हैन शीर्षक कुछ अलग सा. पर अब वह जमाना नहीं रहा जब महिलाएं सजना के लिए सजें. उन्हें तो खुद का वजूद थामे हुए चलते जाना है, जिंदगी के हर मुकाम या पड़ाव को पार करने के लिए. हर महिला को खुद पर विश्वास करना होता है और इस विश्वास को पाने के लिए मेकअप यानी शृंगार महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
मेकअप शब्द सुनते ही दिमाग में रंगबिरंगी लिपस्टिक, लिपेपुते चेहरे घूम जाते हैं, पर मेकअप का असली उद्देश्य होता है कमियों को छिपाना, उन नैननक्शों को उभारना जो आप की खूबसूरती में चारचांद लगाते हैं.
मैं खुद 40 का पड़ाव पार कर चुकी हूं और एक बात बहुत विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हर उम्र की जैसे अलगअलग जरूरतें होती हैं, उसी तरह हर उम्र के साथ आप को अपने सौंदर्यप्रसाधन भी बदलने पड़ते हैं. अधिकतर महिलाएं एक ही प्रकार का फाउंडेशन या फेस पाउडर अथवा लिपस्टिक का शेड प्रयोग करती रहती हैं. मगर जरा सोचिए तो सही कि जब आप की स्किन उम्र के साथ बदल जाती है तो आप एक ही प्रकार के सौंदर्यप्रसाधन कैसे प्रयोग कर सकती हैं?
उम्र चाहे 6 वर्ष की हो या 60 वर्ष की आईना हर महिला का सब से करीबी साथी होता है, यही उसे उस के साथ हो रहे बदलावों से सब से पहले परिचित कराता है, तो क्यों न हम भी अपने इस साथी के हाथ में हाथ डाल कर अपने सौंदर्यप्रसाधन चुनें ताकि हम जीवन के हर पड़ाव पर सुंदर और गरिमामयी लगें. जानें उम्र के अनुसार सुंदर दिखने के टिप्स:
1 से 10
प्यारी सी आरवी को अपनी मौसी की शादी में सब से सुंदर दिखना है उस की उम्र है केवल 7 साल. आप सोच रही होंगी, 7 साल की बच्ची और मेकअप. मगर यह तो सब महिलाओं, लड़कियों का मौलिक हक है. 1 से 10 साल की आयु तक की खूबसूरत परियां निम्नलिखित प्रयोग सौंदर्यप्रसाधनों में कर सकती हैं:
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: हेयर स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल
– इस उम्र में स्किन वैसे ही इतनी कोमल और सुंदर होती है कि रोज नहाने के लिए कोई भी मृदु साबुन और मृदु शैंपू का ही प्रयोग करें.
– भूल कर भी होंठों पर किसी लिपस्टिक का प्रयोग न करें. इस उम्र में होंठ कुदरती गुलाबी होते हैं. अगर होंठ फटने की समस्या हो तो रात को सोने से
पहले ग्लिसरीन का प्रयोग अवश्य करें. 7 साल की आयु में अगर बेटी लिपस्टिक लगाने की
जिद करे तो उसे लिपजैल की दुनिया से परिचित कराएं, कोशिश करें कि वह न्यूड लिपजैल का ही प्रयोग करे.
– सुबहशाम फेस वाश से चेहरा धोने की आदत जरूर डालें. खूबसूरत स्किन की शुरुआत इसी उम्र से होती है और हर प्रकार की स्किन को सांस लेने के लिए सफाई की आवश्यकता होती है.
11 से 17
आज मृदु का जन्मदिन है. उस की बहुत सारी सहेलियां और मित्र आए हुए थे. मृदु ने पर्पल रंग की ड्रैस पहनी थी. जैसे कि किशोरावस्था में होता है, उस के गालों पर भी थोड़ेथोड़े ऐक्ने थे, जिन्हें छिपाने के लिए उस ने अपनी मम्मी के फाउंडेशन का प्रयोग किया था. पर्पल ड्रैस के साथ पर्पल लिपस्टिक और ढेर सारा मसकारा उस के चेहरे को हास्यास्पद और बहुत बड़ा दिखा रहा था.
दरअसल, किशोरावस्था का समय बड़ा नाजुक होता है. उस समय प्रयोग किए गए सही प्रसाधन आप को आगे के लिए भी तैयार करते हैं.
किशोरावस्था में क्लींजर ऐस्ट्रिंजैंट और टोनर का बहुत महत्त्वपूर्ण रोल होता है. तीनों ही प्रोडक्ट आप की स्किन के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं, क्योंकि स्किन बहुत ही तैलीय होती है. रोमछिद्र बंद हो बाद में एक्नों का रूप धारण कर लेते हैं.
सनस्क्रीन इस्तेमाल करने से कतई गुरेज न करें. इस उम्र में स्किन बहुत तैलीय होती है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रसाधन नौनकोमोडेजीनिन हो. मतलब कि वह आप के रोमछिद्रों को बंद न करे. सनस्क्रीन से बेहतर कोई और विकल्प नहीं. यह स्किन को बेहतर सुरक्षा देगा और जिंक औक्साइड युक्त सनस्क्रीन के प्रयोग से ऐक्ने भी कम होते हैं.
ऐक्ने हों तो उन्हें छिपाने के लिए फाउंडेशन की जरूरत नहीं है. उन के साथ छेड़छाड़ की आवश्यकता नहीं. पर स्नस्क्रीन हर हाल में लगाना है, क्योंकि ऐक्ने सूर्य की किरणों के प्रभाव में आ कर ही गहरे काले दाग छोड़ते हैं. सनस्क्रीन इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है.
इस उम्र में कलर्ड लिपजैल अच्छा लगता है पर भूल कर भी सस्ते उत्पाद होंठों पर न लगाएं. साल में भले एक खरीदें पर बेहतर प्रोडक्ट ही लगाएं.
विवाह या किसी और समारोह में पिंक लिपस्टिक, एक कोट मसकारा, गहरा काजल और सनस्क्रीन के ऊपर लगाई गई एक पतली सी परत कौंपेक्ट की काफी है. आप इस उम्र में वैसे ही बहुत आकर्षक लगती हैं. ऐक्ने होने के बावजूद स्किन में अलग लुनाई होती है.
अनुभा का विवाह तय हो गया था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्याक्या तैयारी करे, कैसे अपने वैनिटी बैग को अपडेट करे. दरअसल, अनुभा के लिए मेकअप का मतलब होता है फाउंडेशन, कौंपैक्ट पाउडर, लिपस्टिक और काजल. जब वह प्रसाधन खरीदने बाजार गई तो वह तो अच्छा हुआ उस के साथ उस की राधा दीदी भी चली गईं. उन्होंने उसे इतने उपयोगी सुझाव दिए कि अनुभा हैरान रह गई. चलिए, आप भी राधा दीदी के सुझावों से रूबरू हो लें:
– फाउंडेशन खरीदने से पहले उसे हाथ की स्किन पर लगा कर जरूर देखें. जो फाउंडेशन आप की हाथ की स्किन में घुलमिल जाता है वही आप की स्किन के लिए अनुकूल है. आजकल बीबी क्रीम का भी बोलबाला है. अगर फाउंडेशन का प्रयोग नहीं करना चाहतीं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है.
– आप नई दुलहन हैं तो एक लाल, गुलाबी, महरून, रानी और कौफी शैड की लिपस्टिक आप के पास अवश्य होनी चाहिए. पर इन सब के भी बहुत शेड्स होते हैं. गहरे रंग गहरी रंगत के लिए और हलके रंग हलकी रंगत पर ही अधिक फबते हैं. मैट, ग्लौसी और क्रीम बेस्ड लिपस्टिक के शेड्स वैनिटी बैग में अवश्य होने चाहिए जिन्हें आप मौके के हिसाब से प्रयोग कर सकती हैं.
– मसकारा आप की पलकों को और अधिक लंबा और घना दिखाता है और आंखों को ड्रामैटिक लुक भी देता है. किसी भी अच्छी कंपनी के मसकारे का ही प्रयोग करें और एक मसकारा ही काफी है, क्योंकि यह बहुत जल्दी सूख जाता है.
– आईलाइनर आप की आंखों को सुंदर बनाने में विशेष भूमिका निभाता है. वाटरप्रूफ लिक्विड आईलाइनर बेहतर विकल्प है. आईलाइनर हमेशा बाहरी कोने से भीतर की तरफ लगाएं.
– आंखों को दिन में डीप और रात में तेज रंगों के आईशैडो से रंग सकती हैं.
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: जब लगना हो खास तो ऐसे करें मेकअप
– रात को सोने से पहले मेकअप जरूर हटा लें और कोई भी लाइट नाइट क्रीम स्किन पर रहने दें.
18 से 35
देखते ही देखते अनुभा के विवाह को 5 वर्ष बीत गए और उस की गोद में एक प्यारा सा बेटा भी आ गया. अनुभा अब 32 वर्षीय महिला थी. राधा दीदी के बताए सारे टिप्स का वह पालन कर रही थी पर न जाने क्यों उस की स्किन में अब वह पहले जैसी बात नहीं रही थी. बेटे के जन्म के बाद पिगमैंटेशन की समस्या भी हो गई थी.
वह फिर राधा दीदी के घर गई. राधा दीदी ने उसे फिर समझाया कि अनुभा जब तुम्हारी शादी हुई थी तब तुम 25 वर्ष की थीं और अब तुम 30 पार कर चुकी हो तो थोड़ा सा बदलाव करना पड़ेगा.
