फूलों की खूबसूरती व खुशबू हर किसी को तरोताजा फील करवाती है. जब हम उन्हें छूते हैं, उन की खुशबू को फील करते हैं तो हमें अच्छा व काफी अलग फील होता है. तो जरा सोचिए कि अगर इन फूलों की खुशबू व गुणों को हम अपने डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं तो हमारी स्किन भी इन फूलों की तरह खिल उठेगी और फिर हमेशा खिला चेहरा न सिर्फ आप की बाहरी सुंदरता को निखारता है, बल्कि आप के अंदर के आत्मविश्वस को भी जगाता है.
तो आइए जानते हैं उन प्रोडक्ट्स के बारे में, जिन में फ्लौवर्स के गुण शामिल हैं और वे हमारी स्किन के लिए किस तरह से फायदेमंद साबित होते हैं:
स्किन के लिए मैजिक
गुलाब की पत्तियों की बात हो या फिर उस के तेल की, दोनों ही स्किन के लिए मैजिक का काम करते हैं, क्योंकि इस में विटामिंस, मिनरल्स व ऐंटीऔक्सीडैंट्स जो होते हैं. गुलाब में होने वाले ऐंटीऔक्सीडैंट्स फ्री रैडिकल्स से बचा स्किन को ऐजिंग से बचा कर हमेशा उसे ग्लोइंग बनाए रखने का काम करता है.
यह हर स्किन टाइप के लिए है, लेकिन ड्राई स्किन के लिए यह हीलिंग हाइड्रेटर का काम करता है, क्योंकि इस में मौइस्चराइजिंग प्रौपर्टीज जो होती हैं, जो स्किन के मौइस्चर को लौक कर के उसे हाइड्रेट रखने का काम करती हैं, जिस से स्किन पर जलन भी नहीं होती है. इस में ऐस्ट्रिंजैंट प्रौपर्टीज भी होती हैं, जो स्किन को एक्ने, रैडनैस व जलन से बचाने का काम करती हैं, साथ ही गुलाब स्किन के नैचुरल पीएच लेवल को बैलेंस में रख कर स्किन पर होने वाले अतिरिक्त औयल प्रोडक्शन को होने से रोकता है. तो हुआ न गुलाब स्किन के लिए मैजिक?
इस के लिए आप मार्केट में मिलने वाले रोज सीरम, रोज टोनर, रोज जैल, रोज पैक, रोज वाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. ध्यान रखें जो भी स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदें, उस में रोज कंटैंट ज्यादा मात्रा में हो, तभी आप को उस का फायदा मिलेगा.
सनफ्लौवर दे नैचुरल ग्लो
इस में ढेरों न्यूट्रिएंट्स होते हैं, तभी तो सदियों से स्किन पर नैचुरल ग्लो व बेदाग स्किन पाने के लिए नैचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट के तौर पर इस का इस्तेमाल हो रहा है. यह स्किन के खोए मौइस्चर को वापस लौटा कर उसे हाइड्रेट व स्मूद बनाए रखने का काम करता है, साथ ही इस में विटामिन ए, सी, डी, ई जैसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स होने के कारण यह स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाता है, जो ऐजिंग का कारण बनता है.
यह आप की स्किन पर प्रोटैक्टिव लेयर बन कर काम करता है, जिस से स्किन धूलमिट्टी, गंदगी व विषैले पदार्थों से बची रहती है. यह स्किन के अंदर तक जा कर पोर्स को छोटा करने के साथसाथ स्किन के टैक्स्चर के साथसाथ उस के टोन को भी इंप्रूव करता है. यह अपनी स्मूद प्रौपर्टीज के कारण हर तरह की स्किन के लिए अच्छा माना जाता है.
ऐसे में अगर आप सनफ्लौवर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहती हैं तो उस के लिए आप सनफ्लौवर औयल, डे व नाइट क्रीम, सनफ्लौवर हाइडे्रटेड लोशन, हेयर क्रीम आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस की कीमत ब्रैंड व क्वांटिटी के हिसाब से निर्धारित होती है. लेकिन इस की थोड़ी सी क्वांटिटी स्किन पर अमेजिंग इफैक्ट देने का काम करती है.
