंट लूं और अगर लिया भी तो टाइम खराब होने के साथसाथ जल्दबाजी में ज्यादा पैसे भी देने पड़ेंगे तो ऐसे में आप परेशान न हों बल्कि वीट कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स से कुछ ही मिनटों में बनें खूबसूरत.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. Festive Special: Newly Weds के लिए होम डेकोर टिप्स

Festive Celebration tips in hindi

अपने पहले घर को सजाने में आप दोनों के आइडिया भी आपस में टकरा सकते हैं. यह खास तौर पर तब होता है यदि आप दोनों अलग-अलग माहौल में पले बढ़े हैं. झुंझलाने की बजाय दोनों के आइडियाज को आपस में मिलाकर घर को एक विशेष लुक देते हुये इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. नव विवाहितों के लिए घर सजाने के टिप्स-

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. Festive Special: बिना डैमेज के करें Hair Straight

Festive Celebration tips in hindi

आज कल मार्केट में ढेर सारे हेयर स्‍ट्रेटनर मौजूद हैं, जो कर्ली बालों को स्‍ट्रेट करने में लाजवाब होते हैं. लेकिन अगर आपको इन्‍हें ठीक प्रकार से यूज करना नहीं आता, तो यह आपके बालों को काफी डैमेज भी कर सकते हैं. कई लड़कियां अपने गीले बालों पर हेयर स्‍ट्रेटनर का प्रयोग करने लगती हैं, जिससे उनके बाल जल जाते हैं और ठीक प्रकार से सीधे नहीं हो पाते. तो आगे से ऐसा ना हो, इसके लिये हम आपको बताएंगे कि हेयर स्‍ट्रेटनर को कैसे यूज करें कि बालों को नुकसान ना पहुंचे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. Festive Special: त्योहारों के मौसम में Skin को ऐसे रखें जवां

Festive Celebration tips in hindi

त्योहारों के मौसम के शुरू होते ही सर्दियों की आहट भी आने लग जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि त्योहारों के इस मौसम में त्वचा को कैसे रखें जवां और चमकदार.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

festive-10

त्यौहार आते ही चारों तरफ खुशी का माहौल दिखाई पड़ता है. ऐसे में सबसे जरुरी होता है कि आप क्या खास पहने कि आप सबसे अलग दिखें. इस मौसम में प्रिंट्स और एम्ब्रोइडरीस की खास झलक हर जगह दिखाई पड़ेगी. फ्रेश लुक और फ्री फ्लो फैशन सबको आकर्षित करता है. इस बारे में मैक्स फैशन के डिजाइनर कामाक्षी कौल बताती है कि फैशन चाहे कुछ भी हो मिक्स एन मैच और फ्यूजन के साथ कपड़े को पहनने से उसमें एक नयी चमक आ जाती है. कुछ टिप्स निम्न है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये भी पढ़ें- Top 10 Best Monsoon Romantic Stories In Hindi: टॉप 10 बेस्ट मानसून रोमांटिक कहानियां हिंदी में

Festive Special: न्यूड मेकअप का है ट्रैंड

लेखिका- आश्मीन मुंजाल

यह जरूरी नहीं है कि आप फुल मेकअप से ही सुंदर दिखेंगी. कम मेकअप में भी आप की सुंदरता सब को आकर्षित कर सकती है. न्यूड मेकअप आप की त्वचा को इवनटोन रखता है, जिस से चेहरा निखर कर सामने आता है. मेकअप बेस जितना न्यूट्रल होगा आप उतनी ही खूबसूरत लगेंगी.

चीक्स मेकअप

टोनर है जरूरी:

अपने चेहरे को फेस वाश से धो कर कौटन बौल को टोनर में भिगो कर उस से चेहरे को पोंछें. मेकअप से पहले जितना जरूरी फेस वाश करना होता है उतना ही जरूरी उस पर टोनर लगाना भी होता है. टोनर लगाने से चेहरे का मेकअप बरकरार रहता है और वह फैलता भी नहीं है.

फाउंडेशन का चयन:

फाउंडेशन का चयन अपनी स्किन टोन के हिसाब से करना चाहिए. हमेशा अपनी स्किन से मैच करता फाउंडेशन ही चुनें. हर 5 साल में स्किन टोन बदलती है. यानी आप को हर 5 साल में अपनी स्किन टोन के अनुसार अलग फाउंडेशन की जरूरत होती है. इसी तरह फाउंडेशन लगाने के बाद इसे ब्रश से एकसमान करना चाहिए. ताकि स्किन पर एकसमान रंगत दे. फाउंडेशन अपने चेहरे के रंग से एक शेड हलका यूज करें. इस से चेहरा नैचुरल लगेगा. इस के साथ ही कौंपैक्ट भी फाउंडेशन के रंग का ही यूज करें.

कंसीलर पर हमेशा ध्यान दें:

कंसीलर से चेहरे के दागधब्बों और मुंहासों को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही यह चेहरे पर दिखने वाली उम्र की रेखाओं को भी छिपाता है. इस का इस्तेमाल सिर्फ इन चीजों को छिपाने के लिए ही करें और स्किन कौंप्लैक्शन से मैच करता टू वे केक लगाएं. टू वे केक को शरीर के अन्य खुले भागों जैसे कि गरदन, पीठ, कानों एवं कानों के पीछे भी लगाएं.

ब्लशर:

चीक्स पर दिन के समय रोजी ब्लशर यूज न करें. इसे रात में लगाएं और वह भी नाक से डेढ़ से 2 इंच की दूरी से लगाना शुरू करें. दिन में गुलाबी गालों पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए अपनी स्किन टोन से मैच करता बहुत ही लाइट ब्लश औन लगाना चाहिए. इस से मेकअप नैचुरल दिखता है.

आई मेकअप

आईशैडो:

दिन में डार्क कलर का आईशैडो मेकअप को बहुत हैवी बना देता है, इसलिए हमेशा न्यूड या न्यूट्रल कलर का आईशैडो लगाएं. यह नैचुरल भी लगता है और क्लासी भी. मेकअप को नैचुरल दिखाने के लिए लाइट ब्राउन कलर से आंखों को डीप सैट कर के नैचुरल ब्राउन कलर का आईशैडो लगाएं. अगर आप को झुर्रियों की भी शिकायत है तो क्रीम आईशैडो इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. उस की जगह पाउडर आईशैडो का इस्तेमाल करें. यह आप के लिए काफी अच्छा रहेगा. शिमर आईशैडो का प्रयोग न करें. यदि आईब्रोज के नीचे हाईलाइट करना चाहती हैं, तो क्रीम कलर से हाईलाइट कर सकती हैं.

आईलाइनर या मसकारा:

सुबह के समय कोशिश करें आईलाइनर या मसकारा आंखों के ऊपर और नीचे एकसाथ न लगाएं. एक पतली सी आईलाइनर या काजल की रेखा खींच सकती हैं. डार्क कलर के आईलाइनर को आंखों की लोअरलिड में लगाने से बचें. इस से आंखें थकीथकी सी लगने लगती हैं. इन की जगह व्हाइट या न्यूड कलर के शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

शेप डिफाइन करने के लिए आईलाइनर की जगह आईलैश ज्वौइनर का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह दिखाई भी नहीं देता है और आंखों की शेप भी हाईलाइट करता है. आंखों में काजल जरूर लगाएं. इस से आंखें प्यारी और कजरारी दिखती हैं. लेकिन यदि पलकें हलकी हैं और आप उन्हें घना दिखाना चाहती हैं, तो लैशेज को आईलैश कर्लर से कर्ल कर लें. उस के बाद उन पर ट्रांसपैरेंट मसकारा का सिंगल कोट लगाएं.

आईब्रो पैंसिल:

आईब्रो पैंसिल या आईब्रो कलर से आईब्रोज को शेप दे सकती हैं. आईब्रो पैंसिल हमेशा लाइट कलर की लें जो आप की आईब्रोज के कलर से हलकी हो. अगर आप बहुत गोरी हैं, तो शेड एक रंग गहरा होना चाहिए. आईब्रो पैंसिल्स कई रंगों में उपलब्ध हैं. वैक्स टच वाली पैंसिल लगाने में बहुत आसान होती है और नैचुरल लुक भी देती है.

लिप मेकअप

अगर आप चाहती हैं कि आप की लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहे तो इस के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए. उस के बाद जिस रंग की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं लगाएं, लेकिन उस से पहले लिप लाइनर से लिप्स पर आउटलाइन कर लें. ऐसा करने पर लिप्स काफी आकर्षक लगेंगे और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहेगी.

यदि लिप्स नैचुरली पिंक हैं, तो उन पर केवल ट्रांसपैरेंट लिप ग्लौस लगाएं. यदि ऐसा नहीं है तो होंठों पर बहुत ही लाइट कलर जैसे कि बबलगम पिंक, पीच पिंक, लेस पिंक या कैमियो पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. टिशू पेपर से ब्लौट कर लें और फिर ऊपर से हलका सा ट्रांसपैरेंट लिप ग्लौस लगा लें. इस से लिप्स नैचुरल पिंक एवं ग्लौसी नजर आएंगे.