– 30 साल के बाद धीरेधीरे विटामिन सी सीरम से दोस्ती कर लें. यह एक बेहतर ऐंटीऔक्सीडैंट होता है, जो स्किन की रक्षा महीन लकीरों और ऐज स्पौट से करता है. इस का प्रयोग रात में अवश्य करें.
– बाहर जा रही हों या नहीं, सनस्क्रीन अवश्य प्रयोग करें. यह भी आप की स्किन को जवां दिखाने में मदद करता है, क्योंकि यह धूप से होने वाले ऐज स्पौट्स को रोकता है.
– ग्लौसी से ज्यादा मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें.
– अंडर आई सीरम का भी प्रयोग 30 साल पश्चात अवश्य करें.
– आप को स्मोकी आईज का लुक चाहिए या थोड़ा ड्रामैटिक यह आप का निर्णय है या बस जो भी प्रोडक्ट आप की
आंखों को छुए उस की गुणवत्ता जरूर जांच लें. आई शैडो का रंग सावधानी से चुनें. गलत रंग का प्रयोग आप को जोकर भी दिखा सकता है.
– पिगमैंटेशन की समस्या हारमोनल इंबैलेंस के कारण होती है पर इस की अनदेखी न करें. किसी अच्छे कंसीलर की मदद से आप उसे छुपा सकती हैं. फिर उस के ऊपर एक कोट फाउंडेशन लगा कर अपने रंग से मिलाजुला सकती हैं.
स्थाई रूप से छुटकारा पाने के लिए आप सीरम या ऐंटीऔक्सीडैंट अवश्य ही रात को प्रयोग करें. धीरेधीरे ही सही पर फर्क अवश्य पड़ेगा.
36 से 50
जब नारी 36वें साल में कदम रखती है तो उस का मेकअप का तरीका किशोरावस्था और युवावस्था से भिन्न होता है. 40 की उम्र तक आतेआते स्किन थोड़ी सी थकी और रूखी हो जाती है और यह बहुत ही सामान्य है. इस का मुख्य कारण होता है कोलोजन की कमी. मगर थोड़े से प्रयास के आप फिर से अपनी स्किन का ग्लो वापस पा सकती हैं:
– प्राइमर का प्रयोग करें जो आप की स्किन को एक समतल रूप देता है. पर ध्यान रखें कि प्राइमर हाइड्रेटिंग हो नहीं तो आप की स्किन की महीन रेखाएं बहुत ही स्पष्ट हो उठेंगी.
– फाउंडेशन की एक सही परत चेहरे से काफी सालों को कम कर देगी पर इस बात का ध्यान रखें कि फाउंडेशन आप की स्किन से मेल
खाता हो नहीं तो आप का चेहरा बहुत ही हास्यास्पद लगेगा.
– किसी भी अच्छे कंसीलर की मदद से आंखों के इर्दगिर्द काले घेरों और अगर पिगमैंटेशन के धब्बे हों तो आराम से छिपा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- बिजी लाइफ में बेहद काम के हैं ये 5 हेयर हैक्स
– लिपस्टिक लगाने से पहले आप होंठों की ड्राई स्किन को बहुत ही सौम्य स्क्रब की मदद से हटा सकती हैं. फिर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का प्रयोग करें और बाद में लिपलाइनर और लिपस्टिक की मदद से अपने होंठों को पसंदीदा रंग से रंग दें.
50 के बाद
आज दामिनी ने अपने 50 साल पूरे कर लिए थे और उस ने इस उपलक्ष्य में एक पार्टी आयोजित करी थी. सभी लोग यह सोच कर जा रहे थे कि एक प्रौढ़ स्त्री से मुलाकात होगी पर यह क्या वहां तो ऐसा लगा दामिनी नहीं उस की छोटी बहन हो. वह हलके मेकअप में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. जब उस की सहेलियों ने राज जानना चाहा तो उस ने मूलमंत्र बताया-‘लैस इज मोर.’
– इस उम्र में प्राकृतिक रूप से स्किन ढीली हो जाती है. ऐसे में अच्छे मौइस्चराइजर से उसे हाइड्रेट रखें. सीरम का प्रयोग अब दिन में 2 बार कर सकती हैं.
– सनस्क्रीन से दोस्ती बरकरार रखें पर यह ध्यान रखें कि वह क्रीम बेस्ड हो, ऐसे ही फाउंडेशन भी लिक्विड और क्रीम बेस्ड होना चाहिए नहीं तो स्किन बहुत ही रूखी और अनाकर्षक लगेगी.
– आंखों और होंठों के लिए डीप कलर अच्छे रहेंगे. उम्र बढ़ने के साथसाथ होंठ भी पतले हो जाते हैं. अत: लिपग्लौस की मदद से उन्हें थोड़ा भरा हुआ और ग्लौसी दिखा सकती हैं.