समर में ट्राय करें टीवी हसीनाओं के Floral Print लुक्स, देखें फोटोज

समर सीजन आ गया है इसी के साथ फैशन का भी सीजन शुरू हो गया है. समर में लोग हल्के पैटर्न वाले और लाइट कलर पहनना पसंद करते हैं, जो लुक को कम्फरटेबल और स्टाइलिश बनाते हैं.

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट काफी पौपुलर है. वहीं टीवी एक्ट्रेसेस भी इस फैशन को अलग-अलग तरह से कैरी कर रही हैं. चाहे स्कर्ट, साड़ी हो या फिर जींस हर किसी लुक के साथ फ्लावर प्रिंट पैटर्न उनके लुक को अलग बना रहा है. आज हम टीवी की हसीनाओं के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप फ्लावर प्रिंट पैटर्न के साथ ट्राय कर सकती हैं….

आशा नेगी का वेस्टर्न लुक

अगर आपको ज्यादा रंग नहीं पसंद है तो आप आशा नेगी (Asha Negi)की तरह पेस्टल कलर वाले फ्लोरल प्रिंट से सजे कपड़ों का चयन कर सकती हैं. ये आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फरटेबल का एहसास कराएगा.

ये भी पढ़ें- Summer में ट्राय करें कसौटी जिंदगी के 2 एक्ट्रेस Aamna Sharif का चिकन कुर्ती फैशन

2. अंकिता लोखंडे की ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

Brush harder to smile wider 😁😜

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अगर आप समर में लाइट कलर के साथ फ्लोरल प्रिंट पैटर्न के कौम्बिनेशन वाली ड्रेस ट्राय करना चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. Mouni Roy का लहंगा करें ट्राय

आजकल शादियों में फ्लोरल प्रिंट पैटर्न वाले लहंगे काफी पौपुलर हैं, जो आपके लुक को स्टाइलिश और कम्फरटेबल लुक देते हैं. मौनी रौय का फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. beach पार्टी के लिए परफेक्ट है मौनी की ये ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

These days at sunset. 📸 @anishavarma

A post shared by mon (@imouniroy) on

अगर आप किसी कूल पार्टी के लिए प्लान बना रही हैं. तो मौनी की ये औफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है, लाइट कलर के साथ फ्लावर पैटर्न वाली कौम्बिनेशन को आप पार्टी के लिए ट्राय कर सकती हैं.

5. हिना खान का फ्लोरल पैटर्न वाला श्रग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan) on

अगर आप किसी ड्रैस पर ट्रैंडी श्रग या जैकेट ट्राय करने का सोच रही हैं तो हिना खान की ये ड्रेस ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- हैवी ज्वैलरी पहनने की शौकीन हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की ‘नायरा’, देखें Photos

6. हिना खान का साड़ी लुक है परफेक्ट

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियों का काफी क्रेज है. बौलीवुड हो या टीवी हसीनाएं हर कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ियों का दिवाना है. अगर आप भी अपने लुक को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो हिना खान का ये सिंपल साड़ी लुक ट्राय करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें