बौलीवुड दबंग सलमान खान की चर्चा में चल रही अपकमिंग मूवी ‘भारत’ का एक और पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म ‘भारत’ के इस पोस्टर में सलमान खान के साथ मेन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं. सलमान खान ने इस लुक को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘और हमारी जिंदगी में आईं मैडम सर’. साथ ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी इससे पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘भारत’ के सेट से अपना लुक शेयर किया था. इससे पहले फिल्म ‘भारत’ के 2 पोस्टर रिलीज हो चुके है. जिनमें सलमान खान नजर आएं थे.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मल्टीस्टारर फिल्में पसंद करते हैं आदित्य रौय कपूर
Aur phir humare zindagi mein aayi 'Madam Sir'? #KatrinaKaif #BharatKaJunoon@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @sonalikulkarni @norafatehi @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/qYrN389i16
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 17, 2019
कैटरीना के लुक की बात करें तो वह व्हाइट शर्ट और खाकी पैंट के साथ कर्ली हेयर में नजर आ रही है. जबकि सलमान खान हेलमेट लगाए हुए जवान के लुक में नजर आ रहे है. फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है.
बता दें, फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान 6 अलग-अलग लुक में 18 साल के लड़के से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक के रोल में दिखेंगे. यह फिल्म ईद के पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में जैकी श्रौफ और सुनील ग्रोवर भी एक अलग अंदाज में देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- अब औडियंस को चाहिए एंटरटेनमेंट के साथ अच्छी स्टोरी- माधुरी
भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. अली अब्बास जफर और सलमान खान की यह जोड़ी तीसरी बार साथ काम कर रही है. इससे पहले दोनों ने सुल्तान और टाइगर जिंदा में साथ काम किया है. उम्मीद की जा रही है कि इन दो फिल्मों की तरह यह फिल्म भी सुपरहिट होगी और नए रिकौर्ड बनाएगी.