पहली डेट के लिए हैं ये खास 7 ब्‍यूटी टिप्‍स

आप अपने दोस्त की पार्टी में किसी विशेष लड़के से मिलती हैं और वह आपको अपने साथ डिनर पर जाने के लिए आमंत्रित करता है. आप बहुत अधिक उत्साहित हो जाती हैं क्योंकि आप अपना पहला प्रभाव बहुत अच्छा बनाना चाहती हैं. तो चिंता न करें, यदि आप कुछ निश्चित उपायों को अपनाएँ तो आप जिस लड़के को पसंद करती हैं उसे पहली डेट पर रिझाना कोई कठिन काम नहीं है. विशेष रूप से आपको अपने रूप रंग पर ध्यान देना होगा.

यद्यपि यह बात सच है कि कोई भी पुरुष आपको आपके व्यक्तित्व और रूचि के कारण पसंद करता है न कि आपके रूप रंग के कारण. परन्तु यह भी सच है कि हम अपने रूप रंग के कारण पहली छवि को प्रभावकारी बना सकते हैं. कई बार महिलायें पहली डेट पर जाने से पहले थोड़ी नर्वस (बैचैन) हो जाती हैं और उन्हें समझ में नहीं आता कि किस प्रकार के कपड़े पहने जाएँ या किस तरह का मेकअप किया जाए.

पहली डेट बहुत महत्वपूर्ण अवसर होता है क्योंकि इसके बाद ही बात आगे बढ़ सकती है जो कि आप हमेशा से अपने साथी में चाहते थे. तो आपकी पहली डेट सफल बनाने के लिए कुछ ब्यूटी टिप्स.

1. सादा मेकअप करें पहली डेट पर बहुत अधिक मेकअप न करें या बालों को बहुत अधिक स्टाइलिश न बनायें. बल्कि सादा परन्तु सेक्सी लुक अधिक प्रभाव डालेगा.

2. चेहरे पर कोई प्रयोग न करें डेट से एक दिन पहले फेशियल न करवाएं क्योंकि कभी कभी फेशियल के कारण चेहरे पर मुंहासें या रैशेस आ जाते हैं. और आप नहीं चाहते ऐसा हो, हैं न?

3. विटामिन ई का उपयोग करें आप डेट से एक रात पहले विटामिन ई के तेल से चेहरे पर मसाज करें जिससे आपकी त्वचा नरम और चमकदार हो जाए.

4. अपने नाखूनों का ध्यान रखें गंदे नाखून बहुत ही अनाकर्षक दिखते हैं तो ध्यान रहे कि डेट पर जाने से पहले आप मैनीक्योर और पैडीक्योर करवाएं या आप घर पर ही अपने हाथ और पैर के नाखूनों को संवार सकती हैं.

5. बहुत तीव्र गंध वाली परफ्यूम का उपयोग न करें ऐसी परफ्यूम लगायें जिसकी सुगंध हल्की, मीठी और तरोताज़ा कर देने वाली हो तथा इसकी सीमित मात्रा का ही उपयोग करें.

6. बालों का सेक्सी स्टाइल बनायें ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार लूज कर्ल्स, बीची वेव्स आदि हेयर स्टाइल्स पहली डेट के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं. अपनी हेयर स्टाइल सादी परन्तु सेक्सी रखें.

7. होंठो की देखभाल ध्यान रहे कि डेट से एक दिन पहले अपने होंठों को एक्स्फोलियेट करके अच्छे से मॉस्चराइज करें. हलके रंग का लिप कलर लगायें तथा लिप ग्लॉस की सही मात्रा लगायें.

अपनी पहली डेट को बनाएं मीठी याद

पहली डेट वो पल होता है जिसे हम अपनी वृद्धावस्था में भी याद करें तो होठों पर मुस्कान छोड़ जाए क्योंकि यही वो पल होता है जिस समय हम अपने जीवन में ऐसे खास व्यक्ति से मिलते है जिसके साथ हम सारी ज़िंदगी बिताने के सपने संजोना चाहते हैं. इस मुलाकात का अर्थ सिर्फ यह नहीं है कि आप अपनी पसंद के लड़के या लड़की से पहली बार मिलने जा रहे है बल्कि यह आपके माता पिता या मैट्रिमोनियल साइट से प्रोफाइल पसंद आए हुए व्यक्ति से भी हो सकती है.  आजकल जब लड़का लड़की एक दूसरे को पसंद करते हैं तभी अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने की सोचते हैं ऐसे में दोनों के मन में उत्सुकता और उलझन के साथ साथ सवालों की जैसे झरी लगी होती है डेट पर क्या होगा?क्या वो बिलकुल ऐसा होगा या होगी जैसा जीवन साथी मुझे चाहिए ? क्या उसे मैं पसंद आऊगा या आऊंगी? जैसे सवाल आपके मन में हिडोले ले रहे होते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पहली डेट को आप किस प्रकार बिना गलतियां करे बेहद खास और यादगार बना सकते हैं.

कंफर्ट का रखें ध्यान

पहली डेट पर जा रहे हैं तो दोनों का एक दूसरे के साथ कंफर्ट होना बहुत जरूरी है इसके लिए ऐसी जगह जाएं जहां आप एक दूसरे से आराम से बैठ कर बात कर सकें, या अगर कुछ खा पी रहे हैं तो उनकी इच्छाओं को जानें और उनका सम्मान करें। अच्छे से तैयार होकर जाएं.  भड़कीले या ऐसे कपड़े पहन कर ना जाए जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस ना करें. औपचारिक न बने , दोस्ताना रवैया रखें जिससे की आप दोनों सहजता पूर्वक बातें कर सकें और एक दूसरे को समझ सके.
घबराहट से बचें- घबराहट और हिचकिचाहट से बचें.  आत्मविश्वास बनाए रखे. बहुत ज्यादा या इधर-उधर की बातें न करते हुए खुद को खुली किताब बनने से बचे क्योंकि धोड़े रहस्यमयी लोगों को जानने की उत्सुकता हमेशा लगी रहती है तो कुछ बातें दूसरी डेट के लिए भी छोड़ देनी चाहिए.  हड़बड़ाहट के बजाय आराम से अपनी भावनाएं व्यक्त करें और पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें और समझें.
परिवार को दे वैल्यू -यदि आप किसी से रिश्ता बनाने जा रहे हैं तो उसके परिवार के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है इससे सामने वाले पर अच्छा इम्प्रेशन भी पड़ता है।रिश्ते-नाते आदि से संंबंधित नकारात्मक बातें करने से बचें. सामने वाले को जताएँ की आप परिवार के वैल्यूज को महत्व देते हैं .

फर्स्ट डेट के बाद Boyfriend की सैकंड डेट में दिलचस्पी है या नहीं, कैसे पता लगाएं?

सवाल-

मेरा कोई बौयफ्रैंड नहीं रहा. 24 साल की हो चुकी हूं. डेटिंग ऐप के बारे में काफी कुछ पढ़ा और सुना है. इसलिए सोचा, क्यों न मैं भी इन ऐप्स का सहारा लूं. एक बार जब मैं इन ऐप्स से जुड़ी तो मु झे मजा आने लगा. कई लड़कों के साथ चैटिंग की. अब कई दिनों से, लगभग 3 महीने हो गए होंगे, मैं एक लड़के से रैगुलर चैट कर रही हूं. मु झे वह बहुत अच्छा लगने लगा है. मैं उस से प्यार करने लगी हूं. वह  अब मु झ से पर्सनली मिलना चाहता है. मिलना तो मैं भी चाहती हूं लेकिन पता नहीं क्यों डर लग रहा है कि कहीं पर्सनली मिल कर मैं उसे पसंद न आई तो? मैं कैसे पता लगाऊं कि फर्स्ट डेट के बाद उसे सैकंड डेट में दिलचस्पी है या नहीं?

जवाब-

आप की घबराहट जायज है क्योंकि चैट करते हुए रोमांटिक बातें करना एक बात है और पार्टनर के सामने बैठ कर उस से आंखें मिलाते हुए रोमांटिक टौक दिलचस्प बनाना दूसरी बात है. एक तरह से दोनों को ही डर होता है कि वे एकदूसरे की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे या नहीं. आप डर रही हैं, हो सकता है उसे भी डर लग रहा हो.

फिलहाल यहां हम आप की बात करते हैं कि आप कैसे पता लगाएंगी कि वह आप से दोबारा मिलने की इच्छा रखता है या नहीं या आप उसे कितनी पसंद आई हैं. जरूरी नहीं कि सामने वाला हर बात बोले, कुछ हमें खुद भी सम झनी होती हैं.

जब आप दोनों मिलें और वक्त कैसे निकल गया, पता न चले तो यह गुड साइन है. लेकिन वह डेट को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहेगा तो हो सकता है कि उसे आप का साथ पसंद नहीं आया. अकसर पहली डेट पर ही सैकंड डेट की प्लानिंग हो जाती है लेकिन वह आप से दूसरी बार मिलना ही न चाहता तो यकीनन वह दूसरी डेट का जिक्र तक न करेगा.  इतना ही नहीं, अगर आप भी इस बात का जिक्र करेंगी तो वह कोई बहाना बना देगा.