Raksha bandhan Special: फैस्टिव मेकअप टिप्स

बात मेकअप की हो या फेशियल की, अगर सही स्टैप्स फौलो न किए जाएं तो वह निखार नहीं आ पाता, जो आना चाहिए था. कई बार महिलाएं बिजी शैड्यूल होने के कारण पार्लर नहीं जा पातीं और घर पर ही क्लींजिंग या फेशियल करना शुरू कर देती हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में गलत स्टैप्स अप्लाई कर के परिणाम अच्छा न आने पर सोचती हैं कि बैस्ट कंपनी का प्रोडक्ट यूज करा था फिर भी रिजल्ट अच्छा क्यों नहीं आया?

दरअसल, कमी प्रोडक्ट में नहीं, बल्कि आप द्वारा प्रोडक्ट पर लिखे इंस्ट्रक्शन को फौलो न करने और स्किन संबंधी कुछ चीजों को इग्नोर करने के कारण हुई है.

आप से इस तरह की मिस्टेक्स न हों, इस के लिए स्किन मिरैक्ल ला मैरिनियर (फ्रांस) के टैक्निकल स्किन ऐक्सपर्ट, गुलशन द्वारा बताई बातों को फौलो करना न भूलें.

स्किन पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले अपनी स्किन का टाइप चैक कर लिया जाए जैसे:

– अगर आप की स्किन नौर्मल है, तो फेस सौफ्ट दिखने के साथसाथ उस पर औयल भी नजर नहीं आएगा.

– औयली स्किन की निशानी है कि आप की नाक, फोरहैड और चीक्स पर औयल साफ दिखेगा.

– ड्राई स्किन में स्किन को जितने औयल की जरूरत होती है वह नहीं मिल पाता, जिस से स्किन रूखीरूखी नजर आती है.

– कौंबिनेशन स्किन में औयल ‘टी जोन’ यानी नाक और फोरहैड पर जमा रहता है.

– सैंसिटिव स्किन यानी एकदम से स्किन का रैड हो जाना. ऐसी स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल बहुत सोचसमझ कर करना पड़ता है.

– जब आप को अपनी स्किन का टाइप पता चल जाए तो फिर उसी के हिसाब से क्लींजिंग या फेशियल करवाएं.

इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि फेशियल तभी अच्छा होगा जब क्लींजिंग सही होगी वरना रिजल्ट ठीक नहीं मिलेगा.

क्लींजिंग

क्लींजिंग हर फेस के लिए जरूरी है, क्योंकि चाहे घर हो या बाहर रोज हमारा संपर्क धूलमिट्टी से होता ही है. अत: क्लींजिंग द्वारा फेस पर न दिखने वाली गंदगी रिमूव होने से फेस शाइन करने लगता है. इस से स्किन के अंदर बाकी प्रोडक्ट्स को पहुंचाने में भी आसानी होती है.

क्लींजिंग क्रीम फेस के हिसाब से यूज करें. 10-15 मिनट तक फेस की क्लींजिंग कर के टिशू पेपर से फेस को साफ कर लें.

ऐक्सपर्ट के अनुसार, एएचए यानी अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड, जो डिफरैंट पील ऐसिड का कौंबिनेशन होता है, करने से पहले स्किन को तैयार किया जाता है और दूसरा उस का पीएच लैवल मैंटेन किया जाता है, जो क्लींजिंग के द्वारा ही संभव है.

एएचए का कार्य स्किन की ब्लौकेज को खत्म करना होता है. वैसे तो यह कई रूपों में मिल जाता है लेकिन सब से ज्यादा ग्लाइसोलिक ऐसिड में पाया जाता है. यह स्किन की ऊपरी परत पर काम कर के कोशिकाओं को हैल्दी बनाता है.

इसी तरह स्किन के पीएच लैवल का मतलब है पोटैंशियल औफ हाइड्रोजन. अगर आप की बौडी का पीएच लैवल 7 है, तो इस का मतलब है कि आप की स्किन बेसिक है. लेकिन अगर पीएच लैवल 5.5 से थोड़ा भी कम है, तो इस का मतलब है कि स्किन की स्थिति सही नहीं है.

स्किन के पीएच लैवल का सही होना इसलिए जरूरी है, क्योंकि यह बौडी व स्किन में बैक्टीरिया को प्रवेश करने से रोकता है. आप को पीएच लैवल को नौर्मल लाने के लिए स्किन प्रौब्लम्स जैसे खुजली या ड्राई स्किन आदि समस्या को पहले कंट्रोल करना होगा. इस के लिए आप पीएच बैलेंस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करें और फेस को कुनकुने पानी से धोएं.

ऐंजाइम मास्क

क्लींजिंग के बाद दूसरा स्टैप है ऐंजाइम मास्क को फेस पर लगाना. इस का स्किन से डैड सैल्स को हटाने में अहम रोल होता है. इसे फेस पर 10 मिनट के लिए अप्लाई करें फिर हलकी मसाज कर के हटा लें.

ऐंजाइम मास्क लगाने की शुरुआत हमेशा फोरहैड से करनी चाहिए. फिर फेस पर लगाएं. लेकिन हटाते वक्त हमेशा उलटी प्रक्रिया यानी पहले फेस से और फिर फोरहैड से हटाएं. ऐंजाइम मास्क का इस्तेमाल सैंसिटिव स्किन पर भी किया जा सकता है.

अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड पीलिंग

मास्क हटाने के बाद अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड से फेस की पीलिंग करें. यह प्रक्रिया स्किन के टैक्स्चर को इंपू्रव करने के साथसाथ उसे कोमल भी बनाती है.

शुरुआत हलके से करें यानी पहले एएचए का अनुपात 10% फिर 20% फिर 30% फिर 40% करें. इस से आप को स्किन को समझने का मौका मिलेगा.

इसे बनाने की प्रक्रिया

10% के लिए 3 ड्रौप पानी में 1 ड्रौप एएचए. 20% के लिए 2 ड्रौप पानी में 2 ड्रौप एएचए. फिर 30% के लिए 3 ड्रौप पानी में 3 ड्रौप एएचए.

सब से पहले टी जोन से शुरू करें. एएचए लगाने के 10-15 सैकंड के बाद यह देखना है कि स्किन पर कुछ महसूस हो रहा है या नहीं. इसे 3 मिनट से ज्यादा फेस पर नहीं रखना है.

एएचए का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को कोल्ड कंप्रैशन देना न भूलें. इस से चेहरे पर आई रैडनैस, सूजन वगैरह खत्म होती है. कोल्ड कंप्रैशन के लिए बर्फ का इस्तेमाल, टौवेल को ठंडे पानी में डुबो कर कुछ देर के लिए फेस पर रख दें. इस से चेहरे को ठंडक मिलती है.

स्क्रब

एएचए के बाद 3 मिनट के लिए फेस पर स्क्रब करें. स्क्रब करतेकरते स्टीम भी दें. इस का फायदा यह है कि रोमछिद्र ओपन होते हैं और डैड स्किन रिमूव होती है. फिर ड्राई टिशू से फेस को क्लीन कर लें. ध्यान रहे कि आंखों के ऊपर स्क्रब का इस्तेमाल न करें.

बीटा हाइड्रौक्सी ऐसिड

बीएचए यानी बीटा हाइड्रौक्सी ऐसिड. इस के कण थोड़े बड़े होते हैं. यह भी एएचए की तरह स्किन की ऊपरी परत पर काम करता है. इस का मुख्य कार्य डैड स्किन को रिमूव कर के स्किन को हैल्दी बनाना है.

अगर आप को मुंहासे हैं या फिर ब्लैकहैड्स, व्हाइटहैड्स हैं, तो यह काफी फायदेमंद साबित होता है. इस प्रक्रिया को हमेशा लास्ट में करना चाहिए ताकि स्किन में जो भी इन्फैक्शन हो वह खत्म हो जाए. इस से आप के फेस पर काफी निखार आएगा और स्किन जवांजवां नजर आएगी.

इन बातों को न करें इग्नोर

– यदि स्किन सैंसिटिव है, तो एएचए पीलिंग यूज न करें.

– 21दिन से पहले न तो क्लींजिंग और न ही फेशियल दें.

– फेस पर ब्लीच का इस्तेमाल न करें.

– फेस को नमी देने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.

– पौष्टिक डाइट लें.

अगर फेस पर कोई ऐलर्जी हो रही है, तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की गलती न करें, क्योंकि इस से ऐलर्जी बढ़ने का खतरा रहता है.

Karwa Chauth Special: इन मेकअप टिप्स से सजाएं अपना लुक

टोनर, प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर, हाईलाइटर, लिपस्टिक, काजल, आईलाइनर और ब्लश (वैकल्पिक) जैसे बुनियादी मेकअप उत्पादों की ही आवश्यकता होती है. आप अन्य मेकअप आइटमस जैसेकि कलर करैक्टर, ब्रोंजर, आईशैडो, फेस पाउडर आदि रखना चाह सकती हैं पर ये अनिवार्य नहीं हैं. इन के बिना भी कोई भी महिला आसानी से प्राकृतिक और परफैक्ट लुक पा सकती है.

आइए, अब हम कुछ प्रमुख मेकअप मुद्दों और उन से बचने के तरीकों के बारे में बात करते हैं, जिन का सामना अकसर करना पड़ता है:

केकी और पैची मेकअप

कई मेकअप इन्फ्लुऐंसर्स हमेशा कहते हैं कि मेकअप का मतलब थोड़ा केकी होना है और यह हमेशा त्वचा पर दिखाई देगा. लेकिन यह सच नहीं है. आप हमेशा सब से पहले और सब से महत्त्वपूर्ण यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि मेकअप लगाने से पहले आप की त्वचा के छिद्रों को छिपाया और कड़ा किया जाए. साथ ही यहां सब से महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आप को अपनी त्वचा के दागधब्बों, काले घेरों आदि को पहचानना और अपनी त्वचा को सहारा देना है.

आप को दागधब्बों और काले घेरों को केवल उस सीमा तक ढकना है जब तक वे आप की त्वचा के साथ ब्लैंड नहीं हो जाते. अकसर महिलाएं यह सोच कर बहुत सारा फाउंडेशन और कंसीलर लगा लेती हैं कि इस से उन के दोष, काले घेरे आदि ढक जाएंगे. हालांकि यह एक अप्राकृतिक और केकी लुक देता है.

मेकअप करने से पहले सब से महत्त्वपूर्ण कदम यह सुनिश्चित करना है कि आप ने मेकअप प्रक्रिया शुरू करने से पहले टोनर, मौइस्चराइजर और प्राइमर लगा लिया है. ऐसा करना आप की त्वचा को स्मूद कैनवास में बदलने में मदद करता है. अब आप आसानी से अपना मेकअप लगा सकती हैं.

यहां और महत्त्वपूर्ण बात यह है कि जिस दिन आप ऐक्सफोलिएट करें उस दिन कोई मेकअप न करें. इस से मेकअप आप के रोमछिद्रों में प्रवेश करेगा और उन्हें बंद कर देगा. यह  2 तरह से हानिकारिक होता है- पहला यह त्वचा को नुकसान पहुंचाता है और दूसरा यह आप के मेकअप को टूटा हुआ दिखता है व पैची लुक देता है.

ये भी पढे़ं- बॉडी लोशन से पाएं ग्लोइंग स्किन

इस से पहले कि आप फाउंडेशन लगाना शुरू करें उन हिस्सों को छिपाएं जिन में दागधब्बे और काले घेरे हैं. जब आप फाउंडेशन लगातार लगाएं तो याद रखें कि ब्यूटी ब्लैंडर का उपयोग कर के इसे 2-3 मिनट से अधिक समय तक ब्लैंड करें. फाउंडेशन हमेशा अपनी त्वचा के रंग का प्रयोग करें न कि हलका या गहरा रंग. आउटिंग या उत्सव के दौरान मेकअप का विचार आप की त्वचा को सुंदर दिखाना है न कि हलका या गहरा.

फाउंडेशन बहुत ज्यादा न लगाएं. इस के  2-3 पंपों का उपयोग करें और अधिक नहीं. अगर आप को लगता है कि दाग अभी भी दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें कंसीलर से छिपाने का प्रयास करें. लेकिन अगर आप को लगता है कि फाउंडेशन की एक मोटी परत लगाने से दोष ढक जाएंगे तो ऐसा हो सकता है, लेकिन 1 या 2 घंटों के बाद आप के मूल मेकअप को बेहद केकी बना देगा खासकर तब जब आप नृत्य कर रही हों और उत्सव का आनंद ले रही हों तथा आप को पसीना आने लगे.

पैची कंसीलर

अकसर मेकअप के कुछ घंटों बाद आंखों के नीचे की जगह पैची हो जाती है, रेखाएं दिखाई देती हैं और अचानक सफेदी दिखाई देने लगती है. इस से बचने का एक आसान तरीका है कि कंसीलर को निचली पलकों और आंखों के नीचे के बीच थोड़ा सा गैप दे कर लगाएं. एक बार जब आप कंसीलर को इस तरह लगाने के बाद ब्लैंड कर लेती हैं, तो यह पूरी तरह से ब्लैंड हो जाता है, जिस से आंखों के नीचे की जगह को केकी या पैची होने से बचा जा सकता है.

इस के अलावा वाटरपू्रफ कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो पानी या पसीने से अप्रभावित हो. आप की आंखों के नीचे पूरी तरह से मेकअप हो जाने के बाद उन क्षेत्रों पर जहां अधिक पसीना आता है, फेस पाउडर भी लगाएं.

ये भी पढ़ें- 9 Makeup Tips जो देंगे इस फैस्टिव सीजन आपको ग्लैमर लुक

आईशैडो और आउटफिट

अकसर महिलाएं सूक्ष्म रूप से डिजाइन किए गए आउटफिट के साथ स्मोकी आई मेकअप करती हैं जो ओवरऔल लुक की अपील को खत्म कर देता है. साथ ही कई बार आईशैडो आउटफिट से मैच नहीं कर पाता, जिस से आप का पूरा लुक ब्लंडर हो जाता है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए मेकअप कलर पैलेट गाइड की जांच करें और ऐसा आई मेकअप करें जो आप के आउटफिट के रंग को कौंप्लिमैंट करे.

-दामिनी चतुर्वेदी  मेकअप आर्टिस्ट 

5 Festive Makeup टिप्स

त्योहारों की अपनी ही उमंग होती है, जिस में डूब कर मन खुशियों से सराबोर रहता है. इस खुशी में तब और भी निखार आ जाता है जब बिन बोले किसी की आंखें बहुत कुछ बोल देती हैं. जब किसी को देख कर लगता है कि चंद टूटे सितारे उस के मदमाते हुस्न की कैद में आने के लिए कुछ पलकों पर बिखर गए, कुछ होंठों पर सिमट गए. यही तो वह खूबसूरती है, जो बाकी लोगों से उसे खास दिखाती है.

अगर आप भी त्योहारों में औरों से खास दिखना चाहती हैं, तो आइए जानें फैस्टिव मेकअप लुक की जानकारी ताकि त्योहार के मौके पर जब आप मेकअप कर के घर से निकलें तो लोग आप को देखते ही रह जाएं.

सौफ्ट लुक

अवसर चाहे पारंपरिक त्योहारों का हो या फिर फैस्टिवल के समां को बांधती थीम पार्टी का, सौफ्ट गर्लिश लुक हर मौके पर खूबसूरत दिखता है. इस लुक के लिए आप लाइट पिंक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

स्टैप-1

चेहरे पर फ्लालैस इफैक्ट के लिए सूफले का इस्तेमाल करें और गालों पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए पिंक ब्लशऔन लगाएं.

स्टैप-2

आंखों पर चार्मिंग एहसास जगाने के लिए पिंक आईशैडो लगाएं और लोअर लैशेज पर काजल लगा कर स्मज कर लें. इस ओवरआल लुक पर कंट्रास्ट जगाने के लिए ब्लू लाइनर लगा सकती हैं. पलकों पर मसकारा लगा कर उन्हें कर्ल कर लें.

स्टैप-3

लिप्स पर पिंक शेड की लिपस्टिक या ग्लौस का इस्तेमाल इस पूरे मेकओवर में चार चांद लगाएगा.

स्टैप-4

अपने इस लुक को हलका ट्रैडिशनल टच देने के लिए मैसी ब्रेड, फ्रैंच ब्रेड या डच ब्रेड बना सकती हैं. ब्रेड्स बनाने से पहले  बालों में कलरफुल रिबन या ऐक्सटैंशन लगा लें. स्टाइलिश व फैशनेबल ब्रेड्स के बीच ये कलरफुल स्ट्रैंड्स बेहद खूबसूरत दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- घर पर ही इस तरह करें बालों में कलर

लाइट रैडिएंट

जब बात हो रही है चारों ओर रोशनी के उजाले की तो चेहरे पर इस की झलक दिखनी जरूरी हो जाती है. इस लुक में सब कुछ हलका, ग्लौसी व रैडिएंट नजर आएगा.

स्टैप-1

परफैक्ट स्किन टोन के लिए लाइट बेस लगाएं.

स्टैप-2

अपनी ड्रैस से मैचिंग लाइट शेड को आंखों पर लगाएं और फिर उस के ऊपर वैसलीन का हलका सा टच दें. लाइनर के बजाय मसकारा का डबल कोट लगाएं.

स्टैप-3

चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए उन पर वैसलीन लगा कर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें.

स्टैप-4

लिपस्टिक लगाएं और ऊपर से लिप बाम लगा कर उन्हें ग्लौसी लुक दें.

