Winter Special : पालक रोल्स की ये है रेसिपी

पालक की सब्जी तो सब खाते है और बनाते है जिससे बनाना भी बेहद आसाना है ऐसे में ज़रुरी है कि पालक की सब्जी के अलावा भी कुछ और ट्राए किया जाएं, तो ऐसे में बनाएं और खाएं पालक रोल्स. जिन्हे आप आसान तरीके से अपने घर पर बना सकते है.

सामग्री

  • 1 कप पालक पेस्ट
  • 1/2 पाउच भुना मसाला
  • 1/2 कप दही
  • 3 बडे़ चम्मच बेसन
  • 1/4 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर
  • 100 ग्राम पनीर
  • नमक स्वादानुसार

विधि

-पालक पेस्ट, भुना मसाला, बेसन, दही व नमक को अच्छे से मिलाएं. फिर इस में 1 कप पानी मिलाएं और कड़ाही में गाढ़ा होने तक पकाएं.

-पकने पर प्लास्टिक में सारे मिश्रण की पतली परत बेल लें और 1 इंच चौड़ाई में काट लें. पनीर में नमक, कालीमिर्च पाउडर मिला लें और इन स्ट्रिप्स में एक तरफ रख कर रोल करें.

-सौस या चटनी के साथ परोस कर खाएं

winter Special: ओनियन स्पिनच कटलेट बनाने की रेसिपी

सर्दियो में खाने के आलावा कुछ ओर एड करना बेहद ही ज़रुरी हो जाता है, इसके लिए ये ज़रुरी है कि घर पर खाने के आलावा कुछ एक्ट्रा बनाया जाए, ऐसे में आप सर्दियों में ओनियन स्पिनच कटलेट बना सकता है जिसकी विधि कुछ इस तरह है.

सामग्री

-3-4 ब्रैडस्लाइस

-1 कप पालक कटा

– 1 प्याज कटा, 2 आलू उबले

-1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

–  1/4 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

-1/4 छोटा चम्मच हलदी पाउडर

-1/4 छोटा चम्मच गरममसाला

-1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर

-1/4 छोटा चम्मच जीरा पाउडर

-2 बड़े चम्मच तेल

-तलने के लिए तेल

-नमक स्वादानुसार.

विधि

ब्रैडस्लाइस, पालक व प्याज को एकसाथ मिला लें. इस में नमक व तेल डाल कर आटा तैयार करें. कड़ाही में तेल गरम कर सभी मसाले डाल कर उबले आलू भूनें. गुंधे ब्रैड के आटे की पूरियां बना कर बीच में आलू भरें व कटलेट को बंद कर गरम तेल में सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें. चटनी के साथ गरमगरम परोसें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें