हमने आज तक यही सीखा है कि कपड़े हमें धूल मिट्टी, सर्दी और गर्मी जैसे मौसम के प्रकोप से बचाते हैं लेकिन केवल इतना ही नहीं कपड़े हमें मच्छरों, बैक्टेरिया, अनचाही स्मेल और वायरस आदि से भी बचाने में समर्थ होते हैं.
फाइबर एक्स :
एक नैनो केमिक्स बिजनेस ने आपके कपड़ों के लिए एक एंटी वायरल ट्रीटमेंट सुविधा लॉन्च की है जो आपको कपड़ों के माध्यम से फैब्रिक की पावर के जरिए इस वैश्विक महामारी कोविड से भी बचा पाएगा. फाइबर एक्स में इतनी क्षमता है की वह आपके कपड़े को एक टूल, एक लाइफ गार्ड, एक यूटिलिटी और एक सुरक्षा कवच में तब्दील कर सकता है ताकि आप की जिंदगी और वातावरण को बचाया जा सके. इससे आपके कपड़ों की क्षमता को नैनो टेक्नोलॉजी के प्रयोग से बढ़ाया जाता है. इसमें आपको फॉर्मल, कैजुअल, लिनन, स्पोर्ट्स वियर, अंडर गारमेंट्स, अफॉल्स्ट्री या किसी भी फैब्रिक के कपड़े एक स्मार्ट मशीन में डाले जाते हैं और कस्टमर के घरों तक पहुंचाएं जाते हैं.
अब आपको नेफ्थेलिन बॉल्स को गुड बाय बोल देना चाहिए क्योंकि फाइबर एक्स जैसी तकनीक अब आपके जीवन को और आसान बनाने के लिए उपलब्ध हो चुकी है. इसके माध्यम से अब आपको हर बार कपड़े निकालने के बाद उन पर डियोड्रेंट या किसी तरह का स्प्रे छिड़कने की भी कोई आवश्यकता नहीं है. हो सकता है यह सब सुन कर आप को इस पर विश्वास कर पाना थोड़ा सा मुश्किल हो लेकिन ऐसा सच में संभव हो रहा है. फाइबर एक्स जोकि नैनो केमिक्स द्वारा बनाया गया है, एक नई पहल है और इसने हमारे सामने कुछ ऐसा पेश किया है जिसके बारे में शायद हमने कभी सोचा भी नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- Travel Special: प्रकृति का अनमोल तोहफा है नेतरहाट
फाइबर एक्स एक भविष्य की ओर लिया गया कदम है जो हमारे कपड़ों को बहुत सी चीजों से सुरक्षित बचा कर रखता है. इस तकनीक द्वारा मनुष्य का जीवन भी बहुत सुरक्षित बन गया है. यह कपड़े एंटी माइक्रोबियल, एंटी वायरल, एंटी ऑडर, एंटी फंगल, आपके वातावरण के अनुसार तापमान को बदल लेने वाले, लिनन गारमेंट्स, फर्नीचर, बैग्स, सॉफ्ट टॉय, कार्पेट और टॉवल भी उपलब्ध हो चुके हैं.
इसलिए आपको भी जल्द से जल्द फाइबर एक्स शील्ड खरीद लेनी चाहिए ताकि आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें. यह कपड़ों के मामले में किया गया शायद आज तक का सबसे अनोखा और महत्त्वपूर्ण एक्सपेरिमेंट होगा जो मानव जाति के लिए बहुत अधिक लाभदायक भी रहने वाला है. शायद ऐसे फाइबर के बारे में आज तक आपने कभी और कहीं नहीं सुना होगा.
फाइबर एक्स एक इकलौती ऐसी तकनीक है जो कपड़ों में महामारी के दौरान एक बहुत महत्त्व स्थापित करने जा रही है और जिस प्रकार लोगों को कपड़े खरीदने में भी भय लग रहा है इस तकनीक के कारण वह भय भी कम हो सकता है. इस मुश्किल वक्त में जब लोग अपने हाइजीन और सुरक्षा के लिए इतने अधिक सचेत हैं, फाइबर एक्स एक बहुत अच्छी और काम आने वाली तकनीक है जो लोगों में राहत प्रदान कर रही है और यह तकनीक मनुष्य की जिंदगी को सुरक्षा और सेफ गार्ड प्रदान करने में काफी काम आने वाली है.
अपने कपड़ों पर इस तकनीक का प्रयोग करवाना या अपने कपड़ों को फाइबर एक्स करवाना बहुत ही अफोर्डेबल और मुश्किलों से रहित है. बहुत से डिपार्टमेंटल स्टोर, ड्राई क्लीनर्स और मेडिकल स्टोर्स ने इस तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए अपना सहयोग दिया है इसलिए इसका प्रयोग करना भी काफी ज्यादा आसान हो जाने वाला है. यह स्टोर फाइबर एक्स तकनीक के कलेक्शन स्टोर्स के रूप में काम में लिए जायेंगे. यह स्टोर लोगों के कपड़ों को पिक करेंगे और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए आगे भेज देंगे, इसके बाद इन्हीं स्टोर्स से लोग अपने कपड़े वापिस ले जायेंगे. इससे भी अच्छी बात यह है कि फाइबर एक्स की नैनो टेक्नोलॉजी और उसके इंग्रीडिएंट ओका टैक्स क्लास वन द्वारा सर्टिफाई किए जा चुके हैं. यह तकनीक सीडीएससीओ, आईएसओ और NABL द्वारा इवेलुएट किए गए हैं. यह नॉन मेटल, नॉन सिल्वर और नॉन इचिंग तकनीक के कपड़े न केवल अन्य मनुष्यों के लिए बल्कि छोटे शिशु के लिए भी सुरक्षित हैं. यह तकनीक बच्चों को भी सभी प्रकार के बैक्टेरियल इंफेक्शन से बचाने में लाभदाई होने वाली है. इसलिए अपने कपड़ों को फाइबर एक्स के लिए आज ही भेज दें.