स्टैप-5

बालों को स्ट्रेट करवा कर खुला छोड़ सकती हैं. अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा सा स्टाइल ऐड करने के लिए फ्रंट से फ्रिंज निकाल लें और उसे टैंपरेरी हेयर चौक की मदद से कलर कर लें, क्योंकि इन दिनों कलरफुल फ्रिंज फैशन में है.

विंग्ड आईलाइनर ऐेंड बोल्ड लिप्स

रैट्रो इरा की अभिनेत्रियों के जलवों को अपने फैस्टिवल में मिक्स करना चाहती हैं, तो यह लुक आप के लिए बिलकुल परफैक्ट है:

स्टैप-1

अपनी आंखों पर मैटेलिक ब्लू, ब्लैक, ग्रीन या कौपर शेड से विंग्ड लाइनर लगाएं और वाटर लाइन पर ब्लैक आई पैंसिल के बजाय व्हाइट पैंसिल का इस्तेमाल करें. विंग्ड लाइनर की सब से बड़ी खासीयत यह है कि आप अपने लुक को अपनी मरजी के मुताबिक लाइट या लाउड दिखा सकती हैं.

स्टैप-2

फेस पर क्लीयर लुक के लिए मूज व रोज टिंट जगाने के लिए ब्लशऔन जरूर लगाएं.

स्टैप-3

बोल्ड लिप्स आप को कौन्फिडैंट एहसास देते हैं. ऐसे में आप रैड, कोरल और हौट पिंक जैसे फैशनेबल शेड्स को अपनी लिपस्टिक के तौर पर चुन सकती हैं.

स्टैप-4

बालों में फिशटेल या रिवर्स फिशटेल बनाएं. चमकीली इस रात की चमक को अपने बालों पर जगाने के लिए पर्ल, स्वरोस्की या नग जडि़त स्टड्स को चोटी के बीच में भी लगा सकती हैं.

ऐलिगैंट सोशलाइट लुक

किसी खास अवसर के लिए कुछ हट कर और शानदार मेकअप की तलाश में हैं, तो ऐंलिगैंट लुक आप के लिए सही चयन होगा. आजकल लिप मेकअप पर काफी फोकस किया जा रहा है.

स्टैप-1

चेहरा फेसवाश से साफ करने के बाद थपथपा कर सुखाएं. फिर एसपीएफ युक्त मौइश्चराइजर लगाएं. इस के बाद अपनी रंगत के मुताबिक बेस लगाएं. अच्छी तरह ब्लैंड करें ताकि पैची नजर न आए.

स्टैप-2

अब आंखों को डिफाइन करने के लिए उन के भीतरी कोनों से ले कर लैशलाइन बरौनियों के आखिरी कोने तक वन स्ट्रोक डिफाइनिंग आईलाइनर लगाएं. पलकों पर न्यूट्रल कौपर आईशैडो लगाएं. अच्छी तरह ब्लैड करें. बरौनियों को घना और आकर्षक दिखाने के लिए परफैक्ट मसकारे के 2 कोट लगाएं.

मसकारा लगाते समय नीचे देखें और मसकारा ब्रश को बरौनियों पर रोल कर के लगाएं. इस से मसकारा हर लैश पर लग जाएगा. एक जगह जमा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- इन 5 Tips से पाएं सफेद बालों से छुटकारा

स्टैप-3

थोड़ा ग्लैम टच देने के लिए उसी शेड का एक लिप बाम होंठों पर लगाएं. यह न सिर्फ अतिरिक्त चमक देगा, बल्कि लिप कलर को लंबे समय तक टिका रहने में मदद भी करेगा. गोल्डन स्पार्कल लिप्स के लिए ब्रोंज शिमर न्यूड लिए ग्लौस लगाएं.

स्टैप-4

होंठों को आकर्षक बनाने के लिए स्टैंडआउट लिप बाम से मोटी रेखा (आउटलाइन) बनाएं. बीच का हिस्सा खाली रहने दें. कुछ सैकंड बाद उसी शेड को बीच की खाली जगह पर अच्छी तरह भरें.

स्टैप-5

इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नाखूनों पर वैल्वेट रोप नेल इनैमल लगाएं.

स्टैप-6

ब्लो ड्राई करने के बाद टोंग की सहायता से कर्ल करें. सारे बालों को उंगलियों की सहायता से पीछे की तरफ ले जाएं और क्लचर से टक करें.

ब्रोंज क्रेज

आंखों और गालों पर किया जाने वाला यह मेकअप स्टनिंग लुक देता है.

स्टैप-1

फेस पर बीबी क्रीम लगाएं और ब्लशऔन के बजाय चीक्स पर ब्राउंजिंग करें. ऐसा करने से आप का चेहरा पतला नजर आएगा.

स्टैप-2

ब्रोंज शेड के आईशैडो के साथ अपनी आइज को ब्रोंज टच दें.

स्टैप-3

आइज के आउटर कौर्नर पर ब्राउन शेड से कंटूरिंग करने के बाद आंखों के नीचे काजल स्मज कर के लगाएं. अपने लुक को सैक्सी लुक देने के लिए लाइनर व मसकारा जरूर लगाएं.

स्टैप-4

ब्रौंजिश शेड की लिपस्टिक लगा कर लिप्स को स्टनिंग लुक दें. बालों में सौफ्ट कर्ल्स करवा लें. चेहरे पर बाल न आएं, इस के लिए साइड पार्टीशन कर के कोई भी सुंदर सी क्लिप लगा लें.

कलर स्मोकी

रियल और फ्लालैस लुक के लिए स्मोकी मेकअप का चलन बढ़ रहा है.

स्टैप-1

अपनी स्किन को फ्लालैस लुक देने के लिए टिंटिड मौइश्चराइज लगा लें. ऐसा करने से स्किन मौइश्चराइज्ड व स्किनटोन इवन नजर आएगी.

स्टैप-2

गालों पर पीच शेड का ब्लशऔन लगाएं, साथ ही चीक्स पर हाईलाइट जरूर करें.

स्टैप-3

फैशन और लेटैस्ट मेकअप मंत्र के अनुसार आप अपनी ड्रैस से मैचिंग कलर को आंखों पर ऐड कर के उसे ब्लैक या ग्रे शेड के साथ मर्ज कर दें. ऐसा करने से आप की आंखों पर कलर स्मोकी लुक छा जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्किन रूटीन में शामिल करें हाइड्रेटर्स

स्टैप-4

क्योंकि आई मेकअप डार्क है, तो ऐसे में चेहरे पर मेकअप का बैलेंस बनाए रखने के लिए लिप्स पर लाइट शेड जैसे बेबी पिंक या लाइट पीच ही लगाएं.

स्टैप-5

इन दिनों मैसी लुक इन है. ऐसे में आप बालों में मैसी साइड लो बन बना सकती हैं. चेहरे पर मेडअप लुक के बजाय नैचुरल लुक लाने के लिए जूड़े से कुछ लटों को जरूर निकाल दें. ऐसा करने से चेहरे पर रियल लुक नजर आएगा.

इशिका तनेजा

ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर, एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक

Diwali Special: 5 फैस्टिव मेकअप टिप्स से बनाएं लुक को खास

फैस्टिव सीजन के शुरू होते ही लोगों के दिलों में उत्साह और ऊर्जा का संचार होने लगता है. ऐसे समय में हर लड़की चाहती है कि उस का मेकअप कुछ खास हो ताकि वह दूसरों से अलग दिखे. आइए, एल्पस ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी की डाइरैक्टर  भारती तनेजा से जानते हैं फैस्टिव मेकअप के डीआईवाई टिप्स:

1. मेकअप प्राइमर

मेकअप की शुरुआत में आप पहले अपने स्किन की क्लींजिंग व टोनिंग कर के तैयार करें. फैस्टिव मूड ऐक्साइटमैंट से भरा होता है, जिस कारण पसीना भी काफी आता है. अत: मेकअप का वाटरप्रूफ होना जरूरी है. इसलिए आप फैस्टिव मेकअप के लिए वाटरप्रूफ प्रोडक्ट  यूज करें.

स्किन की क्लीजिंग व टोनिंग करने के बाद आप मेकअप सीरम या प्राइमर (प्री बेस) अप्लाई करें. उस के बाद बेहद लाइट बेस लगाएं ताकि आप की अनइवन स्किन टोन नजर न आए. मेकअप बेस के लिए मार्केट में कई तरह के फाउंडेशन उपलब्ध हैं, जो स्किन को अलगअलग फिनिश देते हैं. फाउंडेशन आप की स्किन टोन से ज्यादा लाइट या ज्यादा डार्क नहीं होना चाहिए. इसे अप्लाई करने के लिए उसे उंगलियों पर लगा कर छोटेछोट डौट चेहरे पर, माथे पर, गालों पर, ठोड़ी पर लगाइए. अब ब्लैंडिंग स्पंज से फाउंडेशन को अच्छी तरह स्किन पर ब्लैंड कर लीजिए. यह बिना धब्बे छोड़े फाउंडेशन को अच्छी तरह पूरे चेहरे पर लगाने में मददगार रहता है. फाउंडेशन के बाद ब्लैंडिंग स्पंज से हलका पाउडर लगाएं ताकि आप का फांडेशन सैट हो जाए.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल्स पर आई मेकअप से दिखें ग्लैमरस 

2. बोल्ड आई मेकअप

बेस तैयार करने के बाद बारी आती है आई मेकअप की. दीवाली पर बोल्ड मेकअप करने से कतराएं नहीं, क्योंकि फैस्टिवल्स पर ऐसा मेकअप ही अच्छा लगता है. काजल, आईलाइनर और आईशैडो का प्रयोग कर अपनी आंखों को और खूबसूरत बनाएं. यदि आंखों के पास के काले घेरों को छिपाना है तो एक शेड डार्क कंसीलर लगाएं.

जरूरी नहीं है कि जिस रंग के कपड़े पहने हों उसी रंग का आईशैडो लगाया जाए. हलका शिमरी शैडो हर लुक के साथ अच्छा लगता है. शिमरी शैडो के अलावा आप नैचुरल ब्राउन, बेज आईशैडो भी लगा सकती हैं. ऐसे आईशैडो के साथ कलरफुल लाइनर लगाएं. आईशैडो ब्रश से इसे अपनी आईलिड पर लगाएं और ब्लैंड करें. अगर और ड्रामैटिक लुक चाहिए तो एक डार्क शेडशैडो को आंखों के आउटर कौर्नर से क्रीज से शुरू कर के कोनों में ब्लैंड कर लें.

अगर आप रात को मेकअप कर रही हैं, तो मसकारे का डबल कोट लगाना सही रहेगा. फिर आईब्रोज को आईब्रो पैंसिल की सहायता से शेप दें. यदि आप आईशैडो नहीं लगाना चाहतीं तो आंखों को केवल कलरफुल लाइनर से सजाएं. आखिर में काजल से आंखों को दें कजरारा लुक.

3. कंसीलर

मेकअप के समय डार्क और  झांइयां बहुत परेशान करती हैं. एक अच्छे कंसीलर की मदद से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स या पिंपल्स के निशान छिप सकते हैं. कंसीलर को आंखों के नीचे त्रिकोण के आकार में लगाएं. इस से आंखों पर फोकस जाएगा और चेहरे पर निखार भी आएगा. कंसीलर को होंठों के किनारों पर भी लगा सकती हैं. इसे लगाने से स्किन एकजैसी दिखाई देती है. स्किन में जो पहले दागधब्बे दिखाई देते थे वे इस के बाद दिखाई नहीं देंगे.

4. हाइलाइटर

आप चाहें तो अपने चेहरे को डामेंशन देने के लिए एक अच्छा हाइलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. अपने चेहरे के हाई पौइंट्स जैसे चीक बोंस, नाक की रिज, ठोड़ी पर थोड़ा हाइलाइटर लगाएं. हां, अगर आप को धूप में जाना हो तो इस का इस्तेमाल जरा संभल कर करें.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है बौडी पौलिशिंग के फायदे और इसे करने का सही तरीका

5. ब्लशर

ब्लशर की हलकी सी लाली आप के  चेहरे को सौफ्ट और ग्लोइंग बनाएगी. ब्लशर को गालों के बीचोंबीच लगाने से बचें. ब्लश को ऐप्पल औफ चीक यानी गालों के ऊपर की तरह लगाएं. ऐसा करने के लिए आप यह ट्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं. हलका सा ब्लश ब्रश में लें, ब्रश  झटक कर ऐक्स्ट्रा प्रोडक्ट को  झाड़ लें, फिर मुसकराएं.

सजना है मुझे खुद के लिए

हैन शीर्षक कुछ अलग सा. पर अब वह जमाना नहीं रहा जब महिलाएं सजना के लिए सजें. उन्हें तो खुद का वजूद थामे हुए चलते जाना है, जिंदगी के हर मुकाम या पड़ाव को पार करने के लिए. हर महिला को खुद पर विश्वास करना होता है और इस विश्वास को पाने के लिए मेकअप यानी शृंगार महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

मेकअप शब्द सुनते ही दिमाग में रंगबिरंगी लिपस्टिक, लिपेपुते चेहरे घूम जाते हैं, पर मेकअप का असली उद्देश्य होता है कमियों को छिपाना, उन नैननक्शों को उभारना जो आप की खूबसूरती में चारचांद लगाते हैं.

मैं खुद 40 का पड़ाव पार कर चुकी हूं और एक बात बहुत विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हर उम्र की जैसे अलगअलग जरूरतें होती हैं, उसी तरह हर उम्र के साथ आप को अपने सौंदर्यप्रसाधन भी बदलने पड़ते हैं. अधिकतर महिलाएं एक ही प्रकार का फाउंडेशन या फेस पाउडर अथवा लिपस्टिक का शेड प्रयोग करती रहती हैं. मगर जरा सोचिए तो सही कि जब आप की स्किन उम्र के साथ बदल जाती है तो आप एक ही प्रकार के सौंदर्यप्रसाधन कैसे प्रयोग कर सकती हैं?

उम्र चाहे 6 वर्ष की हो या 60 वर्ष की आईना हर महिला का सब से करीबी साथी होता है, यही उसे उस के साथ हो रहे बदलावों से सब से पहले परिचित कराता है, तो क्यों न हम भी अपने इस साथी के हाथ में हाथ डाल कर अपने सौंदर्यप्रसाधन चुनें ताकि हम जीवन के हर पड़ाव पर सुंदर और गरिमामयी लगें. जानें उम्र के अनुसार सुंदर दिखने के टिप्स:

1 से 10

प्यारी सी आरवी को अपनी मौसी की शादी में सब से सुंदर दिखना है उस की उम्र है केवल 7 साल. आप सोच रही होंगी, 7 साल की बच्ची और मेकअप. मगर यह तो सब महिलाओं, लड़कियों का मौलिक हक है. 1 से 10 साल की आयु तक की खूबसूरत परियां निम्नलिखित प्रयोग सौंदर्यप्रसाधनों में कर सकती हैं:

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: हेयर स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल

– इस उम्र में स्किन वैसे ही इतनी कोमल और सुंदर होती है कि रोज नहाने के लिए कोई भी मृदु साबुन और मृदु शैंपू का ही प्रयोग करें.

– भूल कर भी होंठों पर किसी लिपस्टिक का प्रयोग न करें. इस उम्र में होंठ कुदरती गुलाबी होते हैं. अगर होंठ फटने की समस्या हो तो रात को सोने से

पहले ग्लिसरीन का प्रयोग अवश्य करें. 7 साल की आयु में अगर बेटी लिपस्टिक लगाने की

जिद करे तो उसे लिपजैल की दुनिया से परिचित कराएं, कोशिश करें कि वह न्यूड लिपजैल का ही प्रयोग करे.

– सुबहशाम फेस वाश से चेहरा धोने की आदत जरूर डालें. खूबसूरत स्किन की शुरुआत इसी उम्र से होती है और हर प्रकार की स्किन को सांस लेने के लिए सफाई की आवश्यकता होती है.

11 से 17

आज मृदु का जन्मदिन है. उस की बहुत सारी सहेलियां और मित्र आए हुए थे. मृदु ने पर्पल रंग की ड्रैस पहनी थी. जैसे कि किशोरावस्था में होता है, उस के गालों पर भी थोड़ेथोड़े ऐक्ने थे, जिन्हें छिपाने के लिए उस ने अपनी मम्मी के फाउंडेशन का प्रयोग किया था. पर्पल ड्रैस के साथ पर्पल लिपस्टिक और ढेर सारा मसकारा उस के चेहरे को हास्यास्पद और बहुत बड़ा दिखा रहा था.

दरअसल, किशोरावस्था का समय बड़ा नाजुक होता है. उस समय प्रयोग किए गए सही प्रसाधन आप को आगे के लिए भी तैयार करते हैं.

किशोरावस्था में क्लींजर ऐस्ट्रिंजैंट और टोनर का बहुत महत्त्वपूर्ण रोल होता है. तीनों ही प्रोडक्ट आप की स्किन के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं, क्योंकि स्किन बहुत ही तैलीय होती है. रोमछिद्र बंद हो बाद में एक्नों का रूप धारण कर लेते हैं.

सनस्क्रीन इस्तेमाल करने से कतई गुरेज न करें. इस उम्र में स्किन बहुत तैलीय होती है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रसाधन नौनकोमोडेजीनिन हो. मतलब कि वह आप के रोमछिद्रों को बंद न करे. सनस्क्रीन से बेहतर कोई और विकल्प नहीं. यह स्किन को बेहतर सुरक्षा देगा और जिंक औक्साइड युक्त सनस्क्रीन के प्रयोग से ऐक्ने भी कम होते हैं.

ऐक्ने हों तो उन्हें छिपाने के लिए फाउंडेशन की जरूरत नहीं है. उन के साथ छेड़छाड़ की आवश्यकता नहीं. पर स्नस्क्रीन हर हाल में लगाना है, क्योंकि ऐक्ने सूर्य की किरणों के प्रभाव में आ कर ही गहरे काले दाग छोड़ते हैं. सनस्क्रीन इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है.

इस उम्र में कलर्ड लिपजैल अच्छा लगता है पर भूल कर भी सस्ते उत्पाद होंठों पर न लगाएं. साल में भले एक खरीदें पर बेहतर प्रोडक्ट ही लगाएं.

विवाह या किसी और समारोह में पिंक लिपस्टिक, एक कोट मसकारा, गहरा काजल और सनस्क्रीन के ऊपर लगाई गई एक पतली सी परत कौंपेक्ट की काफी है. आप इस उम्र में वैसे ही बहुत आकर्षक लगती हैं. ऐक्ने होने के बावजूद स्किन में अलग लुनाई होती है.

अनुभा का विवाह तय हो गया था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्याक्या तैयारी करे, कैसे अपने वैनिटी बैग को अपडेट करे. दरअसल, अनुभा के लिए मेकअप का मतलब होता है फाउंडेशन, कौंपैक्ट पाउडर, लिपस्टिक और काजल. जब वह प्रसाधन खरीदने बाजार गई तो वह तो अच्छा हुआ उस के साथ उस की राधा दीदी भी चली गईं. उन्होंने उसे इतने उपयोगी सुझाव दिए कि अनुभा हैरान रह गई. चलिए, आप भी राधा दीदी के सुझावों से रूबरू हो लें:

– फाउंडेशन खरीदने से पहले उसे हाथ की स्किन पर लगा कर जरूर देखें. जो फाउंडेशन आप की हाथ की स्किन में घुलमिल जाता है वही आप की स्किन के लिए अनुकूल है. आजकल बीबी क्रीम का भी बोलबाला है. अगर फाउंडेशन का प्रयोग नहीं करना चाहतीं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है.

– आप नई दुलहन हैं तो एक लाल, गुलाबी, महरून, रानी और कौफी शैड की लिपस्टिक आप के पास अवश्य होनी चाहिए. पर इन सब के भी बहुत शेड्स होते हैं. गहरे रंग गहरी रंगत के लिए और हलके रंग हलकी रंगत पर ही अधिक फबते हैं. मैट, ग्लौसी और क्रीम बेस्ड लिपस्टिक के शेड्स वैनिटी बैग में अवश्य होने चाहिए जिन्हें आप मौके के हिसाब से प्रयोग कर सकती हैं.

– मसकारा आप की पलकों को और अधिक लंबा और घना दिखाता है और आंखों को ड्रामैटिक लुक भी देता है. किसी भी अच्छी कंपनी के मसकारे का ही प्रयोग करें और एक मसकारा ही काफी है, क्योंकि यह बहुत जल्दी सूख जाता है.

– आईलाइनर आप की आंखों को सुंदर बनाने में विशेष भूमिका निभाता है. वाटरप्रूफ लिक्विड आईलाइनर बेहतर विकल्प है. आईलाइनर हमेशा बाहरी कोने से भीतर की तरफ लगाएं.

– आंखों को दिन में डीप और रात में तेज रंगों के आईशैडो से रंग सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: जब लगना हो खास तो ऐसे करें मेकअप

– रात को सोने से पहले मेकअप जरूर हटा लें और कोई भी लाइट नाइट क्रीम स्किन पर रहने दें.

18 से 35

देखते ही देखते अनुभा के विवाह को 5 वर्ष बीत गए और उस की गोद में एक प्यारा सा बेटा भी आ गया. अनुभा अब 32 वर्षीय महिला थी. राधा दीदी के बताए सारे टिप्स का वह पालन कर रही थी पर न जाने क्यों उस की स्किन में अब वह पहले जैसी बात नहीं रही थी. बेटे के जन्म के बाद पिगमैंटेशन की समस्या भी हो गई थी.

वह फिर राधा दीदी के घर गई. राधा दीदी ने उसे फिर समझाया कि अनुभा जब तुम्हारी शादी हुई थी तब तुम 25 वर्ष की थीं और अब तुम 30 पार कर चुकी हो तो थोड़ा सा बदलाव करना पड़ेगा.

– 30 साल के बाद धीरेधीरे विटामिन सी सीरम से दोस्ती कर लें. यह एक बेहतर ऐंटीऔक्सीडैंट होता है, जो स्किन की रक्षा महीन लकीरों और ऐज स्पौट से करता है. इस का प्रयोग रात में अवश्य करें.

– बाहर जा रही हों या नहीं, सनस्क्रीन अवश्य प्रयोग करें. यह भी आप की स्किन को जवां दिखाने में मदद करता है, क्योंकि यह धूप से होने वाले ऐज स्पौट्स को रोकता है.

– ग्लौसी से ज्यादा मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें.

– अंडर आई सीरम का भी प्रयोग 30 साल पश्चात अवश्य करें.

– आप को स्मोकी आईज का लुक चाहिए या थोड़ा ड्रामैटिक यह आप का निर्णय है या बस जो भी प्रोडक्ट आप की

आंखों को छुए उस की गुणवत्ता जरूर जांच लें. आई शैडो का रंग सावधानी से चुनें. गलत रंग का प्रयोग आप को जोकर भी दिखा सकता है.

– पिगमैंटेशन की समस्या हारमोनल इंबैलेंस के कारण होती है पर इस की अनदेखी न करें. किसी अच्छे कंसीलर की मदद से आप उसे छुपा सकती हैं. फिर उस के ऊपर एक कोट फाउंडेशन लगा कर अपने रंग से मिलाजुला सकती हैं.

स्थाई रूप से छुटकारा पाने के लिए आप सीरम या ऐंटीऔक्सीडैंट अवश्य ही रात को प्रयोग करें. धीरेधीरे ही सही पर फर्क अवश्य पड़ेगा.

36 से 50

जब नारी 36वें साल में कदम रखती है तो उस का मेकअप का तरीका किशोरावस्था और युवावस्था से भिन्न होता है. 40 की उम्र तक आतेआते स्किन थोड़ी सी थकी और रूखी हो जाती है और यह बहुत ही सामान्य है. इस का मुख्य कारण होता है कोलोजन की कमी. मगर थोड़े से प्रयास के आप फिर से अपनी स्किन का ग्लो वापस पा सकती हैं:

– प्राइमर का प्रयोग करें जो आप की स्किन को एक समतल रूप देता है. पर ध्यान रखें कि प्राइमर हाइड्रेटिंग हो नहीं तो आप की स्किन की महीन रेखाएं बहुत ही स्पष्ट हो उठेंगी.

– फाउंडेशन की एक सही परत चेहरे से काफी सालों को कम कर देगी पर इस बात का ध्यान रखें कि फाउंडेशन आप की स्किन से मेल

खाता हो नहीं तो आप का चेहरा बहुत ही हास्यास्पद लगेगा.

– किसी भी अच्छे कंसीलर की मदद से आंखों के इर्दगिर्द काले घेरों और अगर पिगमैंटेशन के धब्बे हों तो आराम से छिपा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बिजी लाइफ में बेहद काम के हैं ये 5 हेयर हैक्स

– लिपस्टिक लगाने से पहले आप होंठों की ड्राई स्किन को बहुत ही सौम्य स्क्रब की मदद से हटा सकती हैं. फिर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का प्रयोग करें और बाद में लिपलाइनर और लिपस्टिक की मदद से अपने होंठों को पसंदीदा रंग से रंग दें.

50 के बाद

आज दामिनी ने अपने 50 साल पूरे कर लिए थे और उस ने इस उपलक्ष्य में एक पार्टी आयोजित करी थी. सभी लोग यह सोच कर जा रहे थे कि एक प्रौढ़ स्त्री से मुलाकात होगी पर यह क्या वहां तो ऐसा लगा दामिनी नहीं उस की छोटी बहन हो. वह हलके मेकअप में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. जब उस की सहेलियों ने राज जानना चाहा तो उस ने मूलमंत्र बताया-‘लैस इज मोर.’

– इस उम्र में प्राकृतिक रूप से स्किन ढीली हो जाती है. ऐसे में अच्छे मौइस्चराइजर से उसे हाइड्रेट रखें. सीरम का प्रयोग अब दिन में 2 बार कर सकती हैं.

– सनस्क्रीन से दोस्ती बरकरार रखें पर यह ध्यान रखें कि वह क्रीम बेस्ड हो, ऐसे ही फाउंडेशन भी लिक्विड और क्रीम बेस्ड होना चाहिए नहीं तो स्किन बहुत ही रूखी और अनाकर्षक लगेगी.

– आंखों और होंठों के लिए डीप कलर अच्छे रहेंगे. उम्र बढ़ने के साथसाथ होंठ भी पतले हो जाते हैं. अत: लिपग्लौस की मदद से उन्हें थोड़ा भरा हुआ और ग्लौसी दिखा सकती हैं.