ये भी पढ़ें- लौंग डिस्टैंस रिलेशनशिप को कैसे मजबूत बना सकते हैं?

किसी से मिलने के बाद हम सामने वाले पार्टनर को मैसेज या कौल कर के पहली डेट की यादों को सा झा करते हैं. यदि वह ऐसा नहीं करता तो सम झ जाएं कि आप उस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. डेट पर जाने पर लोग एकदूसरे की पर्सनैलिटी, स्टाइल को कौंप्लीमैंट करते हैं लेकिन वह आप को एक टैक्स्ट मैसेज भी नहीं करता तो सम झ जाइए उसे दूसरी डेट में कोई दिलचस्पी नहीं.

अकसर फर्स्ट डेट के बाद कपल्स एकदूसरे के साथ सहज हो जाते हैं. अपनी पर्सनल बातें एकदूसरे से शेयर करना शुरू कर देते हैं. आप ध्यान रखें कि वह आप से अपनी कितनी पर्सनल बातें करता है या आप की निजी जिंदगी के बारे में जानने में कितना ख्वाहिशमंद है.

तो फिर डरिए मत, अच्छा सोच कर ही फर्स्ट डेट पर जाएं. हमारी बताई बातों को ध्यान में रखते हुए सारी स्थिति सम झें या सही निर्णय लीजिए और समझिए कि सामने वाला आप का सोलमेट बनेगा या नहीं.

ये भी पढ़ें- मैं अपने रिलेशनशिप को एक लेवल आगे बढ़ाना चाहता हूं, मैं क्या करुं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

क्या आप भी करती हैं फर्स्ट डेट पर ये गलतियां

डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आए मीनल और आरुष आज पहली बार डेट पर मिलने वाले थे. मीनल ने अपनी बैस्ट ड्रैस पहनी और आरुष भी खुद को अच्छी तरह ग्रूम कर के वैन्यू पर पहुंचा ताकि फर्स्ट डेट पर दोनों एकदूसरे पर लास्टिंग इंप्रैशन छोड़ सकने में कामयाब रहें. फर्स्ट डेट की तैयारी कितनी उल्लसित करती है, यह बात आज का युवावर्ग भलीभांति जानता है. आज के समय में कोई बिरला ही होगा जो डेटिंग न करता हो. ठीक भी है, मिलेनियल्स का जमाना जो है. कपड़े, फुटवियर, हेयर, एक्सेसरीज से आप तो जंच गए, पर इस ओर भी ध्यान दें कि कहीं आप से कोई ऐसी भूल न हो जाए जिस से आप की पहली डेट आखिरी बन कर रह जाए. जैसा कि मीनल और आरुष के साथ हुआ. आइए, जानते हैं कुछ ऐसी बातें जिन को अवौइड करना ही आप के हित में है.

सैक्स

मीनल और आरुष ने एक औपचारिक हायहैलो के बाद कौफी और्डर की. इस से पहले कि दोनों एकदूसरे से कुछ खुल पाते, आरुष अपनी फैंटेसीज बताने लगा. अभीअभी हुई मुलाकात में इतनी आंतरिक बातें मीनल को कौंशियस करने लगीं. उस ने 2-3 बार टौपिक बदलने की नाकाम कोशिश की, पर जब आरुष अपनी पुरानी रिलेशनशिप्स में हुए सैक्स इंट्रैक्शन ही बताता रहा तो मीनल बहाने से उठी और वापस घर लौट गई.

ये भी पढ़ें- सांवली स्किन के साथ खुद को संवारें ऐसे

ऐसा नहीं है कि फर्स्ट डेट पर आप सैक्स के बारे में बात नहीं कर सकते, लेकिन सिर्फ सैक्स के बारे में बात करने से पहले चेत जाएं. डेटिंग लाइफस्टाइल कोच मोहित राणे के अनुसार, बेहतर है कि आप सैक्स के बारे में तभी बात करें जब आप सैक्स करें. उस से पहले सैक्स के बारे में बातचीत होशियारी से करनी चाहिए ताकि वह प्लेफुल और फ्लर्टी लगे, न कि अश्लील. खासकर तब जब आप के डेटिंग पार्टनर ने इस विषय में अपनी विकलता दिखा दी हो. ऐसी स्थिति में फौरन बात बदल देने में ही होशियारी है.

एक्स

जब शौर्य ने ऋषिता से उस की पुरानी रिलेशनशिप्स के बारे में पूछा, तब उस ने एक कैजुअल जवाब की अपेक्षा की थी. इस विषय पर थोड़ी सी बात कर शौर्य, ऋषिता को कंफर्टेबल करना चाहता था. लेकिन, ऋषिता ने जो एक बार बोलना शुरू किया तो वह अपने पुराने बौयफ्रैंड्स के किस्सों में ही खो गई. शौर्य को जल्दी ही अपनी गलती का एहसास हो गया जिस का नतीजा यह हुआ कि यह फर्स्ट डेट उन दोनों की लास्ट डेट बन कर रह गई.

सभी का पास्ट होता है, यह बात आज का युवा अच्छी तरह सम झता है. इसलिए अपने पुराने प्रेमियों के बारे में बात करना आज उतना गलत नहीं है जितना एक जमाने में हुआ करता था. परंतु फिर भी आप अपनी डेट पर इस नए डेटिंग पार्टनर से कनैक्शन बनाने आए हैं, यह बात न भूलें. रिलेशनशिप काउंसलर अमन भौंसले कहते हैं कि पहली डेट पर अपने पुराने रिश्तों के बारे में या फिर आप कितनी बार डेट कर चुके हैं, या कितनों से कर चुके हैं जैसी बातों को अवौइड करना बेहतर है. इस से आप के डेटिंग पार्टनर को यह लग सकता है कि आप उस में इंटरैस्टेड नहीं हैं.

गिलेशिकवे

पलक का बचपन कठिनाइयों के दौर से गुजरा. अपनी हर फर्स्ट डेट पर सारी अवसादपूर्ण भावनाएं उड़ेलने के कारण वह आज भी अकेली है.

डेटिंग एक नया रिश्ता बनाने के लिए होती है, न कि अपनी भड़ास निकालने को एक नया कंधा ढूंढ़ने के लिए. फर्स्ट डेट पर अपने दुखड़े ले कर न बैठ जाएं. आज में जिएं. पुरानी बुरी यादों या गलत अनुभवों को पहली डेट पर सा झा करने, और फिर करते रहने की कोई जरूरत नहीं. आप का पार्टनर आप को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखे जो अपनी जिंदगी को संभालना जानता है. आत्मविश्वास की कमी या चिड़चिड़ा व्यक्तित्व सामने वाले को कभी आकर्षित नहीं कर सकता.

आर्थिक संबलता

डेट पर इस का अंदाजा लगाना कि सामने वाला कितना कमाता है या अपनी सैलरी का बखान करना, दोनों ही अनुचित हैं. पहले आप दोनों एकदूसरे को सम झने की कोशिश करें. आप दोनों की पसंदनापसंद, आप की ख्वाहिशें, आप का पैशन आदि रिश्ते को आगे ले जाने के लिए इन का मेल खाना आवश्यक है. कमाई, घर, गाड़ी आदि जीवन में बनते रहते हैं. यदि आप कुछ जांचना ही चाहते हैं तो उस की शिक्षा, शैक्षणिक संस्था, उस में आगे बढ़ने की ललक, लोगों और रिश्तों के प्रति उस का नजरिया परखें.

ये भी पढ़ें- बैस्ट फ्रैंड भी दे सकती है धोखा

जल्दबाजी

सोना और विकास कैफे में बैठे कौफी पी रहे थे. बातचीत भी पौजिटिव चल रही थी कि तभी सोना कहने लगी, ‘‘शादी के बाद तुम्हें मेरा जौब करना बुरा तो नहीं लगेगा?’’ यह सुनते ही विकास चौंक गया. ‘‘शादी? किस की शादी?’’ कहता हुआ वह उठ खड़ा हुआ. सोना आज भी पछताती है कि फर्स्ट डेट पर इतना कुछ कहनेपूछने की गलती उस ने क्यों की.

जो समय बीत रहा है, उसी पर अपना फोकस रखें. न पीछे की सोचें और न आगे के बारे में अधिक सपने बुनें. इस समय को एंजौय करें. आगे के प्लान बनाने की जल्दबाजी दिखाने से आप का पार्टनर सचेत हो सकता है. क्या पता वह किस आशय से आप से मिलने आया है. पहली डेट को पहला कदम मान कर आराम से चलें. चाहे आप को व्यक्ति भा गया हो, फिर भी आगे मिलने या भविष्य के सुनहरे सपनों की कल्पनाओं से उसे डरा न बैठें.

यदि आप को अपना पार्टनर पसंद आ गया है तो अपनी फर्स्ट डेट को सैकंड डेट, थर्ड डेट और आगे की डेट्स में परिवर्तित करने की कोशिश करें. सोचसम झ कर आगे बढ़ें. हर बार अपने पार्टनर में कुछ नया पाने की अपेक्षा रखें. जैसे बच्चा चलना सीखता है वैसे ही फर्स्ट डेट में बेबी स्टैप्स लेना सम झदारी है. सीधे हाईजंप लगाने की गलती कभी न करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें