बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस सबा आजाद संग अपने रिलेशनशिप के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं. ऋतिक रोशन को अक्सर सबा आजाद के साथ स्पॉट किया जाता है. जहां फैंस उन्हें साथ देखना पसंद करते हैं तो वहीं ट्रोल्स उनका मजाक उड़ाने से जरा भी पीछे नहीं हटते हैं. इन सबसे इतर ऋतिक रोशन और सबा आजाद को लेकर हाल ही में बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. न ही खुद ऋतिक और सबा ने मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि दोनों की शादी को लेकर पिछले साल भी खबर आई थी. दरअसल, बताया जा रहा था कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद 2023 में सीक्रेट वेडिंग कर सकते हैं, जिसमें केवल परिवार और बेहद खास दोस्त शामिल होंगे.
रोशन परिवार के करीब हैं सबा आजाद
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड और सबा आजाद ने धीरे-धीरे एक्टर के परिवार के दिल में भी जगह बना ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न केवल ऋतिक के मम्मी-पापा ने, बल्कि उनके दोनों बच्चों ने भी सबा आजाद को अपना लिया है. हैरानी की बात तो यह है कि सबा आजाद और ऋतिक रोशन को कई बार सुजैन खान और अर्सलान गोनी के साथ पार्टी करते भी देखा जाता है.
View this post on Instagram
कुछ इस तरह शुरू हुई थी ऋतिक और सबा की प्रेम कहानी
बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद की मुलाकात ट्विटर के जरिए हुई थी. यहां दोनों की थोड़ी बातचीत हुई, जिसके बाद ऋतिक ने सबा को डिनर के लिए बुलाया था. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को दिल भी दे बैठे. हालांकि कई बार अपनी प्रेम कहानी के लिए ऋतिक रोशन और सबा आजाद ट्रोल भी हो जाते हैं.