दीवाली पार्टी के लिए ऐसे करें मेकअप

दीवाली पर हर तरफ उत्साह का माहौल होता है. ऐसे में मेकअप भी कुछ खास होना चाहिए. यह समय उम्र से कम दिखने का भी होता है यानी मेकअप ऐसा हो जो चेहरे की झुर्रियों को खत्म कर बेहतर लुक दे. सही तरह से और सही मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से चेहरे का जवां लुक वापस आ जाएगा और आप उम्र से कम दिखने लगेंगी.

विग्रो मेकअप स्टूडियो की ब्यूटी ऐक्सपर्ट कविता तिलारा कहती हैं, ‘‘मेकअप तभी अच्छा दिखेगा जब वह त्वचा और फैस के अनुसार अच्छी तरह किया जाए. मेकअप का मतलब खूब गहरी लिपस्टिक लगाना, भौंहें पतली होना और मोटा फाउंडेशन लगाना नहीं होता है. मेकअप चेहरे की खूबियों को निखारने और कमियों को छिपाने की कला का नाम है. उम्र का असर चेहरे पर सब से पहले दिखता है. अत: इसे मेकअप से कम करना ही सही मानों में असली मेकअप कहलाता है. फैस्टिवल मेकअप कुछ ऐसा होना चाहिए जो आप को अलग दिखाए.’’ आइए, जानते हैं कविता तिलारा से कुछ खास मेकअप टिप्स:

1. फ्रैशनैस दे ब्लशर

ब्लशर केवल उन महिलाओं के लिए ही जरूरी नहीं जो उम्र से कम दिखना चाहती हैं वरन उन के लिए भी जरूरी होता है जो कम उम्र हैं. ब्लशर चेहरे को ताजगी से भर देता है. इस के लिए ब्लशर का सही उपयोग करना जरूरी होता है. इसे गालों की उभरी हड्डियों पर लगाएं. ब्रश की सहायता से गोलाई में घुमाते हुए हेयरलाइन की ओर ले जाते हुए हलका करते लगाएं. इस से किसी भी तरह की धारियां नहीं बनेंगी. पीच पिंक सब से अच्छा कलर होता है. गालों का लटका लुक छिपाने के लिए सफेद शिमरी शैडो गालों की हड्डियों के ऊपर की ओर लगाएं. ग्लो करता मेकअप अच्छा लगता है पर इस में चिकनापन नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- WINTER में ऐसे करें डार्क शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल

2. स्माइल को खुबसूरत बनाएं होंठ

उम्र के साथसाथ होंठों की स्किन में भी बदलाव आता है. इस की वजह से लिपस्टिक का जो कलर कम उम्र में आप को ग्लैमरस बनाता था बढ़ती उम्र में खराब दिखने लगता है. विंटर सीजन में होंठों पर जमने वाली पपड़ी होंठों की लिपस्टिक को खराब कर देती है. इस से बचने के लिए रात में सोने से पहले होंठों पर वैसलीन या लिप क्रीम जरूर लगा लें.

होंठों पर गुलाबी पेस्टल या पारदर्शी मौइस्चराजिंग लिपस्टिक अलग लुक देगी. इसे गहरा न करें. केवल 1 कोट ही लगाएं. इस से होंठ नैचुरल दिखेंगे. अगर होंठों का कलर गुलाबी नहीं है, वे ताजगी भरे नहीं दिखते हैं तो पारदर्शी लिपस्टिक या लिप ग्लौस का प्रयोग न करें. गुलाबी रंग की लिपस्टिक पर लिप्स ग्लौस का प्रयोग अच्छा रहेगा.

दीवाली पर चारों तरफ जगमगाती रोशनी होती है. ऐसे में निचले होंठ के बीच वाले भाग की धारी में लिप ग्लौस की लकीर खींच दें. जब इस पर लाइट पड़ेगी तो आप की मुसकान अलग अंदाज में दिखेगी.

3. आई मेकअप बनाए आखें नशीली

आई मेकअप में स्मोकी लुक हमेशा हौट ट्रैंड माना जाता है. मेकअप में कुछ बदलाव कर के स्मोकी आंखों को चमकीला बनाया जा सकता है. सही आई मेकअप के लिए आंखों की ऊपरी बरौनियां नीचे की बरौनियों से हमेशा गहरी होनी चाहिए. इस के लिए पतली नोक वाले आईलाइनर ब्रश का प्रयोग करें. स्मोकी आंखों को चमकीला बनाने के लिए निचली आईलैशेज पर पर्ल की रंगत वाले ब्रौंज लिपग्लौस को आई लाइनर ब्रश से लगाएं. उंगली के सहारे लिप ग्लौस को भी आंखों पर लगाया जा सकता है. इस का प्रयोग सावधानी से करें. यह आंखों के अंदर न लगने पाए.

आंखें तब और सुंदर दिखेंगी जब बरौनियां घनीघनी होंगी. इन्हें घना दिखाने के लिए इन की जड़ों तक में मसकारा लगाएं. मसकारे का दूसरा कोट बहुत हलका होना चाहिए. अगर आईलैशेज घनी हैं तो उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है.

4. खास बनाता हेयरस्टाइल

परफैक्ट मेकअप के बाद सब से जरूरी है कि आप का हेयरस्टाइल भी ऐसा हो, जिसे देख कर लोग वाहवाह कर उठें. फैस्टिवल के हिसाब से हेयरस्टाइल बनाना ठीक रहेगा. अगर आप दिन में कहीं जाने वाली हैं तो बालों को बांध लें या फिर आसान हेयरस्टाइल बनाएं. अगर शाम की पार्टी में लहराते बालों के साथ जाना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि बाल कंडीशन किए हों. इस में कोई हलका हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं. अगर कुछ खास दिखना चाहती हों तो बालों में कुछ देर के लिए रोलर लगाएं. रोलर निकालने के बाद हेयर स्प्रे से बालों को सैट कर लें.

पार्टी धमाकेदार और खास हो तो बाल खुले न रखें. इस से आप जल्दी थकीथकी नजर आने लगेंगी. बालों को नए स्टाइल में संवारें. चोटी, जूड़ा या हेयर क्लिप की मदद से बालों को बांधें. बंधे बाल फेस को सुंदर और ताजगी भरा बनाते हैं. फ्रैंच प्लेट या फ्रैंच जूड़ा फैस्टिवल में आप को अलग अदांज में दिखाएगा.

5. नेल जो लूट लें दिल

अगर आप पार्टी में औरों से अलग दिखना चाहती हैं तो नेल आर्ट का प्रयोग कर सकती हैं. आप के हाथों पर कितने लंबे नाखून अच्छे लगते हैं, इस बात का ध्यान रख कर ही नेल आर्ट का प्रयोग करें. नेल को सही शेप में लाने के बाद अंदर की तरफ फाल्स नेल के साथ चिपकाया जाने वाला पदार्थ जरूरत के हिसाब से लें. व्हाइट नेल पेंट लगाने के बाद उसे सूखने दें. इस के बाद इस पर नेल आर्ट की जो डिजाइन चाहती हों उसे लगाएं.

आगे से चौड़े नाखून खूब पसंद किए जाते हैं. ये टूटते कम हैं. इन का सपाट लुक अच्छा लगता है. इन्हें शेप दे कर आगे से अंडाकार कर लें. न्यूड नेल्स आप को फैशन का अलग अंदाज देंगे. हाथों की ही तरह पैरों के नेल्स को भी सही देखभाल और मेकअप की जरूरत होती है.

इस के लिए मैनीक्योर और पैडीक्योर कराएं. इस के बाद नाखूनों पर पारदर्शी नेलपौलिश लगाएं. अपनी स्किन टोन से मैच करती नेलपौलिश लगाएंगी तो बेहतर रहेगा. हलके रंग की नेलपौलिश भी नाखूनों को चमक देती है.

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक लगाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

6. खुशबू जो मदहोश कर दे

फैस्टिवल सीजन में मौसम गुलाबी होने की वजह से पसीना कम आता है. इस के बाद भी आप के आसपास लोगों को आप की खुशबू का एहसास तो होना ही चाहिए. इस के लिए अपनी पसंद के परफ्यूम का प्रयोग करें.

फैस्टिवल पार्टी के लिए वुडी या औरियंटल सैंट का प्रयोग करें. हलकी खुशबू वाले परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है. परफ्यूम के अलावा यूडी टौयलेट और यूडी क्लोन का प्रयोग भी कर सकती हैं.

यूडी क्लोन में ऐसैंशियल औयल 4% और यूडी टौयलेट में 8% होता है. ये लाइट खुशबू में आते हैं, जिस की वजह से ये 2 घंटे तक प्रभावशाली रहते हैं. ये परफ्यूम स्प्रे और बोतल दोनों में आते हैं. यूडी परफ्यूम में ऐसैंशियल औयल 20% से ज्यादा होता है. इस की खूशबू 3-4 घंटे तक बनी रहती है. ऐसैंशियल औयल ज्यादा होने से इस की कीमत भी ज्यादा होती है. बौडी परफ्यूम को शरीर के वार्म पौइंट्स यानी गरदन और कलाई पर लगाना चाहिए.

त्यौहारों के लिए खुद को ऐसे करें तैयार

त्यौहारों के आगमन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आप की तैयारियों की शुरुआत भी हो जानी चाहिए. क्योंकि जब तैयारियों में दम होगा तभी तो आप के रंगरूप पर त्यौहारों का ग्लो नजर आएगा. त्यौहारों पर औरों से अलग दिखने के लिए जानिए कौस्मैटोलौजिस्ट व एल्पस कौस्मैटिक क्लीनिक की फाउंडर डायरैक्टर भारती तनेजा से कुछ फैस्टिव मेकअप टिप्स, जिन पर गौर कर त्यौहार के मौके पर जब आप शृंगार कर के घर से बाहर निकलेंगी तो लोग आप को देखते ही रह जाएंगे.

फेशियल चार्म

अपनी स्किन की चमक को त्यौहारों की चमक के साथ मिलाने के लिए समयसमय पर स्किन के अनुरूप फेशियल करवाएं. वैसे इन दिनों के लिए गोल्ड फेशियल काफी अच्छा रहता है. इस तकनीक में एक विशेष स्क्रबर मशीन की मदद से डैड सैल्स को रिमूव किया जाता है और फिर मशीन द्वारा फलों के रस और गोल्ड सौल्यूशन को स्किन के भीतर गहराई तक पहुंचाया जाता है. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और रक्त में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. यह फेशियल फैस्टिवल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही करवा लें. ताकि पूरा फैस्टिव सीजन आप को चेहरा चमकतादमकता रहे.

ये भी पढ़ें- अगर ब्लीच के बाद होती है जलन तो ऐसे करें इलाज

घरेलू उपाय: 1 चम्मच सूजी को गरम दूध में मिला कर अच्छी तरह फेंट लें. गाढ़ा हो जाने पर 2 बूंद नीबू का रस व 2 बूंद शहद मिला कर चेहरे पर अप्लाई करें. सूख जाने पर चेहरे को पानी से धो लें. आप को थोड़ी देर में ही अपना चेहरा ग्लोइंग नजर आने लगेगा.

बौडी ग्लो

एक तरफ जहां त्यौहारों की शौपिंग के लिए मन उत्साहित होता है वहीं दूसरी तरफ इन तैयारियों के चलते शरीर थक कर चूर भी हो जाता है. दिनभर तेज धूप में रहने के कारण टैनिंग हो जाती है. अत: बौडी को टैन फ्री व रिलैक्स करने के लिए बौडी स्क्रबिंग करवाना ठीक रहता है. इस से स्किन की मृत कोशिकाएं हटती हैं, साथ ही टैनिंग भी रिमूव हो जाती है, जिस से स्किन के सौफ्ट होने के साथसाथ उस में निखार भी आ जाता है.

घरेलू उपाय: 1 चम्मच बेसन व 2 चम्मच चोकर में चुटकीभर हलदी, नीबू की कुछ बूंदें और मलाई मिला लें. रोज सुबह नहाने से पहले इस पेस्ट को पूरी बौडी पर लगाएं. सूखने पर हलके हाथों से छुड़ा लें. धीरेधीरे बौडी पर ग्लो नजर आने लगेगा.

शाइनिंग बाल

रूखेपन से बाल बेजान से दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में उन्हें सौफ्ट व सिल्की लुक देने के लिए हेयर स्पा जरूरी है. हेयर स्पा करवाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है, डिटौक्सिफिकेशन होता है, हेयर फौल रूकता है और साथ ही बालों को भरपूर पोषण मिल जाता है, जो उन के लिए बहुत जरूरी होता है.

घरेलू उपाय: घरेलू कंडीशनर के तौर पर अंडे में नीबू का रस और जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिला कर बालों में आधा घंटा लगा कर रखें. फिर बालों को शैंपू करें. फिर देखिए आप के शाइनी बाल आप के कौन्फिडैंस को कैसे बढ़ाते हैं.

सौफ्ट हैंड व फुट

त्यौहारों की खूबसूरती में सिर्फ आप का चेहरा व बाल ही नहीं, बल्कि आप के हाथ व पांव भी आकर्षण का केंद्र होते हैं. अत: इन की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए मैनीक्योर व पैडिक्योर करवाती रहें. ऐसा करने से आप के हाथों व पांवों का रंग तो निखरेगा ही, साथ ही वे सौफ्ट भी हो जाएंगे.

घरेलू उपाय: पहले नेलपौलिश को हटा लें. इस के बाद आधा टब कुनकुने पानी में 1 चम्मच शैंपू, 1 चम्मच हाइड्रोजन पैराक्साइड और थोड़ा सा ऐंटीसैप्टिक लोशन डाल कर हाथों को उस में 5 मिनट के लिए डिप कर के रखें. लूफा की मदद से डैड स्किन रिमूव कर दें. आखिर में हाथों पर मौइश्चराइजिंग क्रीम से मसाज कर लें.

घर पर पैडीक्योर करने के लिए आधा टब कुनकुने पानी में 1 चम्मच शैंपू, 1 चम्मच नमक और थोड़ा सा ऐंटीसैप्टिक लोशन डाल कर पैरों को उस में 10 मिनट तक डिप कर के रखें. ऐसा करने से नेल्स सौफ्ट हो जाएंगे. अब स्क्रबर की मदद से डैड स्किन रिमूव कर दें और नेल्स को काट कर फाइल कर लें. इस के बाद क्यूटिकल पुशर की मदद से क्यूटिकल को पुश कर क्यूटिकल कटर से निकाल दें. आखिर में पैरों पर मौइश्चराजिंग क्रीम से मसाज कर लें.

मेकअप से पहले क्लीनिंग

अच्छे मेकअप के लिए साफ और निखरी स्किन पहली जरूरत है. इस के लिए पहले स्किन को क्लीन करें. स्किन को क्लीन करने के लिए आप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. रूई में क्लींजिंग मिल्क डाल कर चेहरे, गरदन व आसपास के एरिया को क्लीन करें. क्लीनिंग के बाद टोनिंग करना बेहद जरूरी है. टोनिंग के लिए अच्छी क्वालिटी के टोनर का इस्तेमाल करें.

टोनिंग के लिए चेहरे पर बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, फिर चेहरे पर मौइश्चराइजर अप्लाई कर के मेकअप करना शुरू करे. फैस्टिव मूड ऐक्साइटमैंट से भरा हुआ होता है, जिस कारण पसीना भी काफी आता है. अत: मेकअप का वाटरपू्रफ होना जरूरी है. इस के लिए आप अपने फेस पर फाउंडेशन लगाएं और उसे सैट करने के लिए कौंपैक्ट का इस्तेमाल जरूर करें.

होंठों को दें खूबसूरत टच

अगर होंठ गुलाब की पंखुडि़यों की तरह हों तो चेहरा बेहद मोहक लगता है. अगर आप चाहती हैं कि आप के होंठ भी ऐसे ही खूबसूरत लगें तो होंठों को लिप लाइनर से शेप दें. अगर होंठ मोटे हैं तो लाइनर नैचुरल लाइन से थोड़ा अंदर की तरफ लगाएं और अगर पतले हैं तो लाइनर होंठों की नैचुरल लाइन से जरा सा बाहर लगाएं.

आई मेकअप

आई मेकअप के लिए वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. अच्छे मेकअप के लिए बेस सब से पहली जरूरत होती है. अगर आप की स्किन पर कोई दाग है तो उस पर कंसीलर लगा कर उसे कंसील कर दें. यदि आंखों के पास के काले घेरों को छिपाना है तो एक शेड डार्क कंसीलर लगाएं.

त्यौहार के अवसर पर आंखों को आकर्षक दिखाने के लिए रैड या मैरून आईशैडो आंखों के नजदीक थोड़ा लाइट और बाहर की तरफ थोड़ा डार्क लगा सकती हैं. अगर आप चाहें तो रात के समय इस के ऊपर गोल्डन कलर की स्पार्कल डस्ट भी लगा सकती हैं. आईब्रोज के नीचे हाईलाइटर लगाएं. शेड्स के अनुसार हाईलाइटर गोल्डन या सिल्वर ले सकती हैं. अब आईलाइनर अप्लाई करें. फिर पलकों को कर्ल कर लें.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

अगर आप रात का मेकअप कर रही हैं तो मसकारा का डबल कोट लगाना सही रहेगा. फिर आईब्रोस को आईब्रो पैसिंल की सहायता से शेप दें. यदि आप आईशैडो नहीं लगाना चाहतीं तो आंखों को कलरफुल लाइनर से सजाएं. आखिर में काजल से आंखों को दें कजरारा लुक.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें