कोरोनावायरस के बढ़ते केस लोगों के दिल में डर बढा रहे हैं, जबकि सरकार लोगों को इन सबसे बचने के लिए घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में घर की साफ सफाई और जरूरी हो गई है. इसीलिए हम आपको घर को जर्म फ्री क्लीनिंग और कोरोनावायरस से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे.
आज के बदलते लाइफस्टाइस में हर चीज ट्रैंडी व मौडर्न हो गई है. चाहे वह कपड़े हो या घर. हर एक चीज फैशनेबल होना हमारी लाइफ का हिस्सा बन गई है. हम अपनी ड्रैस व मेकअप में तो प्रौफेशनल की मदद ले लेते हैं, लेकिन अपने घर को ट्रैंडी बनाने के लिए हम प्रौफेशनल की मदद नही ले पाते. पर आज बहुत से ऐसे ट्रैंडी तरीके हैं जिन से घर को नया लुक दिया जा सकता है. इन दिनों घर के इंटीरियर में टाइल्स फ्लोरिंग सबसे ज्यादा ट्रैंड में है. पत्थरों के मुकाबले टाइल्स पौलिश करवाने का भी कोई झंझट नहीं होता. साथ ही इस से पूरे घर को मौडर्न लुक भी मिलता है.
1. टिकाऊ है टाइल्स फ्लोरिंग
आप अपने घर में कितनी भी महंगी चीजें क्यों न रखें, पर जब तक घर में फ्लोरिंग सही न होगी तब तक घर का इंटीरियर अच्छा नहीं लगता. फर्श के तौर पर टाइल्स बेहद टिकाऊ होती हैं तथा मजबूती के मामले में भी इन का मुकाबला नहीं होता. ये पानी से जल्दी खराब नहीं होतीं और साफ-सफाई में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होती.
ये भी पढ़ें- खाने के साथ इमोशन का कनेक्ट होना बहुत जरुरी है– शेफ कुनाल कपूर
2. नए जमाने की नई टाइल्स से बनाएं घर को ट्रैंडी
घर की रौनक बढ़ाने और दीवारों को सजाने के लिए टाइल्स लगवाना एक अच्छा विकल्प है. इन दिनों 3डी, वुडेन, स्टोन फिनिश, मौजेक और स्टील टाइल्स खासा चलन में हैं. आजकल पैटर्न वाली टाइल्स भी आ गई हैं, जिन्हें आप फ्लोर और दीवारों पर लगवा सकती हैं. घर को पारंपरिक लुक देने के लिए हैंडमेड टाइल्स भी बैस्ट औप्शन हैं. डैकोरेटिव टाइलें भी उपलब्ध हैं, उन्हें पूरे फ्लोर पर लगवाने के बजाय एक वाल के कुछ खास हिस्सों पर लगवाया जाता है. आप चाहें तो घर के मुख्यद्वार पर भी लगवा सकती हैं. टाइल्स में मैट फिनिश ट्रैंड जोरों पर है. शाइनी या ग्लौसी टाइल्स अब ट्रैंड से आउट हो गई हैं.
3. टाइल्स में भी हैं कईं वैरायटी
कई कंपनियां आप की पसंद अनुसार भी टाइल्स बनाने लगी हैं, जिन्हें कंप्यूटर की मदद से बनाया जाता है. इनमें आप अपनी पसंदीदा मोटिफ्स या परिवार के फोटो भी प्रिंट करवा सकती हैं. टाइल्स फ्लोरिंग करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि फ्लोरिंग आपकी दीवारों से मैच करे. अगर आप के घर की दीवारें लाइट कलर की हैं, तो टाइल्स डार्क कलर की लगवाएं, अगर दीवारें डार्क कलर की हैं, तो लाइट टाइल्स लगवाएं.
4. ये डिजाइनिंग टाइल्स हैं इन डिमांड
डिजिटल प्रिंटेड ग्लास टाइल्स
वुडन लुक टाइल्स
लैदर ऐंड वुडन टाइल्स
ये भी पढ़ें- इन 4 टिप्स को यूज करके आसानी से करें फर्नीचर की सफाई
वाटर टाइल्स विद डिजिटल प्रिंट
ग्लिटर टाइल्स
स्टोन कौंसैप्ट डिजाइनिंग टाइल्स
5. रखरखाव के लिए स्टोन से बेहतर हैं टाइल्स
टाइल्स कई सालों तक चलती हैं. इन्हें साफ करना भी आसान होता है. कई महिलाएं टाइल्स को साफ करने के लिए हार्ड कैमिकल का प्रयोग करती हैं. अत: ऐसा न करें. टाइल्स को साफ करने के लिए टौयलेट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं, सर्फ के पानी से भी टाइल्स को साफ किया जा सकता है. वहीं आजकल मार्केट में टाइल क्लीनिंग के कई प्रौडक्टस मौजूद हैं, जो टाइल की अच्छी तरह क्लीनिंग कर सकते हैं.