डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आए मीनल और आरुष आज पहली बार डेट पर मिलने वाले थे. मीनल ने अपनी बैस्ट ड्रैस पहनी और आरुष भी खुद को अच्छी तरह ग्रूम कर के वैन्यू पर पहुंचा ताकि फर्स्ट डेट पर दोनों एकदूसरे पर लास्टिंग इंप्रैशन छोड़ सकने में कामयाब रहें. फर्स्ट डेट की तैयारी कितनी उल्लसित करती है, यह बात आज का युवावर्ग भलीभांति जानता है. आज के समय में कोई बिरला ही होगा जो डेटिंग न करता हो. ठीक भी है, मिलेनियल्स का जमाना जो है. कपड़े, फुटवियर, हेयर, एक्सेसरीज से आप तो जंच गए, पर इस ओर भी ध्यान दें कि कहीं आप से कोई ऐसी भूल न हो जाए जिस से आप की पहली डेट आखिरी बन कर रह जाए. जैसा कि मीनल और आरुष के साथ हुआ. आइए, जानते हैं कुछ ऐसी बातें जिन को अवौइड करना ही आप के हित में है.
सैक्स
मीनल और आरुष ने एक औपचारिक हायहैलो के बाद कौफी और्डर की. इस से पहले कि दोनों एकदूसरे से कुछ खुल पाते, आरुष अपनी फैंटेसीज बताने लगा. अभीअभी हुई मुलाकात में इतनी आंतरिक बातें मीनल को कौंशियस करने लगीं. उस ने 2-3 बार टौपिक बदलने की नाकाम कोशिश की, पर जब आरुष अपनी पुरानी रिलेशनशिप्स में हुए सैक्स इंट्रैक्शन ही बताता रहा तो मीनल बहाने से उठी और वापस घर लौट गई.
ये भी पढ़ें- सांवली स्किन के साथ खुद को संवारें ऐसे
ऐसा नहीं है कि फर्स्ट डेट पर आप सैक्स के बारे में बात नहीं कर सकते, लेकिन सिर्फ सैक्स के बारे में बात करने से पहले चेत जाएं. डेटिंग लाइफस्टाइल कोच मोहित राणे के अनुसार, बेहतर है कि आप सैक्स के बारे में तभी बात करें जब आप सैक्स करें. उस से पहले सैक्स के बारे में बातचीत होशियारी से करनी चाहिए ताकि वह प्लेफुल और फ्लर्टी लगे, न कि अश्लील. खासकर तब जब आप के डेटिंग पार्टनर ने इस विषय में अपनी विकलता दिखा दी हो. ऐसी स्थिति में फौरन बात बदल देने में ही होशियारी है.
एक्स
जब शौर्य ने ऋषिता से उस की पुरानी रिलेशनशिप्स के बारे में पूछा, तब उस ने एक कैजुअल जवाब की अपेक्षा की थी. इस विषय पर थोड़ी सी बात कर शौर्य, ऋषिता को कंफर्टेबल करना चाहता था. लेकिन, ऋषिता ने जो एक बार बोलना शुरू किया तो वह अपने पुराने बौयफ्रैंड्स के किस्सों में ही खो गई. शौर्य को जल्दी ही अपनी गलती का एहसास हो गया जिस का नतीजा यह हुआ कि यह फर्स्ट डेट उन दोनों की लास्ट डेट बन कर रह गई.
सभी का पास्ट होता है, यह बात आज का युवा अच्छी तरह सम झता है. इसलिए अपने पुराने प्रेमियों के बारे में बात करना आज उतना गलत नहीं है जितना एक जमाने में हुआ करता था. परंतु फिर भी आप अपनी डेट पर इस नए डेटिंग पार्टनर से कनैक्शन बनाने आए हैं, यह बात न भूलें. रिलेशनशिप काउंसलर अमन भौंसले कहते हैं कि पहली डेट पर अपने पुराने रिश्तों के बारे में या फिर आप कितनी बार डेट कर चुके हैं, या कितनों से कर चुके हैं जैसी बातों को अवौइड करना बेहतर है. इस से आप के डेटिंग पार्टनर को यह लग सकता है कि आप उस में इंटरैस्टेड नहीं हैं.
गिलेशिकवे
पलक का बचपन कठिनाइयों के दौर से गुजरा. अपनी हर फर्स्ट डेट पर सारी अवसादपूर्ण भावनाएं उड़ेलने के कारण वह आज भी अकेली है.
डेटिंग एक नया रिश्ता बनाने के लिए होती है, न कि अपनी भड़ास निकालने को एक नया कंधा ढूंढ़ने के लिए. फर्स्ट डेट पर अपने दुखड़े ले कर न बैठ जाएं. आज में जिएं. पुरानी बुरी यादों या गलत अनुभवों को पहली डेट पर सा झा करने, और फिर करते रहने की कोई जरूरत नहीं. आप का पार्टनर आप को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखे जो अपनी जिंदगी को संभालना जानता है. आत्मविश्वास की कमी या चिड़चिड़ा व्यक्तित्व सामने वाले को कभी आकर्षित नहीं कर सकता.
आर्थिक संबलता
डेट पर इस का अंदाजा लगाना कि सामने वाला कितना कमाता है या अपनी सैलरी का बखान करना, दोनों ही अनुचित हैं. पहले आप दोनों एकदूसरे को सम झने की कोशिश करें. आप दोनों की पसंदनापसंद, आप की ख्वाहिशें, आप का पैशन आदि रिश्ते को आगे ले जाने के लिए इन का मेल खाना आवश्यक है. कमाई, घर, गाड़ी आदि जीवन में बनते रहते हैं. यदि आप कुछ जांचना ही चाहते हैं तो उस की शिक्षा, शैक्षणिक संस्था, उस में आगे बढ़ने की ललक, लोगों और रिश्तों के प्रति उस का नजरिया परखें.
ये भी पढ़ें- बैस्ट फ्रैंड भी दे सकती है धोखा
जल्दबाजी
सोना और विकास कैफे में बैठे कौफी पी रहे थे. बातचीत भी पौजिटिव चल रही थी कि तभी सोना कहने लगी, ‘‘शादी के बाद तुम्हें मेरा जौब करना बुरा तो नहीं लगेगा?’’ यह सुनते ही विकास चौंक गया. ‘‘शादी? किस की शादी?’’ कहता हुआ वह उठ खड़ा हुआ. सोना आज भी पछताती है कि फर्स्ट डेट पर इतना कुछ कहनेपूछने की गलती उस ने क्यों की.
जो समय बीत रहा है, उसी पर अपना फोकस रखें. न पीछे की सोचें और न आगे के बारे में अधिक सपने बुनें. इस समय को एंजौय करें. आगे के प्लान बनाने की जल्दबाजी दिखाने से आप का पार्टनर सचेत हो सकता है. क्या पता वह किस आशय से आप से मिलने आया है. पहली डेट को पहला कदम मान कर आराम से चलें. चाहे आप को व्यक्ति भा गया हो, फिर भी आगे मिलने या भविष्य के सुनहरे सपनों की कल्पनाओं से उसे डरा न बैठें.
यदि आप को अपना पार्टनर पसंद आ गया है तो अपनी फर्स्ट डेट को सैकंड डेट, थर्ड डेट और आगे की डेट्स में परिवर्तित करने की कोशिश करें. सोचसम झ कर आगे बढ़ें. हर बार अपने पार्टनर में कुछ नया पाने की अपेक्षा रखें. जैसे बच्चा चलना सीखता है वैसे ही फर्स्ट डेट में बेबी स्टैप्स लेना सम झदारी है. सीधे हाईजंप लगाने की गलती कभी न करें.