मैरीगोल्ड रखे एजिंग को दूर
इस में ऐंटीफंगल, ऐंटीबैक्टीरियल व ऐंटीइनफ्लैमेटरी प्रौपर्टीज होने के कारण यह एक्ने, स्किन इरिटेशन व फंगल इन्फैक्शन से बचाने का काम करता है साथ ही स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचा कर ऐजिंग को रोकने का काम भी करता है. सदियों से इस का स्किन केयार में इस्तेमाल किया जाता रहा है.
यहां तक कि अगर आप इस के कुछ फूलों को गरम पानी में थोड़ी देर भिगो कर फिर इस पानी का इस्तेमाल करेंगी तो यह आप की स्किन के लिए बैस्ट टोनर का काम करेगा.
अगर आप खुद की स्किन को झुर्रियों व मुंहासों से मुक्त रखना चाहती हैं तो फिर मैरीगोल्ड युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स आप ही के लिए हैं.
इस के लिए आप को मैरीगोल्ड फेस क्रीम, मैरीगोल्ड बटर बौडी लोशन, यहां तक कि आप को इस की ऐंटीसैप्टिक क्रीम्स तक मिल जाएंगी. ये स्किन को सौफ्ट व हाइड्रेट रखेंगी. ये आप को मार्केट में भी आसानी से मिल जाएंगी और औनलाइन भी आसानी से खरीद सकती हैं.
लोटस नैचुरल मौइस्चराइजर
ब्लू लोटस फ्लौवर ऐक्स्ट्रैक्ट नैचुरल मौइस्चराइजर का काम करता है, जिस से ड्राई, रफ व फलकी स्किन को काफी आराम मिलता है. साथ ही यह स्किन के औयल को बैलेंस में रख कर एक्ने होने से भी रोकता है.
इस में ऐंटीऔक्सीडैंट्स, पौलीफिनोल और विटामिंस होने के कारण यह स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचा कर स्किन को ऐजिंग व डैमेज होने से भी बचाता है. ‘कोरियन जर्नल औफ कैमिकल इंजीनियरिंग’ में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, लोटस के फूल व पत्तियों में स्किन की इलास्टिसिटी को इंप्रूव करने की क्षमता होती है, जिस से हैल्दी स्किन सैल्स बनने से स्किन पर झुर्रियों की समस्या नहीं होती है और स्किन एकदम खिलीखिली रहती है.
इस की खास बात यह है कि यह बिना स्किन के नैचुरल मौइस्चर को खत्म किए सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने का काम करता है, जिस से पोर्स छोटे होने के साथसाथ पिंपल्स की भी समस्या कम होती है.
इस के लिए आप लोटस का टोनर, सनस्क्रीन, फेस वाश, क्रीम, लोटस ब्राइटनिंग जैल क्रीम, एसपीएफ युक्त बौडी लोशन, मौइस्चराइजर अप्लाई कर सकती हैं. ये पौकेट फ्रैंडली होने के साथसाथ डर्मैटोलौजिस्ट टैस्टेड भी हैं.
गुड़हल दे यंग ब्यूटी
अगर आप गुड़हल को अपने स्किन केयर में शामिल कर लेती हैं तो आप को कम समय में यंग ब्यूटी मिल सकती है. यह अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड का अच्छा स्रोत होने के कारण स्किन को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ ब्राइट लुक देने का काम भी करता है. यह हैल्दी स्किन सैल्स को प्रमोट करने के साथसाथ हाइपरपिगमैंटेशन को भी कम करता है, जिस से स्किन का टोन इंप्रूव होने के साथसाथ स्किन निखर भी जाती है. यह स्किन पर होने वाले घावों को भी तेजी से भरने का काम करता है.
अगर आप यंग ब्यूटी पाने के साथसाथ स्किन प्रौब्लम्स से नजात चाहती हैं तो आप इस का फेस पाउडर, क्रीम, टोनर का इस्तेमाल करें. इसे आप घर में भी बना सकती हैं या फिर बाहर से भी खरीद सकती हैं. यहां तक कि आप इसे टी फौर्म में भी ले कर इस के फायदे ले सकती हैं.
जैस्मिन करे ड्राईनैस दूर
इस में स्किन की इलास्टिसिटी को इंप्रूव करने के साथसाथ स्किन के मौइस्चर को बनाए रखने की पावर भी होती है, जिस से धीरेधीरे स्किन की ड्राईनैस दूर होती है. इस की ऐंटीबैक्टीरियल प्रौपर्टीज स्किन के घावों को ठीक कर के स्किन की इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी मददगार हैं. जैस्मिन डार्क स्पौट्स को कम कर के स्किन को इवन टोन देने का काम करता है और बिना स्किन को इरिटेट करे उस की ड्राइनैस को दूर काता है.
लैवेंडर करे स्किन को डीटोक्स
लैवेंडर अपनी रिलैक्सिंग व कूल प्रौपर्टीज के लिए जाना जाता है. तभी तो अकसर इस का इस्तेमाल स्पा ट्रीटमैंट व अरोमा थेरैपी में किया जाता है. सिर्फ इस का काम यही नहीं है, बल्कि यह सैल्स निर्माण को बढ़ावा देने का काम भी करता है, इसलिए इस का इस्तेमाल दागधब्बों, झुर्रियों को हटाने में भी किया जाता है. अगर आप की स्किन काफी ड्राई है तो आप लैवेंडर बौडी बटर को फेस पर अप्लाई करें.
यह स्किन के मौइस्चर को बैलेंस में रख कर न तो स्किन को बहुत ज्यादा औयली करता है और न ही ज्यादा ड्राई यानी दोनों के बीच बैलेंस बनाए रखता है. इस की ऐंटीइनफ्लैमेटरी प्रौपर्टीज यूवी किरणों से स्किन पर जो रैडनैस आती है या फिर बैक्टीरिया इन्फैक्शन को जल्द ही हील करने का काम करता है. मार्केट में लैवेंडर सी थेरैपी बाथ प्रोडक्ट आता है, अगर आप इसे नियमित यूज करती हैं तो यह स्किन को डीटौक्स करने का काम करता है.
आप इस के लिए लैवेंडर बौडी लोशन, क्रीम, लैवेंडर ऐसेंशियल औयल को अपनी ब्यूटी किट में शामिल कर सकती हैं. भले ही ये प्रोडक्ट्स थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन रिजल्ट इतना अमेजिंग होता है कि आप दोबारा बिना सोचे इन पर पैसे खर्च करने के लिए तैयार हो जाएंगी.
कैमोमाइन करे स्किन टोन को इंप्रूव
कैमोमाइन ऐंटीऔक्सीडैंट्स से भरपूर होने के कारण स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाने का काम भी करता है. यह रंगत को भी इंप्रूव कर के स्किन को वही ग्लो देने का काम करता है, जो हमेशा से आप चाहती हैं. ऐंटीइनफ्लैमेटरी व ऐंटीसैप्टिक प्रौपर्टीज होने के यह एक्ने को कंट्रोल करने के साथसाथ उन के धब्बों को भी कम समय में हटाने का काम करता है.
यह सैल्स और टिशूज के पुनर्निर्माण में सहायक हो कर पोर्स को टाइट कर ऐजिंग प्रोसैस को धीमा कर के आप को हमेशा यंग बनाए रखता है.
इस के लिए आप कैमोमाइन फेस वाश, कैमोमाइन विटामिन ई मौइस्चराइजर, ऐसेंशियल औयल, फेस वाश, डे व नाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. मार्केट में अलगअलग ब्रैंड्स इन्हें बना रहे हैं.